फरीदाबाद 19 दिसम्बर। बैंकिंग क्षेत्र में अग्रणीय सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जवाहर कालोनी ब्रांच ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए जिला पुलिस को 16 पुलिस बैरीकेट्स भेंट किए। इन बैरीकेट्सों से जहां सडक़ हादसों में कमी आएगी वहीं पुलिस जांच के दौरान भी यह बेहद मददगार साबित होंगे। जवाहर कालोनी ब्रांच के सीनियर मैनेजर मिथलेश कुमार ने इन बैरीकेट्सों को थाना सारन प्रभारी वेदप्रकाश एवं थाना मुजेसर प्रभारी दिनेश कुमार के सुपुर्द किए। दोनों थानों के प्रभारियों ने बैंक अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि समाजसेवा में उनकी यह सराहनीय पहल है और आज के समय में युवा वर्ग जिस प्रकार से तेज गति से मोटरसाइकिलेें चलाते है, उससे अक्सर दुर्घटना घटित होती रहती है।
इन बैरीकेट्सों के चलते सडक़ हादसों में कमी आएगी। उन्होंने बैंक के इस कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे जनहित में उठाया गया एक बेहतर कदम करार दिया। इस मौके पर ब्रांच मैनेजर मिथलेश कुमार ने कहा कि सैंट्रल बैंक लोगों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सामाजिक कार्याे में बढ़चढक़र अपना दायित्व निभाता रहता है। स्वास्थ्य जांच शिविर, कैंसर जांच शिविर हो या फिर अन्य प्रकार के सामाजिक कार्य में बैंक सदैव अग्रणीय रुप से इसमें हिस्सा लेता रहता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी बैंक इसी प्रकार से समाजसेवा के कार्याे में अपनी भागेदारी निभाता रहेगा। इस मौके पर नेतराम सिंह, रामअवतार सिंह, कुलदीप रावत, धर्मपाल मीणा, दारा सिंह, मीना सिंह, कविता अरोड़ा, आशा अरोड़ा, भवानी दत्त सहित बैंक के स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।
0 comments: