Sunday, 28 May 2017

तक्ष अस्पताल में मिला नवजात शिशु को जीवनदान

तक्ष अस्पताल में मिला नवजात शिशु को जीवनदान

फरीदाबाद 28 मई(National24news.com)  तक्ष अस्पताल के बाल शल्य चिकित्सा डा. श्वेता मल्होत्रा ने चार दिन के बच्चे का सफलता पूर्वक आप्रेशन कर उसको नया जीवनदान दिया। यह जानकारी तक्ष अस्पताल के डायरेक्टर डा. धीरज मल्होत्रा ने देते हुए बतायाकि यह बच्चा पलवल का निवासी है जो कि पलवल के काफी डाक्टरों को दिखाने के बाद आराम ना मिलने एवं बीमारी की पकड ना होने के कारण उसे फरीदाबाद स्थित तक्ष अस्पताल की बाल शल्य चिकित्सा डा. श्वेता मल्होत्रा के पास रैफर किया गया। डा. मल्होत्रा ने बताया कि जब बच्चा उनके पास लाया गया तब उसे उल्टिया हो रही थी ओर वह दूध पीने में सक्षम नहीं था साथ ही उसे लैटरीन भी नहीं हो रही थी। 

उन्होंने बताया कि बच्चे को देखने के दौरान ऐसा प्रतीत हुआ कि बच्चे की आंत में रूकावट है और इसकी पुष्टि की जांच की गयी। जांच के दौरान डा. श्वेता मल्होत्रा ने बताया कि बच्चे की आंत सही तरीके से नहीं बनने के कारण बच्चे को यह तकलीफ हो रही है इसे मेडिकल ट्रम में मैल रोटेशन ऑफ इन्टसटाईन कहते हैं। 

डा. मल्होत्रा ने बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए बच्चे के अभिभावको को उसकी स्थिति बतायी गयी उसका निदान आप्रेशन से संभव हे उसकी जानकारी दी गयी। अभिभावकों की सहमति के बाद बच्चे के आप्रेशन की तैयारी की गयी। आप्रेशन के दौरान यह पाया गया कि बच्चे की अंात घुमी हुई और आंत में रूकावट भी थी। 
इसका सफलता पूर्वक आप्रेशन किया गया। और आप्रेशन के बाद बच्चे को छह दिन निकू (हृढ्ढष्ट)में रखा गया। छठे दिन से बच्चे को दूध पिलाने का ट्रायल दिया गया और बच्चे ने सफलता पूर्वक दूध पचाया और साथ में उसकी लैटरीन खुलकर हुई और आज सातंवी दिन बच्चे को सफलता पूर्वक डिसचार्ज किया गया और बच्चे की बीमारी का समाधान और उसकी रिकवरी से उसके अभिभावक भी काफी संतुष्ट थे। 

जो भी नवजात शिशु जिनकी समस्याएं दुर्लभ लगे या जिनको आप्रश्ेान की सलाह की जरूरत हो वह तक्ष अस्पताल में एक बार आकर अपने बच्चे की जांच अवश्य कराये। 


मोदी शासन की योजनाओं के साथ मैदान में उतरेंगे केंद्र, राज्य के मंत्री

मोदी शासन की योजनाओं के साथ मैदान में उतरेंगे केंद्र, राज्य के मंत्री

चंडीगढ 28 मई (National news.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन साल के शासन की कामयाबी को जनता-जर्नादन के मध्य लेकर जाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, मुख्य संसदीय सचिव एवं अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि कमर कर चुके हैं। भाजपा हरियाणा ने आलाकमान के निर्देश पर उनके तिथिवार शैड्यूल तैयार करते हुए कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी भी वरिष्ठ पदाधिकारियों को सौंपी है। इस अभियान में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं संगठन प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला भी आम जनता के बीच जाकर मोदी शासन की खूबियों से वाकिफ कराएंगे।

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन को तीन वर्ष पूरे होने के मौके पर हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरकार की कामयाबी और ऐतिहासिक बदलाव के क्षणों को जनता तक सीधे पहुंचाने के लिए रणनीति तैयार की गई है। इस रणनीति के तहत हरियाणा के विभिन्न जिलों में भाजपा के केंद्र तथा राज्य के बडे नेता जाकर मोदी सरकार की योजनाओं के आंकडों के साथ आम लोगों से रूबरू होंगे, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिनरात की जा रही मेहनत से जनता को होने वाले फायदे के बारे में बता सकें। भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग प्रमुख राजीव जैन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हरियाणा में अगले एक पखवाडे के अंदर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के साथ-साथ केंद्र सरकार के मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, राज्यसभा सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अलग-अलग जिलों में जाकर स्थानीय रूपरेखा के अनुसार आमजन से रूबरू होंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान में पार्टी के पदाधिकारियों के अंदर भी जोश भरा जाएगा और संगठन को मजबूती की ओर ले जाने वाले मंत्र दिए जाएंगे। 

अलग-अलग दिनों में रहेंगे हरियाणा में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे 

भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग प्रमुख राजीव जैन ने बताया कि केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह 3 जून को सेवली (सोनीपत) और 8 जून को फतेहाबाद में, केंद्रीय संसदीय राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी 8 जून को पानीपत, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी 11 जून को करनाल और यमुनानगर, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी डा. अनिल जैन 31 मई को हिसार और 7 जून को फरीदाबाद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा एवं राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे 13 जून को महेंद्रगढ और गुरूग्राम, राष्ट्रीय सचिव भाजपा सुधा यादव  4 जून को रोहतक व जींद, राज्यसभा सांसद शैवेत मलिक पंचकूला में, सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया 6 जून को रेवाडी एवं भिवानी तथा 10 जून को कुरूक्षेत्र एवं अंबाला, सांसद एमजे अकबर पलवल में, केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह 30 मई को पानीपत, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर 6 जून को करनाल पहुंचेंगे। 

यही नहीं शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा यमुनानगर, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु 11 जून को जींद में, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री 3 जून को सोनीपत, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन 2 जून को पानीपत, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर 10 जून को बरवाला, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल रेवाडी में, श्रम मंत्री नायब सिंह सैनी 10 जून को गुरूग्राम में, धर्मबीर सिंह 7 जून को पृथला तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला 3 जून को सिरसा में मोदी सरकार की योजनाओं को आमजन से रूबरू कराएंगे। इस कडी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार, उद्योग मंत्री विपुल गोयल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज, सांसद अश्विनी मिन्ना, मुख्य संसदीय सचिव डॉ. कमल गुप्ता, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह नूंह, मुख्य संसदीय सचिव बख्शीश सिंह विर्क के कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। वहीं सांसद रतनलाल कटारिया 2 जून, रमेश कौशिक 6 जून को तथा मुख्य संसदीय सचिव श्याम सिंह राणा 3 जून को प्रदेश के किसी एक स्थान पर बूथ संपर्क अभियान में भाग लेंगे। 

मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल की सोनिशा कुकरेजा ने कॉमर्स में 98.25 प्रतिशत टॉप किया

मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल की सोनिशा कुकरेजा ने कॉमर्स में 98.25 प्रतिशत टॉप किया

फरीदाबाद 28 मई(National24news.com) स्थित मानव रचना इंटरनैशनल स्कूलों की श्रृंखला ने अपने 100 प्रतिशत रिजल्ज के साथ मानव रचना शैक्षणिक संस्थान को गौरांवित कर दिया है। रविवार को घोषित हुए बारहवी सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल सेक्टर 14 व मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल चार्मवुड का प्रदर्शन 100 प्रतिशत रहा। सत प्रतिशत रिजल्ट के साथ स्कूल में खुशी की लहर है।

सैक्टर 14 स्थित मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल की सोनिशा कुकरेजा ने 98.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉमर्स टॉप किया है। वहीं इसी स्कूल की जानह्वी गोदारा ने नॉन मेडिकल में 97 प्रतिशत प्राप्त किया। इसके अलावा कत्यायनी कपिल ने ह्यूमैनिटीज में 89.25 प्रतिशत प्राप्त कर इस क्षेत्र में स्कूल टॉप किया है।

वहीं चार्मवुड स्थित मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल के शुभम शर्मा ने नॉन मेडिकल में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी के साथ सोनी गुप्ता ने मेडिकल में 96 प्रतिशत व अंजु शर्मा ने कॉमर्स में 96 प्रतिशत प्राप्त कर अपनी अपनी स्ट्रीम में स्कूल टॉप किया है।

मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल अपने स्टूडेंट्स के सर्वणीम विकास पर फोकस करता है और प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें हर तरह की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करता है। इसी सोच का परिचय बारहवीं के बेहतरीन रिजल्ट ने पेश किया है।

इस बारे में मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल सेक्टर 14 की प्रिंसिपल श्रीमति ममता वाधवा का कहना है कि बारहवीं क्लास का बेहतरीन रिजल्ट स्टूडेंट्स व टीचर्स की मेहनत का नतीजा है। हम मानव रचना में मानव की रचना पर फोकस करते हैं। हम यहां पर केवल स्टूडेंट्स नहीं, बल्कि बेहतरीन स्टूडेंट्स तैयार करने में विश्वास रखते हैं। इसी सोच का नतीजा हमारे रिजल्ट में देखने को मिला है। हमें हमारे स्टूडेंट्स पर गर्व है कि उन्होंने हमारे विश्वास पर खरा उतरकर खुद की काबलियत को साबित किया।
क्या कहते हैं टॉपर्स

सोनिशा कुकरेजा का कहना है कि उसने स्कूल टॉप केवल अपने परिवार व टीचर्स के सही मार्ग दर्शन के कारण किया है। सोनिशा का कहना है कि वह अपने परिवार और स्कूल के बिना कुछ नहीं है और अब वह इसी साथ के साथ भविष्य में कई नई ऊंचाइयों को छूना चाहती है।

वहीं एमआरआईएस चार्मवुड के शुभम शर्मा का कहना है कि उसकी 100 प्रतिशत मेहनत ने ही उसे इसे मुकाम तक पहुंचाया है। शुभम ने पूरे साल एक ही लगन व जज्बे के साथ तैयारी की। वह अपने पेरेंट्स व स्कूल को हर संभव सहयोग के लिए धन्यवाद करना चाहता है।

स्पेशल चाइल्ड ने प्राप्त किए 92.25 प्रतिशत
मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल 14 के स्पेशल चाइल्ड ने सभी चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए नॉन मेडिकल में 92.25 प्रतिशत प्राप्त किए हैं। स्कूल को इस स्पेशल चाइल्ड कपिल जांगिड पर गर्व है।

पुलिस आयुक्त फरीदाबाद कुरैशी द्वारा पुलिस लाईन सै0 30 में ओपन जिम की सौगात

पुलिस आयुक्त फरीदाबाद कुरैशी द्वारा पुलिस लाईन सै0 30 में ओपन जिम की सौगात


फरीदाबाद 28 मई(National24news.com) पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी व म्ेबवतजे स्जक ळतवनच द्वारा ने पुलिस लाईन सै0 30 के वासियों को ओपन जिम की सौगात दी है। उन्होने कहा की वर्तमान जीवन शैली में स्वस्थ को अच्छा बनाने के लिए शारीरिक गातिविधिया बेहद जरूरी है।
उन्होने बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम करने के लिए जिम एक अच्छा साधन है। उन्होने कहा कि पुलिस लाईन में रह रहे पुलिस कर्मी, महिलाए, बुर्जग इस ओपन जिम का फायदा उठा रहे। पुलिस कर्मी डयूटी के व्यस्तता के चलते व्यायाम के लिए समय नही निकाल पाते है इसलिए पुलिस लाईन स्थित उनके क्वार्टरों के पास पार्क में ही ओपन जिम की व्यवस्था की है।
पार्क में रोजाना सुबह-शाम जाने वाले लोग इस जिम का उपयोग कर रहे है खुले में जिम करने से लोगो को शुद्ध हवा में व्यायाम करने का मौका मिल रहा है।

Saturday, 27 May 2017

सोनीपत जिले में 15 जून से पूरी तरह से बैन हो जाएगा पालिथीन का प्रयोग : पांडुरंग

सोनीपत जिले में 15 जून से पूरी तरह से बैन हो जाएगा पालिथीन का प्रयोग : पांडुरंग

सोनीपत 28 मई(National24news.com) उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने बताया कि 05 जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस को इस बार स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आम जनता के सहयोग से पूरा जिला में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। पांच जून से शुरू हो कर यह कार्यक्रम लगातार चलेगा। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यही नहीं पर्यावरण सुरक्षा के लिए 15 जून से पालिथीन भी जिला में बैन कर दिया जाएगा। श्री पांडुरंग रविवार सुबह लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित कांफ्रेस हाल में स्वच्छता दिवस की तैयारियों को लेकर सभी अधिकारियों व औद्योगिक एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। 

     श्री पांडुरंग ने बताया कि 5 जून को विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक गली-मोहल्ले में यह कार्यक्रम होंगे। नगर निगम स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में एक से दो हजार लोग शामिल होंगे। नगर परिषद में एक हजार और नगर पालिका स्तर पर 300 से 400 लोगों को इकट्ठा कर स्वच्छता की शपथ दिलवाई जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी इस दिन विशेष कार्यकम आयोजित किए जाएंगे।  सरकारी कार्यालयों में भी इस दिन कार्यालय, सीढियों, टॉयलेट, लिफ्ट इत्यादि की सफाई व कार्यालय के साथ लगते पार्किंग रास्तों की भी सफाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दिन कार्यालयों की पुरानी गाडिय़ों/फर्नीचर तथा बिजली के पुराने सामान को कडम करवाने के निर्देश भी दिए गए है। इसके साथ ही 05 जून को सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता रखने की प्रतिज्ञा भी करवाई जाएगी। 
    उपायुक्त ने सभी से आह्वान किया कि पालिथीन के प्रयोग से पर्यावरण को होने वाले खतरे को देखते हुए 15 जून से जींद सीमा से लेकर यूपी सीमा तक पालिथीन को पूरी तरह से बैन कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति 40 माईक्रोन से ज्यादा का पालिथीन प्रयोग करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है। 


    उन्होंने कहा कि स्वच्छता के स्थाई कार्यक्रम को लेकर सभी नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम एक स्थाई कार्यक्रम तैयार करेंगी। इसके तहत शुरू में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ वार्डों को शामिल किया जाएगा। इन वार्डों में कूड़े को अलग-अलग कर उससे कंपोस्ट बनाई जाएगी। इसके बाद इस कार्यक्रम पर सख्ती से अमल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के सभी बड़े होटलों व ढाबों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने यहां बचने वाले खाने व कचरे के लिए अलग से कंपोस्ट प्लांट लगवाएं। 

    श्री पांडुरंग ने औद्योगिक एसोसिएशनों की मांग पर कहा कि इस दिन जिला के चारों प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में स्वच्छता के साथ-साथ पौधारोपण अभियान भी चलाया जाएगा। इसके साथ ही बड़ी औद्योगिक क्षेत्र की मांग पर उन्होंने वहां दीवारें ठीक करवाने और पशुओं के अंदर न घुसने देने के लिए गेट पर प्रबंध करने के निर्देश दिए। मीटिंग में एसडीएम निशांत यादव, एसडीएम अजय कुमार, एसडीएम गन्नौर सुरेंद्र दून, एसडीएम खरखौदा राकेश कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बडख़ल विधान सभा में घर घर जा रहे है प्रवक्ता राजीव जेटली

बडख़ल विधान सभा में घर घर जा रहे है प्रवक्ता राजीव जेटली

फरीदाबाद 28 मई(National24news.com) भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने  बडख़ल विधान सभा क्षेत्र के स्लम क्षेत्रों में जनता को भाजपा की नीतियों से अवगत करवाने के लिए अल्पकालीन विस्तारक के तौर बढकल विधानसभा में घर घर जा कर मुलाकात की। जेटली ने भाजपा की मोदी व मनोहर सरकार की उपलब्धियों के साथ साथ स्वछता के प्रति लोगों को जागरूक किया।

जेटली ने कहा कि घर बड़ा या छोटा होना तो आर्थिक क्षमता पर निर्भर करता है किंतु घर के अंदर या बाहर गंदगी फैलाना या स्वछता रखना स्वयं पर निर्भर करता है। इसलिए हमे बचपन से ही स्वछता का ज्ञान अपने बच्चों को देना चाहिए ताकि भविष्य में गंदगी से उत्पन होने वाली बीमारियों पर दवाइयों के खर्चों को बचा कर अपने बच्चों की पोशाक तत्वों व शिक्षा पर खर्च करें। जेटली पूर्ण रूप से  बडख़ल विधान सभा क्षेत्र के स्लम में 15 दिन गुजारेंगे।
 सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर मन्त्री गुर्जर को सौपा ज्ञापन

सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर मन्त्री गुर्जर को सौपा ज्ञापन

फरीदाबाद 27 मई(National24news.com) सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के पदाधिकारियों ने आज नगर निगम सभागार में हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा जी को माननीय केन्द्रीय राज्य मन्त्री श्री कृष्णपाल गुर्जर व महापौर श्रीमति सुमन बाला की उपस्थिति में ज्ञापन दिया। इसके अतिरिक्त बल्लभगढ के विधायक श्री मूलचंद शर्मा  द्वारा भी कर्मचारियों के बीच आकर सातवें वेतन आयोग का लाभ देने , कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने एवं अन्य मांगों को पूरा करने का आष्वासन दिया । 

म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन द्वारा इससे पहले 20 मई को हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल, 13 मई को केन्द्रीय राज्य मन्त्री श्री कृष्णपाल गुर्जर,  9 मई को निगमायुक्त श्रीमति सोनल गोयल, 5 मई को  महापौर श्रीमति सुमन बाला को  और 3 मई को निगम के अतिरिक्त आयुक्त श्री पार्थ गुप्ता को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था। ज्ञापन देने वालों में फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान, वरिष्ठ उपप्रधान शाहबीर खान, कोषाध्यक्ष रण सिंह भडाना, कार्यालय यूनियन के वरि0 उप प्रधान नरेश बैसला, उप प्रधान संजय हसीजा, सचिव दषरथ, प्रैस सचिव अजय दुआ, इंजीनियरिंग एसो. के वरि0 उपप्रधान ओ0पी0कर्दम, उपप्रधान पदम भूषण, महासचिव नवल सिंह, सचिव विनोद मित्तल, मैकेनिकल यूनियन के प्रधान अतर सिंह भडाना, वरिष्ठ उपप्रधान कर्मचन्द बघेल, सचिव महेन्द्रपाल, फायर ब्रिगेड यूनियन के प्रधान रवि चन्दीला, कोषाध्यक्ष राजसिंह,  धर्मवीर धामा, शिवराज भडाना,  नरेष कुमार, कृष्ण रतन, निरंजन ठाकुर, सीताराम शर्मा, उसमान, टेकचन्द शर्मा, रमेष पहलवान, अमित शर्मा, संजय भाटी, अमन रोहिल्ला सहित पदाधिकारीगण व काफी भारी संख्या में कर्मचारी शामिल थे। 

आज नगर निगम सभागार में चल रही स्मार्ट सिटी की बैठक में जहा केन्द्रीय मंत्री, सभी विधायकगण व प्रषासन के सभी अधिकारीगण मौजूद थे, म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के तत्वाधान में सैंकडों कर्मचारी द्वारा नगर निगम मुख्यालय से लेकर निगम सभागार तक जलूस  के रुप में जाकर हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा जी को माननीय केन्द्रीय राज्य मन्त्री श्री कृष्णपाल गुर्जर व महापौर श्रीमति सुमन बाला की उपस्थिति में सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जिसकी अध्यक्षता फैडरेषन के प्रधान रमेष कुमार जागलान ने की।

 केन्द्रीय राज्य मन्त्री व मुख्य संसदीय सचिव द्वारा फैडरेषन के पदाधिकारियों को यह आष्वासन दिया कि जल्द ही अन्य विभागों की तरह  नगर निगम को भी सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जायेगा तथा अन्य मांगों का भी समाधान किया जायेगा। फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान ने कहा कि म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज 3 मई से निगम कर्मचारियों को भी राज्य के अन्य विभागों की तरह सातवें वेतन आयोग का लाभ देने , कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने एवं अन्य मांगों को लेकर आंदोलन  कर रही है तथा जब तक सरकार व प्रषासन हमारी मांगों को पूरा नहीं कर देते तब तक फैडरेषन का आंदोलन जारी रहेगा। इस कडी में आगामी 3 जून को विधायक श्री मूलचंद शर्मा, 10 जून को विधायक श्री नगेन्द्र भडाना को ज्ञापन सौपा जायेगा।


गांव गांव,घर घर पहुचकर चुनाव प्रचार कार रहे है भाजपा नेता सोहनपाल सिंह

गांव गांव,घर घर पहुचकर चुनाव प्रचार कार रहे है भाजपा नेता सोहनपाल सिंह

फरीदाबाद 27 मई(National24news.com) पृथला विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने के उददेश्य से जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह विस्तारक के रूप में गांव गांव जाकर लोगों को भाजपा की नीतियों एवं योजनाओं के बारे में अवगत कराया ताकि वह उनका लाभ उठा सके। 

सोहनपाल सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक प. दीन दयाल उपाध्याय जन्माशताब्दी वर्ष में अल्पकालिक विस्तारक के नाते आज पृथला विधानसभा क्षेत्र स्थित गांव सिकन्दरपुर में बूथ न0 130 पर जाकर भाजपा की नीतियों व योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया एवं घर-घर जाकर स्टीकर लगाये ताकि जनता उन योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके। साथ ही इस मौके पर बूथ ईकाई बनाने के काम का भी शुभांरभ श्री सोहनपाल सिंह द्वारा किया गया। 

इस मौके पर सोहनपाल सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में जनता से किये सभी वायदे क्रमबद्ध तरीके से पूरे किये है जिसे जनता भली भांति जानती है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने केवल घोषणाएं की उन पर कभी अमल नहीं किया परंतु भाजपा की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र व  प्रदेश सरकार की जनहित की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक देश व प्रदेशवासी उठा रहे है जिससे लोगों में भाजपा के प्रति काफी उत्साह एवं विश्वास बन रहा है। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो कि आपके हितों को देखते हुए योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है जिससे आप लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिलें।

इस अवसर पर सोनू पण्डित, तेजबीर डागर, कुलदीप रावत, नरेश सैनी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


कांग्रेसी नेताओ ने जवाहर लाल नेहरु की 53वी पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया

कांग्रेसी नेताओ ने जवाहर लाल नेहरु की 53वी पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया

फरीदाबाद 27 मई(National24news.com)पूर्व विधायक आनन्द कौशिक, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं गुडगांव कांग्रेस प्रभारी बलजीत कौशिक ने आज भारत के प्रथम प्रधानमन्त्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 53वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नीलम चौक स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर फूलमाला पहनाकर श्रृद्धान्जली अर्पित की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुबह से नीलम चौक पर जाकर साफ-सफाई की और पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा को जल से धोकर साफ किया। सेंकडों की संख्या मे मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंडित जवाहर लाल नेहरू अमर रहें के गगनभेदी नारे लगाये।

इस अवसर पर पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने श्रृद्धांजली अर्पित करने के बाद उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे। जिन्होनें भारत में लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष, अग्रगामी एवं शांतिप्रिय राष्ट्र की नींव डाली। पंडित जवाहर लाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री और स्वतंत्रता से पहले और बाद मे भारतीय राजनीति के मुख्य केन्द्र बिन्दू थे। उन्होने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू युगदृष्टा, महान स्वतंत्रता सेनानी, महान वकील, कुशल राजनेता, विश्वशांति के अग्रदूत थे, जिन्होने स्वतंत्रता संग्राम मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत में विकास की नींव डाली, जिसमें किसानो के लिए बांध, नहरें, मजदूरों के लिए कारखाने व मिलों का निर्माण, वैज्ञानिको के लिए तमाम शोध संस्थान और युवाओं के लिए शिक्षण संस्थाओं का निर्माण कराया, जिसे कृतज्ञ राष्ट्र सदैव याद रखेगा।

श्री कौशिक ने कहा कि भारतरत्न पंडित जवाहर लाल नेहरू जी का संपूर्ण जीवन देश के प्रति समर्पित रहा और उनके पुरे परिवार ने भारत की आजादी में अपना अपूर्व योगदान दिया। भारत को आर्थिक रूप से निर्भिक बनाने के लिए भी इन्होने बहुत अहम योगदान दिया। पंडित जवाहर लाल नेहरू को बच्चे बहुत प्यार करते थे, इसलिए इन्हे बच्चें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे।

इस अवसर पर रामजीला, मोहनलाल कुकरेजा, योगेश तंवर, गोपीचंद शर्मा, विनोद डांगी, रामकुमार पांचाल, विनोद कौशिक, जयंत कौशिक, प्रीतम प्रधान, रामबीर, गोपाल तंवर, महावीर भारद्वाज, चंदन कुमार, रामकिशन गोला, सोनू, राजू, रामकिशन शर्मा, रंधीर फागना, जाकिर खान, ढकेली, लाडोबाई, जमना, कलुआ प्रधान, महेन्द्र यादव, सतीश बैनीवाल, प्रवीन शर्मा, गोपाल सिंह, हरी सैनी, नारायण सैनी, हरीसिंह सैनी, साधुराम सैनी, मेहरचंद पाराशर, मौहम्मद चांद, सुनील, विक्रम पोसवाल, दानिस अली, रमाकांत यादव, महेश बैंसला आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारीगण विशेष रूप से मौजूद थे।
भ्रष्टाचार विरोधी मंच ने कहा नगर निगम में हुआ है 246 करोड़ का महाघोटाला

भ्रष्टाचार विरोधी मंच ने कहा नगर निगम में हुआ है 246 करोड़ का महाघोटाला


फरीदाबाद 27 मई(National24news.com) भ्रष्टाचार विरोधी मंच ने आज यहां खुलासा किया है कि जवाहर लाल शहरी नवीनीकरण योजना के तहत परियोजनाओं को पूरा करने के लिए फरीदाबाद नगर निगम के द्वारा  एन.बी.सी.सी. नामक एजेंसी  को बतौर एडवांस दी गई 246 करोड़ रूपये की राशि का अभी तक हिसाब किताब नहीं दिया गया है।  मंच ने  बताया है कि 3150 करोड़ रूपये की इस परियोजना के लिए नगर निगम ने विभिन्न एजेसिंयों से ऋण लेकर के वर्ष 2009-10 में 605.49 लाख रूपये, 2011-12 में 746.03 लाख रूपये, 2012-13 में 584 लाख रूपये, 2013-14 में 11760 लाख रूपये, 2014-15 में 6000 लाख रूपये और 2015-16 में 5000 लाख रूपये की राशि को मिला कर के कुल 246 करोड़ रूपये की अपने हिस्से की राशि एन.बी.सी.सी. एजेंसी को दी थी।

  मंच के संयोजक अनशनकारी बाबा रामकेवल और डा. ब्रहमदत्त पदमश्री के अनुसार दिसम्बर 2006 में भारत सरकार, हरियाणा सरकार और नगर निगम फरीदाबाद के बीच हुए एग्रीमेंट के अनुसार इस राशि का प्रयोग करने के बाद समस्त रिकार्ड का आडिट करवाया जाना था, जो कि अभी तक भी नहीं करवाया गया है।  उन्होंने आरोप लगाया है कि घोर अनियमितताओं और घपलों के उजागर होने के डर से ही रिकार्ड प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है। मंच ने सरकार से इस सारे मामले की जांच करवाने की मांग की है।

              इधर निगम मुख्यालय पर भ्रष्टाचार के विरोध में अनशनकारी बाबा रामकेवल, पदमश्री डा. ब्रहमदत्त और निगम अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला का सत्याग्रह आज लगातार 11वें दिन भी जारी रहा। भ्रष्टाचार विरोधी मंच ने फरीदाबाद नगर निगम के भ्रष्टाचार से त्रस्त शहरवासियों से अपील की है कि वे कल 28 मई रविवार को प्रातः 10 बजे निगम मुख्यालय पर होने वाली सभा में आवश्यक तौर से हिस्सेदारी करें।  यहां यह उल्लेखनीय है कि कल 28 मई को बी.एस.एफ. में जवानों को दिये जाने वाले खाने में भ्रष्टाचार का मामला उजागर करने वाले जवान तेज बहादुर सिंह यादव निगम मुख्यालय पर भ्रष्टाचार के विरोध में चल रहे सत्याग्रह में शिरक्त कर अपना समर्थन व्यक्त करेंगे। 

 इसके इलावा सेवा के सेवानिवृत अधिकारियों की एसोसिएशन सहित शहर की अनेकों सामाजिक संस्थायें भी कल के कार्यक्रम में भाग लेगी।  अन्य के इलावा आर.टी.आई. एक्टिविस्ट वरूण श्योकंद, धीरज हिन्दुस्तानी, पवन शून्य, राजेश शर्मा, धन सिंह अ़त्री, शाहाबीर खान, रण सिंह भड़ाना, हरे राम, धीर सिंह, औमप्रकाश बहीन, दशरथ रेढ़ू, बनारसी राठी, शिवराज भड़ाना, समाज सेवी प्रबोध चन्द्र शंगारी, चन्दावली गांव के पंच देवेन्द्र, ब्लाक   समिति मैम्बर राजकुमार गोगा, इन्द्र सिंह भड़ाना, नरेन्द्र कुमार, महेन्द्र, हरीदत्त, कर्म चंद बघेल, मोहन सिंह देसवाल, महेन्द्र कपूर आदि ने भी आज के सत्याग्रह में भाग लिया।