Tuesday, 30 May 2017

ग्रेटर फरीदाबाद के अवैध हुक्का बार में छापे में 11 युवक और युवतिया गिरफ्तार


फरीदाबाद :30 मई (National24news.com)  फरीदाबाद मुख्यमंत्री  उड़नदस्ता द्वारा गांव  बुढ़ेंना में अवेध रूप से चल रहे हुक्का बार में छापामारी की गई। आज गुप्त सुचना के आधार  पर अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार गाँव बूढेना रोड सेक्टर 86 में सिथत Cloudy Cafe & Restaurant  पर छापा मारा गया। दिनेश यादव DSP CM Flying Squad Faridabad के नेतृत्व में   ASI सतबीर सिंह ASI महेंद्र सिंह HC प्रभु दयाल द्वारा गाँव बूढेना रोड सेक्टर 86 में सिथत Cloudy Cafe & Restaurant  पर स्थानीय पुलिस के साथ पहुचे तथाCloudy Cafe & Restaurant को चैक किया गया जहाँ पर करीब 12 नवयुवक हुक्का पिते हुए मिले । इस दौरान हुक्का बार का मालिक मोके से फरार हो गया । इन युवको में कुछ कम उम्र के बच्चे भी मिले जो सभी बच्चे पढ़ने वाले थे। मोका पर हुक्का व् हुक्का में प्रयोग होने वाली सामग्री बरामद की गई। हुक्का पिने वाले सभी बच्चों को काबू करके स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया। जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
Share This News

0 comments: