Wednesday, 24 May 2017

भाजपा सरकार की छवि खराब कर रहे है डीसी पलवल : नयनपाल रावत


फरीदाबाद 24 मई(National24news.com) पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव असावटी में रेलवे कोरिडोर के लिए सरकार द्वारा अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजे में हो रही देरी को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता नयनपाल रावत व पलवल के डीसी अशोक शर्मा में ठन गई है। डीसी अशोक कुमार जहां किसानों से जमीन का कब्जा लेने के लिए कार्यवाही करने का अधिकारियों को आदेश दे दिया है वहीं भाजपा नेता नयनपाल रावत का कहना है कि जब तक किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा नहीं दिया जाता है, तब तक किसान अपनी जमीन का सरकार को कब्जा कैसे देंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2013 में गांव असावटी में कई एकड़ जमीन सरकार ने रेलवे कोरिडोर के लिए अधिग्रहण की थी। कुछ किसानों को अभी तक जमीन का मुआवजा नहीं मिला है, 

जिसके लिए भाजपा नेता नयनपाल रावत ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से दो बार पलवल के डीसी को किसानों के मुआवजा संबंधी कागजातों में कमियां दूर करने के लिए आदेश दिलवा चुके है परंतु डीसी पलवल, तहसीलदार, गिरदावर, काननूगो व पटरवारी ने किसानों के कागजातों में गडबडी को आज तक ठीक नहीं किया बल्कि डीसी ने तहसीलदार को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके किसानों से कब्जा लेने के लिए कार्यवाही के आदेश दे दिए। इसी मुद्दे को लेकर असावटी गांव के किसान आज भाजपा नेता नयनपाल रावत से उनके सेक्टर-15ए स्थित निवास पर मिलने पहुंचे और उनसे इस मामले में उचित हस्तक्षेप किए जाने की गुहार लगाई। किसानों की समस्या सुनने के बाद नयनपाल रावत ने डीसी पलवल से बात की तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब न देते हुए उक्त मामला दूसरे अधिकारियों पर डाल दिया, 

जबकि एसडीएम और डीसी के संज्ञान में यह पूरा मामला है। श्री रावत ने कहा कि इससे पूर्व भी गांव जल्हाका में ब्राह्मण चौपाल को लेकर डीसी पलवल की वजह से काफी बवाल मचा और अंत में ग्रामीणों की सूझबूझ से चौपाल को उचित स्थान पर बनवाया गया। वहीं गांव ककडीपुर में जोहड को भरने के आदेश डीसी पलवल ने लिखित में दिए और बीडीपीओ पूजा शर्मा को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया और जिसका मामला आज भी एनजीटी कोर्ट व सीएम विंडो पर विचाराधीन है।  नयनपाल रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में बेलगाम अफसर किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार सर्व समाज के लिए जनकल्याणकारी कार्य कर रही है परंतु कुछ अधिकारी सरकार की छवि को धूमिल करने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ रहे, ऐसे अधिकारियों पर जल्द ही लगाम लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा किसान, मजदूर, गरीब, पिछड़ा, दलित समाज सहित छत्तीस बिरादरियों की हितैषी पार्टी है और किसी भी कीमत पर किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलेेंगे और पलवल के डीसी व प्रशासन की लचर कार्यशैली के प्रति उन्हें अवगत करवाएंगे। इसी के साथ-साथ वह इस मुद्दे को पार्टी संगठन के समक्ष भी उठाएंगे।  



Share This News

0 comments: