Showing posts with label Police. Show all posts
Showing posts with label Police. Show all posts

Monday 5 February 2018

क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ ने पत्नी के हत्यारे को दबौचा : अशोक कुमार निरीक्षक

क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ ने पत्नी के हत्यारे को दबौचा : अशोक कुमार निरीक्षक

फरीदाबाद, 5 फरवरी। पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के आदेश पर क्राईम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार व उनकी टीम के एस.आई नरेन्द्र, एस.आई यादराम, एस.आई संदीप, ए.एस.आई असरूदीन, ए.एस.आई अशोक, एच.सी आनंद, एच.सी अनुप, एच.सी सुशील, सिपाही संदीप, नितिन, प्रीतम, सहदेव, रविन्द्र ने सराहनीय कार्य करते हुए, अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या करने वाले पति अफसर अली पुत्र अलीमूदीन निवासी गांव आलम नगर बहादुरगढ जिला हापुड यू0पी0 हाल निवासी मकान नं0 415 नियर विलाल मस्जिद गांव खोरी सूरजकुंड फरीदाबाद को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।

आप को बताते चले कि ईब्राहिम सैफी पुत्र हामिद सैफी निवासी गली नं0 16 लखपत कालोनी मीठापुर दिल्ली ने पुलिस को बताया कि उसकी बडी बहन फरजाना की शादी करीब 15 साल पहले अफसर अली के साथ हुई थी, जो शिकायतकर्ता के जीजा अफसर अली की देवली दिल्ली में लोहे की दुकान है। दिनांक 03.02.18 को शिकायतकर्ता को सूचना मिली की उसकी बहन को चोट लगी है। जब शिकायतकर्ता मौके पर पहुॅचा तो उसने देखा कि किसी व्यक्ति ने उसकी बहन की तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है। जिसपर थाना सूरजकंुड फरीदाबाद में मुकदमा नं0 76 धारा 302 के तहत दर्ज किया गया था।

प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अशोक ने बताया कि पूछताछ पर सामने आया कि फरजाना की हत्या और किसी ने नही बल्कि उसके पति अफसर अली ने ही की थी। मृतक फरजाना आरोपी अफसर को मकान बदलने के लिए कहती थी जिसको लेकर दोनो के बीच रोजाना झगडा होता था। दिनांक 03.02.18 को दो बच्चे स्कूल गए हुए थे व 7/8 महिने की एक बच्ची घर पर थी। दोनो के बीच दोबारा इसी बात को लेकर झगडा हुआ और इसपर आरोपी अफसर ने पहले चुन्नी से गला घोंट कर और बाद में चाकू से गला रेत कर अपनी पत्नी मृतक फरजाना की हत्या कर दी थी।


Friday 26 January 2018

घरों में चोरी की वारदातों को सुलझाने वाले सब इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार सम्मानित

घरों में चोरी की वारदातों को सुलझाने वाले सब इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार सम्मानित

फरीदाबाद 26 जनवरी ।  सै0 12 खेल परिसर में माननीय मुख्य अतिथि श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी विधायक पंचकुला एवं मुख्य सचेतक हरियाणा सरकार द्वारा गणतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फैहराया व परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो, श्री विक्रम कपूर डी.सी.पी मुख्यालय व श्री विरेन्द्र विज डी.सी.पी ट्रैफिक, व प्रशासनिक अधिकारी फरीदाबाद, भी मौजूद रहे।

माननीय मुख्य अतिथि द्वारा गणतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर फरीदाबाद पुलिस के अधिकारीयों को भी सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया।

फरीदाबाद पुलिस की तरफ से परेड का संचालन परेड कमांडर ए.सी.पी श्री अमन यादव द्वारा किया गया। एस.आई सत्नारायण ने पुरूष प्लाटून का नेत्रत्व किया मुख्य अतिथि ने फरीदाबाद पुलिस के परेड में प्रथम स्थान पर रही हरियाणा पुलिस पुरूष प्लाटून को प्रथम व एन.सी.सी नेवल डी.ए.वी सेनेट्ररी सीनियर बाॅय स्कूल एन.एच-2 फरीदाबाद को दूसरा व सेंट जोन एंबुलेंस ब्रिगेड नाम से परेड टुकडी सरकारी बाय स्क्ूल एन.एच-5 को तीसरा पुरस्कार देकर सम्मानित किया।



सम्मानित किये गये पुलिस अधिकारियों की सूचीः-

1             इंस्पेक्टर नवीन कुमार रिडर (सी.पी ) आहुजा बलाईंड मर्डर केस को सुलझाने व 6 मर्डर के अभियोगो को वर्ष 2017 में खोलने में अहम भुमिका रही है।

2             पी.एस.आई रविन्द्र कुमार (क्राईम ब्रांच सै0 30) घरों में चोरी की वारदातों को सुलझाने में अहम भूमिका रही।

3             एस.आई नरेन्द्र कुमार (क्राईम ब्रांच डीएलएफ) 2017 व 2018 में हत्या के लगभग 30 अन-सुलझे मुकदमों को सुलझाने में अहम भूमिका रही।

4             ए.एस.आई महेन्द्र (क्राईम ब्रांच सै0 56) आरिएंटल इंस्टरूमेंट कंपनी की डकैती को सुलझाने में कामयाबी हासिल की।

5             एच.सी आनंद (क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ) प्रोप्रटी डीलर प्रवीण के सूरज कुंड क्षेत्र में बलाईंड मर्डर को सुलझाने व 8 अन्य मर्डर केसों को सुलझाने में अहम भूमिका रही।

6             एच.सी संदीप (क्राईम ब्रांच सै0 65) वर्ष 2017 व 2018 में वाहन चोरी व लुट की वारदातों को सुलझाने में अहम भूमिका रही।

7             एच.सी दिनेश (साईबर सैल) ओल्ड चैक फरीदाबाद दुष्कर्म केस में आरोपियों को पकडने व केस को सुलझाने मे अहम भुमिका रही।

8             ई.ए.एस.आई अनिल कुमार (साईबर सैल) ओल्ड चैक फरीदाबाद दुष्कर्म केस में आरोपियों को पकडने व केस को सुलझाने मे अहम भुमिका रही।

9             ए.एस.आई सुनिताः- महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों को रोकने की दिशा में अहम भूमिका निभाने व आपॅरेशन दुर्गा में अहम भूमिका निभाई है।

श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ ंिसह ढिल्लो ने गणतंत्रता दिवस के मौके पर फरीदाबाद की जनता व सभी पुलिस कर्मचारियों को गणतंत्रता दिवस की शुभ कामनाऐ दी और अच्छी डयुटी करने बारे पुलिस कर्मचारियों को बधाई दी।






बहुचर्चित राणा प्रताप ब्लाइंड केस मर्डर का खुलासा करने वाले इंस्पेक्टर नवीन पाराशर सम्मानित

बहुचर्चित राणा प्रताप ब्लाइंड केस मर्डर का खुलासा करने वाले इंस्पेक्टर नवीन पाराशर सम्मानित

फरीदाबाद 26 जनवरी ।  सै0 12 खेल परिसर में माननीय मुख्य अतिथि श्री ज्ञान चंद गुप्ता विधायक पंचकुला एवं मुख्य सचेतक हरियाणा सरकार द्वारा गणतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फैहराया व परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो, श्री विक्रम कपूर डी.सी.पी मुख्यालय व श्री विरेन्द्र विज डी.सी.पी ट्रैफिक, व प्रशासनिक अधिकारी फरीदाबाद, भी मौजूद रहे।

माननीय मुख्य अतिथि द्वारा गणतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर फरीदाबाद पुलिस के अधिकारीयों को भी सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया।

फरीदाबाद पुलिस की तरफ से परेड का संचालन परेड कमांडर ए.सी.पी श्री अमन यादव द्वारा किया गया। एस.आई सत्नारायण ने पुरूष प्लाटून का नेत्रत्व किया मुख्य अतिथि ने फरीदाबाद पुलिस के परेड में प्रथम स्थान पर रही हरियाणा पुलिस पुरूष प्लाटून को प्रथम व एन.सी.सी नेवल डी.ए.वी सेनेट्ररी सीनियर बाॅय स्कूल एन.एच-2 फरीदाबाद को दूसरा व सेंट जोन एंबुलेंस ब्रिगेड नाम से परेड टुकडी सरकारी बाय स्क्ूल एन.एच-5 को तीसरा पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

सम्मानित किये गये पुलिस अधिकारियों की सूचीः-

1             इंस्पेक्टर नवीन कुमार रिडर (सी.पी ) आहुजा बलाईंड मर्डर केस को सुलझाने व 6 मर्डर के अभियोगो को वर्ष 2017 में खोलने में अहम भुमिका रही है।

2             पी.एस.आई रविन्द्र कुमार (क्राईम ब्रांच सै0 30) घरों में चोरी की वारदातों को सुलझाने में अहम भूमिका रही।

3             एस.आई नरेन्द्र कुमार (क्राईम ब्रांच डीएलएफ) 2017 व 2018 में हत्या के लगभग 30 अन-सुलझे मुकदमों को सुलझाने में अहम भूमिका रही।

4             ए.एस.आई महेन्द्र (क्राईम ब्रांच सै0 56) आरिएंटल इंस्टरूमेंट कंपनी की डकैती को सुलझाने में कामयाबी हासिल की।

5             एच.सी आनंद (क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ) प्रोप्रटी डीलर प्रवीण के सूरज कुंड क्षेत्र में बलाईंड मर्डर को सुलझाने व 8 अन्य मर्डर केसों को सुलझाने में अहम भूमिका रही।

6             एच.सी संदीप (क्राईम ब्रांच सै0 65) वर्ष 2017 व 2018 में वाहन चोरी व लुट की वारदातों को सुलझाने में अहम भूमिका रही।

7             एच.सी दिनेश (साईबर सैल) ओल्ड चैक फरीदाबाद दुष्कर्म केस में आरोपियों को पकडने व केस को सुलझाने मे अहम भुमिका रही।

8             ई.ए.एस.आई अनिल कुमार (साईबर सैल) ओल्ड चैक फरीदाबाद दुष्कर्म केस में आरोपियों को पकडने व केस को सुलझाने मे अहम भुमिका रही।

9             ए.एस.आई सुनिताः- महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों को रोकने की दिशा में अहम भूमिका निभाने व आपॅरेशन दुर्गा में अहम भूमिका निभाई है।

श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ ंिसह ढिल्लो ने गणतंत्रता दिवस के मौके पर फरीदाबाद की जनता व सभी पुलिस कर्मचारियों को गणतंत्रता दिवस की शुभ कामनाऐ दी और अच्छी डयुटी करने बारे पुलिस कर्मचारियों को बधाई दी।






Wednesday 24 January 2018

बंदूक की नोक पर बैंक में तीन लाख लूट, लूट की वारदात हुई सीसीटीवी में कैद

बंदूक की नोक पर बैंक में तीन लाख लूट, लूट की वारदात हुई सीसीटीवी में कैद

फरीदाबाद 24 जनवरी ।  एक तरफ फरीदाबाद में पूरी पुलिस फोर्स फिल्म पद्मावती को सरंक्षण देने में लगी रही और दूसरी ओर लुटेरे बंदूक की नोक पर बैंक ऑफ बडौदा में घुसकर कैशियर से करीब 3 लाख रूपये लेकर फरार हो गये, पूरी घटना डबुआ कालोनी की मैन मार्किट की है जहां बैंक ऑफ बडौदा की शाखा चलाने  वाले एक कैशियर से दो बाईक सवार युवक फायर कर 3 लाख रूपये लेकर भाग गये, मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाअधिाकारी सहित फॉरेसिंक जांच की टीमें पूरी घटना की जानकारी के लिये सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी हुई है। क्योंकि बंदूक की नोक पर दिन दहाडे हुई बैंक में लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

 एक बार फिर फरीदाबाद में लुटेरों के बेखौफ अंदाज की खौफनाक तस्वीरें सामने आई है, जिन्होंने दिन दहाडे फरीदाबाद की डबुआ कालोनी की मैन मार्किट में बंदूक की नोक पर एक लूट की वारदात को अंजाम दिया है,, पूरी घटना करीब 12 बजकर 35 मिनट की है, जब बैंक ऑफ बडौदा की शाखा चलाने वाले दो भाईयों से  दो युवक बंदूक की नौक पर करीब 3 लाख रूपये लेकर फरार हो गये। लूट की सारी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

जैसा कि आप अपनी टीवी स्क्रीन पर देख पा रहे हैं कि एक युवक हाथ में पिस्तोल लेकर अंदर घुसता है और सीधे सामने कैश पर बैठे युवक पर फायर करता है जिसमें युवक बाल बाल बच जाता है और चुपचाप से पूरा कैश निकाल कर लुटेरे को थमा देता है, जिसके बाद बाहर खडा  लुटेरे का दूसरा साथी बाईक लेकर फरार हो जाता है।
इस घटना के बारे में पीडित बैंक कैशियर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह दोपहर को बैंक में पैसों का लेनदेन कर रहा था और बैंक में तीन महिलायें भी मौजूद थी, तभी लुटेरे ने उनपर बंदूक तान दी और 3 लाख 7 हजार रूपये लेकर फरार हो गया, जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।

वहीं मौके पर पहुंचे क्राईम ब्रांच और पुलिस थानों के आलाअधिकारियों ने पूरे मामले की जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिनके आधार पर पुलिस लुटेरों की जांच में जुट गई है, हालांकि अभी पुलिस मीडिया को कुछ भी बताने से साफ मना कर रही है।

Monday 22 January 2018

सारन थाना एसएचओ वेदप्रकाश की टीम ने पानी के टैंकर में शराब तस्करी का पर्दाफाश किया

सारन थाना एसएचओ वेदप्रकाश की टीम ने पानी के टैंकर में शराब तस्करी का पर्दाफाश किया

फरीदाबाद 22 जनवरी। फरीदाबाद सारन थाना पुलिस को बीती रात उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाका लगाकर एक पानी के ट्राली टैंकर को रोककर जब तलाशी ली तो पुलिस के भी होश उड़ गए. पानी के टेंकर तस्करो ने पुलिस को धोखा देने के लिए बड़े ही शातिराना ढंग से एक सेक्रेट पार्टीशियन बना रखा था जिसमे टैंकर का कुछ हिस्से में पानी भरा जाता था जबकि पार्टीशियन वाले हिस्से में तस्करी की शराब भरी जाती थी. पुलिस ने जब गहनता से तलाशी ली तो पुलिस को टैंकर में पार्टीशन बना हुआ मिला। जिसमे 148 पति अंग्रेजी शराब भरी हुई थी. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्राली टैंकर समेत दोनों तस्करो को गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और दोनों तस्करो से गहन पूछताछ की जा रही है की आखिरकार इस टैंकर का मालिक कौन है और कब से यह लोग शराब तस्करी के मामले में लिप्त है. 

 वेदप्रकाश - एसएचओ - थाना सारन  थाना पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहा यह शराब तस्कर है जिनके नाम सोनू और रमेश है. जो बीती रात ट्राली टैंकर द्वारा तस्करी की शराब ले जाते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गए. शराब तस्कर इतने शातिर थे की उन्होंने पुलिस को चकमा देने के लिए पानी के टैंकर के अंदर एक सेक्रेट पार्टीशियन बना रखा था. थाना इंचार्ज ने बताया की उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी की अंग्रेजी शराब से भरा एक पानी का ट्राली टैंकर सारन थाना इलाके से निकलेगा इस पर उन्होंने नाका लगाकर जांच शुरू कर दी. इसी दौरान उन्हें कैंटर आता हुआ दिखाई दिया।  

जब पानी के टैंकर की तलाशी ली गयी तो वह अंदर से खाली दिखाई दिया लेकिन काफी गहनता के साथ जांच करने पर पुलिस को ख़ास तौर पर एक पार्टीशियन टैंकर में नज़र आया. जिसमे तस्करो ने अंग्रेजी शराब की 148 पेटियां भर रखी थी. उन्होंने बताया की इस मामले में ट्राली टैंकर समेत दो तस्करो को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है की आखिरकार इस टैंकर का मालिक कौन है और कब से यह लोग शराब तस्करी के मामले में लिप्त है.

 वही जब इन शराब तस्करो से बात की गयी तो उन्होंने बताया की वह दोनों यह शराब पलवल लेकर जा रहे थे. उन्होंने बताया की इस तस्करी में उन्हें एक चक्कर लगाने के एक हजार रूपये मिलते थे. 

Saturday 20 January 2018

बढती वारदतों के बाद दुर्गा रूप में आई महिला पुलिस, कालेज के बाहर से गिरफ्तार किये मनचले, आपरेशन किया तेज

बढती वारदतों के बाद दुर्गा रूप में आई महिला पुलिस, कालेज के बाहर से गिरफ्तार किये मनचले, आपरेशन किया तेज

फरीदाबाद, 20 जनवरी -  पिछले दिनों शहर में लगातार बढी रेप की वारदातों के गंभीरता से लेते हुए महिला पुलिस अब महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिये सडकों पर उतर गई है, जिसका एक नजारा बल्लभगढ के कालेजों के बाहर देखा गया जहां महिला पुलिस एसएचओ इंदुबाला अपनी पूरी टीम के साथ पहुंची और कालेज के बाहर खडे होकर छात्राओं के साथ  छेडखानी करने वाले कई मनचलों के गिरफ्तार किया और कई युवकों को सख्त हिदायत देकर छोडा गया। महिला पुलिस को सडकों पर देखकर अब कालेज के बाहर छात्राओं पर फब्तियां कसने वाले और छेडखानी करने वाले मनचलों में हडकंप मच गया है।


देर से ही सही मगर पुलिस जागी तो है, शहर में करीब आधा दर्जन रेप और गैंगरेप की वारदातों के बाद हुए महिलाओं पर अत्याचार को देखते हुए अब फिर से आपरेशन दुर्गा शुरू कर दिया गया है, जिसके तहत बल्लभगढ की सडकों पर मनचले युवकों की अब शामत आ गई है। बल्लभगढ महिला थाने की प्रभारी इंदुबाला अपनी पूरी टीम के साथ भोर होते ही शहर के कालेजों के बाहर पहुंची जहां लडकियों से छेडछाड और फब्तियां कसने वाले मनचलों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया और कुछ युवकों को सख्त हिदायत देकर छोड दिया गया। 

जैसा कि आप अपनी टीवी स्क्रीन पर देखे पा रहे हैं जिन युवकों के पुलिस पकड कर पीसीआर बैन में बिठा रही है ये मनचले रंगे हाथों कालेज के बाहर छात्राओं पर फब्तियां कसते और उन्हें छेडते हुए नजर आये हैं। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस बारे में पूरी जानकारी देते हुए महिला थाने की प्रभारी इंदुबाला ने बताया कि पिछले दिनों बढी गैंगरेप की वारदातों को देखते हुए उपरी आदेशो के बाद अब दुर्गा आपरेशन को तेज कर दिया गया है, जिसके तहत दो टीमें गठित की गई है जो कालेज, मार्किट और पब्लिक पैलेसों पर निगाह बनाये हुए हैं जहां भी मनचलों की हरकतों समाने आ रही है उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है और अब ये  अभियान लगातार जारी रहेगा।

इंदुबाला, बल्लभगढ महिला थाना प्रभारी।  

Friday 19 January 2018

 नवनयुक्त पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लो ने कहा कि सभी को साथ लेकर मिलकर बनाएंगे फरीदाबाद को क्राइम फ्री

नवनयुक्त पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लो ने कहा कि सभी को साथ लेकर मिलकर बनाएंगे फरीदाबाद को क्राइम फ्री

 फरीदाबाद, 19 जनवरी - फरीदाबाद के नवनयुक्त पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लो आज मिडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने कहा की फरीदाबाद को क्राइम फ्री बनाना ही उनका मुख्या उद्देश्य है। जितनी हमारी कार्य क्षमता है और ज्यादा से ज्यादा सिटी जन्स की भागीदारिता बढ़ा सकें ताकि पुलिस के कार्यो में पारदर्शिता बनी रहेगी।

सिटीजनस और सामाजिक संस्थाओ के साथ लेकर एक आपसी माहौल तैयार किया जाएगा। बेहतर पुलिस  के लिए RWA और निवासियों को साथ लेकर कुछ लोगो को शामिल किया जाएगा जो इनके माध्यम से नॉमिनेट होकर आएंगे , जो हमारे साथ पेट्रोलिंग आदि में पार्टिसिपेट करे और अपना योगदान दे। यहाँ के लोग बहुत अच्छे है हमारी फाॅर्स भी पोलाइट तरीके से बेहवे करेगी , हमारी वर्किंग पर उनकी क्या राय है उसका भी ध्यान रखा जाएगा। हमारा मुख्या उदेश्श्य ज्यादा से ज्यादा कार्य को पारदर्शिता लाना होगा। हमाई कोशिश एहि रहेगी की हर एरिया में पुलिस का दबदबा रहे ताकि लोगो को रिलीफ मिल सके।

Wednesday 17 January 2018

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने स्कार्पियो मैं गेंगरेप करने वाले 2 दरिंदो को दबोचा :राजेश चेची, एसीपी क्राइम

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने स्कार्पियो मैं गेंगरेप करने वाले 2 दरिंदो को दबोचा :राजेश चेची, एसीपी क्राइम

फरीदाबाद, 17 जनवरी। शनिवार 13 जनवरी की शाम नेशनल हाइवे से युवती का अपहरण कर चलती गाडी में दो घंटे तक बलात्कार करने के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े|  आरोपी राजस्थान के जुरहेड़ा से गिरफ्तार किये गए हैं तथा बलात्कार में इस्तेमाल स्कार्पियो गाडी को भी बरामद कर लिया गया है| दो आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर हैं, जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है| 


 दिखाई दे रहे नकाब पहने ये दोनों बदमाश शनिवार 13 जनवरी की शाम नेशनल हाइवे से युवती का अपहरण कर चलती गाडी में दो घंटे तक बलात्कार करने के आरोपी हैं, इन्हें पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है| एसीपी क्राइम राजेश चेची की मानें तो चारों आरोपी फरीदाबाद में Scorpio गाड़ी की सर्विस करवाने के लिए आए हुए थे| उसी वक्त ओल्ड लाल बत्ती से गुजरने के समय पीड़ित लड़की को देखा और उसे गाड़ी में अपहरण करके ले गए। राजेश चेची ने बताया कि गिरफ्तार किए गए संजीव और अरशद नाम के आरोपी पेशे  से दूध की डेयरी से क्रीम लेकर उसे बेचने का काम करते हैं। पुलिस की माने तो बचे हुए दो आरोपियों की भी पहचान हो चुकी है जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी । साथ ही चेची ने बताया कि गैंगरेप की वारदात को अंजाम देते समय प्रयोग की गई Scorpio गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। 

राजेश चेची, एसीपी क्राइम फरीदाबाद 


Monday 15 January 2018

रोड सेफ्टी क्वीज़ डिस्ट्रीक्ट लेवल पर जीवा ने पाया प्रथम स्थान

रोड सेफ्टी क्वीज़ डिस्ट्रीक्ट लेवल पर जीवा ने पाया प्रथम स्थान

फरीदाबाद 15 जनवरी।  पुलिस आयुक्त’ फरीदाबाद के सौजन्य से आज सैक्टर 28 स्थित डायनेस्टी  स्कूल में रोड सेफ्टी क्विज़ (प्रश्नोत्तरी) प्रतियोगिता के चौथे चरण का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जि़ले के विभिन्न विद्यालयों के अनेकों छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उदï्ïदेश्य छात्रों को ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराना व उन्हें इन नियमों के प्रति जागरूक करना है जिससे समाज में सभी इन नियमों के प्रति जागरूक हों 

प्रतिबद्घ रहें। प्रतिवर्ष पुलिस आयुक्त की ओर से प्रश्नोत्तरी व परीक्षा का आयोजन किया जाता है और सर्वाधिक अंक पाने वाले विद्यालय के छात्रों को विजेता घोषित किया जाता है।
इस रोड सेफ्टी क्विज़ (प्रश्नोत्तरी) का प्रथम चरण विभिन्न विद्यालयों में लिखित परीक्षा के रूप में आयोजित की जा चुकी है एवं सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्रों को ही दूसरे, तीसरे एवं चौथे चरण की प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। जि़ले के 24 विद्यालयों के छात्रों को चौथे चरण के प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रत्येक विद्यालय के तीन-तीन छात्रों के दल ने स्पर्धा में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जीवा स्कूल के छात्रों ने जि़ले के सभी विद्यालयों के छात्रों पर अपना दबदबा बनाया। दूसरे लेवल में प्रथम स्थान प्राप्त किया और पहले तथा तीसरे लेवल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुल मिलाकर जीवा पब्लिक स्कूल ने बेहतर प्रदर्शन किया।

पहले लेवल में डायनेस्टी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे लेवल में जीवा पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीसरे लेवल में सेंट कोलम्बस स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विद्यालयों के विजेता छात्र राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। डी0 सी0 पी0 विरेन्द्र विज आई0 पी0 एस0 ने स्वयं विजेता छात्रों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं अध्यापिकाओं को रोड सेफ्टी के उत्कृष्टï कार्य के लिए स्कूल ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। यह पूरा कार्यक्रम मारूती सूज़ूकी के सौजन्य से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान एवं उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रलता चौहान ने सभी को बधाई दी। श्री चौहान ने कहा कि हम सभी नागरिकों का यह कर्तव्य बनता है कि हम ट्रैफिक के नियमों का पालन करें और समाज को सुरक्षित बनाएँ। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम भी इस मौके पर उपस्थित रही। 
कैप्शन :-   डी0 सी0 पी0 विरेन्द्र विज के साथ विजेता छात्र शिवांश, भाविका, याहवी मुखर्जी, प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम प्रसन्न मुद्रा में

3 - डी0 सी0 पी0 विरेन्द्र विज के साथ प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम एवं विद्यालय की सभी अध्यापिकाएँ प्रसन्न मुद्रा में

Wednesday 10 January 2018

फरीदाबाद के मर्डर और पलवल के डबल मर्डर में शामिल हत्यारोपी चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे

फरीदाबाद के मर्डर और पलवल के डबल मर्डर में शामिल हत्यारोपी चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे

फरीदाबाद 10 जनवरी : फरीदाबाद की सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच तीन ने बीती 27 सितम्बर को भैंसरावली में दूध बेचने वाले प्रमोद उर्फ़ भीम की ह्त्या के अलावा पलवल के बढ़ौली गांव में चेयरमैन संतराम और उसके भाई का डबल मर्डर  करने वालो में शामिल एक हत्यारे को गिरफ्तार करने में  सफलता हासिल की है. हालांकि पकडे गए आरोपी के तीन साथी अभी भी फरार है. पुलिस ने पकडे गए हत्यारे अंकित के कब्जे से प्रमोद की ह्त्या में प्रयोग किया गया कट्टा और तीन ज़िंदा कारतूस बरामद कर लिए है. इसके अलावा इस हत्यारोपी ने पूछताछ में कई संगीन वारदाते भी कबूली है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर फरार आरोपियों को  पकड़ने के  लिए दबिश दे रही है।  

 क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में दिखाई दे रहा यह युवक अंकित है जो भैंसरावली में दूध बेचने वाले प्रमोद उर्फ़ भीम की ह्त्या के अलावा पलवल के बढ़ौली गांव में चेयरमैन संतराम और उसके भाई के डबल मर्डर में भी शामिल रहा है. देखने में भोला भाला दिखाई दे रहा यह युवक वास्तव में खूंखार अपराधी है. जिसने अपने तीन साथियो  के साथ मिलकर हत्याओं को अंजाम दिया। क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के इंचार्ज सतेंद्र सिंह ने बताया की उनकी टीम ने 27 सितम्बर 2017 को  भैंसरावली में दूध बेचने वाले प्रमोद उर्फ़ भीम की ह्त्या के मामले में अंकित को  गिरफ्तार किया है. इस आरोपी ने बताया की यह ह्त्या रंजिश के तहत की गयी थी. क्राइम ब्रांच इंचार्ज ने  बताया की रंजिश के चलते 27 सितम्बर को अरुण , पवन उर्फ़ हरिया और  सन्तु ने आरोपी अंकित के साथ मिलकर प्रमोद उर्फ़ भीम की ह्त्या उस समय सुबह सवेरे की थी जब वह दूध बेचने जा रहा था. उन्होंने बताया की आरोपी अंकित को इस मर्डर में तीन जनवरी को गिरफ्तार किया था और छह  दिन के पुलिस रिमांड पर पूछताछ की गयी. इस पूछताछ में आरोपी ने कबूला है की भैंसरावली में प्रमोद की ह्त्या के अलावा वह पलवल के बढ़ौली गांव में चेयरमैन संतराम और उसके भाई का डबल मर्डर  करने वालो में भी शामिल था और इस ह्त्या में प्रयोग किया गया कट्टा और तीन ज़िंदा कारतूस भी आरोपी से बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया की इन आरोपियों ने भिवानी में एक सुनार की दूकान में लूटपाट की वारदात को कबूलने के अलावा नोएडा में एक ब्रेजा गाडी को  लूटने की वारदात स्वीकार की है।  उन्होंने बताया की बीती 13 दिसंबर को इन आरोपियों ने भैंसरावली गांव में पुराणी रंजिश के चलते हननी को मारने के लिए उसके घर पर ताबड़ तोड़ फायरिंग की थी. उन्होंने बताया की गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर फरार आरोपियों को गिरफ्तार के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.  

गिरफ्तार आरोपी अंकित ने बताया की  उसके  साथी  हरिया की पुरानी रंजिश थी  जिसके चलते उन्होंने गांव के दूध बेचने वाले प्रमोद उर्फ़ भीम की ह्त्या गोलियां मारकर की थी जिसमे उसके तीन साथी शामिल थे. जो  फरार है. पकडे जाने के बाद अब आरोपी पछता रहा है.                      

पुलिस आयुक्त डा.हनीफ कुरेशी ने सारन थाना के SHO वेद प्रकाश को किया सम्मानित

पुलिस आयुक्त डा.हनीफ कुरेशी ने सारन थाना के SHO वेद प्रकाश को किया सम्मानित

फरीदाबाद 10 जनवरी :पुलिस आयुक्त डा.हनीफ कुरेशी ने आज दिनांक 10.01.18 को अपने कार्यालय सै0 21सी में संबंध हैल्थ फाउंडेशन (एसएचएफ), गुडगांव व फोर्टिस फाउंडेशन के साथ तंबाकू मुक्त फरीदाबाद पर प्रेस कांफे्रस आयोजित की। प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि फरीदाबाद जिले को तंबाकू मुक्त बनाकर इसे देशभर में एक माडॅल के रुप में प्रस्तुत करेंगे। इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयेाग लिया जायेगा। 

उन्होने कहा कि पुलिस के पास बहुत सारे काम होतें है और मुख्य काम अपराध को रोकना है, क्यों कि क्राइम को सिर्फ पुलिस ही रोक सकती है, इसलिए सामाजिक सरोकार के जो काम है उन्हे सामाजिक संस्थाअेां के द्वारा किया जाना बेहतर है। तंबाकू व अन्य धूम्रपान उत्पाादों की रोकथाम के लिए कोटपा का प्रभावी रुप से पालन होना जरुरी है। मुख्य से इसको दो तरह से पूरी तरह लागू किया जा सकता है, इसमें पहला काम अवेयरनेस और कोटपा की कड़ाई से पालना कराना शामिल है। कोटपा को लागू करने के लिए नियमित रुप से अभियान चलाया जायेगा।

3 हजार चालान बनेंगे प्रतिमाह
पुलिस कमीश्नर ने कहा कि जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों के साथ वार्तालाप कर तय किया गया कि कम से कम 3 हजार चालान प्रतिमाह बनाये जाएंगे। इससे आम जनता में सकारात्मक संदेश जाएगा। इसके साथ ही तंबाकू बेचने वाले, इसे बनाने वाली कंपनियां, आमजनता, सामाजिक संस्थाओ का सहयेाग लिया जाएगा, इनके साथ वार्ता की जायेगी। डॉ. कुरैशी ने कहा कि आम लोगों को स्वस्थ वातावरण मिले इसके लिए सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान पीने वालों के विरुद्ध और अधिक सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्पेशल ड्राइव का उद्देश्य युवा पीढ़ी को तंबाकू अन्य धूम्रपान उत्पादों से दूर रखकर कैंसर जैसी अन्य बीमारियों से बचाव है। इसके साथ ही यह सुनिश्चत किया जाएगा कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों की वजह से धूम्रपान न करने वालों विशेषक बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। 

विशेष अभियान में बने 2338 चालान

पुलिस ने दिंसबर 2017 माह में विशेष अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने व कोटपा एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 2338 चालान काटे है। जबकि वर्ष 2017 में कुल 3168 चालान काटे गए हैं। इस मुहिम के सकारात्मक परिणाम आने के कारण पुलिस इस अभियान को जारी रख रही है, इसमें आम जनता का भी सकारात्मक सहयेग मिल रहा है। इस दौरा मौके पर हजारों की संख्या में कोटपा एक्ट के तहत बेहतरीन कार्य करने पर सामाजिक संगठनों व आमजन ने पुलिस की प्रशंसा की है। पिछले एक साल से इस अभियान को चलाया जा रहा है। 

पुलिस कमीश्नर सहित अधिकारियों का हुआ सम्मान
पुलिस के द्वारा इस प्रशंसनीय कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए देशभर में तंबाकू मुक्त अभियान चला रही संबंध हैल्थ फाउंडेशन, फोर्टिस फाउंडेशन गुडगांव की और से ट्रस्टी संजय सेठ, प्रोगा्रम डायरेक्टर अंजली खोसा ने पुलिस कमिश्नर डॉ. हनीफ कुरैशी को केाटपा में बेहतरीन कार्य करने पर सम्मान पत्र प्रदान किया। वंही सर्वाधिक चालान काटने वाले पुलिसथाना बल्लबगढ़ सिटी, सारन व सराय ख्वाजा पुलिस थाना प्रबंधकों को सम्मानित किया।

19-7 प्रतिशत लोग करतें है धूम्रपान

तम्बाकू मुक्त हरियाणा अभियान चला रही संबंध हैल्थ फाउंडेशन के सीनीयर मैनेजर डॉ. सोमिल रस्तोगी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 19-7 फीसदी लोग बीड़ी व सिगरेट का सेवन करते हैं। धूम्रपान की वजह से 80-3 फीसदी नोन-स्मोकर पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस हरिणाया प्रदेश में धूम्रपान से जनित रोगों के हर साल करीब 28 हजार लोगों की मौत हो जाती है। गंभीर चिंतन का विषय ये है कि इनमें से 10 फीसदी लोग वे हैं जो धूम्रपान नहीं करते हैं, लेकिन बीड़ी-सिगरेट पीने वाले के संपर्क में रहने के कारण रोगग्रस्त होकर मौत का शिकार हो जाते हैं।

फरीदाबाद के सेक्टर-31 स्थित एफएमएस स्कूल के चेयरमैन एचएस मलिक ने कहा कि तम्बाकू विक्रेता बच्चों को नशेड़ी बनाकर उनके जीवन को नष्ट करने के लिए स्कूलों के आसपास की दुकानों, रेहड़ी-ठेलों पर बड़ी मात्रा में तम्बाकू उत्पाद उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केवल पुलिस ही है जो इन बच्चों के जीवन को बचा सकती है, इसके लिए इस तरह की स्पेशल ड्राइव निरंतर जारी रखने की जरूरत है।

फरीदाबाद मिडटाउन के रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनिल बहल ने कहा कि इस तरह के स्पेशल ड्राइव चलाकर ही युवा पीढ़ी को मौत के गर्त में जाने से बचाया जा सकता है। इसके लिए रोटरी क्लब स्वस्थ्य और सुंदर फरीदाबाद बनाने के लिए इस अभियान का सहयोग करेगा। इसके तहत रोटरी क्लब के सदस्य फरीदाबाद में कोटपा एक्ट के प्रति जागरूकता पैदा करेंगे, जिसके लिए शहर में नो-स्मोकिंग के पम्फलेट्स वितरित करेंगे।

हरियाणा में 43 लाख स्मोकर, 28 हजार की सालान मौत
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा प्रदेश में करीब 43 लाख लोग किसी न किसी रूप में तम्बाकू का उपयोग करते हैं। इनमें से 35-5 लाख लोग धु्रमपान (बीड़ी व सिगरेट) करते हैं। तम्बाकू जनित पदार्थों के उपयोग से कैंसर सहित विभिन्न तरह की बीमारियों से ग्रसित होने के कारण प्रदेश में सालाना अनुमानित 28 हजार लोगों की मौत हो जाती है। वहीं, लगभग 116 बच्चे रोजाना तम्बाकू जनित पदार्थों का सेवन शुरु करते हैं।

दो दिन में काटे गए 2338 चालान का विवरण 
-------------------------------------
थाना का नाम,चालान की संख्या
----------------------------------------
वल्लबगढ़ सिटी               330
सारन                          243
सराय ख्वाजा                 236
---------------------------------------------------------------------------
क्या है कोटपा अधिनियम
इस अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थान का तात्पर्य ऐसे किसी स्थान से है,जिसका

Tuesday 9 January 2018

क्राईम ब्रांच एन आई टी ने वाहन व पशु चोरी करने वाले 5 आरोपियों को किया  गिरफ्तार

क्राईम ब्रांच एन आई टी ने वाहन व पशु चोरी करने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 फरीदाबाद 9 जनवरी। फरीदाबाद की बड़खल क्राइम ब्रांच 5 शातिर चोरो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हांसिल की है ,पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो इन शातिर चोरो ने कई वारदातों को नजाम देने की बात कबूली जिसके बाद पुलिस ने इनके कब्जे से 5 भैस ,2 पिकअप ,एक सेंट्रो कार ,एक बाइक सहित 60000 नगदी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी भैस चोरी करने का काम करते थे और चोरी करने से पहले मौके की रैकी करते थे फिर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। वही पुलिस ने बताया की पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर और पूछताछ करेगी। 

 पुलिस गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह पाँचो  आरोपी बड़े शातिर चोर है और यह किसी कार, बाइक या घर में चोरी करने के आरोप में नहीं पकडे गए , बल्कि ये तो भैस चोरी के आरोप में पकडे गए है। आरोपी भैसो को अपना निशाना बनाते थे और उन्हें चोरी कर बेच देते थे। पुलिस के मुताबिक़ उन्होंने पुलिस के लिए सर दर्द बने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो आये दिन फरीदाबाद में भैस चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहा था। पकडे गए आरोपियों में दो आरोपी आरिफ और ईसुब पहले भी 3 /4 मुकदमो में थाना नगीना में भैस चोरी करने के आरोप में पकडे जा चुके है। और भोंडसी तथा फरीदाबाद की नीमका जेल में बंद  रह चुके है। पकडे गए 5 आरोपियों में तीन आरोपी  नुहुँ जिले के तथा दो आरोपी फरीदाबाद के धौज के रहने वाले है। पुलिस के मुताबिक आरोपी घटना को अंजाम देने से पहले मौके की रैकी करते थे और फिर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी फरीदाबाद में चोरी की वारदात को अंजाम देने आये थे जिन्हे पुलिस ने खोरी गाँव के नजदीक पिकअप सहित गिरफ्तार कर लिया गया । और आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने कई घटनाओ को अंजाम देने की बात कबुली जिनके कब्जे से पुलिस ने 5 भैस ,2 पिकअप ,एक सेंट्रो कार ,एक बाइक सहित 60000 नगदी बरामद की है।

Thursday 4 January 2018

 फरीदाबाद पुलिस आयुक्त ने पेश किया 2017 के अपराध का लेखा जोखा

फरीदाबाद पुलिस आयुक्त ने पेश किया 2017 के अपराध का लेखा जोखा

फरीदाबाद, 4 जनवरी -  फरीदाबाद पुलिस की तरफ से नए साल 2018 की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। नव वर्ष आप सभी साथियों के लिए मंगलमय हो।  साल 2017 में फरीदाबाद पुलिस ने कई बेहतरीन कार्य किए, जिनमें कई कार्य ऐसे भी रहे जिनमें शहर में अपराध कम करने के साथ ही साथ अन्य सामाजिक मुद्दों और जागरूकता को लेकर सराहनीय प्रयास किए।

इस साल की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि फरीदाबाद पुलिस ने न केवल जनता के साथ सीधा संपर्क किया बल्कि पुलिस - पब्लिक के बीच की दूरी कम करने के लिए सार्थक पहल की। 

पुलिस गश्त मजबूत करने के लिए कॉरपोरेट जगत का भी फरीदाबाद पुलिस को काफी सहयोग मिला और पेट्रोलिंग मजबूत करने के लिए कॉरपोरेट जगत ने कई गाड़ियां पुलिस को उपलब्ध कराईं। 

क्राइम डाटा
साल 2016 की बात करें कुल एफआईआर विभिन्न अपराधों की 12 हजार 115 दर्ज की गई थीं। साल 2017 की बात करें इस साल विभिन्न आपराधिक वारदातों की कुल 15 हजार 349 दर्ज की गईं। 
जोन -          2016                 2017
सैन्ट्रल -        3669                  4913
एन.आई.टी-      5248                  6460
बल्लबगढ-       3198                  3976

तुलनात्मक अपराध का विवरण इस प्रकार हैः-

अपराध            2016                 2017 वर्क आउट:


302               64                    80            75ः
307               67                     83             65ः
304ए एक्सीडेंट      209                    260 53ः
376               145                    194             81ः
324               209                    189 79ः
395               15                     05 40ः
392               35                     53 62ः
379ए-बी          227                    452 43ः
वाहन चोरी         1974                   1924 18ः
454-457          458                    518 29ः
सामान्य चोरी        497                    805 29ः
पब्लिक ड्रिंकिंग      1503                   1420 100ः
अवैध शराब         1489                   1914 100ः
एन.डी.पी.एस एक्ट    68                     56 98ः
आरम एक्ट          147                   177 94ः
गैंबलिंग एक्ट        662                    638      98ः
काॅव एक्ट           18 24 58ण्33ः


क्राईम ब्रांच की विशेष उपलब्धियां
फरीदाबाद पुलिस ने वर्ष 2017 में विभिन्न केसों में 52 गैंग पकडे है जिनसे 2 करोड़ 88 लाख 26 हजार 6 सौ रूपये बरामद किए है। जिनका विवरण इस प्रकार हैः-
1. लुटः- लुट के 04 गैंग पकडे जिनमें 19 आरोपियों को गिरफतार किया गया और उनसे 33 केस सुलझाए और 44 लाख 62 हजार 360 रूपये बरामद किए।
2. सामान्य चोरीः- सामान्य चोरी के 6 गैंग पकडे है जिनमें 14 आरोपी है जिनसे 52 केस सुलझाए गए है और 29 लाख 19 हजार 500 रू0 बरामद किए गए। 
3. घर की चोरीः- 11 गैंग पकडे 36 आरोपी गिरफतार कर इनसे 44 केस सुलझाए गए है और 40 लाख 80 हजार 9 सौ रू0 बरामद किए गए है।
4. स्नैचिंगः- स्नैचिंग के 14 गैंग पकडे जिनमें 42 आरोपियों को गिरफतार करके 46 केस सुलझाए जिनसे 38 लाख 30 हजार 9 सौ रूप्ये बरामद किए।
5. वाहन चोरीः- वाहन चोरी के 16 गैंग पकडे जिनमें 36 आरोपियों को गिरफतार करके 110 केस सुलझाए जिनसे 1 करोड 34 लाख रूप्ये बरामद किए।
6. ट्रांसफार्मर चोरीः- एक गैग पकडा जिनमें 4 आरोपी थे जिनसे 5 केस सुलझाकर 13 लाख 3 हजार रूप्ये बरामद किए।

साल 2017 की उपलब्धियां

मैराथन का आयोजन 
सुरक्षित और स्वच्छ फरीदाबाद का मैसेज देने और इस संबंध में जागरूकता लाने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया। सेक्टर 12 खेल परिसर में आयोजित की गई इस मैराथन में 40 हजार से अधिक हर आयु वर्ग के शहरवासियों ने पुलिस की इस मुहिम में हिस्सा लिया। 

पुलिस पब्लिक लाइब्रेरी
पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल बनाए जाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सेक्टर 30 स्थित पुलिस लाइन में पुलिस पब्लिक लाइब्रेरी की शुरूआत पिछले साल 5 जून को की गई। पुलिसकर्मियों, उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही साथ आस - पास मौजूद सेक्टरों के लोग भी इसका पूरा लाभ ले रहे हैं। 

कमेटि लाइजनिंग ग्रुप (सीएलजी)
वर्ष 2017 में शहर में लोगों से बेहतरीन तालमेल बनाने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने सीएलजी की स्थापना हर थाने और चैकी में की। इस ग्रुप में आम जनता को शामिल किया गया। आने वाली शिकायतों का आपसी भाईचारे से समाधान हो सके, इसके लिए यह ग्रुप पुलिस की मदद करता है और सामाजिक तौर पर समस्या का समाधान कराए जाने के प्रयास किए जाते हैं। इसके साथ ही पुलिस आयुक्त ने थानों और चैकियों में जाकर ग्रुप के साथ मीटिंग की और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जाना, उनके समाधान के निर्देश दिए। 

कंट्रोल रूम बनाया आधुनिक 
फरीदाबाद पुलिस का कंट्रोल रूम आम नागरिक के लिए किसी भी प्रकार की सूचना देने का सबसे अच्छा माध्यम है, लेकिन लगातार यह नंबर व्यस्त रहता है, यह शिकायत और समस्या आने पर उसका समाधान किया गया। इसके लिए जरूरी सॉफ्टवेयर आईवीआरएस का इस्तेमाल साल 2017 में शुरू किया गया। इसके बाद यह समस्या दूर हो गई और दूसरा फायदा यह हुआ कि पहले जहां तकनीकी रूप से आने वाली अनावश्यक कॉल करीब 12 हजार तक आती हैं, वह अब घटकर करीब 250 रह गई हैं। 

कंट्रोल रूम में वटसएप्प की सुविधाः-
वर्ष 2017 में पुलिस कंट्रोल रूम मे वटसएप्प नं0 9999150000 की शुरूआत की गई ताकि काॅलर/सूचना देने वाले व्यक्ति को समय पर पुलिस की मदद मिल सके। व्टसएप्प नं0 शुरू करने के बाद आम-जन को इसका काफी लाभ हुआ है। इसके द्वारा लोगो ने पुलिस से सीधा संपर्क साधा है। और पुलिस को क्राईम से संबंधित सूचना भी दी गई। जिसपर पुलिस ने तुरन्त प्रभाव से काम किया है। इससे पुलिस व पब्लिक के बीच की दुनिया कम हुई है। कोई भी आम-जन उपरोक्त दिए हुए व्टसएप्प नं0 पर शिकायत के अलावा का्रईम व क्रिमिनल से संबंधित सूचना भी पुलिस को दे सकता है। 
एफ.आई.आर एप्प की शुर

Monday 1 January 2018

वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ - पुलिस कमिश्नर ने किया खुलासा - वाहन चोरी की 44 वारदाते सुलझी - चोरी के 43 वाहन किये बरामद

वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ - पुलिस कमिश्नर ने किया खुलासा - वाहन चोरी की 44 वारदाते सुलझी - चोरी के 43 वाहन किये बरामद

फरीदाबाद : 1 जनवरी ।  फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार करते हुए इनसे चोरी की 43 गाड़ियां बरामद की है जिसमे स्कूटी , मोटरसाइकिल , कैंटर और कार इत्यादि शामिल है. पूछताछ में इन चोरो ने 44 वारदाते कबूली है.सेक्टर 56 की क्राइम ब्रांच टीम ने इस गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है हालांकि गिरोह के पांच सदस्य पुलिस पकड़ से बाहर है. पुलिस कमिश्नर ने आज पत्रकारों के सामने इस गिरोह के पकडे जाने की विस्तार से जानकारी दी. इस सफलता पर पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच के इंचार्ज को हीरो आफ दा वीक के तहत सम्मानित करते हुए जहाँ दस हजार का कैश प्राइज दिया वहीँ पूरी टीम को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।  

 पुलिस की गिरफ्त में नज़र आ रहे यह दोनों शातिर वाहन चोर है जिनके नाम नदीम और इकरार है. पुलिस कमिश्नर ने बताया की नदीम इस वाहन चोर गिरोह का सरगना है और इस गिरोह में सात लोग शामिल है जिसमे से दो को पकड़ लिया गया है. उन्होंने बताया की इस गिरोह ने फरीदाबाद , मेवात ,और पलवल से 44 वारदाते करना कबूल किया है और इनके पास से चोरी के 43 वाहन बरामद किये गए है. जिनमे  स्कूटी , मोटरसाइकिल , कैंटर और कार इत्यादि शामिल है. पुलिस कमिश्नर ने बताया की इस गिरोह में फरीदाबाद के अलावा पलवल , उत्तर प्रदेश और मेवात के वाहन चोर शामिल है. 

इस गिरोह के सदस्य जायदातर अवैध पार्किंग एरिया में डुप्लीकेट चाबियों और मास्टर चाबी का इस्तेमाल करते हुए वाहन चुराते थे और उन्हें मेवात , पलवल और फरीदाबाद बेच देते थे. यह वाहन चोर छात्रों को टू वहीलर मात्र एक हजार रूपये में ही बेच देते थे. वहीँ यह शातिर चोर वाहनों के पार्ट्स भी निकालकर अलग अलग बेच दिया करते थे. उन्होंने बताया की पकडे गए वाहन चोर नदीम और इकरार पहले भी वाहन चोरी में गिरफ्तार हो चुके है. उन्होंने बताया की फरीदाबाद पुलिस ने तीन सौ आदतन वाहन चोरी करने वाले वाहन चोरो की लिस्ट बना रखी है और यह दोनों उस लिस्ट में शामिल है और इसी लिस्ट की मदद से यह क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े है. उन्होंने बताया की  इस सफलता पर पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच के इंचार्ज को हीरो आफ दा वीक के तहत सम्मानित करते हुए जहाँ दस हजार का कैश प्राइज दिया वहीँ पूरी टीम को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।       

Friday 29 December 2017

बल्लभगढ़ पुलिस ने चलाया अभियान - खुले में धूम्रपान करने वालो के काटे चालान

बल्लभगढ़ पुलिस ने चलाया अभियान - खुले में धूम्रपान करने वालो के काटे चालान

 फरीदाबाद 29 दिसम्बर। फरीदाबाद के बाद अब बल्लमगढ़ पुलिस ने एक बार फिर से चलाया खुले में बीड़ी सिगरेट पीने वालों के खिलाफ अभियान। यह अभियान बल्लमगढ़ शहर के सार्वजनिक स्थलों पर ख़ास तौर पर चलाया गया और पुलिस ने खुले में बीड़ी सिगरेट पीने वालों के चालान काटे। इसके अलावा पुलिस ने बल्लमगढ़ के निजी कॉलेजों और स्कूली के आस पास की उन दुकानों के भी चालान काटे जो तम्बाकू के पदार्थ और बीड़ी - सिगरेट बेच रहे थे. 

  दिखाई दे रहा है यह नजारा बल्लमगढ़ के अलग-अलग स्थानों का है.  जहां पर बल्लमगढ़ पुलिस ने एक बार फिर से खुले में बीड़ी सिगरेट पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया यह अभियान निजी कॉलेजों के आस-पास पार्को में और बस स्टैंड एसडीएम कार्यालय और मार्केट में चलाया गया. 

 योगेंद्र सिंह - एसएचओ - बल्लमगढ़ सिटी  इस ख़ास अभियान के बारे में जब बल्लमगढ़ सिटी के एसएचओ से पूछा गया तो उन्होंने  बताया कि यह अभियान पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद चलाया जा रहा है और सार्वजनिक स्थलों पर खुले आम बीड़ी सिगरेट पीने वालो के चालान काटे जा रहे है. बल्लमगढ़ एसएचओ ने बताया कि अभी तक कुल 50 चालान काटे गए हैं और लोगों को समझाया भी जा रहा है उन्होंने बताया कि निजी कॉलेजों के सौ मीटर के दायरे के अंदर जिन दुकानों पर बीड़ी सिगरेट और तम्बाकू पदार्थ मिले है उनके भी चालान काटे गए हैं. 


आॅपरेशन दुर्गा अभियान के तहत महिला एवं बाल अपराधों के संबंध में महिलाओं को किया जागरूक : सविता महिला थाना प्रभारी

आॅपरेशन दुर्गा अभियान के तहत महिला एवं बाल अपराधों के संबंध में महिलाओं को किया जागरूक : सविता महिला थाना प्रभारी

फरीदाबाद 29 दिसम्बर। पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरेशी के दिशा निर्देश पर महिला थाना प्रभारी  व पल्ला चोकी इन्चार्ज एस.आई उमेश कुमार व उनकी टीम ने महिला अपराधों एवं बाल अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए आज 29 दिसम्बर को पल्ला चोकी एरिया फरीदाबाद में जाकर महिला अधिकारों की जानकारी दी तथा महिला हेल्प लाइन 1091 के बारे में बताया।

इंस्पेक्टर सविता ने बताया कि उनकी टीम ने पल्ला एरिया में औरतों को सेल्फ डिफेंस के बारे में बताया गया व महिलाओं से संबंधित हो रहे अपराधो के बारे व बाल अपराधो के बारे में जागरूक किया। उनको उनके अधिकार के बारे में बताया गया। फरीदाबाद पुलिस की तरफ से चलाए गए एफ.आर.आई एप्प, वटसएप्प नं0 9999150000, व हाल ही में लाॅच किए गए एसएसएफ ग्रूप, ऐंकर टेलेंट हंट कैन्टेस्ट प्रोग्राम इत्यादि के बारे में बताया गया।

पुलिस प्रवक्ता सुबे ंिसंह ने बताया कि आॅरेशन दुर्गा अभियान के तहत फरीदाबाद की महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि महिला से संबंधित होने वाले आराधो में कमी लाई जा सके व महिलाओं को जागरूक करके उनको सशक्त बनाया जा सके।

Friday 22 December 2017

" धूम्रपान "  रोज गार्डन में पकडे गए युवक ने भागकर खूब छकाया पुलिस को

" धूम्रपान " रोज गार्डन में पकडे गए युवक ने भागकर खूब छकाया पुलिस को

फरीदाबाद 22 दिसम्बर । पुलिस कमिश्नर के आदेश पर आज पूरे जिले में  " कोटपा एक्ट "  ( तम्बाकू नियंत्रण कानून )  के  तहत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. जिले की तमाम थानों और चौकियों की पुलिस धूम्रपान करने वालो से जुर्माने वसूलती देखी गयी. इसी कड़ी में दो नंबर पुलिस चौकी की टीम ने इलाके के बस अड्डे और रोजगार्डन में सरेआम धूम्रपान करने वालो को धर दबोचा और उनसे जुर्माना वसूला। रोज गार्डन में धूम्रपान करते हुए पकड़ा गया एक युवक पुलिस के साथ बातचीत करते हुए भाग खड़ा हुआ जिसके पीछे पुलिस के जवानो ने भी जमकर दौड़ लगाई और आखिरकार युवक को काबू कर लिया गया बाद में चौंकी इंचार्ज ने उसे नसीहत देते हुए दो सौ रूपये का जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया।      

कोटपा एक्ट के तहत जब दो नंबर पुलिस चौंकी की टीम रोज गार्डन पहुंची तो उन्होंने एक युवक को सिगरेट पीते हुए पकड़ा इस दौरान चौंकी इंचार्ज उसे नसीहत ही दे रहे थे की पुलिस के सामने ही युवक ने दौड़ लगा दी और भाग निकला।  लेकिन पुलिस कर्मी भी उसके पीछे लगे रहे.  चूहे - बिल्ली का यह खेल रोज गार्डन में मौजूद सभी लोगो ने देखा और आखिरकार युवक को पकड़ लिया गया. बाद में चौंकी इंचार्ज ने उसे नसीहत देते हुए दो सौ रूपये का जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया। इस पूरे नज़ारे को देखने वाले रोज गार्डन में मौजूद एक बुजुर्ग ने पुलिस की इस मुहीम की भूरी - भूरी प्रशंसा करनी शुरू कर दी और उन्होंने बताया की वह रोज गार्डन में सैर करने के लिए रोज आते है और पुलिस के द्वारा बीड़ी - सिगरेट के खिलाफ जो मुहीम चलाई गयी है वह तारीफे काबिल है जिसके चलते वह पुलिस को बधाई देते है. बुजुर्ग ने बताया की जिस तरह से पुलिस ने युवक को सिगरेट पीते हुए रोका और उसका चालान काटा यह पुलिस द्वारा बेहद अच्छा काम किया गया क्योंकि यह युवक अभी बच्चा है जिसे अभी से रोकना इस बच्चे के भविष्य के लिए अच्छा होगा। बुजुर्ग ने पुलिस से अपील की है की - कि इस पार्क में सुबह से शाम तक युवा पीढ़ी सिगरेट , शराब और अन्य नशो का सेवन करते दिखाई देते है इसलिए पुलिस इस तरह की मुहीम को लगातार चलाये ताकि युवा पीढ़ी के भविष्य को बचाया जा सके. 

इस मुहीम के बारे में बातचीत करते हुए दो नंबर चौंकी इंचार्ज रामनाथ ने बताया की पुलिस कमिश्नर के आदेश पर धूम्रपान के खिलाफ यह विशेष अभियान चलाया गया है जिसके तहत उन्होंने दोपहर तक 19 चालान किये हो और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया की सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करते पकडे जाने वालो से कोटपा एक्ट के तहत दो सौ रूपये जुर्माना वसूला जा रहा है. 

 राम नाथ - एनआईटी दो नंबर चौंकी इंचार्ज 

Monday 18 December 2017

 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने पुलिस को भेंट किए 16 बैरीकेट्स

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने पुलिस को भेंट किए 16 बैरीकेट्स

फरीदाबाद 19 दिसम्बर।  बैंकिंग क्षेत्र में अग्रणीय सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जवाहर कालोनी ब्रांच ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए जिला पुलिस को 16 पुलिस बैरीकेट्स भेंट किए। इन बैरीकेट्सों से जहां सडक़ हादसों में कमी आएगी वहीं पुलिस जांच के दौरान भी यह बेहद मददगार साबित होंगे। जवाहर कालोनी ब्रांच के सीनियर मैनेजर मिथलेश कुमार ने इन बैरीकेट्सों को थाना सारन प्रभारी वेदप्रकाश एवं थाना मुजेसर प्रभारी दिनेश कुमार के सुपुर्द किए। दोनों थानों के प्रभारियों ने बैंक अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि समाजसेवा में उनकी यह सराहनीय पहल है और आज के समय में युवा वर्ग जिस प्रकार से तेज गति से मोटरसाइकिलेें चलाते है, उससे अक्सर दुर्घटना घटित होती रहती है।

 इन बैरीकेट्सों के चलते सडक़ हादसों में कमी आएगी। उन्होंने बैंक के इस कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे जनहित में उठाया गया एक बेहतर कदम करार दिया। इस मौके पर ब्रांच मैनेजर मिथलेश कुमार ने कहा कि सैंट्रल बैंक लोगों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सामाजिक कार्याे में बढ़चढक़र अपना दायित्व निभाता रहता है। स्वास्थ्य जांच शिविर, कैंसर जांच शिविर हो या फिर अन्य प्रकार के सामाजिक कार्य में बैंक सदैव अग्रणीय रुप से इसमें हिस्सा लेता रहता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी बैंक इसी प्रकार से समाजसेवा के कार्याे में अपनी भागेदारी निभाता रहेगा। इस मौके पर नेतराम सिंह, रामअवतार सिंह, कुलदीप रावत, धर्मपाल मीणा, दारा सिंह, मीना सिंह, कविता अरोड़ा, आशा अरोड़ा, भवानी दत्त सहित बैंक के स्टाफ के सदस्य मौजूद थे। 

Saturday 18 November 2017

शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले हो जाए सावधान ,पुलिस ने काटे 104 चालन I

शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले हो जाए सावधान ,पुलिस ने काटे 104 चालन I

फरीदाबाद, 18 नवम्बर । पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर श्री विरेेंद्र विज डी.सी.पी ट्रैफिक के नेत्रत्व में ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस फरीदाबाद ने शराब पीकर गाडी चलाने वालो के 104 चालान किए है।
विरेन्द्र विज डी.सी.पी ट्रैफिक ने बताया कि यह अभियान कल दिनांक 17.11.17 को फरीदाबाद शहर के विभिन्न एरिया में चलाया गया था जिसके दौरान ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस ने मिलकर क्तपदा ंदक क्तपअम के विशेष अभियान के तहत 104 चालान किए है।विरेन्द्र विज ने शराब पीकर गाडी चलाने वालो को सूचित किया है कि शराब पीकर गाडी न चलाए। अपनी व किसी और की जान को जोखिम में न डाले शराब पीकर गाडी चलाने से दुर्घटना हो सकती है। शराब पीकर गाडी चलाने वाले चालको के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।


सारन थाना के एस एच ओ वेद प्रकाश की बहादुरी से 78 किलो गांजा पकड़ा ,एम्बुलेंस समेत चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे।

सारन थाना के एस एच ओ वेद प्रकाश की बहादुरी से 78 किलो गांजा पकड़ा ,एम्बुलेंस समेत चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे।

फरीदाबाद, 18 नवम्बर। फरीदाबाद की सारन थाना पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना के आधार पर एम्बुलेंस में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा 78 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने एम्बुलेंस समेत चार तस्करो को भी मौके से गिरफ्तार किया है. तस्करो द्वारा शातिराना ढंग से एम्बुलेंस के इस्तेमाल द्वारा तस्करी करने का यह अपने आप में पहला मामला जिले में सामने आया है जिसे देखकर पुलिस भी हैरान हो गयी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार यह गांजा उड़ीसा से लाया गया था जिसे यह तस्कर पलवल , फरीदाबाद और दिल्ली में सप्लाई करते थे. 

 वेद प्रकाश - एसएचओ - सारन  थाना फरीदाबाद  पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह चारो तस्कर बड़े ही शातिर है जो मादक पदार्थो की तस्करी के लिए एम्बुलेंस का इस्तेमाल करते थे और मादक पदार्थो को पलवल , फरीदाबाद और दिल्ली में सप्लाई करते थे लेकिन आखिरकार यह चारो शातिर आरोपी मुखबिर की सूचना के आधार पर सारन  थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गए.  एसएचओ के अनुसार उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी की एम्बुलेंस में मादक पदार्थो की तस्करी की जा रही है और रात को यह एम्बुलेंस सारन  इलाके से गुजरेगी। इस पर उन्होंने नाका लगा दिया और यूपी नंबर की एम्बुलेंस को रोककर जब छानबीन करने की कोशिश की गयी तो तस्कर तलाशी देने में आनाकानी करने लगे और मरीज को हस्पताल ले जाने की बात कहने लगे. इस पर पुलिस ने मौके पर एसीपी को बुला लिया और तलाशी शुरू की तो एम्बुलेंस के अंदर डेड बॉडी और मरीज को लेटाने वाली सीट के नीचे बने बक्सों में 78 किलो गांजा मिला। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तुरंत एम्बुलेंस समेत चारो तस्करो को हिरासत में ले लिया और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी. पुलिस ने खुलासा किया की आरोपी एम्बुलेंस का इस्तेमाल करते हुए इस गांजे को उड़ीसा से लाये थे.