फरीदाबाद, 19 जनवरी - फरीदाबाद के नवनयुक्त पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लो आज मिडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने कहा की फरीदाबाद को क्राइम फ्री बनाना ही उनका मुख्या उद्देश्य है। जितनी हमारी कार्य क्षमता है और ज्यादा से ज्यादा सिटी जन्स की भागीदारिता बढ़ा सकें ताकि पुलिस के कार्यो में पारदर्शिता बनी रहेगी।
सिटीजनस और सामाजिक संस्थाओ के साथ लेकर एक आपसी माहौल तैयार किया जाएगा। बेहतर पुलिस के लिए RWA और निवासियों को साथ लेकर कुछ लोगो को शामिल किया जाएगा जो इनके माध्यम से नॉमिनेट होकर आएंगे , जो हमारे साथ पेट्रोलिंग आदि में पार्टिसिपेट करे और अपना योगदान दे। यहाँ के लोग बहुत अच्छे है हमारी फाॅर्स भी पोलाइट तरीके से बेहवे करेगी , हमारी वर्किंग पर उनकी क्या राय है उसका भी ध्यान रखा जाएगा। हमारा मुख्या उदेश्श्य ज्यादा से ज्यादा कार्य को पारदर्शिता लाना होगा। हमाई कोशिश एहि रहेगी की हर एरिया में पुलिस का दबदबा रहे ताकि लोगो को रिलीफ मिल सके।
0 comments: