Wednesday, 24 May 2017

शहर की बेटी याशिका खुराना वियतनाम में आयोजित ताइक्वांडो चैपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी


 फरीदाबाद 24 मई(National24news.com) शहर की बेटी याशिका खुराना का चयन जून में आयोजित होने वाली कैडेट एशियन ताइक्वांडो चैपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 6 से 8 जून को वियतनाम में आयोजित की जाएगी। इंडिया टीम के चयन के लिए रोहिणी में एक ट्रायल का आयोजन किया गया था जिसमें फरीदाबाद की याशिका खुराना का चयन अंडर 51 किलो वेट कैटिगरी में हुआ है। याशिका खुराना 51 किलो वेट में वियतनाम में होने वाली ताइक्वांडो चैपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

गौरतलब रहे कि याशिका खुराना सेक्टर-16 स्थित यादव धर्मशला में चलने वाली लियो स्पोटर््स अकैडमी में सन् 2012 से अ यास कर रही हैं। याशिका खुराना ने सन् 2015 में ऑल  इंडिया ताइक्वांडो फेडरेशन की ओर से आयोजित नैशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था जबकि साल 2016 में आयोजित स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था।
Share This News

0 comments: