Showing posts with label Cricket. Show all posts
Showing posts with label Cricket. Show all posts

Friday 9 March 2018

हर्षवर्धन सिंह,आकाश दीप भाकर ,फरीद खान का जोनल क्रिकेट अकैडमी मैं कैंप के लिए चयन

हर्षवर्धन सिंह,आकाश दीप भाकर ,फरीद खान का जोनल क्रिकेट अकैडमी मैं कैंप के लिए चयन

फरीदाबाद 9 मार्च। फरीदाबाद के तीन क्रिकेटरों का जोनल क्रिकेट अकैडमी अंडर-16 प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन हुआ है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन  के  प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि   इनमें हर्षवर्धन सिंह, आकाश दीप भाकर और फरीद खान शामिल हैं। हर्षवर्धन सिंह लेग स्पिनर गेंदबाज हैं, जो स्टेट लेवल पर छह मैच खेल चुके हैं, जिनमें वह 17 विकेट लेकर 130 रन बना चुके हैं। 

आकाशदीप भाकर लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज हैं, जो की 17 विकेट ले चुके हैं। यह दोनों खिलाड़ी गांव भूपानी स्थित द गुरुकुल क्रिकेट अकैडमी में प्रशिक्षण लेते हैं, लेवल ए कोच अनिकेत ने बताया कि ये दोनों खिलाडी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी मैं भी अच्छा पर्दशन करते है और  फरीद  खान महाराजा उमेद सिंह क्रिकेट अकैडमी में प्रशिक्षण लेता है और वह 6 मैचों में 10 विकेट ले चुका है। प्रशिक्षण शिविर कहां पर लगेगा, यह अभी तय नहीं हो पाया है। बीसीसीआई के निर्देश पर जोनल क्रिकेट अकैडमी चलती है 

Thursday 8 March 2018

हरियाणा रणजी टीम के प्रमुख कोच विजय यादव और अमन गोयल ने अपनी पगड़ी महिला क्रिकेट कप्तान को पहना कर किया सम्मान

हरियाणा रणजी टीम के प्रमुख कोच विजय यादव और अमन गोयल ने अपनी पगड़ी महिला क्रिकेट कप्तान को पहना कर किया सम्मान

फरीदाबाद :8 मार्च । महिला दिवस पर जब क्रिकेट मैच का आयोजन है, तो पहले हमारा नहीं, महिला खिलाड़ियों का पगड़ी पहनाकर सम्मान करें | युवा भाजपा नेता अमन गोयल के इस बयान ने एनआईटी फरीदाबाद की रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में मौजूद हर शख्स का दिल जीत लिया जहां महिला दिवस पर महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया | इस मैच का उद्घाटन करने आए युवा भाजपा नेता अमन गोयल और हरियाणा रणजी टीम के प्रमुख कोच विजय यादव के सम्मान के लिए जब आयोजकों ने पगड़ी पहनाने की घोषणा की तो उन्होंने कहा कि महिला कप्तानों का भी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया जाए | लेकिन अमन गोयल और पूर्व क्रिकेटर विजय यादव के सम्मान में आयोजकों ने 2 ही पगड़ी मंगवाई थी तो महिला कप्तानों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मान करने को कहा गया लेकिन अमन गोयल और पूर्व क्रिकेटर विजय यादव ने भी अपनी पगड़ी उतारकर महिला खिलाड़ियों को पहनाकर सम्मानित किया और हर किसी का दिल जीत लिया | अमन गोयल ने कहा कि महिलाएं देश की तरक्की में बराबरी का योगदान दे रही हैं |

उन्होने कहा कि आज देश की विदेश मंत्री महिला हैं और वो जब संयुक्त राष्ट्र संघ में बोलती हैं तो दुश्मन देशों के छक्के छुड़ा देती हैं | देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण महिला हैं जो लड़ाकू विमान उडाने का काम करती हैं तो ये संदेश देती हैं कि ये देश रानी लक्ष्मीबाई का देश है |

अमन गोयल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने भी हर महिला के मान सम्मान के लिए काम किया है |

उन्होने कहा कि साढे 5 करोड़ शौचालय बनाकर महिलाओं के आत्मसम्मान को बीजेपी सरकार ने दिया है | साढे 3 करोड मुफ्त गैस कनेक्शन देकर बीजेपी सरकार ने महिलाओं को धुएँ से मुक्ति दिलाई जो आजादी के 70 साल बाद भी धुएं में आँखें खराब करने को मजबूर थी |

उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की बेटियाँ भी किसी से पीछे नहीं है  और अभी मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड बनकर और ओलंपिक में साक्षी मलिक ने पदक जीतकर हमारे प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन किया |
हमारे देश की महिला क्रिकेट टीम भी वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची | उन्होने सभी महिला खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी | 

इस मौके पर पार्षद मनोज नासवा, भाजपा के जिला सचिव बिजेंद्र नेहरा सागरपुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, जिला सचिव सचिन ठाकुर, विपिन चंदीला ,सतीश फाहा, नवीन नेगी, कविंद्र फागना, संजीव सहगल और सुमित अब्बी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे |

Monday 26 February 2018

कप्तान विवेक यादव और हितिन बत्रा की गेंदबाजी से  बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब जीता

कप्तान विवेक यादव और हितिन बत्रा की गेंदबाजी से बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब जीता

फरीदाबाद 27 फरवरी । भूपानी स्थित आर एस क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब और मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  16.1 ओवर में 10 विकेट पर 33 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए करण यादव ने 17 रन ,आयुष भट्ट ने 4 रन ,हर्ष दलाल ने 4 रन बनाए I बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए हितिन बत्रा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 14 रन देकर 7 विकेट ली मनीष भाटी ने  3 विकेट ली  

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  38.1 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुएकप्तान  विवेक यादव ने 53 गेदों पर 54 रन ,आबिद सैफी 9 रन ,गौरव प्रताप ने 8 रन बनाए ।मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन की और से गेंदबाजी करते हुए  आयुष भट्ट ने 3 विकेट कप्तान शाहनवाज सैफी और इशान डंग ,रहमत हुसैन ने 2 -2 विकेट ली ।

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब ने  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को 93 रन की लीड दी  

दूसरी पारी में पहले मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने 32 ओवर 10 विकेट पर  113 रन बनाए और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए  आयुष भट्ट ने 53 रन ,विकास कुमार ने 30 रन बनाए I बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान विवेक यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 11 ओवर मैं 40 रन देकर 8 विकेट ली  अभिषेक चौधरी और आबिद सैफी ने1-1 विकेट ली । 

 मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब  को  20 रन का लक्ष्य दिया    

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब ने  4  ओवर में बिना विकेट गवाए 26 रन बनाकर मैच जीत लिया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन शर्मा ने नाबाद 17 रन ,आबिद सैफी ने नाबाद 8 रन बनाए और  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन टीम की और से किसी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला 

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया 

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब के खिलाडी कप्तान विवेक यादव को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Friday 23 February 2018

रावल क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 192 रन से हराया

रावल क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 192 रन से हराया

फरीदाबाद  23 फरवरी, : रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में रावल क्रिकेट अकादमी और डिलाइट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  डिलाइट क्रिकेट क्लब  ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । रावल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 41.2    ओवर में 10 विकेट पर 219 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए हरप्रीत सिंह ने 80 गेंदों पर 91 रन ,यतिन जाखर ने 28 रन ,देवेंदर रानोलिया ने 13 रन बनाए I  डिलाइट क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए आशीष रावत ने 3 विकेट ,दीपक भडाना और कमल गोयल ने 3 -3 विकेट ली अभिषेक त्यागी ने 1 विकेट ली    

डिलाइट क्रिकेट क्लब पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  30.1 ओवर में 10 विकेट पर  94 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए  अभिषेक संघाल ने 39 रन ,ध्रुव पाराशर ने 16 रन ,कुलदीप कुमार ने 11 रन बनाए । रावल क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान देवेंदर रानोलिया 11 ओवर मैं 28 रन देकर 5 विकेट ली , हरीश भडाना ने 3 विकेट ली ।

रावल क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 125 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले रावल क्रिकेट अकादमी ने 30.4 ओवर 10 विकेट पर  164 रन बनाए और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान देवेंदर रानोलिया ने 25 रन ,देवेंदर ने 36 रन ,हरप्रीत सिंह ने 24 रन ,मेधंश शर्मा ने 18 रन बनाए I डिलाइट क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए  आशीष रावत ने 9.4  ओवर में 58 रन देकर 6 विकेट ली , दीपेश शर्मा ने 2 विकेट ,कमल गोयल और दीपक भडाना ने 1-1 विकेट ली । 

रावल क्रिकेट अकादमी ने  डिलाइट क्रिकेट क्लब  को 289 रन का लक्ष्य दिया    

डिलाइट क्रिकेट क्लब ने  27.1 ओवर में 9 विकेट पर 97 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कमल गोयल ने 34 रन ,अभिषेक संघाल ने 32 रन ,धुर्व पाराशर ने 10 रन बनाए और रावल क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाजी करते हुए यतिन जाखर और कप्तान देवेंदर रानोलिया ने 3 -3 विकेट ली दीपेश सैनी ने 1 विकेट ली  

रावल क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 192 रन से हराया 

रावल क्रिकेट अकादमी के खिलाडी कप्तान देवेंदर रानोलिया को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Thursday 22 February 2018

काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने कौशिक क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराया

काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने कौशिक क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराया

फरीदाबाद  22 फरवरी, :भूपानी स्थित आर एस क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन  और कौशिक क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । इस मैच में हरियाणा रणजी एव इंडिया ए टीम कोच विजय यादव ,भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ,कोच जे पी भी उपस्थित थे जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । कौशिक क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 20.2   ओवर में 10 विकेट पर 61 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए  निखिल दिवाकर ने 31 रन ,अनुभव कुमार ने 7 रन ,शरवान यादव ने 6 रन बनाए I  काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन  की और से गेंदबाजी करते हुए ध्रुव दास ने 3 विकेट , कप्तान जितेंदर पाल ने 5.2 ओवर में  10 रन देकर 5 विकेट ली    

काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन  पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  35.3 ओवर में 10 विकेट पर 154 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ओजस झाम्ब ने 80 रन ,ध्रुव दास ने 25 रन , अंकित रेधू ने 16 रन बनाए । कौशिक क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए प्रशांत वशिस्ट  ने 10 ओवर  में 28  रन देकर 5 विकेट ली ,अनुभव कुमार ने 3 विकेट ,शरवान और नकुल पॉल ने 1 -1 विकेट ली ।

  काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने कौशिक क्रिकेट अकादमी को 93 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले कौशिक क्रिकेट अकादमी ने 25.2 ओवर 10 विकेट पर 123 रन बनाए और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वैभव सिंह ने 35 रन ,राजू रंजन ने 18 रन ,प्रशांत वशिस्ठ ने 13 रन बनाए I  काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन  की और से गेंदबाजी करते हुए  अंकित रेधू ने 13 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट ली , कप्तान जितेंदर पाल ने 12.2 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट ली । 

कौशिक क्रिकेट अकादमी ने काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन को 30 रन का लक्ष्य दिया    

काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने  5.5  ओवर मैं 4 विकेट पर 31 रन बनाकर मैच जीत लिया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए चर्चिल कुंडू ने 11 गेदों पर 17 नाबाद रन बनाए ओजस झाम्ब ने 10 रन ,अर्जुन देव 4 नाबाद रन बनाए और कौशिक क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाजी करते हुए प्रशांत वशिस्ट ने 2 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट ली  

काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने यह मैच 6 विकेट से जीता 

काव्य  इंडस्ट्रीज इलेवन  के खिलाडी कप्तान जितेंदर पाल को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Friday 16 February 2018

रावल क्रिकेट अकादमी ने 157 रन से मैच जीता

रावल क्रिकेट अकादमी ने 157 रन से मैच जीता

फरीदाबाद 16 फरवरी। भूपानी स्थित आर एस क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में रावल क्रिकेट अकादमी और  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । रावल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  57.1 ओवर में 10 विकेट पर 191 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए  देवेंदर रानोलिया ने 112  गेंदों पर 46 रन ,रोबिन चौहान ने 31 रन तुषार पंघाल ने 32 रन बनाए दीपेश सैनी ने 13 रन बनाए I  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन की और से गेंदबाजी करते हुए राज मौर्य ने 11 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट ली ,सचिन मीना ने 3 विकेट ,कुनाल सिंह ने 2 विकेट ,शाहनवाज सैफी और रहमत हुसैन ने 1 -1 विकेट ली  

मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन  पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 47.3  ओवर में 10 विकेट पर 125  रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पुनीत यादव ने 26 गेंदों पर 30 रन ,राज मौर्य ने 22 रन ,अर्पित ने 21 रन ,कारन यादव ने 20 रन बनाए । रावल क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए देवेंदर रानोलिया ने 17 ओवर मैं 18 रन देकर 6 विकेट ली ,दीपक भडाना ने 4 विकेट ली ।

रावल क्रिकेट अकादमी ने  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को 66 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले रावल क्रिकेट अकादमी ने 32 ओवर 5  विकेट पर 186  रन बनाए और  रावल क्रिकेट अकादमी ने  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन  को 157 रन से हराया , रावल क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हरप्रीत सिंह ने 58 गेंदों पर 63 नाबाद रन बनाए रोबिन चौहान ने 25 रन , देवेंदर रानोलिया  ने 28 रन ,सुनील चौधरी ने 20 रन ,दीपेश सैनी ने 22 रन बनाए ।  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गेंदबाजी करते हुए रहमत हुसैन ने 2 विकेट , राज और निर्भय ने 1 -1 विकेट ली  

रावल क्रिकेट अकादमी ने मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को 252 रन का लक्ष्य दिया  

मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने 24.2 ओवर में 9 विकेट पर 95 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए पवन नेगी ने 27 रन ,अर्पित ने 24 रन शाहनवाज सैफी ने 10 रन बनाए और रावल क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए देवेंदर रानोलिया ने 8 ओवर मैं 12 रन देकर 5 विकेट ली ,नमन शर्मा ने 3 विकेट और हरीश भडाना ने 1 विकेट ली और रावल क्रिकेट अकादमी ने ने यह मैच 157 रन से  जीत लिया  

 रावल क्रिकेट अकादमी के खिलाडी देवेंदर रानोलिया को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Wednesday 14 February 2018

शुभम क्रिकेट अकादमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया

शुभम क्रिकेट अकादमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया

फरीदाबाद : रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पाली पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ओर शुभम क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  शुभम क्रिकेट अकादमी ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  40 ओवर में 10 विकेट पर 212 रन बनाए । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अचल सिंघला ने 84 रन ,दीपक शर्मा ने 38 रन ,नवल किशोर ने 25 रन बनाए और शुभम क्रिकेट अकादमी की और गेंदबाजी करते हुए आकाशदीप भाकर ने 8 ओवर मैं 23  रन देकर 4 विकेट ली आशीष तेवतिया ने 3 विकेट ,फैजान आलम और अंकित कुकरेजा ने 1 -1 विकेट ली । 

शुभम क्रिकेट अकादमी ने पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 75 ओवर में  9  विकेट पर  344 रन बनाकर पारी घोषित कर दी । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अजाम खान की घातक बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए ,फैजान आलम ने 51 रन ,सौरव राय ने 45 रन ,सम्यक जैन ने 17 रन बनाए , रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए दिलीप गौतम ने 17 ओवर मैं 70 रन देकर 3 विकेट ली , अचल सिंघला ,दीपक शर्मा और अजय मौर्य ने 2 - 2 विकेट ली ।

शुभम क्रिकेट अकादमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 132 रन की लीड दी  

 दूसरी पारी में पहले रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने 45.2 ओवर 10 विकेट पर 163 रन बनाए और शुभम क्रिकेट अकादमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया , रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अचल सिंघला ने 43 रन ,राहुल यादव ने 36 रन ,नवल किशोर ने 22 रन बनाए I शुभम क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित भडाना ने 14.2 ओवर मैं 40 रन देकर 4 विकेट , फैजान आलम और सम्यक जैन ने 2 - 2 विकेट ली अंकित कुकरेजा ने 1 विकेट । 

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने शुभम क्रिकेट अकादमी को 31 रन का लक्ष्य दिया 

शुभम क्रिकेट अकादमी ने 5.3 ओवर में 1 विकेट पर 32 रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए राहुल यादव ने 10 रन ,अरुण यादव ने 9 नाबाद रन बनाए और आकाश दीप भाकर ने 2 नाबाद रन बनाए और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की और से अजय मौर्य ने 1 रन आउट किया और यह मैच शुभम क्रिकेट अकादमी ने 9 विकेट से जीत हासिल की 

शुभम क्रिकेट अकादमी के खिलाडी अजाम खान को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Saturday 10 February 2018

मानव रचना  कॉरपोरेट कप: नॉर ब्रेस और सुप्रीम कोर्ट ने जीते मुकाबले

मानव रचना कॉरपोरेट कप: नॉर ब्रेस और सुप्रीम कोर्ट ने जीते मुकाबले

 फरीदाबाद, 10 फरवरी :  मानव रचना यूनिवर्सिटी में चल रहे 11वें मानवरचना कॉरपोरेट क्रिकेट कप के तहत शनिवार को नॉर ब्रे स और डीडी न्यूज और सुप्रीम कोर्ट और सर्वोदय अस्पताल के बीच मुकाबले खेल गए। मौके पर मु य अतिथि के तौर पर स्पोट्र्स डायरेक्टर एमआर सरकार तलवार मौजूद रहे।

पहले मैच में नॉर ब्रे स ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में 302 रन बनाए। इसमें 42 गेंदों पर निखिल ने 110 रनों की पारी खेली। जबकि मुकेश ने 68 रन बनाएं। उधर डीडी न्यूज से अमित शर्मा, विकरांत व रायपाल ने एक-एक विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी डीडी न्यूज की टीम 101 ही बना सकी।  इस तरह नॉर ब्रे स ने यह मुकाबला जीता लिया। मैनऑफ द मैच का खिताब निखिल को दिया गया।

दूसरे मैच में सर्वोदय अस्पताल के कप्तान रणजी प्लेयर धनराज चंदीला ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। सुप्रीम कोर्ट ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 194 रनों की पारी खेली। इसमें सहादत, सौरभ व हेमंत का अच्छा प्रदर्शन रहा। मैदान में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वोदया अस्पताल की टीम 153 रन पर ढेर हो गई। इस तरह सुप्रीम कोर्ट ने यह मुकाबला 32 रनों से जीत दर्ज अगले चरण में प्रवेश कर लिया।

Sunday 4 February 2018

एमआर काॅरपोरेट क्रिकेट 11वें में एनडीटीवी और मेताफेब ने जीते मुकाबले

एमआर काॅरपोरेट क्रिकेट 11वें में एनडीटीवी और मेताफेब ने जीते मुकाबले

फरीदाबाद, 4 फरवरी : सुरजकुंड रोड स्थित मानव रचना यूनिवर्सिटी में चल रहे 11वें एमआर काॅरपोरेट क्रिकेट कप के तहत रविवार को हुए दो मुकाबले में एडीटीवी और मेताफेब ने अपने-अपने मैच जीत आगे चरण में प्रवेश कर लिया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्पोट्र्स डारेक्टर यूनिवर्सिटी सरकार तलवार रहे। 

पहला मुकाबला एनडीटीवी और हिंदुस्तान पैट्रोलियम के बीच खेला गया। 20 ओवर के इस मैच में एनडीटीवी ने टाॅस जीत एचपीसीएल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम ने 5 विकेट पर 219 रन बनाएं। इसमें विनय ने 24 गेंद पर 43 रन, गौरव ने 31 गेंद पर 43 रन, अमित बराक ने 14 गेंद पर 39 रनों का योगदान दिया। एनडीटीवी से गेंदबाज सुरेश ने 3, विकास ने 1 और महावीर रावत ने 1 विकेट झटका। एनडीटीवी की टीम ने 19वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाया यह लक्ष्य जीत लिया। टीम से अमितोज ने 106, महावीर रावत ने 42 और अलोक ने 39 रन बनाएं। एनडीटीवी अमितजोत को मैनआॅफ द मैच चुना गया। 

दूसरे मुकाबले में होंडा मोटरसाइकिल और मेताफेब के बीच खेला गया। मेताफेब ने टाॅस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने विपक्षी टीम को 172/9 का लक्ष्य दिया। टीम से संजीव ने 84 रन, सुनील ने 45रन और रवि ने 16 रन बनाए। होंडा से संदीप ने चार, पवन ने एक और हितेश ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी होंडा की टीम 12वें ओवर में 109 रन बनाकर आॅलओउट हो गई। मेताफेब के संजीव को मैन आॅफ द मैच चुना गया।

Thursday 1 February 2018

वैनी इलेवन ने लखानी अरमान क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया

वैनी इलेवन ने लखानी अरमान क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया

फरीदाबाद 1 फरवरी : आर एस क्रिकेट मैदान भूपानी पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में लखानी अरमान क्रिकेट क्लब और वैनी इलेवन के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  वैनी इलेवन ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  65.1 ओवर में 10 विकेट पर 211 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आकाश अंतिल ने 90 रन बनाए ,शुभम भाटी ने 60 रन ,रोहताश सैनी ने 28 रन बनाए I  वैनी इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए क्रिशन डागर ने 21 ओवर मैं 68 रन देकर 4 विकेट ली ,रोहित दुआ ने 3 विकेट ली ,कप्तान उदित मोहन ने 2 विकेट ली । 

वैनी इलेवन पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 59.3 ओवर में 10 विकेट पर  271 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दीपक नैन ने 66 रन ,कपिल राजपूत ने 40 रन ,विपुल कौशिक ने 33 रन बनाए , लखानी अरमान क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए उदय कुंडू ने 13 ओवर मैं 32 रन देकर 4 विकेट ली ,राघव गोयल ने 3 विकेट ,साहिल और आकाश अंतिल ने 1 - 1 विकेट ली ।

वैनी इलेवन ने लखानी अरमान क्रिकेट क्लब को 60 रन की लीड दी  

 दूसरी पारी में पहले  लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर 10 विकेट पर 98 रन बनाए और वैनी इलेवन ने लखानी अरमान क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया ,  लखानी अरमान क्रिकेट क्लब  टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सचिन चौधरी ने 26 रन ,आकाश अंतिल ने 20 रन ,रोहताश सैनी ने 17 रन बनाए । वैनी इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए क्रिशन डागर ने 8 ओवर मैं 17 रन देकर 5 विकेट ली उदित मोहन और गोपाल नैन ने 2 -2 विकेट ली । 

लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने वैनी इलेवन को 38 रन का लक्ष्य दिया   


वैनी इलेवन ने 8.5 ओवर मैं 3 विकेट पर 41 रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए उदित मोहन ने 24 रन ,वंश ठाकुर नने 10 रन ,दीपक नैन ने 5 नाबाद रन बनाए और  की और वैनी इलेवन टीम की और से गेंदबाजी करते हुए साहिल संधू ने 2 विकेट ,आकाश अंतिल ने 1 विकेट ली 

वैनी इलेवन के खिलाडी क्रिशन डागर को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Sunday 28 January 2018

 मानव रचना कॉरपोरेट मैं होंडा मोटर साइकिल ने सात विकेट से मैच जीता

मानव रचना कॉरपोरेट मैं होंडा मोटर साइकिल ने सात विकेट से मैच जीता

फरीदाबाद, 28 जनवरी  सूरजकुंड स्थित मानव रचना विश्वविद्यालय में चल रहे 11 वां मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप में रविवार को मैच हुआ। वेब इंफ्राटेक और होंडा मोटर साइकिल के बीच बड़ा मुकाबला हुआ। इसमें होंडा मोटर साइकिल की टीम ने वेब इंफ्राटेक को सात विकेट से शिकस्त दी। टीम की ओर से प्रवीण कुमार को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। वेब इंफ्राटेक की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.4 ओवर में 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से नमित ने 40 रन बनाए, जबकि नितिन ने 17 और पवन ने 17 रन बनाए। होंडा मोटर साइकिल की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण ने चार विकेट चटकाए। जबकि पांडा ने दो और पवन को एक विकेट चटकाने में सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए होंडा मेाटर साइकिल की टीम मात्र 9.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर मैच को अपने कब्जे में कर लिया। टीम की ओर से मनप्रीत ने नबाद 51 रन, सुमित ने 27 रन और हितेश ने 26 रन बनाए। इंफ्राटेक की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित ने दो और आशीष ने एक विकेट चटकाए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में मानव रचना विश्वविद्यालय के खेल निदेशक सरकार तलवार मौजूद थे।
 प्रथम एशियन प्रीमियर लीग 2018 का आयोजन किया गया

प्रथम एशियन प्रीमियर लीग 2018 का आयोजन किया गया

फरीदाबाद 28 जनवरी । एशियन ग्रुप आॅफ हाॅस्पीटल्स द्वारा 26 जनवरी से 28 जनवरी 2018 तक एशियन प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। एशियन ग्रुप के फरीदाबाद, दिल्ली, धनबाद, मुरादाबाद और संभल की टीमों ने प्रथम एशियन प्रीमियर लीग के प्रथम मुकाबले में भाग लिया। मैच के दौरान एशियन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ. एन.के पांडे उनकी अर्धांगिनी श्रीमति पदझ्मा पांडे अनुपम पांडे, डाॅ. प्रशांत पांडे, नेहा पांडे, डाॅ. स्मृति पांडे, डाॅ. पी.एस आहुजा, डाॅ. हिलाल अहमद ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और पुरस्कृत किया। 

26 और 27 जनवरी को प्रत्येक टीम द्वारा 15-15 ओवर का मैच खेला गया। जिस दौरान दो बेस्ट टीमें फाइनल में उतरीं और 28 जनवरी को दोनों टीमों द्वारा 20 ओवर का मैच खेला गया। इस प्रीमियर लीग में 56 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

लीग में पहले दिन फरीदाबाद- धनबाद, धनबाद-दिल्ली और मुरादाबाद-फरीदाबाद के बीच मैच खेला गया। दूसरे दिन फरीदाबाद-दिल्ली, मुरादाबाद-धनबाद और धनबाद-दिल्ली के बीच मैच खेला गया। फरीदाबाद ने अपने सभी मैच जीतते हुए फाइनल में पहंुचे। मुरादाबाद दो लीग मैच जीतकर फाइनल में उतरे। दिल्ली एक लीग मैच जीतकर तीसरे स्थान पर रहा। धनबाद कोई भी लीग न जीत सका। फरीदाबाद के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। फाइनल में एशियन मुरादाबाद की टीम ने जीत हांसिल की।

मैन आॅफ द सीरीज़ः रतिकांत, एशियन फरीदाबाद टीम
मैन आॅफ द मैच फाइनलः रोहन, एशियन मुरादाबाद टीम
बेस्ट बाॅलरः डाॅ. पी.एस आहुजा, एशियन फरीदाबाद टीम
बेस्ट बेटझ्समैनः आजाद यादव, एशियन फरीदाबाद टीम
रनर-अप टीमः एशियन फरीदाबाद टीम
विनिंग टीमः एशियन मुरादाबाद टीम
तीसरा स्थानः एशियन दिल्ली टीम

इस दौरान महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए महिलाओं द्वारा 10-10 ओवर का मैच खेला गया। इसमें एशियन अस्पताल फरीदाबाद की दो टीमों ने भाग लिया। इसमें 24 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। एशियन ब्लू ने एशियन ग्रीन टीम को 10 रनों से हराया।

सभी महिला और पुरूष प्रतिभागियों को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेता टीम एशियन मुरादाबाद को 15,000 रूपये, रनर-अप टीम एशियन फरीदाबाद टीम को 7,500 रूपये और एशियन दिल्ली टीम को 5,000 रूपये के चैक प्रदान किए गए।

एशियन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ. एन.के पांडे ने इस मौके पर खिलाडियों को सम्मानित करते हुए कहा कि कहा कि इस प्रकार की खेल गतिविधियों का उद्देश्य आपसी सदझ्भाव, एकजुटता और प्रतिस्पर्धा पैदा करना है। अगले वर्ष भी इस लीग का अयोजन किया जाएगा।

Thursday 25 January 2018

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने काव्य इंडस्ट्रीज XI को 9 विकेट से हराया

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने काव्य इंडस्ट्रीज XI को 9 विकेट से हराया

फरीदाबाद 25 जनवरी ।  रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में काव्य इंडस्ट्रीज XI और महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी के कप्तान उदित मोहन ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । काव्य इंडस्ट्रीज XI ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 51 ओवर में 10 विकेट पर 185 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए ओजस झाम्ब ने 153 गेंदों पर 94 नाबाद रन ,यशपाल डागर ने 27 रन ,आशीष चौधरी ने 29 रन बनाए I महा देव देसाई क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए  कपिल राजपूत ने 8 ओवर मैं 26 रन देकर 3 विकेट ली ,किशन डागर और गोपाल नैन ने 2 - 2 विकेट ली  

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  57.4 ओवर में 10 विकेट पर 204 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए गोपाल नैन ने 39 रन ,रोहित दुआ ने नाबाद 36 रन , दीपांश कुमार ने 49 रन बनाए । काव्य इंडस्ट्रीज XI की और से गेंदबाजी करते हुए अरुण चपराना ने 16 ओवर मैं 56 रन देकर 5 विकेट ली ,संचित गोयल और मानिक सिरोही ने 2 - 2 विकेट ली ।

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने काव्य इंडस्ट्रीज XI को 19 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले  काव्य इंडस्ट्रीज XI  ने 26.4 ओवर 9 विकेट पर 65 रन बनाए और  महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने काव्य इंडस्ट्रीज XI को 9  विकेट से हराया  काव्य इंडस्ट्रीज XI  टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए यशपाल डागर ने 21 रन ,ओजस झाम्ब ने 13 रन ,अर्जुन देव ने 13 रन बनाए । महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी की  ओर से गेंदबाजी करते हुए क्रिशन डागर और रोहित दुआ ने 2 - 2 विकेट ली उदित मोहन और कपिल राजपूत ने 1 - 1 विकेट ली 

 काव्य इंडस्ट्रीज XI ने महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी को 46 रन का लक्ष्य दिया  

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने 7.3 ओवर में 1 विकेट पर 47 रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए दीपांश कुमार ने नाबाद 30 रन ,विपुल ने 14 रन बनाए और  काव्य इंडस्ट्रीज XI की और से यशपाल डागर को 1 विकेट मिली और महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 9  विकेट जीत लिया  

इस मैच मैं कोच हर्ष झाकर , रणजी खिलाडी राहुल डागर भी उपस्थित थे  

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी के खिलाडी रोहित दुआ को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Monday 22 January 2018

आर.एस. कप में डेयरडेविल्स स्प्रींगफिल्ड ने नाईस कि क्रेट क्लब को रौंदा

आर.एस. कप में डेयरडेविल्स स्प्रींगफिल्ड ने नाईस कि क्रेट क्लब को रौंदा

फरीदाबाद 22 जनवरी। आर.एस. कप के पहले मैच में होंडा क्लब व स्ट्रीकर के बीच खेला गया जिसमें होंडा क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरो में 9 विकेट पर 160 रनो का लक्ष्य रखा। होंडा क्लब की और से करम ने 44 गेंदो पर 76, गगन ने 15 गेंदो पर 30 रनो की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्कोर दिया। स्ट्रीकर की और से प्रदीप ने 4 व दिवेश ने 2 विकेट लिये।  स्ट्रीकर की और से गोंविद ने 44 गेंदो पर 33 रन और छवि ने 34 गेंदो पर 41 रन बनाये परंतु वह अपनी टीम को जीता नहीं पाये। होंडा की और से मनमोहन ने 3 विकेट लिये और स्ट्रीकर की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरो में 9 विकेट पर 128 रनो पर धराशायी हो गयी।

दूसरा मैच डेयरडेविल्स स्प्रींगफिल्ड के कैप्टन विजय बैंसला ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। नाईस क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 7 विकेट पर 137 रनो का लक्ष्य डेयरडेविल्स को दिया।  डेयरडेविल्स स्प्रींगफिल्ड  के खिलाडिय़ों ने बेहतर बल्लेबाजी करते हुए 137 रनो का लक्ष्य 19 ओवरो में ही पूरा करके यह मैच अपनी झोली में डाल लिया। जिसमें उदित ने 25 गेेंदो पर 33 रन, सूर्या ने 22 गेंदो पर 23 रन और मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार ललित को मिला जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 17 रनो पर 3 विकेट लिये। इस जीत में महत्वपूर्ण योगदान डेयरडेविल्स स्प्रींगफिल्ड  के कप्तान विजय बैंसला का रहा जिन्होंने बहुत ही सूझबूझ से अपने खिलाडियों को मैदान पर उतारा और यह लक्ष्य पूरा किया। 

Sunday 21 January 2018

 मानव रचना 11वें क्रिकेट चैलेंज कप में मारूति सुजुकी व एचपीसीएल ने जीते मुकाबले

मानव रचना 11वें क्रिकेट चैलेंज कप में मारूति सुजुकी व एचपीसीएल ने जीते मुकाबले

फरीदाबाद, 21 जनवरी :  मानव रचना यूनिवर्सिटी में चल रहे 11वें एमआर क्रिकेट चैलेंज कप 2018 के तहत रविवार को दो मुकाबले हुए। पहले मुकाबले में मारूति सुजुकी ने जेसीबी को और दूसरे मुकाबले में एचपीसीएल ने इंडियन आॅयल को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। 

पहले मैच में जेसीबी से टाॅस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।  20 ओवर में 9 विकेट पर 220 रनों का लक्ष्य जेसीबी ने मारूति को दिया। इसमें दीपक ने 48 रन, संदीप ने 45, प्रदीप ने 36 रन का योगदान दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी मारूति ने 12.5 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य 222 रन बनाकर प्राप्त कर लिया। इसमें अंकित, अशवनी का शानदार प्रदर्शन रहा। अंकित मनी को मैनआॅफ द मैच चुना गया है। दुसरे मैच इंडियन आॅयल और एचपीसीएल के बीच खेला गया। इंडियन आॅयल ने टाॅस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 146 रन बनाए। इसमें विनय चैधरी ने 31, अखिलेश ने 26, पंकज ने 20 ने बनाएं। इस लक्ष्य को एचपीसीएल ने एक विकेट के नुकसार पर 145 रन बनाकर प्राप्त कर लिया। राजीव को मैन आॅफ द मैच चुना गया।

Saturday 20 January 2018

दो दिवसीय लीग मैच में सचिन चौधरी और अंकित सिंह ने खेली शतकीय पारी

दो दिवसीय लीग मैच में सचिन चौधरी और अंकित सिंह ने खेली शतकीय पारी

फरीदाबाद, 20 जनवरी :  रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में लखानी अरमान क्रिकेट क्लब और कौशिक क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । कौशिक क्रिकेट अकादमी ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  36.4 ओवर में 10 विकेट पर 159 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए जसप्रीत सिंह ने 33  गेंदों पर 18  रन , नकुल पॉल ने 18 रन ,प्रशांत वशिष्ट ने 68 नाबाद रन बनाए देवेंदर ने 17 रन बनाए I लखानी अरमान क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए  उदय कुंडू 12.4 ओवर मैं 37 रन देकर 6 विकेट ली ,साहिल संधू ने 11 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट ली  

लखानी अरमान  क्रिकेट क्लब पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  82 ओवर में 8 विकेट पर 429  रन बनाकर पारी घोषित करी । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए घातक बल्लेबाजी करते हुए सचिन चौधरी ने 141 गेंदों पर 166 रन बनाए ,कप्तान अंकित सिंह ने शानदार 106 रन की पारी खेली दक्ष कालरा ने 35 रन ,रोहतास सैनी ने 30 रन ,साहिल संधू 35 रन बनाए । कौशिक क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए सरवन यादव ने 3 विकेट ली ,राहुल मिश्रा और प्रशांत वशिष्ट ने 1 - 1 विकेट ली ,नकुल पॉल ने 2 विकेट ली  ।

लखानी अरमान  क्रिकेट क्लब ने कौशिक क्रिकेट अकादमी को  270 रन की लीड दी  

दूसरी पारी में पहले कौशिक क्रिकेट अकादमी ने  51  ओवर 7  विकेट पर  255  रन बनाकर यह मैच ड्रा हुआ  और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रशांत वशिष्ट ने नाबाद 101 रन बनाए ,जसप्रीत सिंह ने 77 रन ,नकुल पॉल ने 30 रन बनाए । लखानी अरमान  क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कन्हिया जी ने 1 विकेट ,राघव गोयल ने 3 विकेट और उदय कुंडू ने 1 विकेट ली । लखानी अरमान क्रिकेट क्लब के खिलाडी सचिन चौधरी को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

मानव रचना 11वां कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप मैं आजतक की टीमें बनी विजेता

मानव रचना 11वां कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप मैं आजतक की टीमें बनी विजेता


फरीदाबाद, 20 जनवरी : मानव रचना विश्वविद्यालय में चल रहे 11वां मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप 2018 के तहत शनिवार को आजतक की टीम ने आईआईएफए वेल्थ को 29 रनों से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।   आजतक की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए। टीम की ओर से चिराग न 71रन, गौरव ने 45 रन और जमशेद ने 33 रन बनाए। आईआईएफएल की ओर से गेंदबाजी करते हुए शांतनू ने तीन विकेट चटकाए। जबकि राकेश और अंकित को एक-एक विकेट चटकाने में सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए आईआईएफएल की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 203 रन ही बना सकी। इसके साथ ही आजतक की टीम 29 रनों से मैच को अपने कब्जे में कर लिया। टीम की ओर से हेमंत ने 61रन और अंकित ने 40 रन बनाए। आजतक की ओर से गेंदबाजी करते हुए सूरज ने 4 विकेट चटकाए। जबकि विक्रांत और जमशेद को एक-एक विकेट चटकाने में सफलता मिली।

Tuesday 16 January 2018

  रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया

फरीदाबाद, 16 जनवरी  I रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में डिलाइट क्रिकेट क्लब और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।  डिलाइट क्रिकेट क्लब  ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 27.2 ओवर में 10 विकेट पर 126 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए सनी शर्मा ने 38 गेंदों पर 30 रन ,आशीष रावत ने 23 रन ,दीपक भडाना ने 14 रन बनाए I रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए  अचल सिंघला की घातक गेंदबाजी करते हुए 10.2 ओवर में 39  रन देकर 5  विकेट ली ,अजय मौर्य ने 2 विकेट ,आसिफ ,दीपक शर्मा और नावेल किशोर ने 1 - 1 विकेट ली  

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  57.1 ओवर में 10 विकेट पर 343 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए घातक बल्लेबाजी करते हुए अचल सिंघला ने 78 गेंदों पर 129 रन बनाए ,राहुल यादव ने 61 रन ,अनुभव आहूजा ने 34 रन ,दीपक शर्मा ने 30 रन ,दिविज अरोडा ने 22 नाबाद रन बनाए ।  डिलाइट क्रिकेट क्लब  की और से गेंदबाजी करते हुए दीपेश शर्मा ने 21 ओवर मैं 93 रन देकर 4 विकेट ली ,कमल गोयल ने 3 विकेट ली ,दीपक भडाना और अनिरुध घोष ने 1 - 1 विकेट ली ।

 रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब  को 217 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले  डिलाइट क्रिकेट क्लब  ने 47.3 ओवर 10 विकेट पर 259 रन बनाए और  रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया  डिलाइट क्रिकेट क्लब  टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए  विपिन कुमार ने 61 गेंदों पर 62 रन ,कमल गोयल ने 56 गेंदों पर 52 रन ,ध्रुव पराशर ने 25 रन ,अनिरुध घोष ने 27 रन ,दीपक भडाना ने 34 रन बनाए । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की  ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक शर्मा ने 18 ओवर मैं 83 रन देकर 5 विकेट ली ,नावेल किशोर ने 3 विकेट ली ,दिविज अरोड़ा ने 2 विकेट ली 


 डिलाइट क्रिकेट क्लब  ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 42 रन का लक्ष्य दिया  

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने 3 ओवर में बिना विकेट गवाए पर 43 रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अचल सिंघला ने 11 गेंदों पर 19 नाबाद रन और अंकित फागना ने 7 गेंदों 23 नाबाद रन बनाए और  डिलाइट क्रिकेट क्लब  की और से किसी गेंदबाज को विकेट नहीं मिली और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 10 विकेट जीत लिया  

 रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के खिलाडी अचल सिंघला को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I

Monday 15 January 2018

डेरडेविल्स क्लब ने होंडा क्लब को पराजित किया

डेरडेविल्स क्लब ने होंडा क्लब को पराजित किया

फरीदाबाद 15 जनवरी। दूसरे आर.एस. कोरपोरेट टूर्नामेंट का पहला मैच भूपानी स्थित क्रिकेट मैदान में डेरडेविल्स क्लब व होंडा क्लब के बीच खेला गया जिसमें होंडा क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरो में 6 विकेट पर 136 रनो का लक्ष्य डेरडेविल्स क्लब को दिया। जिसमें होंडा क्लब की और से बेहतर बल्लेबाजी करते हुए रंजीत ने 36 गेंदो पर 35 रनो का स्कोर बनाा इसी तरह कपिल ने भी 37 गेंदो पर शानदार 35 रनो का सहयोग अपनी टीम को दिया। डेरडेविल्स क्लब की और से गोपाल ने बेहतर गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिये। 

डेरडेविल्स क्लब ने 136 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवरो में ही यह लक्ष्य पूरा कर अपनी टीम को विजयश्री का खिताब दिलाया। जिसमें साहिल ने 23 गेंदो पर 46 रन, उदित ने 48 गेंदो पर 44 बनाये और ऋषि ने 15 गेंदो पर 25 रनो का योगदान देकर अपनी टीम को विजश्री दिलाई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार साहिल को दिया गया। इस अवसर पर पार्षद अजय बैंसला एवं इलाईट ग्रुप के चेयरमैन देवेन्द्र कुमार विजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल ही वह माध्यम है जिससे आपसी एकता और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।


Tuesday 9 January 2018

 डिलाइट क्रिकेट क्लब  ने मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया

डिलाइट क्रिकेट क्लब ने मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया

फरीदाबाद 9 जनवरी। विंदर फागना मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में डिलाइट क्रिकेट क्लब और मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । इस मैच मैं  डिलाइट होटल के डायरेक्टर बंटी भाटिया ने टॉस करके मैच की शुरुवात की बंटी भाटिया ने कहा की जहा तक हम से बच्चो के लिए जहा भी जरूत पड़ी गई तो हम मदद करेगे,  जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  डिलाइट क्रिकेट क्लब ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 36 ओवर में 10 विकेट पर 154 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए निर्भय ने 27 गेंदों पर 24 रन ,जसबीर खटना ने 24 रन ,जतिन कुकरेजा ने 18 रन ,असलम खान ने 12 रन बनाए I डिलाइट क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए  आशीष रावत की घातक गेंदबाजी करते हुए 8  ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट ली ,दीपेश शर्मा ने 6 ओवर में 19  रन देकर 3  विकेट लिए ,दीपक भडाना ने २ विकेट ,गगन दीप जोशी ने 1 विकेट ली  

डिलाइट क्रिकेट क्लब पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवर में 10 विकेट पर 150  रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विपिन कुमार ने 72 गेंदों पर 48 रन बनाए ,अभिषेक त्यागी ने 22 रन ,धुर्व पराशर ने 20 रन दीपेश शर्मा ने 15 रन बनाए । मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए दिवेश खन्ना की घातक गेंदबाजी करते हुए 11 ओवर मैं 28 रन देकर 5 विकेट लिए ,शाहनवाज सैफी ने 6 ओवर मैं 13 रन देकर 3 विकेट ली ,जसबीर खटाना ने 1 विकेट ली ।

 मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब  को 4 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी ने 40.4 ओवर  10 विकेट पर 135 रन बनाए और  डिलाइट क्रिकेट क्लब  ने मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया , मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रवि पांडे ने 40 गेंदों पर 28 रन बनाए ,कारन यादव ने 27 रन ,अर्पित ने 18 रन ,दिवेश खन्ना ने 11 रन बनाए । डिलाइट क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक भडाना ने 8.4 ओवर मैं 30 रन देकर 4 विकेट लिए ,दीपेश शर्मा ने 3 विकेट ली ,गगनदीप जोशी ,आशीष रावत और अभिषेक त्यागी ने 1 - 1 विकेट ली 

मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी ने  डिलाइट क्रिकेट क्लब को 139 रन का लक्ष्य दिया  

 डिलाइट क्रिकेट क्लब ने 32.1 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए आशीष रावत की घटक बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 52 रन बनाए .कमल गोयल ने 20 रन ,दीपेश शर्मा ने नाबाद 25 रन ,दीपक भडाना ने नाबाद 26 रन बनाए और मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए रहमत ने 9 ओवर मैं 25 रन देकर 2 विकेट ली ,कुश्मित भडाना ने 2 विकेट दिवेश खन्ना और निर्भय ने 1 - 1 विकेट ली और  डिलाइट क्रिकेट क्लब ने यह मैच 4 विकेट जीत लिया  

 डिलाइट क्रिकेट क्लब के खिलाडी दीपक भडाना को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I