Saturday, 27 May 2017

RBL बैंक के कर्मचारी बता कर लोगों से धोखाधङी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

RBL बैंक के कर्मचारी बता कर लोगों से धोखाधङी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

  गुरुग्राम 27 मई(National24news.com) बेगमपुर खटोला निवासी रमेश शर्मा द्वारा गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके फोन पर एक फोन काल आई और सामने वाले ने खुद को RBL बैंक क्रेडिट कार्ड कर्मचारी बतलाया व रिवर्ट प्वाईन्ट देने का लालच देकर उनके RBL क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल करके उनके क्रेडिट कार्ड खाते से लगभग 15000 रुपये ONLINE MARCHENT के माध्यम निकाल लिए । 

जिस पर अभियोग संख्या 319 दिनांक 24.05.2017 धारा 379, 420, 120बी भा.द.स. थाना बादशाहपुर गुरुग्राम अंकित किया जाकर गुरुग्राम पुलिस की साईबर अपराध शाखा की टीम द्वारा निरीक्षक आनन्द कुमार की अगुवाई में कार्यावही करते हुए दिनांक 24.05.2017 को सूर्यप्रताप सिंह पुत्र प्रधूमन सिंह निवासी गाँव जुङवानिया नजदीक काली माता मन्दिर थाना कसिया जिला खुशीनगर यू.पी. हाल किराएदार मकान नं. ए-193 गली नं. 1 नजदीक चर्च महाबीर एन्कलेव दिल्ली बा उम्र 22 साल, हेमन्त कुमार उर्फ अन्ना पुत्र बसन्त कुमार निवासी गाँव ललकपुरवा थाना सूबेहो जिला बाराबंकी उत्तर-प्रदेश हाल किरायेदार मकान नं. एच-45 गली नं. 2 राज नगर पार्ट 2 पालम गाँव नई दिल्ली बा उम्र 21 साल, भुवन कोठारी पुत्र खेमानन्द कोठारी निवासी गाँव बसई पोस्ट आफिस बसई जिला अल्मोङा उत्तराखण्ड हाल किरायेदार गला नं. 14/4 कमालपुर बुराङी दिल्ली बा उम्र 24 साल को गिरफ्तार किया है । 

आरोपियान पालम दिल्ली में RBL क्रेडिट कार्ड की आङ में खोले गए काल सैन्टर में इस अपराध को अंजाम देते थे । तथा इस काल सैन्टर से ही लोगो के बैंक खातों से पैसों को निकालने का काम करते थे । आरोपियान द्वारा प्रयोग किए गए डाटा, मोबाईल फोन,  सिम कार्ड तथा डेबिट कार्ड बरामद किए गए है । बरामद किए गए नम्बरो की काल डिटेल तथा बैंक खातो की डिटेल की गहनता से छानबीन की जा रही है । RBL बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग की संलिप्तता बारे भी तफतीश की जा रही है ।
गुरुग्राम पुलिस लाईन,में रक्तदान कैम्प का आयोजन

गुरुग्राम पुलिस लाईन,में रक्तदान कैम्प का आयोजन

गुरुग्राम 27 मई(National24news.com) पुलिस लाईन, गुरुग्राम में रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया । इस रक्तदानकैम्प में श्री संदीप खिरवार, भा.पु.से., पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम, सिमरदीप सिंह, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय, गुरुग्राम सहित अन्य पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया और रक्तदान किया । 
पैसे लेकर दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधङी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पैसे लेकर दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधङी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 गुरुग्राम 27 मई(National24news.com)  एक परिवाद जाँच हेतु श्री सचिन सैनी पुत्र श्री प्रेमचन्द सैनी निवासी राजीव नगर, गुरुग्राम द्वारा दी गई कि उसे किसी अन्जान व्यक्ति ने Sub-way दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर दो बैंक खातों ICICI बैंक व कार्पोरेशन बैंक की शाखा नोएङा व दिल्ली में कुल रकम 257618 रु. जमा करा लिए । जिसकी जाँ साईबर क्राईम, गुरुग्राम द्वारा की गई ।

            जाँच के दौरान परिवादी ने अवगत कराया कि संदिग्ध ने उसे Monsterindia.Com कार्यालय से नौकरी के लिए यह फोन काल की थी । जिसने अपना नाम कुनाल चौपङा बतलाया था । यह फोन काल एयरसैल के फोन से की गई थी । पुलिस द्वारा जाँच तकनीकी तरीके से की गई व संदिग्ध बैंक खातों की डिटेल ICICI बैंक विकासपुरी, दिल्ली व कार्पोरेशन बैंक सैक्टर - 18 नोएडा से  प्राप्त की गई ।

            दिनांक 11.05.2017 को उपरोक्त परिवाद पर जाँच उपरान्त थाना सैक्टर - 14 गुरुग्राम में अभियोग संख्या - 04 दिनांक 11.05.2017 धारा 406, 420 भा.द.स. दर्ज किया गया । अनुसंधान के दौरान कार्पोरेशन बैंक खाता जो कि रोनित राय पुत्र कमलनाथ के नाम पर सैक्टर - 18 नोएङा में खुलवाया गया था, जो कि फर्जी नाम से था । तफतीश के दौरान अभियोग में दिनांक 24.05.2017 को आरोपी सूर्यप्रताप राय उर्फ पवन राय उर्फ रोनित राय उर्फ कुनाल चौपङा पुत्र जितेन्द्र राय निवासी मिरजापुर जिला देवरिया, उत्तर-प्रदेश को सैक्टर - 18 नोएङा से गिरफ्तार किया गया ।  

जिससे पूछताछ पर यह पता चला कि उसने यह खाता फर्जी रोनित राय नाम से खुलवाया था । आरोपी से पुछताछ पर पता चला की आरोपी ने अपने अलग-अलग नामों से पहचान पत्र, पैन कार्ड बनवाए व भिन्न-2 नामों से बैंकों में खाते खुलवाकर लोगों से धोखाधङी से नौकरी लगवाने के नाम पर उन खातों में पैसा डलवाया । जो अन्य नाम तफतीश में सामने आये है उनका पता लगाया जा रहा है

आरोपी से भिन्न-2 नामों की आई.डी., वोटर कार्ड आई.डी., पहचान पत्र, पैन कार्ड व बैंक खातों के कागजात बरामद किए गए है । आरोपी माननीय अदालत से दिनांक 30.05.2017 तक पुलिस रिमाण्ड पर है । संदिग्धICICI बैंक खाता धारक राकेश का भी पता लगाया जा रहा है और आरोपी से पूछताछ जारी है ।
गुरुग्राम का कुख्यात इनामी बदमाश व उसकी बहन गिरफ्तार

गुरुग्राम का कुख्यात इनामी बदमाश व उसकी बहन गिरफ्तार

गुरुग्राम 27 मई(National24news.com) अपराध शाखा बिलासपुर इंचार्ज PSI सुरेंदर सिंह की टीम द्वारा 25,000/ रूपए के नामी बदमाश रामपूजन s/o हट्टे सिंह पारदी निवासी खेजरा थाना धरनावदा जिला गुना MP को गिरफ्तार किया गया है ।दिनांक 17.05.2017 अपराध शाखा बिलासपुर की पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि रात के समय मकानों में चोरियां करने वाला रामपूजन पारदी वाटिका पार्क खेरकी दौला वाले रोड पर अवैध हथियार सहित घूम रहा है | जिस पर PSI सुरेंदर सिंह ने ASI अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम तैयार करके फ़ौरन रेड करने के लिए नियुक्त की गई । जो रामपूजन पारदी को टीम द्वारा अवैध हथियार देसी रिवोल्वर सहित काबू किया गया तथा इस सम्बन्ध में खेरकी दौला थाना में मुकदमा न. 295/17 धारा 25.54.59. A.ACT दर्ज करवाया गया और बन्द जेल कराया गया ।

दिनांक 22.05.2017 को इसी आरोपी को चोरी के मु. न. 16/17 धारा 457,380 थाना सेक्टर 10A, गुरुग्राम की घटना के सम्बन्ध में अदालत से प्रोडक्शन वारन्ट पर लेकर पूछताछ हेतू 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया । 

            आरोपी से गहनता से पूछताछ पर उसने बतलाया कि वह पिछले 10-15 साल से अपराध कर रहा है ।आरोपी ने बतलाया की वह कोई काम धंधा नही करता है तथा मूल रूप से उसका चोरी करने का ही काम है । वह बचपन से ही चोरी की वारदातों में संलिप्त है | वह अपने गाँव से 5-6 लोगों के ग्रुप में अपनी औरतो और बच्चो के साथ निकलते हैं तथा अलग अलग राज्यों में चले जाते हैं तथा कही भी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या फ्लाईओवर के आस पास जगह पर अपना डेरा लगा लेते हैं और हमारी औरतें व हम गुब्बारे या कुछ और छोटे मोटे सामान बेचने के बहाने दिन में घुमते रहते हैं तथा ऐसे मकानों और कोठियो को तलासते हैं जहाँ पर हम आसानी से चोरी कर सकें। उसके बाद हम रात को 4-5 लोगों के ग्रुप में निकलते हैं तथा मकान के अन्दर ग्रिल उखाड़कर दाखिल हो जाते हैं तथा मकान में रखा सोना चांदी और रूपया चोरी कर लेते हैं। चोरी करने के पश्चात सोना चांदी हम अपन औरतों को दे देते हैं जो MP में जाकर सुनारों को बेच आती हैं तथा सारा रुपया हम आपस में बाँट लेते हैं।

            आरोपी रामपूजन जिला गुना मे काफी सारे अपराधों में वांछित है जिस पर हत्या, हत्या की कोशिस, लूट, डकेती व चोरी के लगभग 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं । आरोपी पर जिला गुना MP से 25,000/- रूपए का इनाम भी घोषित है ।आरोपी ने गुडगाँव सेक्टर 10 A की एक चोरी  व दिल्ली में 3 चोरियां करनी बतलाई हैं । इसके अलावा आरोपी ने गुजरात,राजस्थान में भी काफी चोरियां की हैं ।आरोपी द्वारा गुरुग्राम में की गई चोरी मु. न. 16/17 धारा 457,380 थाना सेक्टर 10 A का अपने हिस्से में आया कुछ सामान बरामद किया जा चूका है । आरोपी की चोरियों का सारा सामान बिकवाने वाली आरोपी की बहन सुलोचना को गुना MP से गिरफ्तार करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।

 जिससे बाकी  बचा हुआ चोरी का सामान बरामद किया जायेगा । आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना गुना पुलिस को दी जा चुकी है ।आरोपी का एक अन्य भाई मोहर सिंह भी फरार चल रहा है जिस पर भी 25,000/ रूपए का इनाम है ।
फरीदाबाद से मोदी सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियां वाला डिजिटल रथ हुआ रवाना

फरीदाबाद से मोदी सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियां वाला डिजिटल रथ हुआ रवाना

फरीदाबाद 27 मई(National24news.com)  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की तीन वर्ष पूरे होने पर प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला महामंत्री एवं वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने बादशाह खान चौक फरीदाबाद से डिजिटल रथ को रिबन काट कर रवाना किया। इस डिजिटल रथ के माध्यम से मोदी सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियां और आने वाली विकास की योजनाओं के बारे में जानकारी जनता को दी जायेंगी। यह डिजिटल रथ बडख़ल विधानसभा, एनआईटी विधानसभा, बल्लभगढ़ विधानसभा, तिगांव, पृथला विधानसभा में जाकर जनता को तीन वर्ष के भाजपा सरकार के कार्यकाल में बनी योजनाओं एवं नीतियों के बारे में अवगत करायेगा। 
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री संदीप जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने लोगों से जो वायदा किया था कि हम हर वर्ष अपनी सरकार का लेखा-जोखा जनता के बीच रखेंगे। उसी वायदे को पूरा करते हुए सरकार ने जो जनहित की योजनाएं जनता के लिए बनायी उन्हे इस डिजिटल रथ के माध्यम से अवगत कराया जायेगा। उन्होंने कहाकि मोदी सरकार गरीबो व जन जन की सरकार है ओर यह सरकार गरीबों के हित के लिए कार्य कर रही है इसीलिए सरकार की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ रही है। 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि सरकार की तीन वर्ष पूरे होने पर मोदी फेस्ट का आयोजन आगामी 29 मई से लेकर 31 मई तक कन्वेंशन सेन्टर सैक्टर 12 फरीदाबाद में प्रात: 11 बजे से लेकर रात्रि 8.00 बजे तक मनाया जायेगा। जिसमें विभिन्न प्रदर्शनियों, नाटको व संगीत के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जायेगा। इस प्रोग्राम में सरकार के वरिष्ठ मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता, एवं नाटय व संगीतकला के वरिष्ठ कलाकार  शिरकत करेंगे। 

गोपाल शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और वहां से जानकारी प्राप्त कर इन सभी योजनाओं व नीतियों को जन जन तक पहुंचाये ताकि जनता इन योजनाओं व नीतियों का अधिक से अधिक लाभ उठा सके। 

इस मौके पर जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश में प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर  के नेतृत्व में एक ऐसी लोकप्रिय और पारदर्शी सरकार बनी है जो समाज के  गरीब, किसान, मजदूर सहित हर वर्ग व हर समाज के विकास के लिए लाभकारी योजनाएं क्रियान्वित कर रही है और निरंतर प्रयासरत है जिसके लिए प्रधानमंत्री स्वयं 14 से 15 घण्टे और उनके  मंत्रिमण्डल के सहयोगी भी 14 से 15 घण्टे कार्य करते हैं और यह सरकार सबका साथ सबका विकास नारे पर पूरी तरह से खरी उतर रही है। देवेन्द्र चौधरी ने फरीदाबाद की जनता से आव्हान किया कि वो भी आगामी 29, 30 व 31 मई को सैक्टर 12 स्थित हूड्डा कन्वेंशन हॉल में अवश्य मोदी फेस्ट में हिस्सा लें और सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठाये। 

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मूलचंद मित्तल, मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती रेनू भाटिया, जिला सचिव संजीव भाटी, पार्षद मनोज नासवा, मण्डल अध्यक्ष विशम्बर भाटिया, अमित आहूजा, अनिता शर्मा, संदीप कौर, रिकंू सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


Friday, 26 May 2017

नगर निगम में व्याप्त महाभ्रष्टाचार और घोटालों के खिलाफ सत्याग्रह में सर्व कर्मचारी संघ ने जोरदार समर्थन दिया

नगर निगम में व्याप्त महाभ्रष्टाचार और घोटालों के खिलाफ सत्याग्रह में सर्व कर्मचारी संघ ने जोरदार समर्थन दिया

फरीदाबाद 26 मई(National24news.com)  सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा ने फरीदाबाद नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में रतन लाल रोहिल्ला व अन्य सत्याग्रहियों के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन का जोरदार समर्थन करते हुए कहा है कि हरियाणा सरकार की जनहित से जुड़े इस आंदोलन के प्रति चुप्पी माननीय प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचारमुक्त भारत के आह्वान  और हरियाणा सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस नीति पर सवालिया निशान लगाती है।  संघ के महासचिव सुभाष लाम्बा ने निगम मुख्यालय पर सत्याग्रह स्थल पर अपने सम्बोधन में कहा कि नगर निगम का ही एक अधिकारी भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर पिछले दस दिनों से सत्याग्रह पर बैठा हुआ है, 

लेकिन सरकार या नगर निगम प्रशासन ने सक्षम एजेंसी से जांच करवा कर के दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की बजाए पहले तो रतन लाल रोहिल्ला का गैर-कानूनी तरीके से बदले की भावना तबादला कर दिया और अब भ्रष्ट तत्वों के इशारे पर रोहिल्ला की आवाज को कुचलने का प्रयास कर रही है।  लाम्बा ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने ऐसा करने का दुःसाहस किया तो संघ फरीदाबाद की जनता के साथ मिलकर इसका डटकर विरोध करेगा।  उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन करें, रोहिल्ला के तबादला आदेश रद्द करें और नगर निगम के सिस्टम में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।   

            इधर निगम मुख्यालय पर भ्रष्टाचार के विरोध में अनशनकारी बाबा रामकेवल, पदमश्री डा. ब्रहमदत्त और निगम अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला के सत्याग्रह के समर्थन में निगम की डी.ए. ब्रांच व ई.ओ. बा्रंच के कर्मचारी भोजनावकाश में अजय दुआ, सृष्टि, विकास, सुमन और गिरराज सिंह के नेतृत्व में सत्याग्रह पर बैठे और संघर्ष के प्रति अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।  हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव युद्धवीर खत्री ने भी प्रदेश के पर्यटन कर्मियों की ओर से अपना समर्थन व्यक्त किया। एक्स-आर्मी आफिसर्स युनाईटेड इंडिया की ओर से सुभाष कटारिया ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आंदोलन को समाज हित का आंदोलन बताया है और एलान किया उनकी संस्था के रिटायर्ड फौजी  नियमित तौर से इस आंदोलन का हिस्सा बनेंगे।  वरूण श्योकंद, विष्णु गोयल, पवन शून्य, आकाश हंस, शाहाबीर खान, रण सिंह भड़ाना, धीर सिंह, दशरथ रेढ़ू, कर्मचंद बघेल, रामबिहारी यादव, निरंजन ठाकुर, राजेश शर्मा, नाहर सिंह यादव व श्रीकृष्ण नरवाल आदि भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

                शहर की विभिन्न संस्थाओं की ओर से भी  सत्याग्रह को समर्थन मिलना जारी है। सेक्टर 3 रेजिडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन फैडरेशन  के महासचिव रतन लाल राणा, वरिष्ठ उपप्रधान राजेन्द्र भाटी व उपप्रधान धर्मपाल चहल ने भी फैडरेशन की ओर से अपना समर्थन व्यक्त करते हुए 31 मई बुद्धवार को सत्याग्रह पर बैठने का एलान किया है।  28 मई को भ्रष्टाचार का मामला उजागर करने पर बी.एस.एफ. से बर्खास्त किये गये तेज बहादुर सिंह यादव सत्याग्रह का समर्थन करने फरीदाबाद आ रहे हैं,

 जबकि 29 मई सोमवार को फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के तत्वाव्धान में थैलासीमिक बच्चे और उनके अभिभावक भ्रष्टाचार के विरूद्ध चल रहे इस संघर्ष में शिरक्त करेंगे। संजय गांधी मैमोरियल नगर रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान लज्जा राम ने भी सत्याग्रह का समर्थन करते हुए 30 मई मंगलवार को सत्याग्रह पर बैठने की घोषणा की है।   नरियाला गांव के सरपंच योगेश कौशिक ने भी सत्याग्रह का समर्थन व्यक्त करते हुए एलान किया कि उनके गांव के लोग भी एक दिन सत्याग्रह का समर्थन करने आयेंगे। रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा हर वीरवार को सत्याग्रह पर बैठने का एलान पहले ही कर चुकी है।                  

व्रत करने से पहले डॉक्टर से सलाह ले डायबिटीज़ रोगी

व्रत करने से पहले डॉक्टर से सलाह ले डायबिटीज़ रोगी

फरीदाबाद 26 मई(National24news.com) रमजान एक ऐसा पाक महीना है जिसमें रोजा रखने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है, और इस माहौल में अपने आपको ढ़ालने से रोक नहीं पाते। हर उम्र के लोग रोजा रखते हैं। रोजा ही अपनी आस्था प्रकट करने का सबसे सरल तरीका मानते हैं। ऐसे में वे ये भूल जाते हैं कि वे किसी बीमारी से ग्रस्त है और उन्हें भूखा-प्यासा रहने से कोई परेशानी भी हो सकती है। इनमें डायबिटीज़ रोगी मुख्य हैं जिन्हें डॉक्टर भूखा रहने के लिए मना करते हैं और उन्हें हर दो घंटे के बाद कुछ न कुछ खाने की सलाह दी जाती है।  

लंबे समय तक कुछ न खाने के कारण शुगर लेवल कम होने का खतरा बना रहता है। अगर डायबिटीज़ रोगी रोजा रखते हैं तो उन्हें रोजा रखने से पहले अपने डॉक्टर से जांच एवं सलाह जरूर लेनी चाहिए। ताकि डॉक्टर मरीज को सही दिशा-निर्देश दे सके।  उन्हें रमजान के दौरान भी अपने शुगर लेवल की जांच कराते रहना चाहिए। इस दौरान शुगर लेवल कम या ज्यादा होने पर रोजा नहीं रखना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। 

पूरे दिन भूखा रहने और रात के समय भारी खाने का सेवन करने से सिर दर्द होना, चक्कर आना, कमजोरी महसूस होना जैसी समस्याएं शुरू हो जाती है। इसलिए इस प्रकार की कोई समस्या हो उससे पहले लोगों को अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फल, जूस या सलाद का सेवन करते रहना चाहिए। ये डिहाइड्रेशन से बचाते हैं। इसके अलावा तेल और मसालेदार खाने के सेवन से बचना चाहिए।

एशियन अस्पताल के एंडोक्रीनोलॉजिस्ट डॉ संदीप खरब ने बताया कि भूखा रहने पर शुगर लेवल कम होने का खतरा बना रहता है। मधुमेह रोगी रोजा रखने के कारण दवा नहीं लेते इससे शुगर लेवल बढऩे लगता है जोकि स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक साबित हो सकता है। मधुमेह रोगी अगर रोजा रखता है तो एसे लंबे समय तक भूखा-प्यासा नहीं रखना चाहिए। कुछ लोग पानी का सेवन भी कम करते हैं। 

ऐसे में वे डिहाइडे्रशन के शिकार होते हैं। पानी की मात्रा कम न होने दें। नमकीन दही, छाछ, नारियल पानी व रसीले फलों का सेवन करें ताकि शरीर में हो रही पानी की कमी की पूर्ति हो सके। अगर कोई ड्राई फू्रट का सेवन करता है तो अखरोट और बादाम सबसे चयन है। रोजे के दौरान दवा का सेवन नहीं छोडना चाहिए, बल्कि डॉक्टर की सलाह से दवा में बदलाव करना चाहिए।
युवा कांग्रेस द्वारा किए गए प्रदर्शन में तरुण तेवतिया के नेतृत्व में पंचकुला पहुंचे युवा कांग्रेसी

युवा कांग्रेस द्वारा किए गए प्रदर्शन में तरुण तेवतिया के नेतृत्व में पंचकुला पहुंचे युवा कांग्रेसी


फरीदाबाद 26 मई(National24news.com) मोदी सरकार के तीन साल की विफलता के खिलाफ युवा कांग्रेस की तरफ से शुक्रवार को पंचकुला में प्रदर्शन किया गया। फरीदाबाद से युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में दर्जनों युवा कांग्रेसी इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। मौके पर युवा कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार के लिए मोदी के तीन साल, जनता का हाल बेहाल का नारा दिया।

तरुण तेवतिया ने बताया कि केंद्र में बीजेपी सरकार को बने हुए तीन साल पूरे हो गए हैं। इन तीन सालों में सरकार पूरी तरह से फ्लॉप रही है। सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस की तरफ से प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू व महासचिव केशव यादव के नेतृत्व में पंचकुला में प्रदर्शन किया गया। फरीदाबाद से भी दर्जनों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों में केंद्र की बीजेपी सरकार ने केवल जनता सपने दिखाने का काम किया है। इन सपनों को पूरा करने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया है। 

पिछले तीन सालों से महंगाई बढ़ती जा रही है। सरकार ने स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू कर किसानों के साथ भी धोखा किया है। देश की जनता पिछले तीन सालों से अच्छे दिनों और अपने खातों में 15 लाख रुपये आने का इंतजार कर रही है। मोदी ने सरकार बनने के 100 दिन के अंदर कालाधन लाने की बात कही थी, लेकिन वो केवल जुमला बनकर रह गई है। वहीं मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रदेश की हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, लेकिन अब जनता समझ गई है कि बीजेपी सरकार के जुमलों की सरकार है। मौके पर बंट्टी हुड्डा, चुन्नू राजपूत, सुरजीत सिंह, राजू देशवाल आदि मौजूद थे।y
मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी मैं 2 दिवसीय नैशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया

मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी मैं 2 दिवसीय नैशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया

फरीदाबाद 26 मई(National24news.com) शुक्रवार को मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) में 2 दिवसीय नैशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। नैशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन नैटवर्किंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, एनालिटिक्स व कंप्यूटिंग टेक्नोलॊजी पर किया जा रहा है। कॉन्फ्रेंस का आयोजन यूनिवर्सिटी के फैकल्टी आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा किया गया। कान्फ्रेंस का उद्देश्य विषय पर स्टूडेंट्स, फैकल्टी, रिसर्चकर्ता व इंडस्ट्री एक्सपर्ट की बीच जानकारी का आदान प्रदान करना रहा।

इस मौके पर अपने स्वागत संबोधन में मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ एन.सी.वाधवा ने कहा कि मानव रचना अपने स्टूडेंट्स को आधुनिक जानकारी देने के साथ साथ बाजार की हर आधुनिक जानकारी से अपडेट करता है, इसी के चलते समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, ताकि स्टूडेंट्स इंडस्ट्री की मांग के अनुसार तैयार होते रहे। इस तरह भारत सरकार के स्किल इंडिया लक्ष्य के तरह स्किल्ड वर्कफोर्स भी तैयार हो पाएगा। जिन विषयों पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है, वह ऐसे क्षेत्र है जो कि इस समय की मांग के साथ उभर रहे। ऐसे में आने वाले समय में स्टूडेंट्स को इन क्षेत्रों में उज्जवल भविष्य की राह मिल सकती है।
वहीं इस मौके पर कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि एचसीएल टेक्नोलॊजिस की वीपी श्री संदीप मल्होत्रा ने फ्लिपकार्ट, पेटीएम, शोपक्लूज, ओला कैब्स, गूगल आदि कंपनियों के बिजनेस करने की शक्ति के बारे में बताया और इनके विकास में तकनीक की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आज की मार्केट डाटा, यूजर के अनुभव पर आधारित है। उन्होंने डाटा सैट, सोफ्टवेयर डिफाइंड नैटवर्क, आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस टू बिल्ड एप्लीकेश्नस, एमर्जेन्ट जॉब्स इन क्लाउड मोडर्नाइजेशन, मेनटेनेंस एंड स्पोर्ट आदि पर भी प्रकाश डाला।

इस मौके पर 50 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए। इनमें से चुने गए पेपर इंटरनैशनल जर्नल आफ इंफ्रमेशन टेक्नोलाजी, वैब इंजीनियरिंग, इंटरनैशनल जर्नल आफ एडवांस्ड मीडिया एंड कप्यूनिकेशन जैसे जर्नल में पब्लिश होंगे।

कार्यक्रम में एमआरआईयू एफईटी के डीन व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रोफेसर (डॉ.) एम.के.सोनी व डिपार्टमेंट आफ सीएसई के हैड व प्रोफेसर डॊ. सुरेश कुमार ने तेजी से बदलती तकनीक पर अपने विचार रखे।

Thursday, 25 May 2017

गाँव भूपानी में उपायुक्त ने किया गौशाला का भूमि पूजन

गाँव भूपानी में उपायुक्त ने किया गौशाला का भूमि पूजन

फरीदाबाद 25 मई(National24news.com) उपायुक्त समीरपाल सरों ने आज यहां फरीदाबाद ब्लाॅक के ग्राम भूपानी तथा तिगांव (अधाना पट्टी) में लगभग 60 लाख रूपए की लागत से बनाई जाने वाली दो गौशालाओं के निर्माण कार्य का भूमि पूजन व शुभारम्भ किया। पंचायत फण्ड के माध्यम से लगभग दो-दो एकड़ जमीन पर बनाई जाने वाली इन गौशालाओं का निर्माण कार्य आगामी 30 जून 2017 तक पूरा हो जाएगा। इनके साथ लगती हुई पंचायती जमीन में से दो-दो एकड़ जमीन गायों के लिए हरा चारा उगाने हेतु उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मौके पर एसडीएम रीगन कुमार व अमरदीप जैन, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार, भूपानी के सरपंच संजय कुमार व तिगांव अधाना पट्टी के सरपंच भगत सिंह जोड़ला (रिंकू जोड़ला) प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

उपायुक्त श्री सरों ने इस मौके पर ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गऊ की सेवा करना अत्यन्त पुण्यकारी कार्य है। हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश के लिए गए गऊ संरक्षण के निर्णय के तहत जिले में लगभग एक दर्जन नई गौशालाएं अलग-अलग गांवों में बनाई जा रही हैं। इनमें से बल्लबगढ़ ब्लाॅक के पांच गांवों मंे गत सप्ताह गौशालाओं के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया जा चुका है। आज शुरू किए गए दो गौशालाओं के भूमि पूजन के अलावा फरीदाबाद ब्लाॅक में जल्द ही तीन अन्य गौशालाओं की चारदीवारी, चारा कक्ष, चैकीदार कक्ष व टयूबवैल आदि सहित पूरा निर्माण कार्य आगामी 30 जून तक सम्पन्न होने उपरान्त चिन्हित की गई कुल लगभग 8 हजार बेसहारा गायों व नन्दियों को इनमें रख कर उनकी बेहतर सेवा की जाएगी। ग्रामवासियों ने उपायुक्त को पगड़ी, पुष्पगुच्छ व फूलमालाएं भेंट करके स्वागत किया तथा उनके क्षेत्र में किए जाने वाले गौशाला निर्माण के लिए आभार भी जताया।

इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट ज.ेपी. अधाना, जयनारायण बोहरा, जिला पार्षद सुरजीत, पंचायत समिति सदस्य जगदीश व तेज सिंह, ईश्वर सिंह, लाला दीन दयाल, पंडित बूला राम, चन्दर मल नागर, पं0 रामेश्वर भारद्वाज, सतनारायण, दयाकिशन, रामसिंह नम्बरदार, राजकुमार, भानसिंह, बिरजे नम्बरदार, नैन सिंह, विष्णु, प्रेम सिंह, दयानन्द शर्मा, सतनारायण व इन्दर सिंह नम्बरदार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।