फरीदाबाद :30 मई (National24news.com)अनंगपुर गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया। बताया जाता है ट्रक में पशुओं की हड्डियां फरीदाबाद से होते हुए हापुड़ भेजी जा रही थी आरोपियों ने पहले ट्रक को रुकवाया और फिर ड्राइवर के साथ मारपीट करने के बाद ट्रक में आग लगा दी । घटना शनिवार देर रात की है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बाकी अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
फरीदाबाद में अनंगपुर गांव में जलता दिखाई दे रहा यह ट्रक एक बार फिर लोगों के गुस्से का शिकार हुए है। पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मरे हुए पशुओ की हड्डियों को लेकर जा रहे ट्रक पर लोंगो ने धावा बोल दिया। लोगों ने पहले ट्रक को रुकवाया और ड्राइवर से मारपीट करके पूछताछ करने पर जब उन्हें पता चला कि ट्रक में पशुओं की हड्डियां हैं तो लोगों का गुस्सा आपे से बाहर हो गया और उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे ट्रक को आग के हवाले कर दिया।
0 comments: