फरीदाबाद 25 मई(National24news.com) उपायुक्त समीरपाल सरों ने आज यहां फरीदाबाद ब्लाॅक के ग्राम भूपानी तथा तिगांव (अधाना पट्टी) में लगभग 60 लाख रूपए की लागत से बनाई जाने वाली दो गौशालाओं के निर्माण कार्य का भूमि पूजन व शुभारम्भ किया। पंचायत फण्ड के माध्यम से लगभग दो-दो एकड़ जमीन पर बनाई जाने वाली इन गौशालाओं का निर्माण कार्य आगामी 30 जून 2017 तक पूरा हो जाएगा। इनके साथ लगती हुई पंचायती जमीन में से दो-दो एकड़ जमीन गायों के लिए हरा चारा उगाने हेतु उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मौके पर एसडीएम रीगन कुमार व अमरदीप जैन, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार, भूपानी के सरपंच संजय कुमार व तिगांव अधाना पट्टी के सरपंच भगत सिंह जोड़ला (रिंकू जोड़ला) प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
उपायुक्त श्री सरों ने इस मौके पर ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गऊ की सेवा करना अत्यन्त पुण्यकारी कार्य है। हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश के लिए गए गऊ संरक्षण के निर्णय के तहत जिले में लगभग एक दर्जन नई गौशालाएं अलग-अलग गांवों में बनाई जा रही हैं। इनमें से बल्लबगढ़ ब्लाॅक के पांच गांवों मंे गत सप्ताह गौशालाओं के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया जा चुका है। आज शुरू किए गए दो गौशालाओं के भूमि पूजन के अलावा फरीदाबाद ब्लाॅक में जल्द ही तीन अन्य गौशालाओं की चारदीवारी, चारा कक्ष, चैकीदार कक्ष व टयूबवैल आदि सहित पूरा निर्माण कार्य आगामी 30 जून तक सम्पन्न होने उपरान्त चिन्हित की गई कुल लगभग 8 हजार बेसहारा गायों व नन्दियों को इनमें रख कर उनकी बेहतर सेवा की जाएगी। ग्रामवासियों ने उपायुक्त को पगड़ी, पुष्पगुच्छ व फूलमालाएं भेंट करके स्वागत किया तथा उनके क्षेत्र में किए जाने वाले गौशाला निर्माण के लिए आभार भी जताया।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट ज.ेपी. अधाना, जयनारायण बोहरा, जिला पार्षद सुरजीत, पंचायत समिति सदस्य जगदीश व तेज सिंह, ईश्वर सिंह, लाला दीन दयाल, पंडित बूला राम, चन्दर मल नागर, पं0 रामेश्वर भारद्वाज, सतनारायण, दयाकिशन, रामसिंह नम्बरदार, राजकुमार, भानसिंह, बिरजे नम्बरदार, नैन सिंह, विष्णु, प्रेम सिंह, दयानन्द शर्मा, सतनारायण व इन्दर सिंह नम्बरदार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
0 comments: