फरीदाबाद 24 मई(National24news.com) भीषण गर्मी के मौसम में नगर निगम के वार्ड नंबर 7 में पिछले कई दिनों से गंदे पानी की सप्लाई होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी में इतनी गंदगी आ रही है कि लोग इस पानी को किसी भी उपयोग में नहीं ले रहे है बल्कि निजी टैंकरों से पीने व दैनिक उपयोग के लिए पानी खरीदने को मजबूर है। लोगों की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर दूषित पेयजल की समस्या को लेकर वार्ड नंबर 7 के पार्षद बीर सिंह नैन एवं भाजपा नेता राजकुमार वोहरा ने नगर निगम आयुक्त श्रीमती सोनल गोयल से मुलाकात की और उन्हें गंदा पानी भी दिखाया।
पार्षद बीर सिंह ने निगमायुक्त को बताया कि पिछले कई दिनों से वार्ड में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है, यह पानी इतना दूषित है कि इसे किसी भी उपयोग में नहीं लिया जा सकता। इस बाबत कई बार निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचित किया जा सकता है परंतु उन्होंने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाए है, जिससे वार्ड के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा पार्षद बीर सिंह नैन ने निगमायुक्त से वार्ड में व्याप्त अन्य समस्याओं के बारे में बताते हुए कहा कि वार्ड में केवल दो सीवरमेन है,
जिनकी संख्या बढऩी चाहिए ताकि वार्ड की सीवरेज व्यवस्था सुचारू रह सके। वहीं वार्ड के आकार को देखते हुए सफाई कर्मचारियों की यहां ज्यादा तैनाती होनी चाहिए ताकि वार्ड में साफ-सफाई नियमित रुप से हो सके। इसके अलावा वार्ड में लगी स्ट्रीट लाईटें काफी समय से खराब है, जिसके चलते अंधेरा होते ही असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते है और लोगों को आवागमन में दिक्कतें आती है, इसलिए इन स्ट्रीट लाईटों की रिपेयरिंग होनी चाहिए। इसके अलावा वार्ड में घर से कूड़ा उठाने की कोई व्यवस्था नहीं है, इस दिशा में प्राईवेट टैंडर हो गए है और इस प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाए ताकि लोग कूड़ा कर्कट जगह-जगह न फैंके।
नैन ने निगमायुक्त से आग्रह किया कि वह एक बार वार्ड नंबर 7 का दौरा करें ताकि वहां व्याप्त समस्याओं को वह स्वयं देख सके। निगमायुक्त श्रीमती गोयल ने पार्षद बीर सिंह नैन की वार्ड संबंधी समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारी से गंदे पानी की सप्लाई को ठीक करवाने के आदेश दिए वहीं श्री नैन को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही वार्ड का दौरा करेंगी और उनके द्वारा बताई गई वार्ड की अन्य समस्याओं का निराकरण भी जल्द करवाया जाएगा।
0 comments: