Friday, 5 January 2018

दा क्रिकेट गुरुकुल ने सबाकरीम क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराया


फरीदाबाद, 5 जनवरी : दा क्रिकेट गुरुकुल के  मैदान पर एक मैच आयोजित हुआ  लेवल ए कोच अनिकेत ने बताया कि यह मैच 45 - 45 ओवर का था I सबाकरीम  ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और सबाकरीम ने पहले पारी खेलते हुए 33 ओवर में 10 विकेट पर 110 रन बनाए। टीम की ओर से विश्रुध ने 82 गेंदों में 33 रन ,वंश कोहली ने 29 रन ,अमन नागर ने 10 रन बनाए । दा क्रिकेट गुरुकुल की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव ने 6 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट ली ,अंश कुमार ने 3 विकेट ,मितुल गोयल 2 विकेट वशु ओर विशाल गौड़ ने 1-1 विकेट ली ।  

इस लक्ष्य का पीछा करते दा क्रिकेट गुरुकुल टीम की ओर से 30 ओवर में 4 विकेट पर 112 रन बनाकर जीत हासिल की और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए रितेश ने 73 गेंदों 33 नाबाद रन बनाए ,अखिल सोरौत ने 47 गेंदों में 38 नाबाद रन बनाए । योगेश ओर हिमांशु ने 3-3 रन बनाए  और सबाकरीम की और से गेंदबाजी करते हुए अमन नागर ने 2 विकेट ली ,च्यंक ओर देव  ने 1 - 1 विकेट लिए दा क्रिकेट गुरुकुल के खिलाड़ी गौरव भाटी  को  मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Share This News

0 comments: