Thursday 4 January 2018

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने कौशिक क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया


फरीदाबाद, 4 जनवरी - आर एस क्रिकेट मैदान भूपानी पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के चोथा मैच में महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी और कौशिक क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिवसीय मैच में महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । कौशिक क्रिकेट अकादमी ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 44.4 ओवर में 10 विकेट पर 150  रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए प्रशांत वशिस्ट ने 124 गेंदों पर 82 रन ,सिद्धार्थ कौशिक ने 25 रन बनाए ,राजू रंजन ने 18 रन ,वैभव रखेजा ने 11 रन बनाए I महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण डागर की घातक गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट ली ,किशन डागर ने 11 ओवर में 58 रन देकर 2 विकेट ली ,कुलदीप ठाकुर ,रोहित दुआ ,दीपांश और उदित मोहन ने 1 - 1 विकेट ली 

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 60.2 ओवर में 10 विकेट पर 226 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वंश ठाकुर ने 58 गेंदों पर 41 रन ,रोहित दुआ ने 35 रन दीपक नैन ने 31 रन ,कप्तान उदित मोहन ने 40 रन ,प्रवीण सिंह ने 27 रन बनाए । कौशिक क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए प्रशांत वशिस्ट ने 10 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट ली ,राजू रंजन और सरवन यादव ने 2 - 2 विकेट लिए राहुल मिश्रा ,नकुल पॉल और निखिल दिवाकर ने 1 - 1 विकेट लिए ।

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने कौशिक क्रिकेट अकादमी को 76 रन की लीड दी  

दूसरी पारी में पहले कौशिक क्रिकेट अकादमी ने 33.1 ओवर 10 विकेट पर 112 रन बनाए और कौशिक क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रशांत वशिष्ट ने 69 गेंदों पर 43 रन ,जसप्रीत सिंह ने 33 रन और नकुल पॉल ने 13 रन बनाए । महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए उदित मोहन ने 7 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट ली ,किशन डागर और रोहित दुआ ने 2 - 2 विकेट ली ,कुलदीप ठाकुर ,प्रवीण डागर और दीपांश ने 1 - 1 विकेट ली । 

कौशिक क्रिकेट अकादमी ने महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी को 36 रन का लक्ष्य दिया  

महादेव देसाई क्रिकेट ने 6.2 ओवर में 1 विकेट पर 38 रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने नाबाद 13 रन ,दीपांश ने नाबाद 14 रन बनाए और दीपक नैन 6 रन बनाकर आउट हो गए  कौशिक क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए राजू रंजन ने 3.2 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट ली और महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 9 विकेट जीत लिया  

कौशिक क्रिकेट अकादमी के खिलाडी प्रशांत वशिष्ट को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 
Share This News

0 comments: