फरीदाबाद 24 मई(National24news.com) सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर निगम कर्मचारियों द्वारा म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेशन के तत्वाधान मे नगर निगम मुख्यालय मे गेट मीटिंग की जिसकी अध्यक्षता फैडरेशन के अध्यक्ष रमेश कुमार जागलान ने की। सभा का मंच संचालन फैडरेषन के कोषाध्यक्ष रण सिंह भडाना ने किया। आज की इस गेट मीटिंग मे फैडरेषन के वरिष्ठ उपप्रधान शाहबीर खान, महासचिव महेन्द्र कुमार चैटाला, कार्यालय यूनियन के वरि0 उप प्रधान नरेश बैसला, उप प्रधान संजय हसीजा, सचिव दषरथ, संगठन, प्रैस सचिव अजय दुआ, इंजीनियरिंग एसो. के प्रधान अषोक रावत, मैकेनिकल यूनियन के प्रधान अतर सिंह भडाना, वरिष्ठ उपप्रधान कर्मचन्द बघेल, सचिव महेन्द्रपाल, श्रृष्टि बब्बर, सुमन, निरंजन ठाकुर, सीताराम शर्मा, मेघ सिंह भडाना, धर्मवीर धामा, षिवराज धामा अमित शर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल थे।
गौरतलब है कि आज नगर निगम मुख्यालय में सांतवें वेतन आयोग की मांग को लेकर म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन ने नगर निगम मुख्यालय के गेट पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। आज की इस गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान ने कहा कि सांतवें वेतन आयोग का लाभ निगम के प्रत्येक कर्मचारियों को तुरन्त मिलना चाहिये और हरियाणा सरकार और प्रषासन कर्मचारियों का हक न देकर उनके साथ खिलवाड़ कर रहा है। इसके अतिरिक्त 20 वर्ष से अधिक काम करने वाले 155 कच्चे कर्मचारियो को सरकार द्वारा स्थाई करना तथा निगम मे कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को निगम रोल पर लिया जाये।
उन्होंने कहा कि फैडरेषन ने हमेषा से ही कर्मचारियों के हित में आवाज उठाई है। यदि सरकार ने सातवें वेतन आयोग का लाभ नगर निगम कर्मचारियों को तुरन्त नहीं दिया तो फैडरेषन का यह आदोलन शीघ्र ही उग्र रूप लेगा । श्री रमेष जागलान ने कहा कि आगामी 27 मई को निगम के कर्मचारी पटेल चैक के नजदीक कर्मचारियों के हाजिरी शैड पर एकत्रित होंगे तथा जुलूस के रूप मे हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा के निवास स्थान पर उन्हे ज्ञापन सौपेंगे।
इससे पूर्व सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के पदाधिकारियों द्वारा 17 मई को श्री विपुल गोयल, कैबिनेट मंत्री, हरियाणा सरकार, 13 मई को केन्द्रीय राज्य मन्त्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, 9 मई को निगमायुक्त श्रीमति सोनल गोयल, 5 मई को महापौर श्रीमति सुमन बाला को और 3 मई को निगम के अतिरिक्त आयुक्त श्री पार्थ गुप्ता को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था।
0 comments: