Thursday, 25 May 2017

फरीदाबाद सेक्टर 11 पार्क की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की तैयारी ,निर्माण कार्य रुका

फरीदाबाद सेक्टर 11 पार्क की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की तैयारी ,निर्माण कार्य रुका

फरीदाबाद 25 मई(National24news.com) अवैध पार्किंग की मांग के चलते सेक्टर 11 बी ब्लाक में पार्क निर्माण कार्य रोक दिया गया है। नगर निगम ने पार्क की नींव भी खोद दी और निर्माण कार्य के लिए ईंटे भी आ गई। मगर ट्रक माफीयाओं के दबाव के चलते निगम अधिकारीयों ने पार्क निर्माण का कार्य रोक दिया। सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश का ये अपनी तरह का पहला मामला है। पार्क का उद्घाटन करीब तीन माह पहले (बीते पांच मार्च को) हरियाणा के उद्योग मंत्री और स्थानीय विधायक विपुल गोयल ने नारियल फोड कर किया था।

जानकारी के अनुसार शहर के पॉश सेक्टरों में शुमार डीएलएफ सेक्टर 11 में डीएलएफ ने बी ब्लाक में पार्क और उसके आसपास सडक का टुकडा बिना विकसित किए छोड दिया था। डीएलएफ जब इस सेक्टर को नगर निगम के हवाले करके गया तो पार्क और सडक निर्माण की राशी भी निगम को दे गया था।

धीरे धीरे पार्क पर ट्रक माफियाओं ने कब्जा कर लिया और पार्क में अपने ट्रक खडे करने लगे। पिछले सात वर्षों से सेक्टरवासी पार्क के निर्माण के लिए निगम के चक्कर काटते रहे मगर निगम हर बार पैसे न होने का रोना रो देता। सेक्टरवासीयों के प्रयासों से निगम ने पार्क और सडक निर्माण के लिए 21 लाख की राशी जारी की और हरियाणा के उद्योग मंत्री और स्थानीय विधायक विपुल गोयल ने नारियल फोड पार्क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। बावजूद इसके तीन महीने बीत जाने के बाद पार्क का निर्माण कार्य शुरु तो हुआ मगर पार्किंग माफियाओं के चलते काम आगे न बढ सका।

रजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के उपप्रधान बीएस ढूढी ने बताया कि निर्माण कार्य रुकवाने वाले ट्रक और पार्किंग माफियाओं ने इस जगह पार्किंग होने का दावा किया। जिसपर निगम अधिकारीयों से जगह का नक्शा निकलवाया गया। नक्शे में ये जगह पार्क की निकल कर सामने आई जिसके बाद इसपर पार्क निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया और नींव खोदने का कार्य भी शुरु हो गया। आरोप है कि इसके बावजूद ट्रक और पार्किंग माफियाओं ने निगम अधिकारीयों से सांठ गांठ कर निर्माण कार्य को रुकवा दिया।

वहीं रजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के कैशियर महिपाल दहिया और स्थानीय निवासी फूल चंद शर्मा का कहना है कि नक्शे में दुकानों के सामने 60 फुट पार्किंग है। जिसपर वो राजी नहीं है और वो उसे बढाकर 100 फुट तक कर पार्क की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। जिस कारण नगर निगम ने पार्क निर्माण कार्य का काम रोक दिया है और पार्किंग 100 फुट तक करने का दबाव बनाया जा रहा है।   
अमर शहीद वीरांगना महारानी अंवतीबाई लोधी का बोर्ड उखाड़ने पर रोष व्याप्त

अमर शहीद वीरांगना महारानी अंवतीबाई लोधी का बोर्ड उखाड़ने पर रोष व्याप्त

फरीदाबाद 25 मई(National24news.com) 16 अगस्त 2016 को हरियाणा सरकार, नगर निगम फरीदाबाद एवं माननीय कृष्णपाल गूर्जर, केन्द्रीय राज्यमंत्री के सहयोग से  2-3 चौक का नामकरण अमर शहीद वीरांगना महारानी अंवतीबाई लोधी चौक किया था जिसका उदघाटन माननीय उमा भारती केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार के कर  कमलो द्वारा किया गया था।

  इस चौक में स्थित अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीवाई लोधी का बोर्ड जो कि निगम ने लगाया था और बोर्ड के चारो ओर लोहे की ग्रिल जो कि लोधी राजपूत जनकल्याण समिति द्वारा लगायी गयी थी जिसे कुछ शरारती तत्वों द्वारा 24 मई की रात्रि उखाड कर फैक दिया और पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुचाया गया। जिसकी जानकारी 25 मई को प्रात: लोधी राजपूत कल्याण समिति के संस्थापक लाखन सिंह लोधी को मिली तो वह समिति के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्हें वहां यह सब सामान सडक़ किनारे पड़ा मिला। इस पर लाखन सिंह लोधी व समिति के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि वह इस मामले की जानकारी तुंरत निगमायुक्त एवं पुलिस प्रशासन को दे ताकि इस तरह के कार्य करने वालों पर शिंकजा कसा जा सके जिस पर समिति द्वारा एक ज्ञापन निगमायुक्त माननीय श्रीमती सोनल गोयल एवं शिकायत 2 व 3 नम्बर पुलिस चौकी में दी। जिस पर उन्हें केवल अभी आश्वासन ही मिला है।

लाखन सिंह लोधी ने कहा कि जहां एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत एवं शहीदो का सम्मान का संदेश जन जन तक पहुंचा रही है वही कुछ शरारती तत्व सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर इस तरह का घिनौना कार्य कर हमारे शहीदों का अपमान करने का प्रयास कर रहे है जिसे हम सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वत्रंत भारत में भी इस तरह शहीदो का अपमान किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी लोधी समाज सहित अन्य समाज भी निंदा करता है। इस मौके पर रूप सिंह लोधी, ओमप्रकाश लोधी, बलराम, भूप ङ्क्षसह लोधी, नंद किशोर, ओमकार सिंह लोधी, फतेहसिंह लोधी, महेन्द्र सिंह लोधी, जागेश्वर लोधी, सतीश फागना, नंद किशोर, ओ.पी.आर्य,पूजा राम लोधी,चौ. गुरदयाल मदान, महीपाल सिंह, के के राजपूत, राजकुमार लोधी, सहित अन्य समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
लाखन सिंह लोधी


 तीन साल में पूरी तरह से फ्लॉप हुई मोदी सरकार - तरुण तेवतिया

तीन साल में पूरी तरह से फ्लॉप हुई मोदी सरकार - तरुण तेवतिया

फरीदाबाद 25 मई(National24news.com) यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने गुरूवार को ब्यान जारी करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को तीन साल पूरे हो गए हैं, लेकिन लोगों को अच्छे दिनों का इंतजार अभी भी है। इन तीन सालों में बीजेपी सरकार पूरी तरह से फ्लॉप हुई है। सरकार हर मोर्च पर विफल रही है और अब मोदी नाम के गुब्बारे की हवा पूरी तरह से निकल चुकी है। 

तरुण तेवतिया ने कहा कि सरकार केवल जुमलों की सरकार बनकर रह गई है। चुनावों से पहले की गई घोषणा के अनुसार अभी तक कोई भी काम नहीं किया गया है। लोग आज भी अच्छे दिनों, भष्टाचार कम होने, महंगाई कम होने व देश के वकशित होने का इंतजार कर रहे हैं। कहने को तो सरकार ने पिछले तीन सालों में कई योजनाएं शुरू की हैं, लेकिन लोगों को इनका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। तरुण तेवतिया ने कहा कि अगर हम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जबरदस्ती किसानों के खातों से पैसे काटे जा रहे हैं, उज्जवला योजना के तहत जिले में केवल 54 हजार में से केवल 7 हजार लोगों को गैस कनेक्शन दिए गए हैं,

 सांसद आदर्श गांव में अभी तक कोई विकास नहीं किया गया है, वहीं कोई नया विकास कार्य यहां पर शुरू नहीं हुआ है। फरीदाबाद में जितने भी विकास कार्य अभी तक चल रहे हैं, वो पूर्व की सरकारों द्वारा शुरू कराए गए हैं। हाइवे सिक्स लेन प्रोजेक्ट कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू हुआ था, ईस्टर्न पेरीफेरल रोड, बाईपास रोड और मेट्रो का निर्माण भी पूर्व की सरकार के कार्यालय में शुरू हुआ था। वर्तमान बीजेपी सरकार ने केवल मंझावली में यमुना नदी पर पुल बनाने की घोषणा की थी। उसके लिए अगस्त 2014 में शिलान्यास किया गया था, लेकिन अभी तक पुल के लिए केवल जमीन अधिग्रहण का काम ही पूरा हुआ है। 

तरुण तेवतिया ने कहा कि चुनाव से पहले सरकार महंगाई कम करने की बात कहती थी, लेकिन महंगाई भी हर साल बढ़ती जा रही है। पेट्रोल डीजल के दाम हर साल बढ़ रहे हैं, सब्जी, राशन, भवन निर्माण सामग्री, रसोई गैस व अन्य जरुरत के सामानों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहती है, लेकिन बीजेपी सरकार के आने से फसलों के समर्थन मूल्य लगातार कम हुए हैं। 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात भी केवल जुमला ही बनकर रह गई है। 100 दिनों में कालाधन वापस लेने का दावा भी पूरी तरह से फैल हो चुका है। वहीं सरकार ने नोटबंदी कर लोगों को  केवल परेशान करने का काम किया है। सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार कम करने का दावा भी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ है। 

सरकारी कार्यालयों के भ्रष्टाचार कम होने की जगह बढ़ा है। बीजेपी सरकार के तीन साल में सबसे बड़ी हानी हमारे देश के सैनिकों को उठानी पड़ी है। आए दिन सीमा पर सैनिक शहादत को प्राप्त कर रहे हैं और सरकार केवल हाथ पर हाथ रखकर बैठी है। कश्मीर में रोजाना सैनिकों का अपमान हो रहा है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके अलावा और भी बहुत से कारण हैं, जिनसे साबित होता है कि बीजेपी सरकार तीन सालों में पूरी तरह से विफल रही है। अब लोग बीजेपी का असली चहरा पहचान चुके हैं और आने वाले चुनावों में इसका परिणाम देखने को मिलेगा।
भाजपा प्रदेश की नीतियों पर खरा उतरा भाजयूमो : सुरेश भट़ट

भाजपा प्रदेश की नीतियों पर खरा उतरा भाजयूमो : सुरेश भट़ट

फरीदाबाद 25 मई(National24news.com) हरियाणा प्रदेश के कैािल जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें हरियाणा प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  सुभाष बराला, प्रदेश के संगठन मंत्री सुरेश भटट, भाजपयुमो के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव सहितभाजपा एवं भाजयुमों के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजयुमो हरियाणा के सभी जिलो के जिलाध्यक्षों से उनके जिलो में चल रहे भाजयुमो के कार्यो पर समीक्षा हुई। सभी जिलो के कार्यो को देखने के पश्चात भाजयुमो फरीदाबाद द्वारा जिले में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो की प्रशंसा हुई एवं संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने सभी जिलो के जिलाध्यक्षों को भाजयुमो फरीदाबाद से प्रेरणा लेकर कार्य करने के निर्देश भी दिये।

भाजपा युवा मोर्चा फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हुई प्रशंसा के लिए भाजयुमो फरीदाबाद के समस्त जिला पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, मंडल अध्यक्षों एवं समस्त कार्यकर्ताओं को बधाई देत ेहुए कहा कि इस प्रशंसा को केवल प्रशंसा मात्र न लेते हुए जिम्मेवारी समझे एवं अब दुगनी गति से कार्य करते हुए भारतीय जनता पार्टी एवं संगठन की रीति नितियों को घर घर तक पहुंचाकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करना है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी मीडिया प्रभारी रविन्द्र फौजदार ने प्रदेश भाजपा, भाजयुमों एवं जिला भाजपा के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में भी सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से दिशानिर्देश लेकर कार्य करते रहेंगे एवं युवा मोर्चा फरीदाबाद द्वारा देश की प्रगति के कार्यो में काई कोर कसर नही छोडेंगे।

मीडिया प्रभारी रविन्द्र फौजदार ने कहा कि भाजयुमों के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी के प्रयासों एवं उनके नेतृत्व में आज भाजयुमो को जो सम्मान मिला है वह वाकई में हम सभी भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के लिए गर्व की बात है और हम विश्वास दिलाते है भाजयुमो पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे।


सिंगापुर और हांगकांग दौरे से गुड़गांव और फरीदाबाद में भी होगा निवेश –विपुल गोयल

सिंगापुर और हांगकांग दौरे से गुड़गांव और फरीदाबाद में भी होगा निवेश –विपुल गोयल

दिल्ली 25 मई(National24news.com) चार दिन के सिंगापुर और हांगकांग के दौरे के बाद मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। उद्योग मंत्री विपुल गोयल का भी दिल्ली एयरपोर्ट के बाद फरीदाबाद कार्यालय पर भी भव्य स्वागत किया गया । उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि इस दौरे पर पांच कंपनियों के साथ 20 हजार करोड़ के एमओयू साइन किए गए हैं । उन्होने कहा कि कई कंपनियों ने फरीदाबाद और गुरूग्राम में खास तौर पर निवेश के लिए दिलचस्पी दिखाई है। 

उन्होने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर,आईटी,स्किल डेवलेपमेंट के साथ खेती और सिंचाई जैसे क्षेत्रों में निवेश पर भी इस दौरे में निवेशकों ने चर्चा की। उद्योग मंत्री ने कहा कि व्यापार के सरलीकरण के बाद जिस तरह प्रवासी भारतीयों और विदेशी निवेशकों का रूझान देखने को मिला है उससे हरियाणा में आने वाले दिनों में भारी निवेश की उम्मीद है। उन्होने कहा कि इस तरह के दौरे लगातार होते रहने से निवेश का माहौल बनता है क्योंकि निवेश के लिए निरंतर प्रयास और हरियाणा में मिल रही सुविधाओं का प्रचार बेहद जरूरी है। 

उद्योग मंत्री ने कहा कि अमेरिका,यूरोप के देशों ,कोरिया और बाकी जगहों पर भी ऐसे दौरे होते रहेंगे ताकि हरियाणा में ज्यादा से ज्यादा निवेश हो सके और युवाओं को रोजगार मिल सके । उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था,बुनियादी सुविधाओं और कनेक्टविटी के साथ अब हरियाणा में प्रशिक्षित युवाओं को तैयार करना हरियाणा सरकार की पहली प्राथमिकता है।

 मुख्यमंत्री मनोहर लाल ,उद्योग मंत्री विपुल गोयल,कैबिनेट मंत्री राव नरवीर के अलावा 2 विधायक,अधिकारी और उद्योगपतियों का 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सिंगापुर और हांगकांग के दौरे पर गया था और सभी ने इस दौरे से भविष्य में कई बड़ी कंपनियों के निवेश का दावा किया है। उद्योग मंत्री विपुल गोयल का स्वागत करने के लिए मार्केट कमेटी के चेयरमैन पंडित मुकेश शास्त्री, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग,पार्षद नरेश नंबरदार,सुभाष आहूजा,छत्रपाल,जिला पार्षद शेर मोहम्मद,सुरजीत अधाना,शैलेंद्र,मोहन डागर,विजय शर्मा,साहिल अरोड़ा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
पंजाब स्पोर्टस क्लब द्वारा 17वें फुटबाल समर कैम्प का आयोजन

पंजाब स्पोर्टस क्लब द्वारा 17वें फुटबाल समर कैम्प का आयोजन

फरीदाबाद 25 मई(National24news.com) हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पंजाब स्पोर्टस क्लब द्वारा 17वें समर कैम्प का आयोजन किया गया। इस समर कैम्प का शुभारंभ हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सूरजपाल अम्मू द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष आनन्द मेहता, पंजाब स्पोर्टस क्लब के प्रधान गोपाल शर्मा, पंजाब स्पोर्टस क्लब के वरिष्ठ उपप्रधान एवं जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष एस.रहमान, प्रदीप पीटर्स, संजय खनेजा, गुलजार खान, महेन्द्र भाटिया, प्रदीप सैनी, रविन्द्र भाटिया, रमेश सब्बरवाल, कैलाश गुलाटी, शरण सिंह,  सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस मौके पर अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने कहा कि फुटबाल खेल देश ही नहीं विदेशों में भी काफी तादात में खेला जाता है उन्होंने कहा कि इस खेल को खेलने से जहां शारीरिक एवं मानसिक विकार होता है वही आप स्वस्थ भी रहते है। इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष आनंद मेहता, पंजाब स्पोर्टस क्ल्ब के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने संयुक्त रूप से कहाकि जिला फुटबाल संघ एवं पंजाब स्पोर्टस क्लब अपने अथक प्रयासों से फरीदाबाद में फुटबाल के अच्छे खिलाडियों को बनाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन दोनो ही क्लबों में खेलने वाले कई खिलाडी आज राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं। 

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष एस.रहमान ने कहा कि इस समर कैमप में लगभग 200 से 250 बच्चे हिस्सा ले रहे है जो कि यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। उन्होंने कहा कि इन खिलाडियों को अच्छे से अच्छा प्रशिक्षण देना ही संघ व स्पोर्टस क्ल्ब का ध्येय है। 


नगर निगम में व्याप्त महाभ्रष्टाचार और घोटालो के खिलाफ सत्याग्रह जारी

नगर निगम में व्याप्त महाभ्रष्टाचार और घोटालो के खिलाफ सत्याग्रह जारी

फरीदाबाद 25 मई(National24news.com) भ्रष्टाचार विरोधी मंच ने आज यहां खुलासा किया है कि फरीदाबाद नगर निगम के द्वारा पिछले वर्षों में विभिन्न सरकारी विभागों व एजेसिंयों और निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को विभिन्न कार्याे के लिए टैम्पररी एडवांस के तौर पर स्वीकृत की गई लगभग 753 करोड़ रूपये की राशि अभी तक अन-एडजस्टड पड़ी हुई है। 31 मार्च 2016 तक के इन आंकड़ों के अनुसार इस 753 करोड़ रूपये की राशि में से लगभग 51 करोड़ रूपये की राशि की अदायगी किये हुए 6 महीने का समय हो गया है, 15 लाख रूपये की राशि की अदायगी किये 6 महीने से 1 साल के बीच का समय, 187 करोड़ रूपये की राशि की अदायगी किये हुए 1 साल से लेकर 3 साल का समय और 515 करोड़ रूपये की राशि की अदायगी किये हुए 3 साल से ज्यादा का समय हो गया है।  इस 753 करोड़ रूपये की राशि में से 748 करोड़ रूपये की राशि सरकारी विभागों/एजेंसियों व निजी एजेसिंयों का दी गई है 

जबकि 5 करोड़ रूपये की राशि निगम के कार्यों के लिए अधिकारियों का अदा की गई थी। नियमानुसार टैम्परेरी एडवांस की राशि को या तो एडजस्ट करवाना होता है या फिर वापिस नगर निगम कोष में जमा करवाना आवश्यक होता है, लेकिन न तो एडजस्ट करवाई गई है और न ही निगम कोष में जमा करवाई की गई - जो कि एक बड़े बड़ी अनियमितता की ओर संकेत करता है। मंच ने इस सारे ऐपिसोड की उच्च स्तरीय जांच की मांग सरकार से की है। मंच के नेताओं के अनुसार निगम के घोटालों की एक विस्तृत चार्जशीट तैयार की जा रही है जो कि लगभग अंतिम चरण में हैं और संभवतया कल सायं तक सरकार के सम्मुख प्रस्तुत कर इन घोटालों की केन्द्रीय जांच ब्यूरो या विशेष जांच दल से जांच करने की मांग की जायेगी।

              इधर निगम मुख्यालय पर भ्रष्टाचार के विरोध में अनशनकारी बाबा रामकेवल, पदमश्री डा. ब्रहमदत्त और निगम अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला के चल रहे सत्याग्रह के समर्थन में रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा की ओर से नगर निगम के सैंकड़ों सेवानिवृत निगम अधिकारियों व कर्मचारियों ने सत्याग्रह किया।  संघ की ओर से कर्मी नेता यू.एम. खान, रमेश खत्री, टेक चंद सौरोत, धन सिंह अत्री, नवल सिंह, निगम के पूर्व संयुक्त आयुक्त टी.डी. जटवानी, वित नियंत्रक एस.बी. अग्रवाल, पूर्व जेड.टी.ओ. सरदार हरपाल सिंह, हंसराज, भीम सिंह, पूर्व सरपंच श्रीकृृष्ण आदि ने सत्याग्रह के प्रति अपना जोरदार समर्थन व्यक्त करते हुए एलान किया कि हर बृहस्पतिवार को उनके संघ की ओर से सैंकड़ों सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारी इस सत्याग्रह में शामिल होंगे। सेक्टर 3 रेजिडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन फैडरेशन  के महासचिव रतन लाल राणा, वरिष्ठ उपप्रधान राजेन्द्र भाटी व उपप्रधान धर्मपाल चहल ने भी फैडरेशन की ओर से अपना समर्थन व्यक्त करते हुए 31 मई बुद्धवार को सत्याग्रह पर बैठने का एलान किया है। 

 28 मई को भ्रष्टाचार का मामला उजागर करने पर बी.एस.एफ. से बर्खास्त किये गये तेज बहादुर सिंह यादव सत्याग्रह का समर्थन करने फरीदाबाद आ रहे हैं, जबकि 29 मई सोमवार को फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के तत्वाव्धान में थैलासीमिक बच्चे और उनके अभिभावक भ्रष्टाचार के विरूद्ध चल रहे इस संघर्ष में शिरक्त करेंगे। संजय गांधी मैमोरियल नगर रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान लज्जा राम ने भी सत्याग्रह का समर्थन करते हुए 30 मई मंगलवार को सत्याग्रह पर बैठने की घोषणा की है।   नरियाला गांव के सरपंच योगेश कौशिक ने भी सत्याग्रह का समर्थन व्यक्त करते हुए एलान किया कि उनके गांव के लोग भी एक दिन सत्याग्रह का समर्थन करने आयेंगे।

              वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान सरकार ने ईमानदार अधिकारियों का जीना दूभर कर दिया गया है, लेकिन भ्रष्टाचार विरोधी मंच के साथ शहर की जनता तेजी से जुड़ने लगी है और कलम की ताकत के रूप में इस्तेमाल करने वाले राजनेताओं व अधिकारियों के हौंसले पस्त होंगे।  इन वक्ताआंे ने निगम अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला की बगावत को शहर व नगर निगम को बचाने की खातिर की गई बगावत की संज्ञा देते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गूर्जर सहित शहर के सभी विधायकों से आंदोलनकारियों से बात कर निगम के भ्रष्टाचार की समाप्ति के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।  सत्याग्रह पर अन्य के इलावा धीरज हिन्दुस्तानी, शाहबीर खान, रामबिहारी यादव, राजकुमार अग्रजी, लाजपत राय फागना, धीर सिंह आदि भी उपस्थित रहे।
फरीदाबाद पुलिस ने दिनभर नाके लगाकर की वाहनों की चैकिंग

फरीदाबाद पुलिस ने दिनभर नाके लगाकर की वाहनों की चैकिंग

फरीदाबाद 25 मई(National24news.com)  पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद द्वारा दिन में विशेष चैकिग अभियान चलाया गया। जिसमें श्रीमान पुलिस आयुक्त ने स्वयं नाका चैक किये। डयूटी पर तैनात सभी थाना प्रबंधक, चौकी ईन्चार्ज व क्राईम ब्रांच को सभी वाहनों की चैकिगं के अलावा अपराधी किस्म के लोगो कि गतिविधियों पर ध्यान रखने के आदेश दिये गये व नाका प्रभारीयों को उचित तरीके से नाका लगाने के दिशा निर्देश दिये कि नाका इस प्रकार से लगाये जाये क किसी बुर्जग व ऐसा यात्री जिसके 4/5 साल के छोटे बच्चे हो उनको नाका पर नही रोका जाये। 

कई बार पुलिस कर्मी एक साथ कई गाडियों को रोककर चैक करते जिससे जाम लगने की सम्भावना होती है। इसलिए आज मौका पर जाकर यही समझाया गया है कि केवल शक वाली गाडी को रोके जैसे जवान लडके बिना हैलमेट के होते, ब्लैक फिल्म, प्रेशर हार्न या किसी अन्य तरीके से कोई कानूनी की उलघंना करता है उसे ही रोककर चैक किया जाये जिससे आम जन को कोई परेशानी नही हो इसके लिए ए.सी.पी. व डी.सी.पी. खुद नाका पर जाकर चैक करें कि किस तरीके से चैकिंग हो रही है। प्रत्येेक नाका पर 6/7 पुलिस कर्मी एक नाका पर होने चाहिए व गाडी होनी चाहिए ताकि किसी का पिछा करना हो तो पीछा कर सके।  

           पुलिस आयुक्त ने बताया कि नाईट डोमिनेशन की तर्ज पर आज दिन में नाकाबंदी की गई है हर महीने 1/2 सरप्राईज चैकिंग की जायेंगी। क्योकि कुछ अपराधिक तत्व दिन में भी अपराध की फिराक में होते है उसके लिए सडकों पर पुलिस की उपस्थिति होनी जरूरी है। इस विशेष चैकिंग अभियान के तहत प्रत्येक थाना व पुलिस चैकी का एक नाका है। यह सारे नाके अस्थाई है। हर बार अलग-अलग जगह पर नाका लगाये जायेगे। उन्होने बताया कि आने वाले समय में हम प्रत्येक नाका पर एक आम सिटीजन नियुक्त करेगें।​
 देवेंद्र रानोलिया की हट्रिक से रावल क्रिकेट अकादमी जीता

देवेंद्र रानोलिया की हट्रिक से रावल क्रिकेट अकादमी जीता


फरीदाबाद 25 मई(National24news.com) जिला क्रिकेट लीग के दो दिनी सीनियर वर्ग के सेक्टर-62 के मैदान पर हुए मैच में रावल ने लाइव क्रिकेट अकादमी को 105 रन से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच देवेंद्र रानोलिया पहली पारी में 19 रन देकर 9 विकेट लेने के चलते चुने गए। देवेंद्र रानोलिया की इसमें हैट्रिक भी शामिल रही।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन महासचिव राजीव यादव ने बताया कि इस मैच में रावल अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.3 ओवर में 100 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से अंकित फागना ने 27 और दीपेश सैनी ने 26 रनों का योगदान दिया। लाइव अकादमी की ओर से संचित गोयल ने 22 रन देकर 4 और रोहित तंवर ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए। लेकिन देवेंद्र रानोलिया ने 9 विकेट लेकर रावल को वापसी दिलाई। लाइव क्रिकेट अकादमी की टीम पहली पारी में 30 ओवर में 89 रन बना सकी। दूसरी पारी में रावल अकादमी ने योगेश बधेल 92 और अंकित फागना 50 रन की बदौलत 30 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बनाकर 209 रन का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते लाइव क्रिकेट अकादमी दूसरी पारी में 21.3 ओवर मे 103 रन पर ऑल आउट हो गई। इस बार रावल की ओर से फराज अहमद ने 9 रन देकर 3 और राहुल पाल ने 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।




Wednesday, 24 May 2017

आशा ज्योति विद्यापीठ में अध्यापक कार्य श्रंखला का आयोजन

आशा ज्योति विद्यापीठ में अध्यापक कार्य श्रंखला का आयोजन

           
फरीदाबाद 24 मई(National24news.com) आशा ज्योति विद्यापीठ साहूपुरा सैक्टर-65 में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मावकाश के समय 23/5/2017 में वर्तमान कालीन शिक्षा की बारीकियों को देखते हुए एवं ंविश्वस्तरीय शिक्षा को बनाए रखने के लिए इस संस्था ने विद्यालय में अध्यापक कार्य श्रंखला का आयोजन किया जिसका मुख्य विषय शिक्षकों के व्यक्तित्व का विकास करना था । 24/5/2017 को प्रधानाचार्या  विधू ग्रोवर जी ने सभी अध्यापक- अध्यापिकाओं को दै-नन्दिनी में शिक्षण विधियों को योजनाबद्ध तरीके से  पढ़ाने की प्रस्तुति समझाई ।  

    मनमोहन दत्त कौशिक जी इस अध्यापक कार्य- श्रंखला के सूत्रधार थे।उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए अनेक प्रकार की शिक्षा की विधियाँ बताई।जिससे अध्यापकों  ने बच्चों के अन्दर शिक्षा के प्रति इच्छा शक्ति ,शिक्षा के प्रति रुचि ध्यान पूर्वक अपना कार्य करना आदि गुणों को प्रदान करना सीखा । जिस के कारण बच्चे पठन-पाठन एवं वाचन कला में निपुण हो सकें।कौशिक जी का मुख्य उद्देश्य था - बच्चों का सर्वागीण विकास करना।उनका मानना है कि अध्यापक एक जलती हुई मोमबत्ती है जो लाखों करोडों मोमबत्तियों को जला सकता है। इस लिए अध्यापक को राष्ट्र का निर्माता कहा गया  है।
विद्यालय के सभी अध्यापक- अध्यापिकाओं ने ध्यान पूर्वक कौशिक जी की शिक्षा के स्तर को सुधारने की प्रक्रिया को समझा और उनका अनुसरण करने के लिए आत्मीयता समर्पित की । कौशिक जी ने बच्चों के मनोवैज्ञानिक स्तर से भी शिक्षकों को अवगत कराया जिससे शिक्षकों के मन में शिक्षण विधियों के सही प्रयोग करने की जागरूकता उत्पन्न हो सके । अन्त में कौशिक जी कोे सभी शिक्षकों ने हृदय से धन्यवाद दिया । मनोरंजन हेतु अन्त में प्रधानाचार्या श्रीमती विधू ग्रोवर जी ने सभी शिक्षकों के लिए अमृतसर ले जाने की योजना से अवगत कराया सभी बहुत ही प्रसन्न थे ।ेे