नई दिल्ली : 30 मई (National24news.com)दिल्ली में आयोजित लाला रधुबीर सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट में सुबाहनिया क्लब से खेलते हुए फरीदाबाद क्रिकेटर छाए हैं। उन्होने मद्रास क्लब को 70 रनों से हराने में अहम भूमिका निभाई। सुबाहनिया क्लब से राहुल दलाल, अाकाश अंतिल, चंद्रपाल सैनी, अरूण चपराना व रवि बलहारा खेल रहे हैं।
मंगलवार को हुए मैच में सुबाहनिया क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में राहुल दलाल 77 रन, अाकाश अंतिल 82 रन, चंद्रपाल सैनी 21 गेंद नाबाद 42 रन और अरूण चपराना 13 गेंद 30 रन की बदौलत 270 रन बनाए। परविंदर अवाला और सुनील दलाल ने मद्रास क्लब की ओर से 2-2 विकेट लिए। इस लक्ष्य का पीछा करते मद्रास क्लब की टीम 200 रन पर ऑलआउट हो गई। सुनील दलाल ने 70 और परविंदर अवाला ने 40 रन की पारी खेली। सुबाहनिया क्लब की ओर से अरूण चपराना और रवि बलहारा ने 3-3 विकेट लिए।अरूण चपराना को मैन ऑफ़ दा मैच चुना गया I
0 comments: