Wednesday, 24 May 2017

प्रदेश स्तरीय कांग्रेस कमेटी  आईटी सैल  की बैठक लेने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर - कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरा

प्रदेश स्तरीय कांग्रेस कमेटी आईटी सैल की बैठक लेने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर - कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरा

फरीदाबाद 24 मई(National24news.com)  प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर आज फरीदाबाद में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आईटी सैल  की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे। एक निजी होटल में इस मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमे कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को सोशल मीडिया के द्वारा पंचायती स्तर पर पार्टी की नीतियों का प्रचार करने की हिदायत दी गयी. इस मौके पर अशोक तंवर ने बीजेपी को कई मुद्दों पर घेरते हुए आड़े हाथो लिया।     

 कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की गुड़गाव ज़ोन की आईटीसैल की वर्कशॉप और ट्रेनिंग प्रोग्राम का कार्यक्रम फरीदाबाद में आयोजित किया गया. वहीँ सोशल मीडिया और आईटी का वर्तमान राजनीती में महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि अपनी लोगो तक अपनी बात को बताने और जनसमस्याओं को उठाने के लिए और जो दुष्प्रचार की राजनीति और झूठ बोलने का जो मोडल बीजेपी सरकार ने पूरे देश को बेचा है उसको बेनकाब करने के लिए यही एक मुहीम है उन्होंने कहा की वह समझते है की कांग्रेस पार्टी इसके माध्यम से पंचायत स्तर तक अपनी कमेटियों का गठन करेगी. 

 अशोक तंवर - कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सरकार दावा कर रही है और बेटियां धरने कर रही है के सवाल के जवाब में तंवर ने कहा की . यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है की जो सरकार बेटियों के लिए बड़ी बाड़ी बातें करती है वायदे करती है हालांकि वह बाद में मात्र आकड़ो का खेल ही साबित होती है जिसे तोड़ मरोड़कर पेश किये जाते है. उन्होंने कहा की वैसे तो बेटियों को धरने पर बैठने की ज़रूरत नहीं पढ़नी चाहिए थी सरकार को उससे पहले उनकी मांगो को पूरा कर देना चाहिए था लेकिन आज जगह जगह करीबन आधे हरियाणे में प्रदेश की बेटियां और ग्रामीणों को स्कूल में ताले जड़ने पड़े है और मुख्यमंत्री इस घटनाक्रम के बीच में विदेश के दौरे पर है जिसके कारणवश मंत्री जी को समझ में आ रहा है इसका समाधान क्या है ? उन्होंने सरकार को सुझाव देते हुए कहा की बजाय एडिशनल चीफ सेकेट्री तरफ से जो लैटर लिखा गया है जिसमे इस सत्र के अंदर हरियाणा में कोई स्कूल अपग्रेड नहीं किया जा सकता उनका मानना है की यह सरकार डर की वजह से काम नहीं कर रही है क्योंकि यह सरकार ज़िम्मेदारी से भागने वाली सरकार है इसीलिए सरकार ने इस तरह का फरमान जारी किया है बेहतर यह होता की शिक्षा मंत्री सारे डी ई ओ , बी ओ और विभाग के उच्च अधिकारियों की मीटिंग बुलाते और उसमे उनसे पूछते की कौन से ऐसे स्कूल है जो मापदंड पूरे करते है और पियोर्टी पर उसको पूरा करते वहीँ दबाव में आने की  ज़रूरत नहीं है जो जायज है उसे लोगो से बात करके स्कूलों को दुरुस्त करवाये. 

पलवल में तिरंगा लगाने पर लाठी चार्ज होने के पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा की एक तरफ बीजेपी देश भक्ति की बात करती है और वह समझते है की आज हिंदुस्तान दुनियाभर  के अंदर तिरंगे झंडे के लिए पहचाना जाता है क्योंकि तिरंगे के रंग के मायने हर भारतीय जानते है. उन्होंने कहा की अगर तिरंगे झंडे के मामले में लाठी चार्ज जैसी घटना होती है तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही हो.     


शहर की बेटी याशिका खुराना वियतनाम में आयोजित ताइक्वांडो चैपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी

शहर की बेटी याशिका खुराना वियतनाम में आयोजित ताइक्वांडो चैपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी

 फरीदाबाद 24 मई(National24news.com) शहर की बेटी याशिका खुराना का चयन जून में आयोजित होने वाली कैडेट एशियन ताइक्वांडो चैपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 6 से 8 जून को वियतनाम में आयोजित की जाएगी। इंडिया टीम के चयन के लिए रोहिणी में एक ट्रायल का आयोजन किया गया था जिसमें फरीदाबाद की याशिका खुराना का चयन अंडर 51 किलो वेट कैटिगरी में हुआ है। याशिका खुराना 51 किलो वेट में वियतनाम में होने वाली ताइक्वांडो चैपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

गौरतलब रहे कि याशिका खुराना सेक्टर-16 स्थित यादव धर्मशला में चलने वाली लियो स्पोटर््स अकैडमी में सन् 2012 से अ यास कर रही हैं। याशिका खुराना ने सन् 2015 में ऑल  इंडिया ताइक्वांडो फेडरेशन की ओर से आयोजित नैशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था जबकि साल 2016 में आयोजित स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था।
 बैंक कर्मी ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा - तीन हत्यारो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बैंक कर्मी ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा - तीन हत्यारो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 फरीदाबाद 24 मई(National24news.com) 5 मई को सेक्टर 21 चौकी के पास लूटपाट के इरादे से बैंककर्मी की चाकुओं से गोदकर ह्त्या के मामले में  फरीदाबाद पुलिस को मिली कामयाबी। ह्त्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया।  तीनो आरोपी में से दो आरोपी फरीदाबाद के रहने वाले ही जबकि एक आरोपी उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है.  पुलिस ने बताया की तीनो ने लूट के इरादे से की थी युवक की ह्त्या। आरोपियों ने माना शारब के नशे में उन्होंने कमल नाम के युवक से लुटपात की थी जिसका विरोध करने पर उन्होंने उसकी ह्त्या कर दी.

हनीफ कुरैशी - पुलिस कमिश्नर फरीदाबाद  पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहे  तीनो वही हत्यारे है जिन्होंने दिल्ली के यस बैंक में काम करने वाले बैंककर्मी कमल की उस वक्त ह्त्या कर दी थी जब वह 4 मई की देर रात को मेट्रो स्टेशन से फरीदाबाद की इंदिरा गाँधी कालोनी स्थित अपने घर की और लौट रहा था की सेक्टर 21 की चौकी के पास इन तीनो ने कमल को आता देख उससे लूटपाट करते हुए मारपीट शुरू कर दी और विरोध करने पर बैंककर्मी कमल की ह्त्या कर दी. वहीँ पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर वारदात होने के कारण पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने मामले में कई टीमों का गठन किया और करीब 20 दिन के अंदर ह्त्या के तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया। पुलिस कमिश्नर ने बताया की बैंक कर्मी कमल से लूटपाट और ह्त्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमे से दो ( रोहित और अमर सिंह ) फरीदाबाद के रहने वाले है वहीं राहुल उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है. पुलिस कमिश्नर ने बताया की तीनो पहले भी आपराधिक मामलो में सजा काट चुके है और अब उन्होंने उन्हें गिरफ्तार कर लूट और ह्त्या का मामला दर्ज कर लिया है.  

वहीँ जब आरोपी अमर और राहुल से बात की गयी तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल तो कर लिया वहीँ एक घर का चिराग छीनने के बाद यह हत्यारे माफ़ी मांगते नज़र आये.  अमर और राहुल - आरोपी     
टैफिक पुलिस ने विशेष अभियान के तहत ब्लैक फिल्म विडो वाली 378 कारो के काटे 378 चालान

टैफिक पुलिस ने विशेष अभियान के तहत ब्लैक फिल्म विडो वाली 378 कारो के काटे 378 चालान


फरीदाबाद 24 मई(National24news.com)  पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त श्री विरेन्द्र विज ने 12.05.17 से 21.05.17 तक ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करने वालो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था। आप को बताते चले कि अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद ने ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए 378 चालान काटे है।  पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी ने बताया कि ऐसे वाहन चालकों को अवगत किया गया था कि आप अपनी-2 गाडियों पर लगी हुई ब्लैक फिल्म को तुरन्त प्रभाव से हटा दें। अन्यथा दिनांक 12.05.17 से इसी संदर्भ में एक विशेष अभियान चलाकर अवहेलनकर्ताओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। जो अभियान के तहत टैªफिक पुलिस ने 378 चालान काटे है। पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने कहा कि फरीदाबाद शहर मे मोटर व्हीकल एक्ट और यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी और इस प्रकार के विशेष अभियान समय-समय पर जारी रहेगें।

सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर निगम कर्मचारियों का प्रर्दशन

सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर निगम कर्मचारियों का प्रर्दशन

फरीदाबाद 24 मई(National24news.com) सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर निगम कर्मचारियों द्वारा म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेशन के तत्वाधान मे नगर निगम मुख्यालय मे गेट मीटिंग की जिसकी अध्यक्षता फैडरेशन के अध्यक्ष रमेश  कुमार जागलान ने की। सभा का मंच संचालन फैडरेषन के कोषाध्यक्ष रण सिंह भडाना ने किया। आज की इस गेट मीटिंग मे फैडरेषन के वरिष्ठ उपप्रधान शाहबीर खान, महासचिव महेन्द्र कुमार चैटाला, कार्यालय यूनियन के वरि0 उप प्रधान नरेश बैसला, उप प्रधान संजय हसीजा, सचिव दषरथ, संगठन, प्रैस सचिव अजय दुआ, इंजीनियरिंग एसो. के प्रधान अषोक रावत, मैकेनिकल यूनियन के प्रधान अतर सिंह भडाना, वरिष्ठ उपप्रधान कर्मचन्द बघेल, सचिव महेन्द्रपाल, श्रृष्टि बब्बर, सुमन, निरंजन ठाकुर, सीताराम शर्मा, मेघ सिंह भडाना, धर्मवीर धामा, षिवराज धामा अमित शर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल थे।

गौरतलब है कि आज नगर निगम मुख्यालय में सांतवें वेतन आयोग की मांग को लेकर म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन ने नगर निगम मुख्यालय के गेट  पर  गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। आज की इस गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान ने कहा कि सांतवें वेतन आयोग का लाभ निगम के प्रत्येक कर्मचारियों को तुरन्त मिलना चाहिये और हरियाणा सरकार और प्रषासन कर्मचारियों का हक न देकर उनके साथ खिलवाड़ कर रहा है। इसके अतिरिक्त 20 वर्ष से अधिक काम करने वाले 155 कच्चे कर्मचारियो को सरकार द्वारा स्थाई करना तथा निगम मे कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को निगम रोल पर लिया जाये। 

 उन्होंने कहा कि फैडरेषन ने हमेषा से ही कर्मचारियों के हित में आवाज उठाई है। यदि सरकार ने सातवें वेतन आयोग का लाभ नगर निगम कर्मचारियों को तुरन्त नहीं दिया तो फैडरेषन का यह आदोलन शीघ्र ही उग्र रूप लेगा ।  श्री रमेष जागलान ने कहा कि आगामी 27 मई को निगम के कर्मचारी पटेल चैक के नजदीक कर्मचारियों के हाजिरी शैड पर एकत्रित होंगे तथा जुलूस के रूप  मे हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा के निवास स्थान पर उन्हे ज्ञापन सौपेंगे।

 इससे पूर्व सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के पदाधिकारियों द्वारा 17 मई को श्री विपुल गोयल,  कैबिनेट मंत्री, हरियाणा सरकार, 13 मई को केन्द्रीय राज्य मन्त्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, 9 मई को निगमायुक्त श्रीमति सोनल गोयल, 5 मई को  महापौर श्रीमति सुमन बाला को  और 3 मई को निगम के अतिरिक्त आयुक्त श्री पार्थ गुप्ता को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था।
 भाजपा सरकार की छवि खराब कर रहे है डीसी पलवल : नयनपाल रावत

भाजपा सरकार की छवि खराब कर रहे है डीसी पलवल : नयनपाल रावत

फरीदाबाद 24 मई(National24news.com) पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव असावटी में रेलवे कोरिडोर के लिए सरकार द्वारा अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजे में हो रही देरी को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता नयनपाल रावत व पलवल के डीसी अशोक शर्मा में ठन गई है। डीसी अशोक कुमार जहां किसानों से जमीन का कब्जा लेने के लिए कार्यवाही करने का अधिकारियों को आदेश दे दिया है वहीं भाजपा नेता नयनपाल रावत का कहना है कि जब तक किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा नहीं दिया जाता है, तब तक किसान अपनी जमीन का सरकार को कब्जा कैसे देंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2013 में गांव असावटी में कई एकड़ जमीन सरकार ने रेलवे कोरिडोर के लिए अधिग्रहण की थी। कुछ किसानों को अभी तक जमीन का मुआवजा नहीं मिला है, 

जिसके लिए भाजपा नेता नयनपाल रावत ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से दो बार पलवल के डीसी को किसानों के मुआवजा संबंधी कागजातों में कमियां दूर करने के लिए आदेश दिलवा चुके है परंतु डीसी पलवल, तहसीलदार, गिरदावर, काननूगो व पटरवारी ने किसानों के कागजातों में गडबडी को आज तक ठीक नहीं किया बल्कि डीसी ने तहसीलदार को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके किसानों से कब्जा लेने के लिए कार्यवाही के आदेश दे दिए। इसी मुद्दे को लेकर असावटी गांव के किसान आज भाजपा नेता नयनपाल रावत से उनके सेक्टर-15ए स्थित निवास पर मिलने पहुंचे और उनसे इस मामले में उचित हस्तक्षेप किए जाने की गुहार लगाई। किसानों की समस्या सुनने के बाद नयनपाल रावत ने डीसी पलवल से बात की तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब न देते हुए उक्त मामला दूसरे अधिकारियों पर डाल दिया, 

जबकि एसडीएम और डीसी के संज्ञान में यह पूरा मामला है। श्री रावत ने कहा कि इससे पूर्व भी गांव जल्हाका में ब्राह्मण चौपाल को लेकर डीसी पलवल की वजह से काफी बवाल मचा और अंत में ग्रामीणों की सूझबूझ से चौपाल को उचित स्थान पर बनवाया गया। वहीं गांव ककडीपुर में जोहड को भरने के आदेश डीसी पलवल ने लिखित में दिए और बीडीपीओ पूजा शर्मा को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया और जिसका मामला आज भी एनजीटी कोर्ट व सीएम विंडो पर विचाराधीन है।  नयनपाल रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में बेलगाम अफसर किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार सर्व समाज के लिए जनकल्याणकारी कार्य कर रही है परंतु कुछ अधिकारी सरकार की छवि को धूमिल करने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ रहे, ऐसे अधिकारियों पर जल्द ही लगाम लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा किसान, मजदूर, गरीब, पिछड़ा, दलित समाज सहित छत्तीस बिरादरियों की हितैषी पार्टी है और किसी भी कीमत पर किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलेेंगे और पलवल के डीसी व प्रशासन की लचर कार्यशैली के प्रति उन्हें अवगत करवाएंगे। इसी के साथ-साथ वह इस मुद्दे को पार्टी संगठन के समक्ष भी उठाएंगे।  



 वार्ड 7 में व्याप्त समस्याओं का जल्द होगा निराकरण : पार्षद बीर सिंह नैन

वार्ड 7 में व्याप्त समस्याओं का जल्द होगा निराकरण : पार्षद बीर सिंह नैन


फरीदाबाद 24 मई(National24news.com) भीषण गर्मी के मौसम में नगर निगम के वार्ड नंबर 7 में पिछले कई दिनों से गंदे पानी की सप्लाई होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी में इतनी गंदगी आ रही है कि लोग इस पानी को किसी भी उपयोग में नहीं ले रहे है बल्कि निजी टैंकरों से पीने व दैनिक उपयोग के लिए पानी खरीदने को मजबूर है। लोगों की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर दूषित पेयजल की समस्या को लेकर वार्ड नंबर 7 के पार्षद बीर सिंह नैन एवं भाजपा नेता राजकुमार वोहरा ने नगर निगम आयुक्त श्रीमती सोनल गोयल से मुलाकात की और उन्हें गंदा पानी भी दिखाया। 

पार्षद बीर सिंह ने निगमायुक्त को बताया कि पिछले कई दिनों से वार्ड में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है, यह पानी इतना दूषित है कि इसे किसी भी उपयोग में नहीं लिया जा सकता। इस बाबत कई बार निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचित किया जा सकता है परंतु उन्होंने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाए है, जिससे वार्ड के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा पार्षद बीर सिंह नैन ने निगमायुक्त से वार्ड में व्याप्त अन्य समस्याओं के बारे में बताते हुए कहा कि वार्ड में केवल दो सीवरमेन है, 

जिनकी संख्या बढऩी चाहिए ताकि वार्ड की सीवरेज व्यवस्था सुचारू रह सके। वहीं वार्ड के आकार को देखते हुए सफाई कर्मचारियों की यहां ज्यादा तैनाती होनी चाहिए ताकि वार्ड में साफ-सफाई नियमित रुप से हो सके। इसके अलावा वार्ड में लगी स्ट्रीट लाईटें काफी समय से खराब है, जिसके चलते अंधेरा होते ही असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते है और लोगों को आवागमन में दिक्कतें आती है, इसलिए इन स्ट्रीट लाईटों की रिपेयरिंग होनी चाहिए। इसके अलावा वार्ड में घर से कूड़ा उठाने की कोई व्यवस्था नहीं है, इस दिशा में प्राईवेट टैंडर हो गए है और इस प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाए ताकि लोग कूड़ा कर्कट जगह-जगह न फैंके। 

नैन ने निगमायुक्त से आग्रह किया कि वह एक बार वार्ड नंबर 7 का दौरा करें ताकि वहां व्याप्त समस्याओं को वह स्वयं देख सके।  निगमायुक्त श्रीमती गोयल ने पार्षद बीर सिंह नैन की वार्ड संबंधी समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारी से गंदे पानी की सप्लाई को ठीक करवाने के आदेश दिए वहीं श्री नैन को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही वार्ड का दौरा करेंगी और उनके द्वारा बताई गई वार्ड की अन्य समस्याओं का निराकरण भी जल्द करवाया जाएगा। 



फरीदाबाद की 3 विधानसभाओ के भाजपा के विस्तारको को किया गया रवाना

फरीदाबाद की 3 विधानसभाओ के भाजपा के विस्तारको को किया गया रवाना

फरीदाबाद 24 मई(National24news.com) भारतीय जनता पार्टी की एक अहम बैठक जिला कार्यालय सेक्टर 9 पर हुई जिसमें इन 3 विधानसभाओं के सभी मंडल अध्यक्ष एवं मंडल महामंत्री उपस्थित थे सभी विस्तारको ेको जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला महामंत्री देवेंद्र चौधरी एवं जिला सचिव मदन पुजारा द्वारा बस्ते वितरित किए गए।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने  कहां के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जन कल्याणकारी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाना है ताकि अंतिम छोर पर खड़ा व्यक्ति भी जानकारी प्राप्त करके सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। उन्होने कहा कि पार्टी की योजनाओं का लाभ अगर जनता को अधिक से अधिक मिलें तो जनता व सरकार के बीच आपसी विश्वास बढता है और वही हमने करना भी है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार ने सतता संभालने के उपरांत जितनी भी योजनाएं बनायी है वह आम जन के लिए है और उसका आमजन अधिक से अधिक लाभ उठाये यही हम सबका मकसद होना चाहिए।

जिला महामंत्री देवेंद्र चौधरी ने कहा कि  माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के इलावा हमें हर घर गली और मोहल्ले से नए कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के साथ जोडऩा है और भाजपा की नीतियों का प्रचार करना है एवं नये सदस्य भी बनाने हैं।

इस अवसर पर जिला सचिव मदन पुजारा ने कहा कि हमें अपने शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देशों पर चलते हुए पार्टी को मजबूत बनाना है और पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को जोडना है। साथ ही उन्होंने पार्टी की जिम्मेवारियों को पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से पूरा करने की भी अपील की।

इस अवसर पर तिगांव निगरानी कमेटी के चेयरमैन एवं नचौली के सरपंच सुधीर नागर, हरेन्द्र भडाना, सत्यवीर नागर, कर्मवीर बैसला, आलोक मिश्रा, विनोद गुप्ता, बुधराम भडाना, जगन्नाथ, नारायण वर्मा, नरेश, श्याम, जिला कार्यालय सचिव सचिन, प्रमोद गोस्वामी, अजय धीमान सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


नगर निगम में हुए घोटालो की हो सी.बी.आई. जांच की मांग को लेकर सत्याग्रह जारी

नगर निगम में हुए घोटालो की हो सी.बी.आई. जांच की मांग को लेकर सत्याग्रह जारी


फरीदाबाद 24 मई(National24news.com) नगर निगम में व्याप्त महाभ्रष्टाचार और अनियमितताओं को रोकने और पूर्व में हुए घोटालों की सी.बी.आई. जांच की मांग को लेकर नगर निगम मुख्यालय पर अनशनकारी बाबा रामकेवल, पदमश्री  डा.ब्रहमदत्त और निगम अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला  के द्वारा किया जा रहा सत्याग्रह आज आठवें दिन भी जारी रहा।  भ्रष्टाचार विरोधी मंच के तत्वाव्धन में चल रहे सत्याग्रह को अन्य के इलावा जाने-माने आर.टी.आई. एक्टिविस्ट वरूण श्योकंद, समाज सेवी डा. आलोकदीप, धीरज हिन्दुस्तानी, राजेश शर्मा, रामफल जांगड़ा, दिनेश सी.एम.रावत, कर्मी नेता रमेश कुमार जागलान, शाहाबीर खान, सुरजीत नागर, नेत्रपाल शर्मा, बनारसी राठी, महेश गुप्ता, रामबिहारी यादव, रण सिंह भड़ाना, धीर सिंह, राममेहर सिंह, सुमेर सिंह और पंडित बनारसी दास,सत्याग्रह स्थल पर भ्रष्टाचार के विरोध में जारी संघर्ष के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।  इधर भ्रष्टाचार के विरोध में जारी इस संघर्ष के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए भ्रष्टाचार का मामला उजागर करने पर सीमा सुरक्षा बल से बर्खास्त किये गये फौजी तेज बहादुर यादव आगामी 28 मई को सत्याग्रह स्थल पर पहुंच कर अपना संबोधन देंगे।

 मंच ने मांग की है कि भ्रष्टाचार के जो मामले पहले ही उजागर किये जा चुके हैं तथा जो भविष्य में उजागर होने जा रहे हैं, उन सभी पर आवश्यक कार्यवाही के लिए विशेष जांच दल का गठन किया जाए, जिसमें न्यायिक अधिकारी, समाज सेवी, प्रशासनिक अधिकारी व प्रख्यात विशेषज्ञ सम्मिलित किये जाएं तथा उनकी रिपोर्ट पर उचित कार्यवाही की जाए।

मंच की ओर से फरीदाबादवासियों को जारी अपील में कहा गया है कि फरीदाबाद कीे नागरिक मूलभूत सुविधाओं में सुधार लाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है कि फरीदाबाद नगर निगम से भ्रष्टाचार को समाप्त करना होगा। फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी की स्वीकृति मिलने पर हजारों करोड़ो रूपया भारत सरकार से मिलेगा।  यदि शहर के नागरिक भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं लड़े तो निगम का भ्रष्ट तंत्र इस हजारों करोड़ों रूपये के बड़े हिस्से को डकार जायेगा।  आन्दोलनकारी, अनेक प्रख्यात सामाजिक संस्थायें, संघर्षशील समाजसेवी, भ्रष्टाचार को खत्म करने के इच्छुक नागरिक और फरीदाबाद नगर निगम में काम करने वाले सभी छोटे कर्मचारी व छोटे अधिकारी भी चाहते हैं कि नगर निगम के सिस्टम में सुधार हो। यहां का सिस्टम पारदर्शितापूर्ण हो, जिससे कि अनियमतितताओं की गुंजाईश ही समाप्त हो जाए। इसलिए आज और भी आवश्यक हो गया है कि सभी का सहयोग मिले, जिससे कि फरीदाबाद में एक ऐतिहासिक आंदोलन खड़ा किया जा सके और इसे सफल किया जा सके। 

              मंच ने सभी शहरवासियों, सामाजिक संस्थाओं, जनसंगठनों, मजदूर व कर्मचारी संगठनों, जिला बार एसोसिएशन, व्यापार मंडलों, व्यापारियों, बुद्धिजीवियों, प्रिंट व इलैक्टोनिक मीडिया के लोकतंत्र के प्रहरियों, छात्र संगठनों, महिला संगठनों, धार्मिक संगठनों, और भ्रष्टाचार से त्रस्त हरेक व्यक्ति से समर्थन व सहयोग की अपेक्षा करते हुए भ्रष्टाचार विरोधी मंच की ओर से मेरा यह आह्वान व अपील है कि निगम मुख्यालय पर चल रहे सत्याग्रह कार्यक्रम (हररोज प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक) में नियमित तौर से अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करें।







आरती गाकर और थाली चिमटे बजाकर विधायक और पार्षद के खिलाफ महिलाओं का अनूठा प्रदर्शन

आरती गाकर और थाली चिमटे बजाकर विधायक और पार्षद के खिलाफ महिलाओं का अनूठा प्रदर्शन

फरीदाबाद 24 मई(National24news.com)  स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की डबुआ कालोनी स्थित वार्ड दस की गली नंबर दो के लोगो ने घरों और गलियों में पिछले 6 महीने से ओवर फ्लो हो रहे सीवर और नालियों के गंदे पानी की समस्या को लेकर अनूठा प्रदर्शन किया. यहाँ की स्थानीय महिलाओं ने अपना रोष जतलाते हुए स्थानीय विधायक ओर पार्षद की बकायदा थाली में दीप जलाकर आरती उतारी और थाली और चिमटे बजाये और भजन गायें हालांकि इसके बाद गुसाई महिलाओं ने स्थानीय विधायक और पार्षद के नाम से हाय - हाय के नारे  भी लगाए. महिलाओं का कहना था की उनका शहर स्मार्ट सिटी नहीं नर्क सिटी बन गया है गलियों में बहते सीवर के पानी में उनके बच्चे और बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो रहे है और गंदगी के कारण बीमारियां फ़ैल रही है .
 थाली में दीप जलाकर आरती उतारती और थाली चिमटा बजाकर " कभी राम बनके कभी श्याम बनके , चले आना प्रभु जी चले आना "  भजन गाती यह सभी महिलाये प्रभु को नहीं पुकार रही बल्कि अपने इलाके के सोये हुए विधायक और पार्षद को जगाकर बुलाने का काम कर रही है. दरअसल यह सभी महिलाये लंबे समय से सीवर और नालियों के ओवर फ्लो के गंदे पानी की समस्या से जूझ रहीं है लेकिन इनकी गलियों से सीवर के ओवर फ्लो की निकासी का प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किया है जिसके चलते गंदा पानी गलियों में बहता रहता है और लोगो के टॉयलेट्स भरे रहते है आलम यह है की यहाँ के लोग नर्क से भी बदतर ज़िन्दगी जी रहे है. यहाँ कोई सफाई कर्मचारी नहीं आता जिसके कारण यहाँ की महिलाओं को खुद अपने हाथ से नालियां साफ़ करनी पड़ती है तस्वीरों में आप खुद देख सकते है की किस कदर एक महिला अपने नंगे हाथो से नालियों में से गंदगी निकालकर सफाई कर रही है यह दृश्य स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के ऊपर एक बहुत बड़ा तमाचा है लेकिन इलाके के रहनुमा विधायक और पार्षद सोये हुए है.

अपने हाथो से नालियों में गंदगी निकाल रही इस महिला की तस्वीर देखकर 1960 और 1970 के दशक की याद आ जाती है जब ख़ास वर्ग के लोग रोजी रोटी के लिए लोगो के घरों से मल उठाया करते थे. अनीता नाम की उपरोक्त महिला ने बताया की उनके यहाँ सीवर का गंदा पानी ओवर फ्लो हो रहा है ऐसे में उन्हें खुद ही अपने हाथो से नालियां साफ़ करनी पड़ती है हालांकि उन्होंने कई बार पार्षद और विधायक से शिकायते की है लेकिन कोई नहीं सुनता.

 वहीँ इलाके की अन्य महिलाओं का कहना था की वह पिछले 6 महीने से नालियों और सीवर के ओवर फ्लो से परेशान है गंदे पानी से निकलकर जाना पड़ता है ऐसे में लोग जब गिरते है तो चोटिल हो जाते है आज मजबूर होकर हमने भगवान् की नहीं स्थानीय विधायक और पार्षद की आरती उतारी है और थाली और चिमटे बजाकर अपना रोष प्रगट किया है. गुसाई महिलांए कहा की जब यही लोग वोट मांगने आते है तो माता जी और बहन जी कहकर पाँव छूते है लेकिन अब कहा गयी माँ और बहने कोई नहीं सुनने वाला. उन्होंने कहा की बस अब वह सिर्फ जी रहे है लेकिन मर नहीं सकते. महिलाओं का कहना था की निगम के अफसर भी आते है लेकिन सिर्फ आश्वसन देकर चले जाते है. हालांकि उन्होंने कई बार इलाके। की तस्वीरें नगर निगम कमिश्नर और अधिकारियों को भी भेजी है पर कोई नतीजा नहीं निकला और वह गंदगी में नारकीय जीवन जीने को मजबूर है.
 पुष्पा देवी , रेखा , उषा ,अनीता