फरीदाबाद :30 मई (National24news.com) ऑनलाइन दवाओं की बिक्री , रिटेलर के लिए मार्जिन कम किए जाने और ई पोर्टल पर दवाइयों की बिक्री से नाराज दवाई विक्रेताओं की हड़ताल को फरीदाबाद के दवाई विक्रेताओं ने फेल कर दिया । फरीदाबाद में जगह-जगह मेडिकल स्टोर खुले रहे और लोग वहां खरीदारी करते नजर आए । मेडिकल संचालको के मुताबिक़ उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं दी गयी ।
दिखाई दे रहा है ये नज़ारा है फरीदाबाद का जहां आज मेडिकल स्टोर संचालक देशव्यापी हड़ताल में शामिल नहीं हुए और उन्होंने इस आव्हान को फेल कर दिया .आज फरीदाबाद में जगह-जगह मेडिकल स्टोर खोले रहे और लोग वहां खरीदारी करते नजर आए ।
दरअसल रिटेलर एंड डिस्ट्रीब्यूटर एंड केमिस्ट एसोसिएशन ने आज यह देशव्यापी हड़ताल बुलाई थी पर फरीदाबाद के दवा विक्रेताओं ने इसमें कोई सहयोग नहीं किया । दवा विक्रेताओं की माने तो उनके पास किसी भी तरह की इस बारे में सूचना नहीं थी और इसीलिए फरीदाबाद के सभी मेडिकल स्टोर खोले हुए हैं।
0 comments: