Wednesday, 24 May 2017

टैफिक पुलिस ने विशेष अभियान के तहत ब्लैक फिल्म विडो वाली 378 कारो के काटे 378 चालान



फरीदाबाद 24 मई(National24news.com)  पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त श्री विरेन्द्र विज ने 12.05.17 से 21.05.17 तक ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करने वालो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था। आप को बताते चले कि अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद ने ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए 378 चालान काटे है।  पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी ने बताया कि ऐसे वाहन चालकों को अवगत किया गया था कि आप अपनी-2 गाडियों पर लगी हुई ब्लैक फिल्म को तुरन्त प्रभाव से हटा दें। अन्यथा दिनांक 12.05.17 से इसी संदर्भ में एक विशेष अभियान चलाकर अवहेलनकर्ताओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। जो अभियान के तहत टैªफिक पुलिस ने 378 चालान काटे है। पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने कहा कि फरीदाबाद शहर मे मोटर व्हीकल एक्ट और यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी और इस प्रकार के विशेष अभियान समय-समय पर जारी रहेगें।

Share This News

0 comments: