Showing posts with label Cricket. Show all posts
Showing posts with label Cricket. Show all posts

Sunday 21 January 2018

 मानव रचना 11वें क्रिकेट चैलेंज कप में मारूति सुजुकी व एचपीसीएल ने जीते मुकाबले

मानव रचना 11वें क्रिकेट चैलेंज कप में मारूति सुजुकी व एचपीसीएल ने जीते मुकाबले

फरीदाबाद, 21 जनवरी :  मानव रचना यूनिवर्सिटी में चल रहे 11वें एमआर क्रिकेट चैलेंज कप 2018 के तहत रविवार को दो मुकाबले हुए। पहले मुकाबले में मारूति सुजुकी ने जेसीबी को और दूसरे मुकाबले में एचपीसीएल ने इंडियन आॅयल को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। 

पहले मैच में जेसीबी से टाॅस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।  20 ओवर में 9 विकेट पर 220 रनों का लक्ष्य जेसीबी ने मारूति को दिया। इसमें दीपक ने 48 रन, संदीप ने 45, प्रदीप ने 36 रन का योगदान दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी मारूति ने 12.5 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य 222 रन बनाकर प्राप्त कर लिया। इसमें अंकित, अशवनी का शानदार प्रदर्शन रहा। अंकित मनी को मैनआॅफ द मैच चुना गया है। दुसरे मैच इंडियन आॅयल और एचपीसीएल के बीच खेला गया। इंडियन आॅयल ने टाॅस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 146 रन बनाए। इसमें विनय चैधरी ने 31, अखिलेश ने 26, पंकज ने 20 ने बनाएं। इस लक्ष्य को एचपीसीएल ने एक विकेट के नुकसार पर 145 रन बनाकर प्राप्त कर लिया। राजीव को मैन आॅफ द मैच चुना गया।

Saturday 20 January 2018

दो दिवसीय लीग मैच में सचिन चौधरी और अंकित सिंह ने खेली शतकीय पारी

दो दिवसीय लीग मैच में सचिन चौधरी और अंकित सिंह ने खेली शतकीय पारी

फरीदाबाद, 20 जनवरी :  रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में लखानी अरमान क्रिकेट क्लब और कौशिक क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । कौशिक क्रिकेट अकादमी ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  36.4 ओवर में 10 विकेट पर 159 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए जसप्रीत सिंह ने 33  गेंदों पर 18  रन , नकुल पॉल ने 18 रन ,प्रशांत वशिष्ट ने 68 नाबाद रन बनाए देवेंदर ने 17 रन बनाए I लखानी अरमान क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए  उदय कुंडू 12.4 ओवर मैं 37 रन देकर 6 विकेट ली ,साहिल संधू ने 11 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट ली  

लखानी अरमान  क्रिकेट क्लब पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  82 ओवर में 8 विकेट पर 429  रन बनाकर पारी घोषित करी । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए घातक बल्लेबाजी करते हुए सचिन चौधरी ने 141 गेंदों पर 166 रन बनाए ,कप्तान अंकित सिंह ने शानदार 106 रन की पारी खेली दक्ष कालरा ने 35 रन ,रोहतास सैनी ने 30 रन ,साहिल संधू 35 रन बनाए । कौशिक क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए सरवन यादव ने 3 विकेट ली ,राहुल मिश्रा और प्रशांत वशिष्ट ने 1 - 1 विकेट ली ,नकुल पॉल ने 2 विकेट ली  ।

लखानी अरमान  क्रिकेट क्लब ने कौशिक क्रिकेट अकादमी को  270 रन की लीड दी  

दूसरी पारी में पहले कौशिक क्रिकेट अकादमी ने  51  ओवर 7  विकेट पर  255  रन बनाकर यह मैच ड्रा हुआ  और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रशांत वशिष्ट ने नाबाद 101 रन बनाए ,जसप्रीत सिंह ने 77 रन ,नकुल पॉल ने 30 रन बनाए । लखानी अरमान  क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कन्हिया जी ने 1 विकेट ,राघव गोयल ने 3 विकेट और उदय कुंडू ने 1 विकेट ली । लखानी अरमान क्रिकेट क्लब के खिलाडी सचिन चौधरी को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

मानव रचना 11वां कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप मैं आजतक की टीमें बनी विजेता

मानव रचना 11वां कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप मैं आजतक की टीमें बनी विजेता


फरीदाबाद, 20 जनवरी : मानव रचना विश्वविद्यालय में चल रहे 11वां मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप 2018 के तहत शनिवार को आजतक की टीम ने आईआईएफए वेल्थ को 29 रनों से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।   आजतक की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए। टीम की ओर से चिराग न 71रन, गौरव ने 45 रन और जमशेद ने 33 रन बनाए। आईआईएफएल की ओर से गेंदबाजी करते हुए शांतनू ने तीन विकेट चटकाए। जबकि राकेश और अंकित को एक-एक विकेट चटकाने में सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए आईआईएफएल की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 203 रन ही बना सकी। इसके साथ ही आजतक की टीम 29 रनों से मैच को अपने कब्जे में कर लिया। टीम की ओर से हेमंत ने 61रन और अंकित ने 40 रन बनाए। आजतक की ओर से गेंदबाजी करते हुए सूरज ने 4 विकेट चटकाए। जबकि विक्रांत और जमशेद को एक-एक विकेट चटकाने में सफलता मिली।

Tuesday 16 January 2018

  रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया

फरीदाबाद, 16 जनवरी  I रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में डिलाइट क्रिकेट क्लब और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।  डिलाइट क्रिकेट क्लब  ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 27.2 ओवर में 10 विकेट पर 126 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए सनी शर्मा ने 38 गेंदों पर 30 रन ,आशीष रावत ने 23 रन ,दीपक भडाना ने 14 रन बनाए I रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए  अचल सिंघला की घातक गेंदबाजी करते हुए 10.2 ओवर में 39  रन देकर 5  विकेट ली ,अजय मौर्य ने 2 विकेट ,आसिफ ,दीपक शर्मा और नावेल किशोर ने 1 - 1 विकेट ली  

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  57.1 ओवर में 10 विकेट पर 343 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए घातक बल्लेबाजी करते हुए अचल सिंघला ने 78 गेंदों पर 129 रन बनाए ,राहुल यादव ने 61 रन ,अनुभव आहूजा ने 34 रन ,दीपक शर्मा ने 30 रन ,दिविज अरोडा ने 22 नाबाद रन बनाए ।  डिलाइट क्रिकेट क्लब  की और से गेंदबाजी करते हुए दीपेश शर्मा ने 21 ओवर मैं 93 रन देकर 4 विकेट ली ,कमल गोयल ने 3 विकेट ली ,दीपक भडाना और अनिरुध घोष ने 1 - 1 विकेट ली ।

 रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब  को 217 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले  डिलाइट क्रिकेट क्लब  ने 47.3 ओवर 10 विकेट पर 259 रन बनाए और  रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया  डिलाइट क्रिकेट क्लब  टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए  विपिन कुमार ने 61 गेंदों पर 62 रन ,कमल गोयल ने 56 गेंदों पर 52 रन ,ध्रुव पराशर ने 25 रन ,अनिरुध घोष ने 27 रन ,दीपक भडाना ने 34 रन बनाए । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की  ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक शर्मा ने 18 ओवर मैं 83 रन देकर 5 विकेट ली ,नावेल किशोर ने 3 विकेट ली ,दिविज अरोड़ा ने 2 विकेट ली 


 डिलाइट क्रिकेट क्लब  ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 42 रन का लक्ष्य दिया  

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने 3 ओवर में बिना विकेट गवाए पर 43 रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अचल सिंघला ने 11 गेंदों पर 19 नाबाद रन और अंकित फागना ने 7 गेंदों 23 नाबाद रन बनाए और  डिलाइट क्रिकेट क्लब  की और से किसी गेंदबाज को विकेट नहीं मिली और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 10 विकेट जीत लिया  

 रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के खिलाडी अचल सिंघला को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I

Monday 15 January 2018

डेरडेविल्स क्लब ने होंडा क्लब को पराजित किया

डेरडेविल्स क्लब ने होंडा क्लब को पराजित किया

फरीदाबाद 15 जनवरी। दूसरे आर.एस. कोरपोरेट टूर्नामेंट का पहला मैच भूपानी स्थित क्रिकेट मैदान में डेरडेविल्स क्लब व होंडा क्लब के बीच खेला गया जिसमें होंडा क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरो में 6 विकेट पर 136 रनो का लक्ष्य डेरडेविल्स क्लब को दिया। जिसमें होंडा क्लब की और से बेहतर बल्लेबाजी करते हुए रंजीत ने 36 गेंदो पर 35 रनो का स्कोर बनाा इसी तरह कपिल ने भी 37 गेंदो पर शानदार 35 रनो का सहयोग अपनी टीम को दिया। डेरडेविल्स क्लब की और से गोपाल ने बेहतर गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिये। 

डेरडेविल्स क्लब ने 136 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवरो में ही यह लक्ष्य पूरा कर अपनी टीम को विजयश्री का खिताब दिलाया। जिसमें साहिल ने 23 गेंदो पर 46 रन, उदित ने 48 गेंदो पर 44 बनाये और ऋषि ने 15 गेंदो पर 25 रनो का योगदान देकर अपनी टीम को विजश्री दिलाई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार साहिल को दिया गया। इस अवसर पर पार्षद अजय बैंसला एवं इलाईट ग्रुप के चेयरमैन देवेन्द्र कुमार विजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल ही वह माध्यम है जिससे आपसी एकता और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।


Tuesday 9 January 2018

 डिलाइट क्रिकेट क्लब  ने मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया

डिलाइट क्रिकेट क्लब ने मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया

फरीदाबाद 9 जनवरी। विंदर फागना मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में डिलाइट क्रिकेट क्लब और मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । इस मैच मैं  डिलाइट होटल के डायरेक्टर बंटी भाटिया ने टॉस करके मैच की शुरुवात की बंटी भाटिया ने कहा की जहा तक हम से बच्चो के लिए जहा भी जरूत पड़ी गई तो हम मदद करेगे,  जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  डिलाइट क्रिकेट क्लब ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 36 ओवर में 10 विकेट पर 154 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए निर्भय ने 27 गेंदों पर 24 रन ,जसबीर खटना ने 24 रन ,जतिन कुकरेजा ने 18 रन ,असलम खान ने 12 रन बनाए I डिलाइट क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए  आशीष रावत की घातक गेंदबाजी करते हुए 8  ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट ली ,दीपेश शर्मा ने 6 ओवर में 19  रन देकर 3  विकेट लिए ,दीपक भडाना ने २ विकेट ,गगन दीप जोशी ने 1 विकेट ली  

डिलाइट क्रिकेट क्लब पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवर में 10 विकेट पर 150  रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विपिन कुमार ने 72 गेंदों पर 48 रन बनाए ,अभिषेक त्यागी ने 22 रन ,धुर्व पराशर ने 20 रन दीपेश शर्मा ने 15 रन बनाए । मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए दिवेश खन्ना की घातक गेंदबाजी करते हुए 11 ओवर मैं 28 रन देकर 5 विकेट लिए ,शाहनवाज सैफी ने 6 ओवर मैं 13 रन देकर 3 विकेट ली ,जसबीर खटाना ने 1 विकेट ली ।

 मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब  को 4 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी ने 40.4 ओवर  10 विकेट पर 135 रन बनाए और  डिलाइट क्रिकेट क्लब  ने मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया , मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रवि पांडे ने 40 गेंदों पर 28 रन बनाए ,कारन यादव ने 27 रन ,अर्पित ने 18 रन ,दिवेश खन्ना ने 11 रन बनाए । डिलाइट क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक भडाना ने 8.4 ओवर मैं 30 रन देकर 4 विकेट लिए ,दीपेश शर्मा ने 3 विकेट ली ,गगनदीप जोशी ,आशीष रावत और अभिषेक त्यागी ने 1 - 1 विकेट ली 

मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी ने  डिलाइट क्रिकेट क्लब को 139 रन का लक्ष्य दिया  

 डिलाइट क्रिकेट क्लब ने 32.1 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए आशीष रावत की घटक बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 52 रन बनाए .कमल गोयल ने 20 रन ,दीपेश शर्मा ने नाबाद 25 रन ,दीपक भडाना ने नाबाद 26 रन बनाए और मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए रहमत ने 9 ओवर मैं 25 रन देकर 2 विकेट ली ,कुश्मित भडाना ने 2 विकेट दिवेश खन्ना और निर्भय ने 1 - 1 विकेट ली और  डिलाइट क्रिकेट क्लब ने यह मैच 4 विकेट जीत लिया  

 डिलाइट क्रिकेट क्लब के खिलाडी दीपक भडाना को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I

Monday 8 January 2018

आर.एस.गोल्ड कप का ख़िताब एंलिज क्लब ने जीता

आर.एस.गोल्ड कप का ख़िताब एंलिज क्लब ने जीता

फरीदाबाद 8 जनवरी। आर.एस.क्रिकेट एकेडमी द्वारा प्रथम आर.एस.गोल्ड कप का फाईनल मैच एलायंस एवं होंडा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। एंलिज क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 5 विकेट पर 163 रनो का लक्ष्य होंडा क्रिकेट  क्लब को दिया। एलायंस क्लब की और से सैफी ने बेहतर बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों पर 81 रनो की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को मजबूत स्कोर दिया इसके अलावा सुधाकर ने 12 गेंद पर 22 रन, यशपाल ने 21 गेंदो पर 16 रन बनाये। होंडा क्रिकेट  क्लब की और से हर्ष और अंकित ने 3-3 विकेट लिये। विजेता टीम को जिला पार्षद जगत सिंह एडवोकेट, भूपानी के सरपंच संजय भाटी, रणजी खिलाडी अवतार सिंह, देवेन्द्र डाईरेक्ट एलाईट ग्रुप व श्री विरेन्द्र भाटी ने विजेता टीम के खिलाडियों को पुरस्कृत किया।

होंडा क्रिकेट  क्लब ने निर्धारित 20 ओवरो में 10 विकेट खोकर मात्र 147 रनो का ही पीछा कर पायी और इस मैच को गंवा दिया। होंडा क्रिकेट  क्लब की और से काकू ने 40 गेंदो पर 55 रन बनाये। एङ्क्षलज क्लब की और से राजीव ने 3 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सैफी को दिया गया व बेस्ट बेस्अमैन का खिताब करमजीत को दिया गया। 

सिल्वर कप  के लिए दूसरा मैच एनसीसी व क्रिकेटस के बीच खेला गया। क्रिकेटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 6 विकेट खोकर 166 रनो का लक्ष्य दिया। जिसमें मयंक ने 40 और आशु ने 40 रनो का स्कोर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को दिया। एनसीसी ने बिना विकेट खोये लक्ष्य का पीछा करते हुए यह मैच जीता। मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार रिषभ को दिया गया।


Saturday 6 January 2018

 द क्रिकेट गुरुकुल ने  रविन्द्र फागना क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता

द क्रिकेट गुरुकुल ने रविन्द्र फागना क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता

फरीदाबाद 6 जनवरी : पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी में चल रही अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रावल क्रिकेट अकादमी और दा क्रिकेट गुरुकुल के बीच खेला गया और इस फाइनल मैच मैं समापन पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया, जिला क्रिकेट  एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव, रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना,कविंदर फागना ,रावल इंटरनेशनल स्कूल प्रिंसिपल सी वी सिंह पार्षद मनोज नासवा, लैंसेट के डायरेक्टर नरेश शर्मा देवेंद्र भड़ाना पूर्व रणजी प्लेयर धर्मेंद्र फागणा कोच सुनील चौधरी कल्प वृक्ष के प्रधान कवीन्द्र  चौधरी उपस्तिथ थे 


रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना ने बताया कि यह फाइनल मैच 20 - 20 ओवर का खेला गया । 
रावल क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया द क्रिकेट गुरुकुल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 6 विकेट पर 158 रन बनाए टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए

गौरव प्रताप ने 52 गेंदों पर 63 रन ,ओजस झाम ने 32 रन , घनश्याम उपाध्याय ने 19 रन बनाए । रावल क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित गेरा ने 3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए , आकाशदीप भाकर ने 2 विकेट , दीपक भड़ाना ने 1  विकट । रावण क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 10 विकेट पर 106 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रणाम ढाका ने 34 रन, रोहित शर्मा ने 40 रन बनाएं । द क्रिकेट गुरुकुल की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपेश शर्मा ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट ली , अजय यादव और उदय कुंडू ने 2 -2 विकेट ली ,जितेंद्र पाह ने 1 विकेट ली 

मैन ऑफ द मैच दीपेश शर्मा को दिया गया 
रावल क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी को
मैन ऑफ द सीरीज प्रणव ढाका
बेस्ट बॉलर दीपक भड़ाना 
बेस्ट बैट्समैन एम के एम होडल के खिलाड़ी विक्रांत चौधरी को दिया गया है 
इस टूर्नामेंट में 9 खिलाड़ियों ने शतक बनाए हैं 7 खिलाड़ियों ने पांच - पांच विकेट ली हैं और एक प्लेयर में हैट्रिक भी लिए है  और इन सभी खिलाडियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया

Friday 5 January 2018

दा क्रिकेट गुरुकुल ने सबाकरीम  क्रिकेट अकादमी को  6 विकेट से हराया

दा क्रिकेट गुरुकुल ने सबाकरीम क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराया

फरीदाबाद, 5 जनवरी : दा क्रिकेट गुरुकुल के  मैदान पर एक मैच आयोजित हुआ  लेवल ए कोच अनिकेत ने बताया कि यह मैच 45 - 45 ओवर का था I सबाकरीम  ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और सबाकरीम ने पहले पारी खेलते हुए 33 ओवर में 10 विकेट पर 110 रन बनाए। टीम की ओर से विश्रुध ने 82 गेंदों में 33 रन ,वंश कोहली ने 29 रन ,अमन नागर ने 10 रन बनाए । दा क्रिकेट गुरुकुल की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव ने 6 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट ली ,अंश कुमार ने 3 विकेट ,मितुल गोयल 2 विकेट वशु ओर विशाल गौड़ ने 1-1 विकेट ली ।  

इस लक्ष्य का पीछा करते दा क्रिकेट गुरुकुल टीम की ओर से 30 ओवर में 4 विकेट पर 112 रन बनाकर जीत हासिल की और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए रितेश ने 73 गेंदों 33 नाबाद रन बनाए ,अखिल सोरौत ने 47 गेंदों में 38 नाबाद रन बनाए । योगेश ओर हिमांशु ने 3-3 रन बनाए  और सबाकरीम की और से गेंदबाजी करते हुए अमन नागर ने 2 विकेट ली ,च्यंक ओर देव  ने 1 - 1 विकेट लिए दा क्रिकेट गुरुकुल के खिलाड़ी गौरव भाटी  को  मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Thursday 4 January 2018

 महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने कौशिक क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने कौशिक क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया

फरीदाबाद, 4 जनवरी - आर एस क्रिकेट मैदान भूपानी पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के चोथा मैच में महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी और कौशिक क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिवसीय मैच में महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । कौशिक क्रिकेट अकादमी ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 44.4 ओवर में 10 विकेट पर 150  रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए प्रशांत वशिस्ट ने 124 गेंदों पर 82 रन ,सिद्धार्थ कौशिक ने 25 रन बनाए ,राजू रंजन ने 18 रन ,वैभव रखेजा ने 11 रन बनाए I महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण डागर की घातक गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट ली ,किशन डागर ने 11 ओवर में 58 रन देकर 2 विकेट ली ,कुलदीप ठाकुर ,रोहित दुआ ,दीपांश और उदित मोहन ने 1 - 1 विकेट ली 

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 60.2 ओवर में 10 विकेट पर 226 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वंश ठाकुर ने 58 गेंदों पर 41 रन ,रोहित दुआ ने 35 रन दीपक नैन ने 31 रन ,कप्तान उदित मोहन ने 40 रन ,प्रवीण सिंह ने 27 रन बनाए । कौशिक क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए प्रशांत वशिस्ट ने 10 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट ली ,राजू रंजन और सरवन यादव ने 2 - 2 विकेट लिए राहुल मिश्रा ,नकुल पॉल और निखिल दिवाकर ने 1 - 1 विकेट लिए ।

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने कौशिक क्रिकेट अकादमी को 76 रन की लीड दी  

दूसरी पारी में पहले कौशिक क्रिकेट अकादमी ने 33.1 ओवर 10 विकेट पर 112 रन बनाए और कौशिक क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रशांत वशिष्ट ने 69 गेंदों पर 43 रन ,जसप्रीत सिंह ने 33 रन और नकुल पॉल ने 13 रन बनाए । महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए उदित मोहन ने 7 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट ली ,किशन डागर और रोहित दुआ ने 2 - 2 विकेट ली ,कुलदीप ठाकुर ,प्रवीण डागर और दीपांश ने 1 - 1 विकेट ली । 

कौशिक क्रिकेट अकादमी ने महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी को 36 रन का लक्ष्य दिया  

महादेव देसाई क्रिकेट ने 6.2 ओवर में 1 विकेट पर 38 रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने नाबाद 13 रन ,दीपांश ने नाबाद 14 रन बनाए और दीपक नैन 6 रन बनाकर आउट हो गए  कौशिक क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए राजू रंजन ने 3.2 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट ली और महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 9 विकेट जीत लिया  

कौशिक क्रिकेट अकादमी के खिलाडी प्रशांत वशिष्ट को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Tuesday 2 January 2018

 सचिन चौधरी की दोहरे शतक से लखानी अरमान क्रिकेट क्लब जीती

सचिन चौधरी की दोहरे शतक से लखानी अरमान क्रिकेट क्लब जीती

फरीदाबाद 2 जनवरी। द क्रिकेटर्स एरीना मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के तीसरा मैच में लखानी अरमान क्रिकेट क्लब और अरावली क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । अरावली क्रिकेट अकादमी ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 37.1 ओवर में 10 विकेट पर 112  रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए सचिन ने 38 गेंदों पर 25 रन ,शिधार्थ प्रताप ने 38 रन बनाए I लखानी अरमान क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए  साहिल संधू की घातक गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट ली ,कन्हैया जी  ने 7.1 ओवर में 25 रन देकर 3  विकेट लिए ,उदय कुंडू और अंकित सिंह ने 1 - 1 विकेट लिए 

लखानी अरमान  क्रिकेट क्लब पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  66.5 ओवर में 9 विकेट पर 471  रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आकाश अंतिल ने 81 गेंदों पर 80 रन बनाए ,घातक बल्लेबाजी करते हुए सचिन चौधरी ने 117 रन पर 210 रन दोहरा शतक बनाया ,शुभम भाटी ने 53 रन दक्ष कालरा ने 61 रन बनाए । अरावली क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए पवन शर्मा ने 15.5 ओवर में 97 रन देकर 4 विकेट लिए ओम कार ,सचिन और सावन कुमार ने 1 - 1 विकेट लिए ।

लखानी अरमान  क्रिकेट क्लब ने अरावली क्रिकेट अकादमी को 359 रन की लीड दी  

दूसरी पारी में पहले अरावली क्रिकेट अकादमी ने 23.4 ओवर 10 विकेट पर 58  रन बनाए और लखानी अरमान  क्रिकेट क्लब ने अरावली क्रिकेट अकादमी को 301 रन और एक पारी से हराया , अरावली क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सावन कुमार ने 16 रन ,शिधार्थ और पवन ने 5 - 5 रन बनाए ,सौरभ ने 6 रन बनाए । लखानी अरमान  क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित सिंह ने 7.4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए ,उदय कुंडू ने 5 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए ,साहिल संधू ने 8 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए ली । लखानी अरमान  क्रिकेट क्लब के खिलाडी सचिन चौधरी को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Monday 1 January 2018

दा क्रिकेट गुरुकुल ने सबाकरीम  क्रिकेट अकादमी को 60 रन से हराया

दा क्रिकेट गुरुकुल ने सबाकरीम क्रिकेट अकादमी को 60 रन से हराया

फरीदाबाद : 1 जनवरी ।  दा क्रिकेट गुरुकुल  क्रिकेट मैदान पर आयोजित हुआ  लेवल ए कोच अनिकेत ने बताया कि यह मैच 40 - 40 ओवर का था I दा क्रिकेट गुरुकुल ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और दा क्रिकेट गुरुकुल ने पहले पारी खेलते हुए 40 ओवर में 8  विकेट पर 267 रन बनाए। टीम की ओर से राजवीर ने 103 गेंदों पर 93 रन बनाए कारण ने 14 रन ,आलोक ने 20 रन,विशाल ने 22 रन बनाए । सबाकरीम क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदि ने 6 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट ली अरनव ,निर्वाण ओर निमिश ने 1-1 विकेट ली  । 

इस लक्ष्य का पीछा करते सबा करीम क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से 37.5 ओवर में 10 विकेट पर 204 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए  विशान्त ने 79 रन ,आदित्य ने 34 रन ,राजू ने 14 रन ,सिद्धार्थ ने 13 रन बनाए और दा क्रिकेट गुरुकुल की और से गेंदबाजी करते हुए पर्थ और आकाश ने 3 - 3 विकेट लिए ,आर्यन ने 2 विकेट ,गर्व और विशाल ने 1 - 1 विकेट लिए राजवीर  को  मैन ऑफ द मैच चुना गया।


Thursday 28 December 2017

शुभम क्रिकेट अकादमी ने बेलमैक्स क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराया

शुभम क्रिकेट अकादमी ने बेलमैक्स क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराया

फरीदाबाद 28 दिसम्बर।  दा क्रिकेटर्स एरीना मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के दूसरा मैच में शुभम  क्रिकेट अकादमी और बेलमैक्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में बेलमैक्स क्रिकेट क्लब ने टीम पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । बेलमैक्स क्रिकेट क्लब ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 44.3 ओवर में 10 विकेट पर 118  रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए गौरव प्रताप ने 83  गेंदों पर 27 रन ,विवेक यादव ने 19 रन ,त्रिभुवन यादव ने 17 रन ,हिटिं बत्रा ने 16 रन ,आबिद सेफी ने 13 रन  बनाए I शुभम क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए अनिकेत सिंह की घातक गेंदबाजी करते हुए 6.3 ओवर में 23 रन देकर 3  विकेट लिए ,आशीष तेबतिया ,आकाश दीप भाकर और सौरव राय ने 2 - 2 विकेट लिए सक्षम श्रीवास्तव ने 1 विकेट लिया 

शुभम  क्रिकेट अकादमी पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 63.5 ओवर में 9  विकेट पर 245  रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए साजिद सैफी ने नाबाद 141 रन बनाए ,सक्षम श्रीवास्तव ने 29 रन ,अनिकेत सिंह ने 13 रन बनाए । बेलमैक्स क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए हितिन बत्रा ,मनीष भाटी और प्रेम सैनी ,विवेक यादव ने 2 - 2 विकेट लिए और अंकुर शर्मा ने 1 विकेट लिए । 

दूसरी पारी में बेलमैक्स क्रिकेट क्लब ने 40.2 ओवर 10 विकेट पर 192 रन बनाए और शुभम क्रिकेट अकादमी ने बेलमैक्स क्रिकेट क्लब को 127 रन का लक्ष्य दिया ,बेलमैक्स टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मनमोहन कम्बोज ने 52 रन ,गौरव प्रताप ने 26 रन ,आबिद सैफी ने 32 रन ,अर्जुन शर्मा ने 25 रन बनाए और अंकुर शर्मा ने नाबाद 13 रन बनाए । शुभम क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनिकेत सिंह और आशीष ने 3 - 3 विकेट ली और आकाश दीप भाकर ने 2 विकेट ,सौरभ नेगी और सक्षम ने 1 - 1 विकेट ली । बेलमैक्स क्रिकेट क्लब ने 65 रन का लक्ष्य दिया और शुभम  क्रिकेट अकादमी टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 1 विकेट पर 66 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए  अंकित कुकरेजा ने 40 रन नाबाद  ,सौरभ राय ने 19 रन नाबाद  बनाए ,बेलमैक्स क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए विवेक यादव ने 5 ओवर में 33 रन देकर 1  विकेट ली शुभम क्रिकेट अकादमी के खिलाडी साजिद सैफी को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Tuesday 26 December 2017

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने रावल क्रिकेट अकादमी को  265 रन से हराया

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने रावल क्रिकेट अकादमी को 265 रन से हराया

फरीदाबाद 26 दिसम्बर। डिवाईन क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के पहला मैच में रावल क्रिकेट अकादमी और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया इस मैच का उद्घाटन इंडिया ए कोच एव हरियाणा रणजी टीम कोच विजय यादव और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव प्रेसीडेंट रजत भाटिया ने किया और इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ,धरमेंदर फागना आदि मौजूद थे। 

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में रावल क्रिकेट अकादमी ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 60.5 ओवर में 10 विकेट पर 315 रन बनाए रविंदर फागना अकादमी की और से बल्लेबाजी करते हुए सतवीर सिंह ने 63 गेंदों पर 50 रन ,नवीद मिश्रा ने 67 गेंदों पर 59 रन ,अंकित फागना 62 गेंदों पर 49 रन ,आचल सिंघला ने 36 गेंदों पर 32 रन बनाए I रावल क्रिकेट अकादमी गेंदबाजी करते हुए देवेंदर रानोलिया की घातक गेंदबाजी करते हुए 24 ओवर में 93 रन देकर 5 विकेट लिए ,सुनील चौधरी ने 8 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट ,शिवम् सिंह ,दीपक भडाना और प्रशांत त्यागी ने 1 - 1 विकेट लिए रावल क्रिकेट अकादमी पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 33 ओवर में 10 विकेट पर 108 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नमन सिंह ने 58 गेंदों पर 37 रन ,योगेश बघेल ने 16 रन विक्रम आदित्य ने 10 रन नॉट आउट रहे । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए दीपक शर्मा ने 10 ओवर में 15  रन  देकर 3 विकेट,दलीप गौतम ने 6  ओवर में   20  रन देकर    5  विकेट ,आचल सिंघला ने    9  ओवर में 31   रन देकर    2 विकेट ली । 

दूसरी पारी में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने 27 ओवर 5 विकेट पर 209 रन बनाए और कुल 416 रन का लक्ष्य दिया ,टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सतवीर सिंह ने 55 रन ,अचल सिंघला ने 93 रन ओर जय कालरा ने 19 रन नॉट आउट बनाए । रावल क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित गेरा ने 2 विकेट ,शिवम सिंह ,दीपक भड़ाना ओर देवेंद्र रानोलिया ने 1-1 विकेट ली । रावल क्रिकेट अकादमी टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए 36.2 ओवर में 10 विकेट पर  151 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए  प्रिंस पाल ने 16 रन ,नमन सिंह ने 18 रन,देवेंदर रानोलिया ने 42 रन ,दीपक भडाना ने 28 रन बनाए ,रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए नवल किशोर ने 14 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट ली ,दीपक शर्मा ने 8.2 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट ,अचल सिंघला और दिलीप गौतम ने 1 - 1 विकेट ली मैन ऑफ़ दा मैच अचल सिंघला को दिया गया I 

Monday 25 December 2017

पार्षद अजय बैंसला फाइनल मैच की ट्रॉफी डेयर डेवल्स टीम को देते हुए

पार्षद अजय बैंसला फाइनल मैच की ट्रॉफी डेयर डेवल्स टीम को देते हुए

फरीदाबाद 25 दिसम्बर।  स्प्रिंग फिल्ड कॉलोनी सैक्टर-31 में चल रहे तीन दिवसीय क्रिकेट मैच का समापन आज हो गया। इस मैच की फाईनल ट्रॉफी डेयर डेवल्स टीम ने जीती। मैच की विजेता टीम को वार्ड 26 के युवा  पार्षद अजय बैसला ने मुख्य अतिथि के रूप में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आरडब्ल्यूए  सैक्टर -31 व स्थानीय लोगों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर श्री बैंसला ने कहा कि खेल तन और मन को तंदरूस्त रखने के साथ-साथ आपसी प्रेम और सौहार्द को बढाता है। और खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए हार जीत तो केवल खेल की रस्में हैं जिन्हें हम लोगों ने बनाया है। उन्होंने कहा कि सैक्टर वासियों के असीम प्यार के कारण ही इस मैच का आयोजन हो पाता है और केवल वही लोग मैच में खेलने के दावेदार होते है जोकि उम्र के 30वें दौर को पार कर चुके होते है। यही नहीं अपने शहर से बाहर नौकरी करने  के साथ खेल में रूची रखने वाले खिलाड़ी  गुजरात,कलकत्ता और मद्रास से छुट्टी लेकर अपने घर लौटते है और खेल में अपनी भागीदारी निभाते है। यह हमारे सैक्टर वासियों के लिए गर्व की बात है।  

क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन ऑफ दी मैच और मैन ऑफ दी सीरिज मनीष मोंगिया को चुना गया। इस अवसर पर टीम सदस्य प्रवीन राठी, पुरू राठौर, आरडब्ल्यूए  सैक्टर -31 के प्रधान रिषी मलिक,ब्रज मोहन मेहत्ता, उपाध्यक्ष सुरेश नथानी, नफे भाटी, राजेश खन्ना,नीतिन बैंसला, गोपाल ने विशेष सहयोग दिया। 

Sunday 24 December 2017

 खिलाडिय़ों की आवश्यकताओं का ध्यान रखे सरकार : नलिन हुड्डा

खिलाडिय़ों की आवश्यकताओं का ध्यान रखे सरकार : नलिन हुड्डा

फरीदाबाद 24 दिसंबर । हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव नलिन हुड्डा ने कहा कि खेलों से जहां मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं खेलों से आपसी भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से उभरती हुई प्रतिभाओं को बेहतर मंच मिलता है, जिससे उन्हें आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। श्री हुड्डा आज जवाहर कालोनी के राईजिंग स्टार क्लब द्वारा गांव मोहब्बताबाद में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर श्री हुड्डा ने खिलाडिय़ों से परिचय लेते हुए प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली टीमों के कप्तानों को बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।  

उन्होंने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कई ऐसे मेहनती खिलाड़ी है, जो सही ट्रेनिंग और सुविधाएं न मिलने के कारण आगे नही बढ़ पाते और अपने सपनों से समझौता करने पर मजबूर हो जाते हैं। नलिन हुडडा ने कहा कि पूरे प्रदेश में हर विधानसभा में ऐसे सेंटर्स और ग्राउंड्स का निर्माण होना चाहिए, जहां सभी खिलाड़ी निशुल्क अत्याधुनिक और मॉडर्न इक्विपमेंट्स के साथ प्रैक्टिस कर पाएं।  उन्होंने कहा कि सुविधाएं न मिलने कारण किसी भी खिलाड़ी का खेल से परहेज़ कर लेना अत्यंत दुखदायी है और मौजूदा सरकार के प्रतिनिधियों को खिलाडिय़ों की आवश्यकताओं का ध्यान रखना चाहिए। प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री हुड्डा ने टॉस करवाकर किया।  इस अवसर पर मनमोहन रावत, नरेन नेगी, राजू सोलंकी, मनन दत्ता, दिनेश कुमार , बिजेन्दर भड़ाना, राजेन्द्र गुसाईं, कृष्णा कृष मुख्य रूप से मौजूद थे। 

इंडिया ए कोच विजय यादव काव्या इंडस्ट्रीज को फाइनल मैच में ट्रॉफी देते हुए

इंडिया ए कोच विजय यादव काव्या इंडस्ट्रीज को फाइनल मैच में ट्रॉफी देते हुए

फरीदाबाद 24 दिसंबर । फतेहपुर बिल्लोच स्थित यंग हरियाणा क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर फर्स्ट हरियाणा T20 कप के फाइनल मैच का आयोजन किया गया !आयोजन में काव्या इंडस्ट्रीज और रावल क्रिकेट एकेडमी बतौर फाइनलिस्ट खेल रही थी !काव्या इंडस्ट्रीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर के मैच में 133 रन का लक्ष्य दिया! जिसमें आकाश अंतिल ने 33 बॉल में 41 रन, राहुल तेवतिया ने 15 बॉल में 22 रन बनाए जबकि रावल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सूरज ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए वह देवेंद्र ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए !
जवाब में 133 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रावल क्रिकेट एकेडमी केवल 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें देवेंद्र ने 31 बॉल में 31 रन बनाए आकाश ने 14 रन का योगदान दिया व उत्तम ने 12 रन बनाए जबकि काव्या इंडस्ट्रीज की तरफ से बॉलिंग करते हुए रवि बल्हारा ने 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट लिए व सहवाज ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट ली !
हरियाणा T20 कप के फाइनल में इंडिया ए टीम के कोच श्री विजय यादव जी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे वह विशिष्ट अतिथि के तौर पर इंडियन नेशनल लोकदल के जिला फरीदाबाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन रावत जी मौजूद रहे !
विजेता टीम काव्या इंडस्ट्रीज को श्री विजय यादव ने ट्रॉफी व एक लाख रूपय का चेक देकर सम्मानित किया व उप विजेता टीम रावल क्रिकेट एकेडमी को इंडियन नेशनल लोकदल के जिला फरीदाबाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पवन रावत जी ने ट्रॉफी व 51000 रूपय का चेक पुरस्कार दिया! 
बेस्ट बॉलर का पुरस्कार ₹11000 का चेक रावल एकेडमी के बॉलर देवेंद्र को इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के चेयरमैन श्री जीतराम फोगाट ने दिया !
बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार ₹11000 का चेक काव्या इंडस्ट्रीज के  बैट्समैन राहुल दलाल को जाट सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष अमिचंद पीटीआई जी ने दिया !
श्री विजय यादव को इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के चेयरमैन श्री जीतराम फोगाट ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व राजकिशोर दलाल ने श्री पवन रावत जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया! मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आकाश अंतिल को टूर्नामेंट के आयोजक रोहतास चौधरी ने दिया! इस मौके पर इंडिया ए टीम के कोच श्री विजय यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है व इस तरीके के आयोजन करने से एक माहौल ग्रामीण आंचल में बनता है जो जो युवाओं में खेलों के प्रति रुचि पैदा करता है व उनको बाहर निकलने  का अवसर मिलता है !इस मौके पर उन्होंने रोहतास चौधरी का धन्यवाद करते हुए यंग हरियाणा क्रिकेट एकेडमी के लिए शुभकामनाएं दी व उम्मीद जताई कि आने वाले समय में यंग हरियाणा क्रिकेट एकेडमी हरियाणा वह देश को अच्छे खिलाड़ी देगी जोकि हरियाणा व देश का नाम दुनिया में रोशन करेंगे!

Wednesday 20 December 2017

  दा क्रिकेट गुरुकुल की दीपिका और वर्षा का बीसीसीआई अंडर-16 महिला क्रिकेट में चयन

दा क्रिकेट गुरुकुल की दीपिका और वर्षा का बीसीसीआई अंडर-16 महिला क्रिकेट में चयन

फरीदाबाद, 21 दिसम्बर : बीसीसीआई अंडर-16 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शहर की दो महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इसमें सूर्यानगर की वर्षा और दीपिका गौतम शामिल है।  कोच पंकज ठाकुर सिखाएंगे खेल की बारिकियां  दोनों ही हरियाणा टीम से प्रतिनिधित्व करेंगी। इनके चयन से पूरी अकादमी व परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं पूर्व क्रिकेटर पंकज ठाकुर बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है। दोनों खिलाड़ी शुक्रवार को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेलती हुई नजर आएंगी। दोनों ही खिलाड़ी भूपानी स्थित द क्रिकेट गुरुकुल में क्रिकेट का अभ्यास करती हैं।


विराट कोहली से मिलने की चाहत ने बनाया क्रिकेटर
बड़ी बहन निशा ने बताया कि दीपिका को शुरू से ही क्रिकेट देखने में रूचि है और विराट कोहली की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित है और उनसे मिलने की चाहत के चलते उसने क्रिकेट की ओर रूख किया। उन्होंने बताया कि पिता जय प्रकाश सीआइएसएफ में हेडकॉन्स्टेबल हैं और उन्होंने उसे समझाया कि यदि विराट कोहली से मिलना है, तो उनके जितना अच्छा खिलाड़ी बनना होगा। इसके बाद उसने दिन रात मेहनत शुरू कर दी। वह अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर चुकी है। उसे परिवार ने हमेशा सपोर्ट किया है। वह केंद्रीय विद्यालय में नौवी कक्षा की छात्रा है।


पिता के सपनों का करना है साकार
संजय शर्मा ने बताया कि वह एक क्रिकेट कोच है और वह जब क्रिकेट खेलने जाते थे, तो वर्षा भी उनके साथ जाती थी। मैच के दौरान वह बैटिंग ग्लप्स पहनकर और बल्ला लेकर हवा में चलाने लगती थी। इस दौरान दोस्तों ने इसे क्रिकेट सिखाने की सलाह दी और उसकी क्रिकेट के प्रति रूचि देखकर क्रिकेट की प्रारंभिक शिक्षा देना शुरू कर दी। इसके बाद द क्रिकेट गुरुकुल में दाखिला करा दिया। वह तीन बार स्कूल स्टेट और दो स्कूल नेशनल क्रिके टूर्नामेंट में खेल चुकी है।

क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी का आज पहला रिसेप्शन

क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी का आज पहला रिसेप्शन


नई दिल्ली(21 दिसंबर): क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी का आज पहला रिसेप्शन है। दिल्ली में इसके लिए बड़े जश्न की तैयारी है। इटली में शादी के बाद ये पहला मौका होगा जब विराट कोहली अपने दोस्तों और करीबियों से खुलकर बधाई स्वीकार करेंगे। 


दिल्ली में होने वाली इस रिसेप्शन पार्टी में जिस खास मेहमान की जोर शोर से चर्चा है वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। विराट और अनुष्का ने दिल्ली में पीएम मोदी को अपने रिसेप्शन का न्योता दिया। दोनों ने पीएम मोदी को इको फ्रेंडली रिसेप्शन कार्ड दिया। मुलाकात के दौरान दोनों ने काफी देर तक प्रधानमंत्री से बातचीत की।

सूत्रों की मानें तो दिल्ली के ताज डिप्लोमैटिक एन्क्लेव के रिसेप्शन पार्टी में ज्यादातर मेहमान विराट और अनुष्का के रिश्तेदार होंगे जो शादी में शामिल नहीं हो पाए। दोनों के दोस्त भी रिसेप्शन में शामिल होंगे।

दिल्ली के बाद दोनों मुंबई में भी एक बड़ी पार्टी देंगे जिसमें बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के उनके करीबी दोस्त शामिल होंगे।
 पंकज ठाकुर बने हरियाणा अंडर 16 महिला क्रिकेट टीम के कोच

पंकज ठाकुर बने हरियाणा अंडर 16 महिला क्रिकेट टीम के कोच

फरीदाबाद, 20 दिसम्बर। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने अंडर 16 महिला क्रिकेट टीम कोच की पूर्व रणजी क्रिकेटर पंकज ठाकुर को जिम्मेदारी सौंपी है। उनके एक्सपीरियंस को देखते हुए उन्हें अंडर-19 टीम का पहले गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था। लेकिन अब महिला क्रिकेटरों को भी संवारने के काम उन्हें दिया गया है। पूर्व हरियाणा रणजी खिलाड़ी पंकज ठाकुर ने हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव श्री अनिरुद्ध चौधरी जी का धन्यवाद किया है डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन एग्जीक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने भी पंकज को इस नई पारी की शुभकामनाएं दी हैं। जबकि इंडिया ए कोच विजय यादव का कहना है कि पंकज को हरियाणा अंडर-19 टीम के गेंदबाजी कोच के बाद महिला क्रिकेट को बेहतर करने का काम देना सराहनीय है।
पंकज काफी बेहतरीन क्रिकेटर हैं। उनके अनुभव का इस उम्र के खिलाड़ियों काे काफी फायदा पहुंचेगा। जो आगे चलकर हरियाणा क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा।

पंकज ठाकुर का जन्म पंजाब के जालंधर में हुआ। लेकिन अब वह फरीदाबाद हरियाणा के निवासी है। यहीं से उनके क्रिकेट की भी शुरुआत हुई। वह हरियाणा रणजी टीम के काफी लंबे समय तक ऑलराउंडर के तौर पर सदस्य रहे। 1992-93 में उन्होने रणजी में पदार्पण किया। ऑफ ब्रेक गेंदबाज पंकज ने 57 प्रथम श्रेणी मैचों में 5 अर्धशतक की बदौलत 1298 रन बनाए हैं। जबकि लिस्ट ए के 42 मैचों में 44 हाई स्कोर के साथ 366 रन उनके नाम दर्ज है। गेंदबाजी की बात करे तों प्रथम श्रेणी में उनके नाम 217 विकेट दर्ज है। इसमें उन्होने 10 बार 5 विकेट और 1 बार 10 विकेट हासिल किए हैं। जबकि लिस्ट ए में उन्होने 49 विकेट अपने नाम किए हैं। पंकज ठाकुर का कहना है कि उनकी कोशिश हरियाणा क्रिकेट को बेहतर  बनाने की है। और इसके लिए वह हर जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं।