Showing posts with label palwal. Show all posts
Showing posts with label palwal. Show all posts

Thursday 7 September 2017

Top Kidney disease Treatment by Expert homeopathy doctor Delhi India

Top Kidney disease Treatment by Expert homeopathy doctor Delhi India

फरीदाबाद : 8 सितंबर (National24news)  डॉ.अभिषेक कसाना एम् डी Aura Homeopathy India ने बताया कि कैसे होम्योपैथी CRD में मदद करता है, स्तवकवृक्कशोथ, यूरीमिया, पथरी, गुर्दे की विफलता, क्रोनिक किडनी रोग गुर्दे की बीमारी, गुर्दे की गंभीर चोट, पॉलीसिस्टिक गुर्दे की बीमारी, गुर्दे की पथरी, स्तवकवृक्कशोथ, pyelonephritis, पुटी, मूत्र पथ संक्रमण, मधुमेही नेफ्रोपैथी, संबंधी रोगों के, रक्तमेह, नेफ्रैटिस, गुर्दे के कैंसर, पथरी, नेफ्रोटिक सिंड्रोम, गुर्दे पुटी, आईजी ऐ नेफ्रोपैथी, यूरीमिया, एक प्रकार का वृक्ष नेफ्रैटिस, Amyloidosis, ऑटोसोमल प्रमुखता पॉलीसिस्टिक गुर्दा रोग, और अन्य गुर्दा रोगों।

1. यह काफी कम कर देता है रक्त यूरिया और सीरम क्रिएटिनिन, होम्योपैथी नेफ्रॉन की रक्षा के लिए मदद करता है, इस तरह के रक्त यूरिया और सीरम Creatine के रूप में ऊंचा जैव रासायनिक मार्कर कम करने में अच्छी तरह से चयनित होम्योपैथी दवा के संभावित चलता ऑरा होम्योपैथी क्लिनिक में नैदानिक ​​अध्ययन किया है।

2. होमियोपैथी गुर्दा की कार्यात्मक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। डॉ। अभिषेक के मुताबिक, होमियोपैथी चिकित्सा में हेमोपोइजिस को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। नैदानिक ​​शोध दस्तावेजों से पता चलता है कि होम्योपैथी चिकित्सा में गुर्दे की वास्तुकला और सेलुलर अखंडता बनाए रखने में मदद मिलती है।

3. होमियोपैथी दवा विभिन्न नेफ्रोटॉक्सिन से गुर्दे की रक्षा करने में मदद करती है। नैदानिक ​​आंकड़े से पता चलता है कि होमियोपैथी चिकित्सा नेफ्रोटॉक्सिक एजेंटों के प्रभाव को दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा होम्योपैथी दवा 2,8 डायहाइड्रोक्सीडेडेनिन को जमा करने में मदद करती है।

4. होमियोपैथी ना +, के + एटीपीस की गतिविधि में सुधार करके इलेक्ट्रोलाइटिक होमोस्टेसिस की बहाली में बहुत मददगार है। नैदानिक ​​रूप से साबित होता है कि औउरा होम्योपैथी उपचार सीरम इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन की जांच करता है और जीएफआर रखता है

5. होमियोपैथी दवा विरोधी ऑक्सीडेंट के रूप में कार्य ऑरा होम्योपैथी विरोधी oxidants Phytoconstituents के एक अमीर एकाग्रता प्रदान करता है और यह काफी गुर्दे डायलिसिस की आवृत्ति को कम करने में मदद करता है।

6. होम्योपैथी चिकित्सा में Immunomodulator के रूप में कार्य, ऑरा होमियोपैथी टीएलसी, डीएलसी, एनबीटी, डीटीएच, आईजीजी, आईजीएम इत्यादि जैसे कई इम्युनोलॉजिकल मापदंडों को विनियमित करके शरीर की रक्षा तंत्र को उत्तेजित करता है।

7. होमियोपैथी गुर्दे की रक्षा के लिए गुर्दे की vasodilation द्वारा मदद करता है। ऑरा होम्योपैथी प्रदर्शन अल्फा-adrenoceptor गतिविधि में मदद करता है, Antiotensin एंजाइम conferting जिससे वृक्कीय उच्च रक्तचाप को कम करने को रोकता है।

8. ऑरा होम्योपैथी उपचार डायबिटीज प्रेरित नाफ््रॉन नुकसान से सुरक्षा में मदद करता है। होम्योपैथी दवा शक्तिशाली अल्दोज रिडक्टेस निरोधात्मक गतिविधि का प्रयोग करने में मदद करती है, और मधुमेह प्रेरित ऑक्सीडेटिव तनाव की जांच करती है।

Friday 4 August 2017

दिल्ली से राज्य सभा में हजारी लगाने के बाद पलवल मैं पहुचे सचिन तेंदुलकर

दिल्ली से राज्य सभा में हजारी लगाने के बाद पलवल मैं पहुचे सचिन तेंदुलकर

पलवल:4अगस्त (National24news) महान बल्लेबाजों में शुमार पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पलवल के बघौला स्थित सत्य साईं संजीवनी  चाइल्ड हर्ट केयर हॉस्पिटल का दौरा कर देश के नाम सन्देश दिया ! तेंदुलकर ने कहा की बच्चे देश का भविष्य होते हैं ,  देश के  प्रत्येक बच्चे का  जीवन महत्वपूर्ण है इसलिए प्रत्येक जीवन को मुस्कुराते देखना हमारा ख़्वाब है , इसलिए दूसरों का दिल बचाने  से पहले हमारा अपना दिल बहुत बड़ा होना चाहिए ! तेंदुलकर ने  देशवाशियों से चेरिटेबल हॉस्पिटल्स की दिल खोलकर मदद करने की अपील की ! 

पलवल में   राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर दो  बघौला स्थित सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उन बच्चों से मुलाकत की जिनका इस हॉस्पिटल में हर्ट का ओपरेशन किया गया था ! पिछले छ महीनों में यहाँ इस हॉस्पिटल में हुए सभी ओपरेशन के सफल होने पर हॉस्पिटल प्रबंधन को बधाई भी दी ! कुछ बच्चों को अपने हाथों से सर्टिफिकेट तथा खिलोने भी दिए ! 

 सत्य साईं संजीवनी  चाइल्ड हर्ट केयर हॉस्पिटल लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है !  देश के कौने कौने से आकर हर्ट का इलाज कराने के बाद परिजन हॉस्पिटल प्रबन्धन के लिए  विशेष आभार प्रगट कर रहे हैं ! जिन बच्चों के यह्ना पर आपरेशन हुए हैं  उनमें अधिकांश का  कहना  की जब वे हर जगह से निराश हो गये थे तब इस हॉस्पिटल ने उन्हें ने केवल सहारा दिया बल्कि मुफ्त ओपरेशन करके जीवन को बचाया है ! 
        

Wednesday 26 July 2017

जिला एवं सत्र न्यायधीश ने किया बहरोला गांव स्थित अनाथालय का किया दौरा

जिला एवं सत्र न्यायधीश ने किया बहरोला गांव स्थित अनाथालय का किया दौरा

पलवल, 26 जुलाई (National24news) जिला एवं सत्र न्यायधीश व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा बत्रा ने  गांव बहरोला में अनाथ बालिकाओं के उत्थान एवं कल्याण को समर्पित संस्था ऐबल चेरिटीज स्थित पे्रम घर अनाथालय(बालिका) का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने अनाथालय के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। 
उल्लेखनीय है कि अनाथ बालिकाओं के उत्थान एवं कल्याण को समर्पित बहरोला गांव में संस्था ऐबल चेरिटीज स्थित पे्रम घर अनाथालय(बालिका) में 06 वर्ष से 18 वर्ष आयु तक के 28 बालिकाएं रह रही हैं।

जिला एवं सत्र न्यायधीश दौरे के दौरान उनके साथ मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मोना सिंह  व बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती सुरेखा डागर भी मौजूद थी। 

जिला एवं सत्र न्यायधीश ने अनाथालय में रह रही बालिकाओं के रहने, भोजन व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति आदि अन्य सुख-सुविधाओं का अवलोकन  किया। दौरे के दौरान जिला एवं सत्र न्यायधीश नेे पे्रम घर अनाथालय(बालिका)में रह रही बालिकाओं से बातचीत भी की और उनसे उनकी शिक्षा और उनके रहन-सहन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

ऐबल चेरिटीज स्थित पे्रम घर अनाथालय(बालिका)अध्यक्ष पे्रम कुमार खुल्लर ने जिला एवं सत्र न्यायधीश को संस्था में रह रही बालिकाओं को दी जा रही  मूलभूत सुख-सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया । 

इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण कार्यालय द्वारा तीज उत्सव पर अनाथालय में रह रही बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया और बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की 

Saturday 15 July 2017

पलवल डिपो के बस स्टैंड परिसर में चालक प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ

पलवल डिपो के बस स्टैंड परिसर में चालक प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ

पलवल:15 जुलाई (National24news)  मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने शनिवार को हरियाणा राज्य परिवहन पलवल डिपो के बस स्टैंड परिसर में चालक प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया।  इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, पलवल पंचायत समिति के चेयरमैन प्रेमचंद तथा हरियाणा राज्य परिवहन पलवल के महाप्रबंधक एन.के. गर्ग मुख्य रूप से मौजूद थे।

मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव ने कहा कि चालक प्रशिक्षण केन्द्र के आरम्भ होने से पलवल जिला सहित अन्य आस-पास के क्षेत्र के लोग प्रशिक्षण ले सकेंगे। अब तक चालक प्रशिक्षण के लिए पलवल जिले के युवक दूसरे जिलों में जाते थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चालक प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में पलवल जिला को एक बहुत बडी सौगात दी है। इससे युवाओं में एक उत्साह का वातावरण है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगें। 

इस चालक प्रशिक्षण केन्द्र में प्रात: 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने उपरांत हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा उन्हें एक सर्टिफकेट दिया जाएगा जिसके बाद क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण कार्यालय द्वारा भारी वाहन लाईसैंस मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि चालक प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो चालक पहले पंजीकरण कराएगा उन्हें पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

राज्य परिवहन पलवल के महाप्रबंधक एन.के. गर्ग ने बताया कि चालक प्रशिक्षण केन्द्र में 05 बसों द्वारा प्रत्येक मास में 100 चालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 35 दिनों के लिए है जिसमें 30 दिन प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा।

इस अवसर पर किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष वीरपाल दीक्षीत, निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, हरेन्द्र सिंह तेवतिया, फरीदाबार सहकारी बैक के निदेशक धर्मचंद शर्मा, केशव अवतार, मनोज मंगला, पवन पोसवाल, रवि गोस्वामी, बच्चू डागर के अलावा हरियाणा रोडवेज के निरंजन शर्मा, प्रधान बिजेन्द्र रावत, भरतलाल, अविनाश भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।   

Thursday 6 July 2017

निर्वाचक पंजीयन अधिकारी ने विशेष अभियान के तहत जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

निर्वाचक पंजीयन अधिकारी ने विशेष अभियान के तहत जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

पलवल:6 जुलाई(National24news)  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य में 01 जनवरी, 2017 को क्वालिफाईंग तिथि मानकर विशेष अभियान के तहत आगामी 01 जुलाई-2017 से 31 जुलाई-2017 तक 18 से 21 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाताओं के नाम सूचियों में दर्ज किए जा रहे है। ताकि कोई पात्र व्यक्ति वोट बनवाने से वंचित न रहे। 

आज लघु सचिवालय के कांफ्रैस हॉल में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी ने जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि निर्वाचको को पंजीकृत करने का 01 जुलाई-2017 से 31 जुलाई-2017 तक विशेष अभियान (18 से 21 वर्ष आयु वर्ग में युवा भारतीय नागरिक) चलाया जा रहा है। बैठक में निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना.)एस.के. चहल, तहसीलदार (चुनाव) जयकिशन, दुर्गाप्रसाद, सहायक कुलदीप, चुनाव कानूनगो रामकिशन और कृष्ण कुमार तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधिगण एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। 

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसे कैम्पस सभी राजकीय व निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों, आई.टी.आई., बी.एड. कॉलेज, नर्सिंग व पोलटेक्निक संस्थानों में भी 01 जुलाई से 31 जुलाई 2017 के बीच दो विशेष तिथियों में आयोजित किए जाने हैं। जिसके लिए 13 जुलाई 2017(वीरवार) व 20 जुलाई 2017 (वीरवार) के दिन निर्धारित किए गए हैं। 

श्रीमती अंजू चौधरी ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थान 13 जुलाई 2017(वीरवार) व 20 जुलाई 2017 (वीरवार) को अपने संस्थानों में 18 वर्ष आयु वर्ग में विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने हेतु विशेष कैम्प आयोजित करें। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी 01 जनवरी 2017 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करता है या उससे अधिक आयु है तथा उसने अभी तक अपना वोट नहीं बनवाया है उस विद्यार्थी से फार्म नं0 6 भरवाने के साथ- साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो व राशन कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड आदि कागजात लगाकार वोट बनवा सकता है। उन्होंने संबंधित बी.एल.ओ./सुपरवाईजर तथा निर्वाचन कानूनगो उचित संख्या में फार्म इत्यादि उपलब्ध करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रजिस्ट्रेशन करने के लिए 2 स्पेशल तिथियां 9 जुलाई 2017 (रविवार)व 23 जुलाई 2017 (रविवार) निर्धारित की गई है। निर्धारित की गई दोनों तिथियों पर सभी बी.एल.ओज. अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध रहेंगे और  जनता से दावे व आपत्तियां प्राप्त करेंगे।

Saturday 1 July 2017

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया पृथला में रोजगार मेले का उद्घाटन

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया पृथला में रोजगार मेले का उद्घाटन

पलवल, 1 जुलाई(National24news) गांव पृथला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए हरियाणा के उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाना सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश में युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर प्रदान किया जा रहे है। सरकारी नौकरियों में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है ताकि सभी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हर्ष कुमार,पृथला विधान सभा क्षेत्र के विधायक टेकचंद शर्मा,मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला,पूर्व विधायक रामरतन,भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत मुख्य रूप से मौजूद थे। 
उद्योग मंत्री ने कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है। पृथला में आयोजित रोजगार मेले में लगभग 50 कंपनियों ने अपनी भागेदारी दी है। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने उद्योगपतियों से कहा कि रोजगार मेले में आने वाले अधिक से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी दें। पलवल और फरीदाबाद में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हर समय-समय पर  रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। 
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए स्किल इंडिया,स्टार्टअप इंडिया योजना शुरू की गई। स्किल इंडिया के तहत युवाओं को प्रशिक्षण देकर नौकरी के अवसर प्रदान करना है। स्टार्टअप इंडिया के तहत युवाओं को उद्योग लगाने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना है। देश के युवाओं को बैंकों के माध्यम से वित्तीय साहयता प्रदान करना जिससे उनकी शुरुआत बेहतर मजबूती के साथ हो ताकि वो भारत में अधिक रोजगार सृजन कर सके।
 गोयल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की औद्योगिक इकाईयों द्वारा युवाओंं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे है। प्रदेश सरकार ने हजारों युवाओं को रोजगार प्रदान किया है। उन्होंने पलवल जिला के गांव दुधौला में साढे चार सौ करोड रूपए की लागत से विश्वकर्मा स्किल यूनिवसिर्टी खोली जा रही है जिसमें लाखों युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 22 आई.टी.आई. को मॉडल आई.टी.आई.  के रूप में बनाया जा रहा है। आई.टी.आई. के डवलपमेंट का कार्य शुरू हो चुका है। मॉडल आई.टी.आई. में आधुनिक तकनीक की मशीनें होगीं वहीं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को बेहत्तर सुविधाऐं प्रदान की जाएगी। मॉडल आई.टी.आई. में लड़कियों के लिए हॉस्टल की सुविधा की जाएगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएगें। 
श्री गोयल ने कहा कि देश में 2150 स्किल डवलपमेंट सेंटर चलाए जा रहे है। हरियाणा प्रदेश में 155 स्किल डवपलमेंट सेंटर चल रहे है। जिनमें युवाओं को रोजगार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। युवाओं को स्किल डवलपमेंट सेंटर में जाकर प्रशिक्षण लेना चाहिए ताकि उन्हें रोजगार मिल सके। 
इस अवसर पर फरीदाबाद भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेश नागर,पंचायत समिति पलवल के चेयरमैन प्रेमचंद, मार्किट कमेटी फरीदाबाद के चेयरमैन मुकेश शास्त्री,मार्केट कमेटी पलवल के चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज,पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, राजेश नागर, नरेन्द्र गुप्ता, गिर्राज सिंह जटौला, पृथला गांव के सरपंच लुकरी पहलवान, पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान डॉ. एस.सी. कंसल, उप प्रधान राजीव मेहरा, सुनील मंगला, रविन्द्र यादव, फरीदाबाद इडस्ट्रीज एसोसिएशन के उप प्रधान बी.आर. भााटिया, उप निदेशक जिला उद्योग केन्द्र पलवल ईश्वर सिंह यादव, उप निदेशक जिला उद्योग केन्द्र फरीदाबाद अनिल चौधरी, प्रदूषण नियंत्रण  विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी विजय चौधरी,सहायक श्रमायुक्त पलवल हरीश शर्मा, मण्डल रोजगार अधिकारी गुडग़ांव सुरेन्द्र सिंह मोर, जिला रोजगार अधिकारी पलवल श्याम सुन्दर रावत, श्रम निरीक्षक सुनील राठी, आई.टी.आई.पलवल के प्राधानाचार्य भगत सिंह  सहित उद्योगपति एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

Saturday 24 June 2017

3 साल में आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों में हुआ सुधर : मेनका गाँधी

3 साल में आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों में हुआ सुधर : मेनका गाँधी

पलवल:24 जून(National24news) केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा गत तीन वर्षों के दौरान क्रियान्वित की गई योजनाओं के परिणामस्वरूप सभी वर्गों विशेषकर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों का जीवन स्तर उपर उठ सका है। 

वर्तमान केन्द्र सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान किए गए जनकल्याणकारी कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में फीड बैक लेने व जनसामान्य को अवगत करवाने की दिशा में श्रीमती मेनका गांधी ने पलवल(हरियाणा)में महात्मा गांधी सामुदायिक केन्द्र एवं पंचायत भवन में लोगों को सम्बोधित किया। केन्द्रीय मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र सरकार ने अपने तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान 92 जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय योजनाओं का फीडबैक लेते हुए कहा कि कार्यकर्ता जनसामान्य के मध्य जाएं और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाएं ताकि सभी पात्र व्यक्तियों को सम्बधित योजनाओं का लाभ मिल सके। 

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि गत तीन वर्षों के दौरान देश में कुछ ऐसे सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं,जो पहले कभी नहीं हुए। हरियाणा प्रदेश विशेषकर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा प्रदेश में केन्द्रीय योजनाओं को बेहतर रूप से क्रियान्वित किया है और कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन मेें हरियाणा अव्वल है। केन्द्रीय मंत्री ने अपने सम्बोधन में अनेक केन्द्रीय योजनाओं की सफलता के बारे में संक्षिप्त रूप में विवरण दिया। 

श्रीमती गांधी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश में घरों में तेजी से शौचालयों का निर्माण करवाया जा रहा है। जन-धन योजना के अंतर्गत 02.5 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले गए। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 03.2 लाख करोड़ रूपये प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से 07.5 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मार्ग प्रशस्त हुआ है। उज्जवला योजना से गृहणियों का जीवन आसान हुआ है। सुकन्या समृद्धि योजना से बालिकाओं का भविष्य संरक्षित हुआ है और इस योजना के अंतर्गत 11000 करोड़ रूपये जमा हुए हैं। गुमशुदा बच्चों को ढूढ़ निकालने के लिए प्रथम बार राष्ट्र में कोई कारगर योजना क्रियान्वित की गई है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के अंतर्गत 01.30 करोड़ किलोमीटर लम्बी सडक़ों का निर्माण करवाया जा चुका है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से कृषि क्षेत्र संरक्षित एवं सुरक्षित हो सका है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना लागू की गई है। 

कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने व वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। विशेषकर 101 कोल्ड चेन परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए पुलिस बल में महिलाओं हेतु 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित हुआ है। महिलाओं की सहायता के लिए सखी केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं। शिशुओं का बेहतर रूप से पालन-पोषण सुनिश्चित करने के लिए जन्मदात्री माताओं (कामकाजी महिलाओं)के लिए छ: माह के अवकाश की व्यवस्था की गई है। पंचायती राज संस्थाओं की महिला प्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई। वस्त्र उद्योग क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 30 लाख महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

श्रीमती मेनका गांधी द्वारा पलवल जिला क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण किए जाने के आहवान पर  मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव श्री दीपक मंगला ने कहा कि पलवल जिला क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए जनभागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। पूर्व मंत्री श्री हर्ष कुमार ने केन्द्रीय मंत्री को क्षेत्र की कुछ समस्याओं से अवगत करवाया। कार्यक्रम में जिला परिषद की प्रधान श्रीमती चमेली देवी, श्रम कल्याण बोर्ड के वाईस चेयरमैन हरी प्रसाद गौतम, नगर परिषद, पलवल की चेयरमैन श्रीमती इन्दु भारद्वाज, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, पूर्व विधायक रामरतन,जिला परिषद के उप प्रधान संतराम, पंचायत समिति पलवल के चेयरमैन पे्रमचन्द, गिर्राज डागर, पवन अग्रवाल, जय सिंह चौहान, मुकेश सिंगला, गंगालाल गोयल व राधेश्याम कालड़ा मौजूद थे। 

Monday 19 June 2017

नागरिक अस्पताल की कैंटीन का रिबन काटकर किया उदघाटन:कृष्णपाल गुर्जर केन्द्रीय राज्यमंत्री

नागरिक अस्पताल की कैंटीन का रिबन काटकर किया उदघाटन:कृष्णपाल गुर्जर केन्द्रीय राज्यमंत्री

पलवल:19 जून(National24news) केन्द्रीय राज्यमंत्री ने नागरिक अस्पताल में 01 करोड़ 60 लाख रूपये की सिटी स्कैन मशीन का रिबन काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सिटी स्कैन की सुविधा बीपीएल, अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग, सरकारी कर्मचारियों व उनके आश्रितों, पैंशनरों के लिए नि:शुल्क रहेगी। केन्दीय मंत्री ने नागरिक अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण कर साफ-सफाई व व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने जच्चा-बच्चा वार्ड, नर्सरी, ऑपरेशन थियेटर, आपतकालीन सेवाएं आदि का अवलोकन कर मरीजों से बातचीत की।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा पलवल के सौजन्य से नागरिक अस्पताल पलवल में भर्ती रोगियों को दोपहर का भोजन नि:शुल्क दिया जाएगा। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज बतौर मुख्य अतिथि नागरिक अस्पताल की कैंटीन का भी रिबन काटकर उदघाटन किया। 

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आदित्य स्वरूप गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीर सिंह सहरावत, निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, मार्किट कमेटी पलवल के चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज, जिला महामंत्री पवन अग्रवाल, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष हेमचंद मंगला, प्रांतीय अध्यक्ष एस.एन. बंसल, उपाध्यक्ष हरीश मंगला, प्रांतिय महासचिव अनिल मंगला, जिला सचिव ब्रज मोहन, सतपाल डागर, नरवीर डागर मुख्य रूप से मौजूद थे।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि भारत विकास परिषद द्वारा मरीजों को नि:शुल्क दोपहर का भोजन दिया जाएगा। नर सेवा ही नारायण सेवा है। भूखे को खाना खिलाना और प्यासे को पानी पिलाना हमारे देश की संस्कृति है। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद पिछले कई सालों से देश में इस तरह के सेवाभाव के सामाजिक कार्यों को करने में जुटी हुई है। श्री गुर्जर ने अन्त में भारत विकास परिषद के लगातार सेवा कार्यों के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम में दीपक मंगला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा एक पुण्य का काम नागरिक अस्पताल में शुरू किया गया है। इस कार्य में सभी मिलकर अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि हम सब मानव सेवा के कार्यों में कदम से कदम मिलाकर साथ चलेगें।

भारत विकास परिषद के अध्यक्ष हेमचंद मंगला ने लोगों के समक्ष अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा गुरूग्राम के नागरिक अस्पताल में भर्ती मरीजों को तीनों वक्त का भोजन नि:शुल्क करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद का लक्ष्य हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक जिले में कार्यरत नागरिक अस्पतालों में इस सुविधा का लाभ मरीजों को दिया जाए। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन यह खाना नागरिक अस्पताल की रसोई में तैयार किया जाएगा और नागरिक अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी द्वारा ही निरीक्षण करने के उपरांत नागरिक अस्पताल के मरीजों को वितरित किया जाएगा। इस खाने का पूरा खर्चा भारत विकास परिषद वहन करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में 121 शाखाएं कार्य कर रही हैं।

Friday 16 June 2017

पलवल में जिला स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक ली :अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी

पलवल में जिला स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक ली :अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी

पलवल:16 जून (National24news.com) जिला स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संदर्भ में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी ने लघु सचिवालय में संबंधित अधिकारियों की एक बैठक ली। बैठक में उपमण्डल अधिकारी (ना.)एस.के. चहल,आयुष विभाग के वरिष्ठ आर्युवैदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में स्थानीय नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में 21 जून को आयोजित किए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था,जिला स्तर पर मैराथन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के संचालन के लिए आवश्यक प्रबंध तथा अन्य प्रबंध सुनिश्चित करने  बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने  बताया  कि योग दिवस की पॉयेलट रिहर्सल 19 जून को स्थानीय नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में आयोजित की जाएगी तथा 20 जून को मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा।

बैठक में वरिष्ठ आर्युवैदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. वर्मा ने अतिरिक्त उपायुक्त को बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर एक सेमीनार का आयोजन भी किया जाएगा तथा इस संबंध में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

Friday 9 June 2017

पलवल में संत कबीरदास जयंती समारोह में सीपीएस सीमा त्रिखा

पलवल में संत कबीरदास जयंती समारोह में सीपीएस सीमा त्रिखा

पलवल, 09 जून (National24news) कबीरदास जी एक महान संत थे। जिनके विचार आज भी हमारे समाज को व्यवहारिक ज्ञान देते हैं। उन्होंने अपने दोहो में गुरू-महिमा व ईश्वर-महिमा आदि का वर्णन बड़ी आत्मीयता से किया है।  यह विचार मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा ने बतौर मुख्य अतिथि आज यहां स्थानीय महात्मा गांधी सामुदायिक केन्द्र एवं पंचायत भवन में आयोजित संत कबीरदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सेमीनार को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। 

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, श्रम विभाग के वाईस चेयरमैन हरी प्रकाश गौतम, जिला परिषद की प्रधान श्रीमती चमेली देवी सोलंकी, नगर परिषद पलवल की चेयरमैन श्रीमती इंदु भारद्वाज, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी, पलवल के उपमण्डल अधिकारी(ना.) एस.के. चहल मुख्य रूप से मौजूद थे। 

 सीमा त्रिखा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को संत कबीरदास जी की दार्शनिक बातें, जो समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करके एकता व भाईचारे को बढ़ाने का संदेश देती हैं का अनुसरण करना चाहिए ताकि हमारा समाज सौहार्दपूर्ण और पे्रम की मिसाल कायम कर सके। समाज जागेगा, समाज बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा । परिवार और समाज को आगे बढ़ाए  बैगर देश व प्रदेश आगे नहीं बढ़ सकता । उन्होंने कबीर के दोहो को दोहराते हुए कहा कि हमें आज भी उनके दोहों को नहीं भूलना चाहिए। 

माटी कहै कुम्हार से, क्या तू रौंदे मोय।
एक दिन ऐसा होयगा, मैं रौंदूगीं तोय।।

बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर।
पंथी को छांया नहीं, फल लागे अति दूर।।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का  लक्ष्य अंतोदय है। उनकी सोच है कि अंतोदय मूलमंत्र के कारण देश व प्रदेश के पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को भी सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ का फायदा पहुंचाना है। देश व प्रदेश में सभी वर्गों के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। महापुरूषों की जयंती मनाने से समाज में समरसता का भाव बढ़ता है। 

मुख्य संसदीय सचिव ने जिला पलवल के 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 32 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। उपायुक्त अशोक कुमार ने संत कबीरदास जी जयंती पर मुख्य संसदीय सचिव का स्वागत व्यक्त करते हुए कबीरदास जी के दोहे आज भी हमें पे्ररणा देते हैं। 
गुरू गोबिन्द दोऊ खड़े, काके लागूँ पाँय।
बलिहारी गुरू आपने, गोविन्द दियो बताय।।

उपायुक्त ने कहा कि हमारे समाज में गुरू का बड़ा महत्व है। हमें अपने गुरू का आदर और मान-सम्मान करना चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में देश व प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में पलवल के विद्यार्थी ऊंचा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।  

इस अवसर पर विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत व रेणुका, पिंकी ने संत कबीर दास जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। और योगिता, खुशबू, कृष्णा, ममता, हेमलता ने संत कबीर दास जी के दोहों की व्याख्या की।

मुख्य अतिथि मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्राध्यापक बलबीर सिंह ने किया। कार्यक्रम में पलवल पंचायत समिति के चेयरमैन पे्रमचन्द, पवन अग्रवाल, जय सिंह चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, सुखबीर सिंह, दरियाव सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 
 पलवल में 15 जून से शुरु होगा स्टेट रेजीडैंट डाटा बेस का कार्य

पलवल में 15 जून से शुरु होगा स्टेट रेजीडैंट डाटा बेस का कार्य

पलवल:9 जून(National24news) स्टेट रेजीडैंट डाटा बेस (एस.आर.डी.बी.) के कार्य में सभी प्रगणक व कर्मचारी बढ-चढ कर भाग लें और सरकार की इस योजना के तहत प्रत्येक घर-घर जाकर लोगों को इस सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दें और प्रत्येक व्यक्ति के व्यवसाय, भूमि, मकान, दुकान सहित अन्य जानकारी सरकार के साथ सांझा करें। यह विचार गत दिवस एस.आर.डी.बी. के नोडल अधिकारी एवं जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल ने महात्मा गांधी सामुदायिक भवन एवं पंचायत भवन के सभागार में आयोजित प्रगणकों की ट्रेनिंग के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। समयबद्ध तरीके से यह कार्य सम्पन्न किया जाना है।

उन्होंने कहा कि स्टेट रेजीडैंट डाटा बेस (एस.आर.डी.बी.) के तहत प्रगणकों को गांव-गांव प्रत्येक घर जाकर सभी परिवार के सभी लोगों की मकान, दुकान, व्यवसाय, बैंक खाता, आधार कार्ड व अन्य जानकारी हासिल करके टैबलेट के माध्यम से मौके पर ही जी.पी.एस. के द्वारा सरकार के साथ साझां की जाएगी। सर्वेक्षण का यह कार्य पूरे जिले में 15 जून से शुरु होगा। धीरज चहल ने कहा कि प्रथम चरण में होडल व हसनपुर खण्ड के करीब 182 प्रगणकों व अन्य कर्मचारियों को प्रोजैक्टर के माध्यम से ट्रेनिंग दी गई। 

प्रशिक्षण के दौरान टैक्नीकल एक्सपर्ट एवं डी.आई.ओ. डी.पी. कुलश्रेष्ठ ने प्रगणकों को बिंदुवार जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्य में बढ-चढ कर भाग लें और सभी लोगों की संपूर्ण व सही जानकारी मौके पर हासिल करके टैबलेट में फीड करें। 

इस मौके पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठ ने ट्रेनिंग में मौजूद प्रगणकों को डाटा फीडिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया  कि आगामी 12 जून को खण्ड पलवल तथा 13 जून को खण्ड हथीन के सैंकड़ों प्रगणकों को एस.आर.डी.बी. की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण के दौरान लघु सचिवालय में एक कन्ट्रोल रुम भी स्थापित किया जाएगा। जहां पर 24 घंटे प्रगणक को फीडिंग के दौरान होने वाली परेशानी को दूर किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नायब सदर कानूनगो कृष्ण कुमार, जूनियर प्रोग्रामर सुनील कुमार, बबीता, कोमल, अशोक कुमार कानूनगो, तुहीराम चौहान, चन्द्रशेखर, होडल व हसनपुर खण्ड से भी पटवारी सहित सभी टैक्नीकल एक्सपर्ट मौजूद थे।

Thursday 8 June 2017

अतिरिक्त उपायुक्त ने की कृषि विभाग व बागवानी विभाग के साथ बैठक

अतिरिक्त उपायुक्त ने की कृषि विभाग व बागवानी विभाग के साथ बैठक

पलवल8 जून (National24news) अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी ने आज लघु सचिवायल के कॉन्फ्रैंस हॉल में कृषि विभाग व बागवानी विभाग के साथ रिव्यू बैठक की। बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा0 पवन कुमार शर्मा, बागवानी अधिकारी अशोक वर्मा, कृषि अभियन्ता दीपचन्द, भूमि परिक्षण अधिकारी मनोज कुमार व सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी सुमेर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कृषि विभाग व बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। कृषि विभाग द्वारा जो भी अनुदान व लाभ किसानो को दिया जा रहा है, वह प्रत्येक वर्ष सीमित किसानो को ना देकर अन्तिम किसान व बदल-2 कर नये किसानो को दिया जाए, ताकि सरकार द्वारा जो योजनाए किसानो के हित के लिए चलाई जा रही है, उनकी सार्थकता सिद्ध हो सके।

श्रीमती अंजू चौधरी ने बैठक में निर्देश दिए कि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का किसानो में गांव स्तर पर ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना व प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की व समय पर सभी लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने किसानो को भ्रमण पर ले जाने के लिए ओपन प्रार्थना पत्र मांगे जाने बारे में कहा ताकि हर छोटे किसान को नई तकनीक सिखने व देखने का मौका मिल सके। उन्होने धान की सीधी बिजाई को पलवल क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बताया तथा हिदायत दी की कृषि विभाग द्वारा जैविक खेती के कल्स्टर का चयन कर रखा है, उन्होंने जिलें के किसानों से आहवान किया कि वे खेत में धान की सीधी बिजाई करवाएं ताकि कीटनाशक की जगह वेस्ट डी-कम्पोजर तथा अन्य देशी तरीके से स्प्रे हो सकें। ग्राम पंचायत के माध्यम से जैविक खेती करने वाले दूसरे किसानो का भ्रमण करवाया जाए ताकि वे उस पद्वति को अपने खेत में अपना सकें।

अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी अधिकारियो को सख्त निर्देश दिए कि प्रत्येक योजना के लक्ष्यो को समय पर पूरा किया जाए, ताकि किसानो को इनका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।

Tuesday 16 May 2017

शिक्षा में गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित समय में लक्ष्यों की प्राप्ति करें

शिक्षा में गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित समय में लक्ष्यों की प्राप्ति करें


पलवल, 16 मई (National24news.com)शिक्षा में गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के संदर्भ में जिला परियोजना समन्वयक रमेश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी गौरव कुमार ने अपनी गौरवमयी उपस्थिति दी।

गौरव कुमार ने विशेष तौर पर शिक्षा में गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम पर जोर देते हुए बताया कि अध्यापक गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम में समस्याओं को तलाशने की बजाय उसका हल निकालने की कोशिश करें। और साथ ही साथ उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि अगर शिक्षा में गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम में निर्धारित समय में लक्ष्यों की प्राप्ति नहीं होती है तो विभाग की तरफ से कार्यवाही की जाएगी।

जिला परियोजना समन्वयक रमेश चन्द्र शर्मा ने संकूल केन्द्र के मुखियाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अध्यापकों को गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत एल.ई.पी., सी.आर.पी., कैचअप और स्किलपास में दिए गए लक्ष्यों को निर्धारित समय में प्राप्त करें।

उन्होंने प्राथमिक स्तर पर कुछ लक्ष्य निर्धारित किए, जिसमें हिन्दी विषय में स्वर, व्यंजन तथा पठन पर जोर देना है। उन्होंने अंग्रेजी विषय में अल्फाबेट्स (वर्णमाला), रैह्म रेसिटेशन (कविता का पाठ), पढना, लिखना, सुनना और बोलना आदि कौशलों पर जोर देना है। गणित विषय में 2-20 तक पहाडे और 1-100 तक गिनतियां निर्धारित की गई हैं। 

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी पलवल, होडल, हथीन व हसनपुर क्रमश: अशोक कुमार बघेल, अमर सिंह, दरियाब सिंह व सुखबीर सिंह तथा संकूल केन्द्र के मुखिया भी मौजूद थे। 

Monday 1 May 2017

पलवल के गाँव खजूरका की पंचायत को 50 हजार की राशि मिली

पलवल के गाँव खजूरका की पंचायत को 50 हजार की राशि मिली

पलवल: 1मई(National24news.com) जिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही पंचायत प्रोत्साहन योजना के तहत आज उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने गांव खजूरका के सरपंच रोहताश को 50 हजार रूपये की अनुदान राशि प्रदान की गई। खजूरका के सरपंच रोहताश ने गांव में विभिन्न विकास कार्य जैसे गांव में 65 शौचालय, 800 पेड़, पेयजल की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था और बच्चों को राजकीय विद्यालयों में दाखिले करवाए।

तहसील कल्याण अधिकारी जायपान सिंह हुड्डा ने बताया कि पंचायत प्रोत्साहन योजना के तहत अनुसूचित जाति की जनसंख्या वाले गांवों का और अधिक विकास करने तथा अनुसूचित जाति के कल्याण, उत्थान व सराहनीय कार्य करने वाली पंचायतों को 50-50 हजार रूपये की अनुदान राशि इसी प्रकार से प्रदान की जाएगी। 

Wednesday 26 April 2017

जिला एवं सत्र न्यायधीश ने किया आंचल-छाया का दौरा

जिला एवं सत्र न्यायधीश ने किया आंचल-छाया का दौरा

पलवल: 26 अप्रैल(National24news.com)जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की अध्यक्ष मनीषा बत्रा ने अनाथ बच्चों के उत्थान एवं कल्याण को समर्पित संस्था आंचल-छाया वात्सल्य मंदिर का दौरा किया। उनके साथ मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव मोना सिंह भी थी। 

दौरे के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आंचल-छाया में रह रहे बच्चों से भी बातचीत की। उन्होंने संस्था की आवश्यकताओं एवं समस्याओं के बारे में भी बातचीत की।

बघौला गांव स्थित आंचल-छाया वात्सल्य मंदिर के दौरे के दौरान जिला एवं सत्र न्यायधीश ने संस्था में बच्चों के रहने, भोजन व्यवस्था, पेयजलापूर्ति, साफ-सफाई व स्वच्छता तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन किया। इस अवसर पर आंचल-छाया के अध्यक्ष आनन्द भिक्षु (कैलाशनाथ शुक्ल)भी मौजूद थे। 

Tuesday 4 April 2017

पलवल केे दिल्ली पब्लिक स्कूल  विद्यालय प्रांगण में ’ओरिएन्टेशन डे’ आयोजित

पलवल केे दिल्ली पब्लिक स्कूल विद्यालय प्रांगण में ’ओरिएन्टेशन डे’ आयोजित

पलवल : 4 अप्रैल (National24News.com) दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल केे विद्यालय प्रांगण में ’ओरिएन्टेशन डे’ आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्या डा. सरिता सिन्हा ने की। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, अध्यापिकाओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में प्री-नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया।
 इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को विद्यालय की कार्य शैली से अवगत कराना था। अध्यापिकाओं ने कविताओं एवं लघुनाटिका के द्वारा उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों का मन मोह लिया। विद्यालय कीे प्रधानाचार्या डा. सरिता सिन्हा ने उपस्थित अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया। 

उन्होंने अभिभावकों को ’पेरेटिंग टिप्स’ देते हुए बच्चों के खान-पान, अनुकूलित वातावरण एवं बच्चों को अच्छी आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही साथ अभिभावकों के लिए भी प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। अभिभावकों ने भी कार्यक्रम की भरपूर सराहना की। राष्ट्रगान के साथ इस सुखद आयोजन का समापन हुआ।