Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Sunday 18 March 2018

क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने अवैध हथियारों सहित 3 को दबोचा

क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने अवैध हथियारों सहित 3 को दबोचा

फरीदाबाद, 18 मार्च।  पुलिस कमिश्नर श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए DCP क्राइम साहब के नेत्रत्व में क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी SI संदीप कुमार व उनकी टीम के SI राम प्रकाश, ASI जयकरण, ASI रतिराम, HC दीपक कुमार, HC जफरुदीन, HC खुसविंदर,  EHC राजेंदर व Ct नवीन, Ct शाकिर व Ct अमित ने सराहनीय कार्य करते हुए मनोज मांगर के 3 साथियों को अलग अलग जगह से नाजायज हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है

पकडे गये आरोपियों का विवरण :

1. रविंदर भड़ाना S/o स्व. जोगिन्दर भड़ाना R/o गांव नंगला गुजरान थाना मुजेसर फरीदाबाद।

मु. न. 166 dt 14-03-18 U/S 25-54-59 Arms Act ps मुजेसर .

2. योगेश पुत्र स्व0 राजेंद्र निवासी चौक मोहल्ला गांव मांगर, फरीदाबाद।

मु. न. 177 dt 17.03.18 U/S 25-54-59 Arms Act थाना सुरजकुण्ड फरीदाबाद

 3. नविन्द्र @ विक्की S/O श्री राज भडाना R/O नंगला गुजरान नियर सरकारी  स्कूल फरीदाबाद ।

 मु. न. 216 dt 17-03-18 U/S 25-54-59 Arms Act थाना सारन फरीदाबाद

बरामदगी:-

3  पिस्टल 4 रौन्द , 2 खोल 

2  राइफल

1. पम्प एकस्न एयर गन

सूत्रों से मिली सुचना के आधार पर अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर प्रभारी SI संदीप व उसकी टीम ने मनोज मांगर के साथी रविन्दर को नाजायज हथियारों सहित गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ की ग्ई ।



पूछताछ  के आधार रविन्दर के अन्य दो साथियो को गिरफ्तार किया गया। इन तीनो से  3 पिस्तौल 4 कारतूस 2 खाली खोल बरामद हुए है इसके आलावा रविंदर के पास से एक पंप एक्शन गन व एक 315 बोर राइफल भी बरामद हुई जिनका नागालैंड से लाइसेंस बतलाया गया परन्तु लाइसेंस पेश नही किया, लाइसेंस पेश करने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।



 ये लोग इलाका में दहशत बनाने के लिए भरी मात्रा में असला रखकर कही भी फायर कर देते थे तथा गरीबो को धमकाकर रेहड़ी वालो से मंथली मांगते थे जो रेहड़ी वाले डर की वजह से पुलिस को भी नही बतलाते थे और न ही सामने आते थे।



गिरफ्तार आरोपियों में रविंदर भडाना निवासी नंगला व योगेश मांगर के खिलाफ गुरुग्राम  थाना Sec 29 में भी  विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत  FIR No. 895  dt 17/12/17  u/s  147, 148, 149, 325,307 IPC  एवं  Arms Act के तहत मुकदमा दर्ज है जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर घूम रहे थे। गुरूग्राम पुलिस को आरोपियो की गिरफ्तारी के बारे मे सुचना दी जा चुकी है।


Tuesday 13 March 2018

पशुपालन विभाग का क्लर्क 3 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

पशुपालन विभाग का क्लर्क 3 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

फरीदाबाद : 13 मार्च I गरीब और मेहनतकर्ष किसान का पैसा खाने की फिराक में एक भ्रष्ट्राचारी पशुपालन विभाग के कंप्यूटर क्लर्क रमेश कुमार को फरीदाबाद विजिलेंस ने रंगे हाथों 3 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजिलेंस टीम की गिरफ्त में दिखाई दे रहा ये वो ही व्यक्ति है जिसने सरकार द्वारा किसान को दिये गये पैसों को रिलीज करने की एवज में 3 हजार रूपये की रिश्वत ली है। 

विजिलेंस पुलिस अधिक्षक जयवीर राठी ने बताया कि उन्हें बल्लभगढ़ के गांव छांयसा के रहने वाले किसान अजीत कुमार ने शिकायत दी कि पशुपालन विभाग का कंप्यूटर क्लर्क रमेश कुमार सरकार द्वारा दी गई दो भैंसों के 18 – 18 किलोग्राम दूध पर सब्सिडी 30 हजार रूपयों को रिलीज करने के लिये 3 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा है जिसपर उन्होंने एक टीम गठित की और आरोपी रमेश कुमार को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया, जिसके खिलाफ भ्रष्ट्राचार निरोधक एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।   वहीं शिकायतकर्ता अजीत कुमार की माने तो उनकी दो भैंसे 18 – 18 किलोग्राम दूध देती हैं जिनकी सब्सिडी 30 हजार रूपये सरकार द्वारा उन्हें दी गई है जो कि पशुपालन विभाग में पहुंची हुई थी जहां से 30 हजार रूपयों को रिलीज करवाने के लिये वह पिछले 6 माह से रोजाना दफ्तर के चक्कर काट रहा था, जिसके लिये क्लर्क रमेश ने 3 हजार की रिश्वत मांगी  तो उसने विजिलेंस को खबर की और आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर दिया।

Monday 5 March 2018

फरीदाबाद में 13 साल की बच्ची के साथ पडोसी युवक ने किया रेप ,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद में 13 साल की बच्ची के साथ पडोसी युवक ने किया रेप ,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद : 5 मार्च ।  फरीदाबाद में नहीं थम रहे रेप के मामले। ताजा मामला फरीदाबाद के  थाना सेक्टर 55 इलाके का है जहाँ एक 13 वर्षीय नाबालिका बच्ची के साथ उसी के पडोसी ने टॉफी खिलने का झांसा देकर बलात्कार किया और बच्ची को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। लेकिन बच्ची ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दे दी जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज  आरोपी को गिरफ़्तार कर मममले की जाँच शुरू कर दी है। बता दे की हाल ही में हरियाणा सरकार ने 12 साल तक की बच्चियों के साथ बलात्कार करने के मामले में फ़ासी की सजा का फैसला लिया है ,बावजूद इसके आरोपियों में कोई भय नहीं दिखाई दे रहा है।   

 थाना सेक्टर 55 क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिका को उस समय अपनी हवस का शिकार बना दिया जब घर से दुकान पर सामान लेने के लिए जा रही थी उसी समय युवक ने उसे टॉफियों का लालच देकर बुला लिया और बहला-फुसलाकर पास ही पड़े एक खाली प्लॉट में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया और उसे किसी से भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। लेकिन बच्ची रोते बिलखते हुए अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना ककी जानकारी दे। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बच्ची का सिविल अस्पताल बादशाह खान में मेडिकल करवाया। फिलहाल पुलिस ने  आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दे है। 


Saturday 3 March 2018

शराब तस्करों को सारन थाना एसएचओ वेद प्रकाश ने दी चेतावनी - सुधर जाओ नहीं तो

शराब तस्करों को सारन थाना एसएचओ वेद प्रकाश ने दी चेतावनी - सुधर जाओ नहीं तो

फरीदाबाद : 3 मार्च । एनआईटी फरीदाबाद क्षेत्र की सारन थाना पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब तस्करी पर शिकंजा कस्ते हुए बड़ी काम्याबी हासिल की. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नाका लगाकर भाखरी गांव के पास नाका लगाकर एक कमर्शियल वाहन में तस्करी के लिए ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की 84 पेटियां बरामद करते हुए एक शराब तस्कर को धर दबोचा।गौरतलब है की पिछले एक महीने में दो अन्य अलग अलग मामलो में सारन थाना पुलिस 500 से जायदा अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद कर चुकी है जिन्हे तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. थाने के एसएचओ ने शराब तस्करो को चेतावनी देते हुए कहा की शराब तस्कर किसी भी कीमत में बक्शे नहीं जाएंगे। 


 सारन थाना में पुलिस के कब्जे में दिखायी दे रही यह वही अंग्रेजी शराब की पेटियां है जिन्हे तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन पुलिस की चौकस निगाहो से यह तस्कर बच नहीं पाए और पुलिस के हत्थे चढ़ गए. सारन थाना के एसएचओ वेद प्रकाश ने बताया की उन्हें सूचना मिली थी की एक कमर्शियल गाडी में तस्करी की शराब ले जाई जा रही है जिसमे अंग्रेजी शराब के अलग अलग ब्रांड शामिल है. इस पर उनकी टीम ने इलाके के भाखरी गांव के पास नाका लगाकर जब गाडी को चेक किया तो उसमे तस्करी के लिए रखी गयी अंग्रेजी शराब की 84 पेटियां बरामद हुई. इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गाडी समेत एक तस्कर को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया की उनकी थाना पुलिस - पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लो के निर्देश पर ख़ास तौर पर अवैध शराब तस्करी को लेकर चौकस है और शराब तस्करो को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पकडे गए तस्कर से गहन पूछताछ की जा रही है की आखिरकार शराब की यह खेप कहाँ से लायी जा रही थी और इसे कहाँ सप्लाई किया जाना था. 
गैस सिलेंडरों की काला बाज़ारी को लेकर क्राइमब्रांच बड़खल की छापेमारी :अनिल छिल्लर

गैस सिलेंडरों की काला बाज़ारी को लेकर क्राइमब्रांच बड़खल की छापेमारी :अनिल छिल्लर

फरीदाबाद : 3 मार्च । फरीदाबाद बड़खल क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता। क्राइम ब्रांच बड़खल की टीम ने फ़ूड एण्ड  सप्लाई विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से सूरजकुंड थाना इलाके के एक प्लाट में छापा मारकर 143 अवैध सिलेंडर बरामद करते हुए मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.  कब्जे में लिए गए इन सिलेंडरों में इंडियन ऑयल , भारत गैस और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के सिलेंडर शामिल है. जिनमे घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर्स मौजूद थे. आरोपियों द्वारा यहाँ घरेलु सिलेंडरों से कमर्शियल सिलेंडर अवैध रूप से रीफिल किये जाते थे और वहीँ छोटे सिलेंडरों में भी रीफिलिंग की जाती थी.        

 क्राइम ब्रांच बड़खल और फ़ूड एण्ड  सप्लाई विभाग की दिखाई दे रही यह लाइव रेड सूरजकुंड थाना इलाके की है जहाँ छापा मारकर  यहाँ से सिलेंडरों की बड़ी खेप बरामद की है.  दरअसल लम्बे समय से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि यहां सिलेंडरों की रिफलिंग और कालाबाजारी होती है। इस पर क्राइम ब्रांच ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियो के साथ छापामारी की तो क्राइम ब्रांच को मौके को मौके से कुल 143 घरेलू व कमर्शियल सिलेंडर मिले जिन्हे अवैध रूप से कालाबाज़ारी के लिए रीफिल किया जा रहा था. बरामद किये गए इन सिलेंडरों में इंडियन ऑयल , हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत गैस के सिलेंडर्स शामिल है जिनमे 80 घरेलु जबकि 62 कमर्शियल सिलेंडर शामिल हैं। 

क्राइम बड़खल ब्रांच इंचार्ज इन्स्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया की उन्हें सूचना मिली थी कि सूरजकुंड थाना इलाके में एक प्लाट में सिलेंडरों की रिफलिंग और कालाबाजारी होती है इस पर उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को अपने साथ लेकर छापा मारा तो मौके से उन्हें भारी मात्रा में अलग अलग  कंपनियों के घरेलु और कमर्शियल सिलेंडर मिले उन्होंने बताया की कार्यवाही करते हुए उन्होंने कुल 143 सिलेंडरों के अलावा एक आरोपी समेत तीन गाड़ियां भी जप्त की है जिनके द्वारा यह सिलेंडर सप्लाई किये जाते थे. फिलहाल उनकी टीम पकडे गए आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है. 

Thursday 1 March 2018

11 साल के बच्चे के साथ गांव के ही युवक ने किया कुकर्म

11 साल के बच्चे के साथ गांव के ही युवक ने किया कुकर्म

फरीदाबाद : 2 मार्च ।   फरीदाबाद के जाजरू गांव में एक निहायत ही शर्मनाक घटना सामने आयी है जिसमे 11 वर्षीय नाबालिक बच्चे के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है. बच्चे के साथ कुकर्म करने वाले व्यक्ति का नाम ललित बताया जा रहा है जिसकी उम्र 35 साल है और वह जाजरू गांव का ही रहने वाला है.जिसने कल शाम को  बच्चे को उस समय बहला फुसका कर अपने साथ कमरे में ले गया जब वह अपने घर के पास खेल रहा था. इतना ही नहीं बच्चे के साथ कुकर्म करने के बाद आरोपी ने बच्चे को धमकाया और कहा किसी को बताया तो वह उसे मार देगा। डरे हुए बच्चे ने दिनभर अपने ऊपर हुई आपबीती को जब अपने पिता को बतायी तो बच्चे के पिता के पैरों  तले  ज़मीन खिसक गयी और वह बच्चे को लेकर स्थानीय पुलिस के पास पहुंच गए जहाँ पुलिस ने बच्चे का मेडिकल करवाकर आरोपी ललित को गिरफ्तार कर लिया है और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है. 

हाल ही में हरियाणा की सरकार ने केबिनेट की बैठक करते हुए 12 साल तक की बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने पर मौत की सजा का प्रावधान किया है वहीँ जब यह फैसला लिया जा रहा था तभी फरीदाबाद के जाजरू गांव में 11 साल के बच्चे के साथ करकर्म की घटना को अंजाम दिया गया. आरोपी ललित इसी गांव का रहने वाला था और बच्चे को बहला फुसलाकर कमरे में ले गया और उसके साथ कुकर्म किया किया। स्थानीय पुलिस ने बताया की परिजनों की शिकायत पर उन्होंने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

वहीँ पीड़ित बच्चे और उसकी बहन तथा पिता ने बताया की बच्चा बाहर खेल रहा था तभी गांव का रहने वाला ललित उसे अपने साथ ले गया और उसके साथ कुकर्म किया। इस घटना के बाद दिनभर बच्चा डरा  सहमा सा रहा लेकिन रात को उसने अपने पिता को अपने साथ हुए कुकर्म के बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. परिजनों और पीड़ित बच्चे ने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की.  

Tuesday 27 February 2018

 बहुचर्चित अंकित मर्डर केस के आरोपियों की सूचना देने वाले व्यक्ति को मिलेगा एक लाख रूपये का ईनाम

बहुचर्चित अंकित मर्डर केस के आरोपियों की सूचना देने वाले व्यक्ति को मिलेगा एक लाख रूपये का ईनाम

फरीदाबाद 27 फरवरी ।  पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो ने बहुत चर्चित अंकित मर्डर केस के नाम पता नामालूम आरोपियों पर एक लाख का इनाम घोषित किया है।

आप को बताते चले कि दिनांक 08.06.2016 को समय करीब 8ः15 पी.एम पर मृतक अंकित अमर अपने घर के गेट पर अपनी गाड़ी से नीचे उतर रहा था, तभी तीन नाम पता नामालूम मोटरसाइकिल सवार लड़कों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसपर दिनांक 09.06.16 को मुकदमा नं0 327 धारा 302,34 आई.पी.सी एवं 25/54/59 शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सैन्ट्रल फरीदाबाद में दर्ज किया गया था

मामले की गंभीरता को देखते हुए इस अभियोग के अनुसंधान की जिम्मेवारी डी.सी.पी क्राईम श्री सुखबीर ंिसह के नेत्रत्व में अपराध शाखा को सोंपी गई थी। दौराने अनुसंधान नाम पता नामालूम तीन मोटरसाइकिल सवार आरोपीगण की पहचान करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। परंतु अभी तक मोटरसाइकिल सवार आरोपीगण बारे कोई सुराग नहीं चल सका है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जो कोई भी व्यक्ति मोटरसाइकिल सवार तीन आरोपियों के बारे में सूचना/सुराग देगा अथवा पकडवाने में पुलिस का सहयोग करेगा, उसको श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो की तरफ से 1,00,000/-रू0 का इनाम दिया जाएगा तथा सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता अतंत गोपनीय रखा जाएगा।

कोई भी व्यक्ति आरोपियों की सूचना डी.सी.पी क्राईम श्री सुखबीर सिंह के मोबाईल नं0 9582200106 व ए.सी.पी क्राईम श्री राजेश चेची के मोबाईन नं0 9582200116 पर दे सकता है।

Friday 16 February 2018

तस्करी के लिए ले जाई जा रही 370 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद -  वेद प्रकाश ,एसएचओ

तस्करी के लिए ले जाई जा रही 370 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद - वेद प्रकाश ,एसएचओ

फरीदाबाद 16 फरवरी।  एनआईटी फरीदाबाद की सारन थाना पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक केंटर में तस्करी के लिए ले जाई जा रही 370 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की । पुलिस ने केंटर समेत चालक को गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । यह शराब गुरुग्राम की तरफ से बल्लभगढ़ के सेक्टर 58 में पहुचाई जानी थी । तस्करों ने केंटर में पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए एक सीक्रेट पार्टीशन बना रखा था लेकिन आखिरकार पुलिस ने गहन जांच के बाद शराब को अपने कब्जे में ले लिया । 

सारन थाने में खड़ा दिखाई दे रहा यह वही केंटर है जिसमे सीक्रेट पार्टिशियन करके तस्करी की शराब ले जाई जा रही थी । थाने के एसएचओ वेद प्रकाश ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि केंटर में तस्करी की शराब भारी मात्रा में ले जाई जा रही है । इस पर उन्होंने नाका लगाकर केंटर को रुकवाया ओर जब तलाशी ली गयी तो केंटर में बने सीक्रेट पार्टिशियन से 370 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई । उन्होंने बताया कि राजस्थान के रहने वाले ड्राइवर दिनेश को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे नही मालूम कि केंटर में शराब थी बल्कि उसे यह कहा गया था कि केंटर को बल्लभगढ़ के सेक्टर 58 पहुचाना है।एसएचओ ने कहा कि जायदातर शराब की तस्करी गुरुग्राम की तरफ से की जा रही है जिसे बल्लभगढ़ के रास्ते पलवल ओर यूपी में पहुचाया जाता है । फिलहाल पुलिस यह जानने में जुटी है कि केंटर का मालिक कौन है ? 

 वेद प्रकाश - एसएचओ - सारन थाना

Wednesday 14 February 2018

क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 ने लडकी को अगवा करने वाले दो आरोपियों को दबोचा

क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 ने लडकी को अगवा करने वाले दो आरोपियों को दबोचा

फरीदाबाद 14 फरवरी । अपराध शाखा सैक्टर 30 प्रभारी इन्सपेक्टर संदीप मोर की टीम सदस्य एस.आई रविंदर कुमार , एस.आई नरेंद्र कुमार ,हवलदार संदीप, सिपाही मनोज कुमार, सिपाही अनिल कुमार ,सिपाही प्रवीन कुमार ने अपहरण हुई नाबालिक लड़की को बरामद कर आरोपियों को किया गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

गिरफ्तार आरोपी:-

1 सोनू पुत्र सतपाल निवासी मकान न० 46। बुधबिहार थाना सैक्टर 5 रोहिणी दिल्ली

2 अमित पुत्र राजपाल निवासी टिकरी गुज्जर थाना चांदहट पलवल


 आपको बताते चले कि दिनांक 29.01.18 को थाना तिगांव क्षेत्र में पड़ने वाले गाँव की एक नाबालिक लड़की रोजाना की तरह स्कूल के निकली थी लेकिन स्कूल में पहुचने से पहले ही लड़की सन्दिग्ध परिस्थितियो में गायब हो गई जब लड़की स्कूल की छुट्टी होने पर घर पर नहीं पहुची तो लड़की के माँ बाप ने अपनी लड़की की गुमशुदगी बारे थाने  में रिपोर्ट की जिस पर थाना तिगांव पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए लड़की के माँ बाप के ब्यान पर लड़की के अपहरण का अंदेशा लगाते हुए ना मालुम व्यक्तियो के खिलाफ अपहरण का मुकदमा न० 24 दिनांक 30.01.18 थाना तिगांव दर्ज रजिस्टर किया गया।

       इसके बाद माननीय पुलिस कमिश्नर साहब ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस जांच को अपराध शाखा सैक्टर 30 को सोंप दिया जिस पर काम करते इंस्पेक्टर संदीप मोर प्रभारी सैक्टर 30 क्राइम ब्रांच ने तुरंत अपनी एक स्पेशल अनुसन्धान टीम को इस कार्य के लिए नियुक्त किया जो टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दिनांक 11.02.18 को ही अपह्रत नाबालिक  लड़की को सकुशल दिल्ली से बरामद कर अपहरण करने वाले दो युवको को गिरफ्तार कर लिया।

         आरोपियों ने तिगांव के स्कूल के पास से लड़की को नशीला प्रदार्थ सुंघा कर उसका अपहरण किया था उसके बाद किराये का मकान दिल्ली में ले लिया और वहा पर लड़की को जबरन अपने पास रखा और नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया।

Saturday 10 February 2018

बाईपास रोड़ पर दिखा नशे में रफ्तार का कहर ,स्विफ्ट गाड़ी  झुग्गी में घुसी ,1 महिला की मौत

बाईपास रोड़ पर दिखा नशे में रफ्तार का कहर ,स्विफ्ट गाड़ी झुग्गी में घुसी ,1 महिला की मौत

फरीदाबाद : 10 फ़रवरी I  फरीदाबाद में एक बार फिर दिखा रफ्तार का कहर । तड़के सुबह बाई पास रोड़ पर स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर झुग्गी में जा घुसी । झुग्गी में सो रही माँ ओर बेटी पर गाड़ी चढ़ने के कारण महिला की मौके पर मौत हो गयी जबकि घायल बेटी का निजी हस्पताल में इलाज चल रहा है । जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है । स्थानीय लोगो ने कार में सवार तीन युवकों पर नशे में होने का आरोप लगाया है । जिन्हे भी चोटिल होने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया है, हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुची ओर मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए  सरकारी हस्पताल भिजवाया गया । 

परिजन  की मानें तो उसकी बहन सड़क किनारे तम्बू लगा कर सेक्टर -18 के सामने मिटटी का बर्तन  बेचने का कार्य करती थी और वह बीती रात अपने तम्बू में एक साथ खाट पर मां -बेटी सो रही थी। उनका कहना हैं कि आज प्रात तक़रीबन पांच बजे एक काले रंग की स्विफ्ट कार जिसमें तीन लड़के सवार थे ने उसकी तम्बू व दोनों मां -बेटी को कुचलते हुए,वहां खड़ी एक थ्री -व्हीलर को पार करती हुई  दूर जाकर पलट गई।  उनका कहना हैं कि घटना के तुरंत बाद पुलिस  मौके पर पहुंच और गंभीर रूप से घायल मां -बेटी व कार में सवार तीनों लड़कों को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया हैं जहां पर घायल महिला की डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल 15 वर्षीय लड़की की हालत जाएदा गंभीर हैं जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा हैं जहां वह लड़की जिंदगी और मौत से जूझ रहीं हैं।

ओल्ड फरीदाबाद थाना के एसएचओ सुखबीर सिंह धनखड़ का कहना हैं कि इस घटना में मां की मौत हो गई हैं और घायल लड़की का अभी ईलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा हैं। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि स्विफ्ट  कार में तीन लड़के सवार थे जिनमें से एक शख्स मामूली रूप से घायल हैं और दो लड़के बिल्कुल हैं व कार काफी तेज रफ़्तार में थी जोकि बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई  और पुलिस ने स्विफ्ट कार को अपने कब्जे में ले लिया हैं। उनका कहना हैं कि पीड़ित की तरफ से जैसी भी शिकायत आएगी उस हिसाब से इसके आगे की कार्रवाई कर दी जाएगी। फ़िलहाल पुलिस महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी चल रहीं हैं। 
फरीदाबाद के दबंग पुलिस कर्मियों को सी पी ने दिलवाया बुलेटप्रूफ जैकेट व हेलमेट

फरीदाबाद के दबंग पुलिस कर्मियों को सी पी ने दिलवाया बुलेटप्रूफ जैकेट व हेलमेट

फरीदाबाद : 10 फ़रवरी I  पुलिस आयुक्त ने विश्व विख्यात सुरक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनी स्टार वायर इंडिया लिमिटिड का दौरा कर बुलेट पु्रफ जैकेट व हैलमेट का किया निरीक्षण।

आज दिनांक 10.02.18 को श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो ने फरीदाबाद के दबंग व बहादुर पुलिस कर्मीयों व क्राईम ब्रांच के जवानों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दृष्टि से विश्व विख्यात सुरक्षा उपकरण बनाने वाली स्टार वायर कंपनी के पदाधिकारियों श्री एस.के गुप्ता चेयरमेन, श्री समीर गुप्ता डारेक्टर व श्री एस.के गोयल एक्जीक्यूटिव डारेक्टर से मिटिंग कर सुरक्षा उपकरणों के बारे में चर्चा की गई।

गोष्ठी में चर्चा के बाद पुलिस आयुक्त मोहदय ने विभिन्न प्रकार के बुलेट पु्रफ जैकेट और हैलमेट का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक वरूण, एस.एच.ओ शहर बल्लबगढ प्रीतपाल, इंस्पेक्टर नवीन व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्टार वायर कंपनी के सीओ एम.के गुप्ता ने फरीदाबाद पुलिस के दबंग व बहादुर पुलिस कर्मीयों के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य पर उनकी सुरक्षा के लिए कंपनी में निरीक्षण करने पहुॅचे पुलिस आयुक्त मोहदय को दो दर्जन बुलेट पु्रफ जैकेट व हैलमेट डोनेट किए।

Thursday 8 February 2018

फतेहपुर बिल्लौच मंदिर के पुजारी से तेंदुए की पुरानी खाल की बरामद

फतेहपुर बिल्लौच मंदिर के पुजारी से तेंदुए की पुरानी खाल की बरामद

फरीदाबाद 8 फरवरी :थाना सदर बल्लबगढ पुलिस ने चरण सिंह वन्य निरीक्षक की शिकायत पर फतेहपुर बिल्लौच जाटवा मोहल्ला मैन रोड मंदिर में छापामारी की गई। मंदिर के पुजारी मंहत रामदास के कब्जे से तेदुए की पुरानी खाल बरामद की गई। बरामद कर पुजारी को गिरफतार कर लिया गया है।

पुछताछ  के दौरान पुजारी ने बताया कि मै करीब  7 साल से इस मंदिर में पुजारी का कार्य कर रहा हॅुंु इस तेदुंए की खाल को में बैठने के लिए आसन के रुप में इस्तेमाल कर रहा हॅंु। यह तंेदुए की खाल पुर्व में जो मेरा गुरु था वो भी इसको आसन के रुप में  इस्तेमाल करता था।

तेदुंए की खाल को बरामद कर पुजारी को गिरफतार करके निमका जेल भेज दिया गया है।

Monday 5 February 2018

क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ ने पत्नी के हत्यारे को दबौचा : अशोक कुमार निरीक्षक

क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ ने पत्नी के हत्यारे को दबौचा : अशोक कुमार निरीक्षक

फरीदाबाद, 5 फरवरी। पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के आदेश पर क्राईम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार व उनकी टीम के एस.आई नरेन्द्र, एस.आई यादराम, एस.आई संदीप, ए.एस.आई असरूदीन, ए.एस.आई अशोक, एच.सी आनंद, एच.सी अनुप, एच.सी सुशील, सिपाही संदीप, नितिन, प्रीतम, सहदेव, रविन्द्र ने सराहनीय कार्य करते हुए, अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या करने वाले पति अफसर अली पुत्र अलीमूदीन निवासी गांव आलम नगर बहादुरगढ जिला हापुड यू0पी0 हाल निवासी मकान नं0 415 नियर विलाल मस्जिद गांव खोरी सूरजकुंड फरीदाबाद को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।

आप को बताते चले कि ईब्राहिम सैफी पुत्र हामिद सैफी निवासी गली नं0 16 लखपत कालोनी मीठापुर दिल्ली ने पुलिस को बताया कि उसकी बडी बहन फरजाना की शादी करीब 15 साल पहले अफसर अली के साथ हुई थी, जो शिकायतकर्ता के जीजा अफसर अली की देवली दिल्ली में लोहे की दुकान है। दिनांक 03.02.18 को शिकायतकर्ता को सूचना मिली की उसकी बहन को चोट लगी है। जब शिकायतकर्ता मौके पर पहुॅचा तो उसने देखा कि किसी व्यक्ति ने उसकी बहन की तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है। जिसपर थाना सूरजकंुड फरीदाबाद में मुकदमा नं0 76 धारा 302 के तहत दर्ज किया गया था।

प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अशोक ने बताया कि पूछताछ पर सामने आया कि फरजाना की हत्या और किसी ने नही बल्कि उसके पति अफसर अली ने ही की थी। मृतक फरजाना आरोपी अफसर को मकान बदलने के लिए कहती थी जिसको लेकर दोनो के बीच रोजाना झगडा होता था। दिनांक 03.02.18 को दो बच्चे स्कूल गए हुए थे व 7/8 महिने की एक बच्ची घर पर थी। दोनो के बीच दोबारा इसी बात को लेकर झगडा हुआ और इसपर आरोपी अफसर ने पहले चुन्नी से गला घोंट कर और बाद में चाकू से गला रेत कर अपनी पत्नी मृतक फरजाना की हत्या कर दी थी।


Saturday 3 February 2018

सेक्टर 30 CIA ने ह्यूमन ट्रेफिकिंग करने वाले गिरोह का भंडा फोड़ कर दो आरोपियों को किया ग्रिफ्तार

सेक्टर 30 CIA ने ह्यूमन ट्रेफिकिंग करने वाले गिरोह का भंडा फोड़ कर दो आरोपियों को किया ग्रिफ्तार

 फरीदाबाद 4 फरवरी । अपराध शाखा सैक्टर 30 व् महिला पुलिस थाना ने नाबालिक लडकियों को खरीद फरोक्त (ह्यूमन ट्रेफिकिंग )करने वाले गिरोह का भंडा फोड़ कर दो आरोपियों को दबोचा , तीन नाबालिक लडकियों को किया बरामद।

 संक्षिप्त हालात मुकदमा इस प्रकार है  :-

     आपको बताते चले कि दिनांक 28.01.18 को थाना महिला थाना में CWC मेम्बर सुमन की शिकायत पर मुकदमा न० 11 धारा 323/366/370/506 IPC व् 75-79-81  J J ACT और 6- POSCO ACT के अंतर्गत दर्ज किया गया था ।

शिकायत कर्ता के मुताबिक़ पीड़ित नाबालिक लड़की को उसकी नानी ने करीब 2 साल पहले 4000/- रूपये में सुरेन्द्र नामक व्यक्ति को बेच दिया था आरोपी सुरेंदर पीड़ित लड़की को लेकर धीरज नगर फरीदाबाद में अपने ऑफिस ले आया और उसके साथ गलत काम किया फिर आरोपी सुरेंदर ने पीडिता लड़की को दिल्ली में किसी के घर घरेलू काम काज के लिए छोड़ दिया था ।


अब करीब 15 दिन पहले मणि मिश्रा जोकि सुरेंदर का दोस्त है पीडिता लड़की को वापिस धीरज नगर फरीदाबाद में ले आया और उसके साथ कई बार डरा धमका कर गलत काम किया और पीडिता लड़की को दिल्ली में घरेलू काम के बदले में मिली हुई पगार 30000/- रूपये को पीडिता लड़की से लोहे की राड व् चाक़ू से मारपीट कर छीन लिए थे 

जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके  पीडिता लड़की को मारपीट व् चोट लगने की वजह से सरकारी हॉस्पिटल BKH फरीदाबाद में दाखिल कर मेडीकल करवाया गया। पीड़ित लड़की अभी भी बीके हॉस्पिटल में दाखिल है।

           मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त मोहदय ने वारदात में शामिल आरोपियों की धर पकड़ के लिए क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 को दिशा निर्देश दिए थे जिस पर कार्वयाही करते हुए क्राइम ब्रांच सैक्टर 30  प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने उपरोक्त आरोपियों को पकड़ने के लिए अपनी टीम तैयार करके मुखबर व् तकनिकी पहलुओ की मदद से दिनांक 2.02.18 को शाम के समय आरोपी सुरेंदर को सूरजकुंड थाना के एरिया से पकड़ कर ACP CAW श्रीमती पूजा डाबला की टीम के हवाले किया गया है ।

             सब इंस्पेक्टर राजरानी महिला थाना फरीदाबाद के द्वारा आरोपी से गहन पूछताछ की गई पूछताछ के दोरान आरोपी सुरेंदर ने बताया की वह अपने व् आस पास के गाँव झारखंड से लडकिया खरीद कर मणि मिश्रा व् उसकी घर वाली को 15-20 हजार में बेच देता था।


 आरोपी सुरेंदर ने बतलाया की मणि मिश्रा और उसकी पत्नी मेरे द्वारा लाइ गई लडकियों को आगे घरेलू कार्य करने के लिए फरीदाबाद व् NCR एरिया के घरो में सप्लाई करता था। आरोपी सुरेंदर ने बतलाया की लडकियों की देख रेख के लिए अरुण नाम के लड़के को रखा हुआ था। 

  आरोपी सुरेंदर ने बताया की इस केस की पीडिता लड़की के साथ मैंने व् मणि मिश्रा ने कई बार जबरदस्ती गलत काम किया था मणि मिश्रा इस लड़की को दिल्ली से वापिस लेकर आया था और इस लड़की को पगार के रूप में मिले 30 हजार रुपयों को भी आरोपी मणि मिश्रा व् सुरेंदर ने मारपीट कर छीन लिये थे।

       आरोपी सुरेंदर ने बताया की मणि मिश्रा के दो घर है जहा एक में वो अपनी बीवी बच्चो के साथ खुद रहता है व् एक घर जहा पर वो खरीद कर लाइ गई लडकियों को रखता है वहा से मै 3 लडकियों को बरामद करवा सकता हु।  आरोपी सुरेंदर अब तक मणि मिश्रा को 25-30 लडकिया बेच चूका है। 

         आरोपी सुरेंदर की निशान देशी पर आरोपी मणि

Thursday 1 February 2018

लाखो की लूट को अंजाम देने वाले ओला कैब ड्राइवर ग्रिफ्तार : संदीप मोर प्रभारी CIA

लाखो की लूट को अंजाम देने वाले ओला कैब ड्राइवर ग्रिफ्तार : संदीप मोर प्रभारी CIA

फरीदाबाद 1 फरवरी : बल्लबगढ के व्यापारी के 45 लाख रु लेकर फरार होने वाले टैक्सी ड्राईवर के तीन साथी अपराध शाखा सै0 30 ने गिरफतार कर, बरामद किए 38 लाख रुपये। श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर इस वारदात में शामिल आरोपीयों केा पकडने का कार्य सै0 30 अपराध शाखा को सौपां गया था।  पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कार्य करते हुए अपराध शाखा प्रभारी संदीप मोर, और उसकी टीम एसआई रविंद्र कुमार, एएसआई सुभाष, नरेंद्र, सतबीर, सिपाही मनोज, अनिल, प्रदीप व प्रवीन को मिली बडी कामयाबी। 

तीन आरोपीयांे को गिरफतार कर बरामद किए 38 लाख 20हजार 650 रुपयें। 
1. मुकेश पुत्र नेम सिंह निवासी बृृज थाना राया मथुरा यूपी।
2. सतबीर पुत्र सिरीया निवासी मितरोल मोहल्ला नरु थाना सदर पलवल।
3. कमल सिंह उर्फ गोला पुत्र मोहन सिंह निवासी मकान न0 1362 इंद्रानगर थाना मुजेसर हाल निवासी मकान न0 45/3, 22 फुट रोड संजय कालोनी मुजेसर फरीदाबाद।

आपको बताते चले की बल्लबगढ निवासी व्यापारी पकंज ने फोन करके एक टैक्सी ड्राईवर को बताया कि मुझे 26 जनवरी को  दिल्ली जाना है। आप गाडी लेकर आ जाना। यह व्यापारी पहले भी कई बार इस टैक्सी ड्राईवर को दिल्ली लेकर जाता रहा है। व्यापारी पंकज ने टैक्सी ड्राईवर को बताया था कि कुछ पैसे दिल्ली लेकर चलना है। 
टैक्सी ड्राईवर राजेश को पता था कि पंकज कई बार पैसे लेकर दिल्ली जाता है। टैक्सी ड्राईवर के मन में लालच आ गया और उसने रुपये उडाने की योजना बनाई और इसमें उसने अन्य तीन साथी लोगों को वारदात को अंजाम देने के लिए शामिल किया। 

ड्राईवर राजेश ने अपनी गाडी को ओला कम्पनी में लगा रखा था। जैसे ही पंकज गाडी के अंदर रुपयों से भरा बैग लेकर बैठा तो ड्राईवर ने तुरन्त अपनी गाडी का जीपीएस सिस्टम बंद कर दिया था। पंकज और उसका साथी किराये की गाडी से दिल्ली के लिए निकल पडंे, जब वो बडखल के पास पहुचंे तो ड्राईवर राजेश ने योजनानुसार पंकज को गाडी में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने की बात कही और स्वंय गाडी का बोन्ट चैक करने का ढांेग रचा और फिर कहा कि गाडी स्टार्ट नही हो रही है आप नीचे उतर कर गाडी को धक्का लगा दीजिए। शिकायतकर्ता पकंज व उसका साथी जैसे ही गाडी को धक्का लगाने के लिए उतरे और धक्का लगाने लगे तो आरोपी ड्राईवर राजेश उनका रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गया।

पुछताछ पर पकडे गये तीनों आरोपीयांे ने बताया कि वारदात को अंजाम देनंे के लिए हम राजेश के कहे अनुसार गाडी के पीछे-पीछे मोटरसाईकिल पर चल रहे थे। जैसे ही राजेश ने सवारियों को नीचे उतारा वो गाडी लेकर भाग गया। हम चारो बाईपास रोड पर मिले और े शिकायतकर्ता का फोन व सिम कार्ड पैसे लुटने के बाद  सै0 17 बाईपास रोड पर फैक दिया था और हमने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए थे।

आरोपीयांे को कल रात फरीदाबाद व पलवल से गिरफतार कर 38 लाख 20हजार 650रु के अलावा, वारदात में प्रयोग एक मोटरसाईकिल भी बरामद की गई है। आरोपीयांे को अदालत में पेश कर अदालत ंभेज दिया गया है। मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। जिसको जल्द ही गिरफतार कर लिया जाऐगा।
                

Wednesday 24 January 2018

बंदूक की नोक पर बैंक में तीन लाख लूट, लूट की वारदात हुई सीसीटीवी में कैद

बंदूक की नोक पर बैंक में तीन लाख लूट, लूट की वारदात हुई सीसीटीवी में कैद

फरीदाबाद 24 जनवरी ।  एक तरफ फरीदाबाद में पूरी पुलिस फोर्स फिल्म पद्मावती को सरंक्षण देने में लगी रही और दूसरी ओर लुटेरे बंदूक की नोक पर बैंक ऑफ बडौदा में घुसकर कैशियर से करीब 3 लाख रूपये लेकर फरार हो गये, पूरी घटना डबुआ कालोनी की मैन मार्किट की है जहां बैंक ऑफ बडौदा की शाखा चलाने  वाले एक कैशियर से दो बाईक सवार युवक फायर कर 3 लाख रूपये लेकर भाग गये, मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाअधिाकारी सहित फॉरेसिंक जांच की टीमें पूरी घटना की जानकारी के लिये सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी हुई है। क्योंकि बंदूक की नोक पर दिन दहाडे हुई बैंक में लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

 एक बार फिर फरीदाबाद में लुटेरों के बेखौफ अंदाज की खौफनाक तस्वीरें सामने आई है, जिन्होंने दिन दहाडे फरीदाबाद की डबुआ कालोनी की मैन मार्किट में बंदूक की नोक पर एक लूट की वारदात को अंजाम दिया है,, पूरी घटना करीब 12 बजकर 35 मिनट की है, जब बैंक ऑफ बडौदा की शाखा चलाने वाले दो भाईयों से  दो युवक बंदूक की नौक पर करीब 3 लाख रूपये लेकर फरार हो गये। लूट की सारी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

जैसा कि आप अपनी टीवी स्क्रीन पर देख पा रहे हैं कि एक युवक हाथ में पिस्तोल लेकर अंदर घुसता है और सीधे सामने कैश पर बैठे युवक पर फायर करता है जिसमें युवक बाल बाल बच जाता है और चुपचाप से पूरा कैश निकाल कर लुटेरे को थमा देता है, जिसके बाद बाहर खडा  लुटेरे का दूसरा साथी बाईक लेकर फरार हो जाता है।
इस घटना के बारे में पीडित बैंक कैशियर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह दोपहर को बैंक में पैसों का लेनदेन कर रहा था और बैंक में तीन महिलायें भी मौजूद थी, तभी लुटेरे ने उनपर बंदूक तान दी और 3 लाख 7 हजार रूपये लेकर फरार हो गया, जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।

वहीं मौके पर पहुंचे क्राईम ब्रांच और पुलिस थानों के आलाअधिकारियों ने पूरे मामले की जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिनके आधार पर पुलिस लुटेरों की जांच में जुट गई है, हालांकि अभी पुलिस मीडिया को कुछ भी बताने से साफ मना कर रही है।

Monday 22 January 2018

सारन थाना एसएचओ वेदप्रकाश की टीम ने पानी के टैंकर में शराब तस्करी का पर्दाफाश किया

सारन थाना एसएचओ वेदप्रकाश की टीम ने पानी के टैंकर में शराब तस्करी का पर्दाफाश किया

फरीदाबाद 22 जनवरी। फरीदाबाद सारन थाना पुलिस को बीती रात उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाका लगाकर एक पानी के ट्राली टैंकर को रोककर जब तलाशी ली तो पुलिस के भी होश उड़ गए. पानी के टेंकर तस्करो ने पुलिस को धोखा देने के लिए बड़े ही शातिराना ढंग से एक सेक्रेट पार्टीशियन बना रखा था जिसमे टैंकर का कुछ हिस्से में पानी भरा जाता था जबकि पार्टीशियन वाले हिस्से में तस्करी की शराब भरी जाती थी. पुलिस ने जब गहनता से तलाशी ली तो पुलिस को टैंकर में पार्टीशन बना हुआ मिला। जिसमे 148 पति अंग्रेजी शराब भरी हुई थी. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्राली टैंकर समेत दोनों तस्करो को गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और दोनों तस्करो से गहन पूछताछ की जा रही है की आखिरकार इस टैंकर का मालिक कौन है और कब से यह लोग शराब तस्करी के मामले में लिप्त है. 

 वेदप्रकाश - एसएचओ - थाना सारन  थाना पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहा यह शराब तस्कर है जिनके नाम सोनू और रमेश है. जो बीती रात ट्राली टैंकर द्वारा तस्करी की शराब ले जाते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गए. शराब तस्कर इतने शातिर थे की उन्होंने पुलिस को चकमा देने के लिए पानी के टैंकर के अंदर एक सेक्रेट पार्टीशियन बना रखा था. थाना इंचार्ज ने बताया की उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी की अंग्रेजी शराब से भरा एक पानी का ट्राली टैंकर सारन थाना इलाके से निकलेगा इस पर उन्होंने नाका लगाकर जांच शुरू कर दी. इसी दौरान उन्हें कैंटर आता हुआ दिखाई दिया।  

जब पानी के टैंकर की तलाशी ली गयी तो वह अंदर से खाली दिखाई दिया लेकिन काफी गहनता के साथ जांच करने पर पुलिस को ख़ास तौर पर एक पार्टीशियन टैंकर में नज़र आया. जिसमे तस्करो ने अंग्रेजी शराब की 148 पेटियां भर रखी थी. उन्होंने बताया की इस मामले में ट्राली टैंकर समेत दो तस्करो को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है की आखिरकार इस टैंकर का मालिक कौन है और कब से यह लोग शराब तस्करी के मामले में लिप्त है.

 वही जब इन शराब तस्करो से बात की गयी तो उन्होंने बताया की वह दोनों यह शराब पलवल लेकर जा रहे थे. उन्होंने बताया की इस तस्करी में उन्हें एक चक्कर लगाने के एक हजार रूपये मिलते थे. 

Saturday 20 January 2018

बढती वारदतों के बाद दुर्गा रूप में आई महिला पुलिस, कालेज के बाहर से गिरफ्तार किये मनचले, आपरेशन किया तेज

बढती वारदतों के बाद दुर्गा रूप में आई महिला पुलिस, कालेज के बाहर से गिरफ्तार किये मनचले, आपरेशन किया तेज

फरीदाबाद, 20 जनवरी -  पिछले दिनों शहर में लगातार बढी रेप की वारदातों के गंभीरता से लेते हुए महिला पुलिस अब महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिये सडकों पर उतर गई है, जिसका एक नजारा बल्लभगढ के कालेजों के बाहर देखा गया जहां महिला पुलिस एसएचओ इंदुबाला अपनी पूरी टीम के साथ पहुंची और कालेज के बाहर खडे होकर छात्राओं के साथ  छेडखानी करने वाले कई मनचलों के गिरफ्तार किया और कई युवकों को सख्त हिदायत देकर छोडा गया। महिला पुलिस को सडकों पर देखकर अब कालेज के बाहर छात्राओं पर फब्तियां कसने वाले और छेडखानी करने वाले मनचलों में हडकंप मच गया है।


देर से ही सही मगर पुलिस जागी तो है, शहर में करीब आधा दर्जन रेप और गैंगरेप की वारदातों के बाद हुए महिलाओं पर अत्याचार को देखते हुए अब फिर से आपरेशन दुर्गा शुरू कर दिया गया है, जिसके तहत बल्लभगढ की सडकों पर मनचले युवकों की अब शामत आ गई है। बल्लभगढ महिला थाने की प्रभारी इंदुबाला अपनी पूरी टीम के साथ भोर होते ही शहर के कालेजों के बाहर पहुंची जहां लडकियों से छेडछाड और फब्तियां कसने वाले मनचलों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया और कुछ युवकों को सख्त हिदायत देकर छोड दिया गया। 

जैसा कि आप अपनी टीवी स्क्रीन पर देखे पा रहे हैं जिन युवकों के पुलिस पकड कर पीसीआर बैन में बिठा रही है ये मनचले रंगे हाथों कालेज के बाहर छात्राओं पर फब्तियां कसते और उन्हें छेडते हुए नजर आये हैं। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस बारे में पूरी जानकारी देते हुए महिला थाने की प्रभारी इंदुबाला ने बताया कि पिछले दिनों बढी गैंगरेप की वारदातों को देखते हुए उपरी आदेशो के बाद अब दुर्गा आपरेशन को तेज कर दिया गया है, जिसके तहत दो टीमें गठित की गई है जो कालेज, मार्किट और पब्लिक पैलेसों पर निगाह बनाये हुए हैं जहां भी मनचलों की हरकतों समाने आ रही है उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है और अब ये  अभियान लगातार जारी रहेगा।

इंदुबाला, बल्लभगढ महिला थाना प्रभारी।  

Wednesday 17 January 2018

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने स्कार्पियो मैं गेंगरेप करने वाले 2 दरिंदो को दबोचा :राजेश चेची, एसीपी क्राइम

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने स्कार्पियो मैं गेंगरेप करने वाले 2 दरिंदो को दबोचा :राजेश चेची, एसीपी क्राइम

फरीदाबाद, 17 जनवरी। शनिवार 13 जनवरी की शाम नेशनल हाइवे से युवती का अपहरण कर चलती गाडी में दो घंटे तक बलात्कार करने के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े|  आरोपी राजस्थान के जुरहेड़ा से गिरफ्तार किये गए हैं तथा बलात्कार में इस्तेमाल स्कार्पियो गाडी को भी बरामद कर लिया गया है| दो आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर हैं, जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है| 


 दिखाई दे रहे नकाब पहने ये दोनों बदमाश शनिवार 13 जनवरी की शाम नेशनल हाइवे से युवती का अपहरण कर चलती गाडी में दो घंटे तक बलात्कार करने के आरोपी हैं, इन्हें पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है| एसीपी क्राइम राजेश चेची की मानें तो चारों आरोपी फरीदाबाद में Scorpio गाड़ी की सर्विस करवाने के लिए आए हुए थे| उसी वक्त ओल्ड लाल बत्ती से गुजरने के समय पीड़ित लड़की को देखा और उसे गाड़ी में अपहरण करके ले गए। राजेश चेची ने बताया कि गिरफ्तार किए गए संजीव और अरशद नाम के आरोपी पेशे  से दूध की डेयरी से क्रीम लेकर उसे बेचने का काम करते हैं। पुलिस की माने तो बचे हुए दो आरोपियों की भी पहचान हो चुकी है जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी । साथ ही चेची ने बताया कि गैंगरेप की वारदात को अंजाम देते समय प्रयोग की गई Scorpio गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। 

राजेश चेची, एसीपी क्राइम फरीदाबाद 


Tuesday 16 January 2018

 नाबालिग का अपहरण कर रात भर बंधक बनाकर बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने किया 2 आरोपियों को गिरफ्तार

नाबालिग का अपहरण कर रात भर बंधक बनाकर बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने किया 2 आरोपियों को गिरफ्तार

 फरीदाबाद, 16 जनवरी  I  फरीदाबाद में घर लौटती नाबालिग का ऑटो  से अपहरण कर रात भर बंधक बनाकर बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । कल इस मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है । शनिवार शाम को घर जा रही लड़की का ऑटो चालकों ने अपहरण कर बलात्कार की इस घटना को अंजाम दिया गया था

 पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रहे इन तीनों युवकों को जरा ध्यान से दीजिए देखिए इन तीनों युवकों पर आरोप है कि उन्होंने अपने घर जा रही लड़की को ऑटो में बैठा कर उसका अपहरण कर लिया और फिर खेतों में किसी कमरे में ले जाकर उसके साथ बंधक बनाकर रात भर बलात्कार किया । पुलिस अधिकारियों की माने तो शनिवार को हुई इस बारदात के मामले में लड़की की शिकायत पर उन्होंने मामला दर्ज कर लिया था और मामले की गंभीरता को देखते हुए तब से आरोपियों की  तलाश में जुटे थे ।  कल देर शाम पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था वही अब पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

 वीरेंद्र विज ( डीसीपी ) 

 पुलिस के मुताबिक लड़की ने पहले इस मामले में दो युवकों के बलात्कार करने की बात कही थी पर जांच में और धारा 164 के तहत कराये  गए लड़की के व्यानो में  सामने आया है कि इसमें तीन लोग शामिल थे । फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच में जुटी है। 

वीरेंद्र विज ( डीसीपी )