Tuesday 16 January 2018

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया


फरीदाबाद, 16 जनवरी  I रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में डिलाइट क्रिकेट क्लब और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।  डिलाइट क्रिकेट क्लब  ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 27.2 ओवर में 10 विकेट पर 126 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए सनी शर्मा ने 38 गेंदों पर 30 रन ,आशीष रावत ने 23 रन ,दीपक भडाना ने 14 रन बनाए I रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए  अचल सिंघला की घातक गेंदबाजी करते हुए 10.2 ओवर में 39  रन देकर 5  विकेट ली ,अजय मौर्य ने 2 विकेट ,आसिफ ,दीपक शर्मा और नावेल किशोर ने 1 - 1 विकेट ली  

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  57.1 ओवर में 10 विकेट पर 343 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए घातक बल्लेबाजी करते हुए अचल सिंघला ने 78 गेंदों पर 129 रन बनाए ,राहुल यादव ने 61 रन ,अनुभव आहूजा ने 34 रन ,दीपक शर्मा ने 30 रन ,दिविज अरोडा ने 22 नाबाद रन बनाए ।  डिलाइट क्रिकेट क्लब  की और से गेंदबाजी करते हुए दीपेश शर्मा ने 21 ओवर मैं 93 रन देकर 4 विकेट ली ,कमल गोयल ने 3 विकेट ली ,दीपक भडाना और अनिरुध घोष ने 1 - 1 विकेट ली ।

 रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब  को 217 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले  डिलाइट क्रिकेट क्लब  ने 47.3 ओवर 10 विकेट पर 259 रन बनाए और  रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया  डिलाइट क्रिकेट क्लब  टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए  विपिन कुमार ने 61 गेंदों पर 62 रन ,कमल गोयल ने 56 गेंदों पर 52 रन ,ध्रुव पराशर ने 25 रन ,अनिरुध घोष ने 27 रन ,दीपक भडाना ने 34 रन बनाए । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की  ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक शर्मा ने 18 ओवर मैं 83 रन देकर 5 विकेट ली ,नावेल किशोर ने 3 विकेट ली ,दिविज अरोड़ा ने 2 विकेट ली 


 डिलाइट क्रिकेट क्लब  ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 42 रन का लक्ष्य दिया  

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने 3 ओवर में बिना विकेट गवाए पर 43 रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अचल सिंघला ने 11 गेंदों पर 19 नाबाद रन और अंकित फागना ने 7 गेंदों 23 नाबाद रन बनाए और  डिलाइट क्रिकेट क्लब  की और से किसी गेंदबाज को विकेट नहीं मिली और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 10 विकेट जीत लिया  

 रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के खिलाडी अचल सिंघला को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I
Share This News

0 comments: