Saturday 6 January 2018

द क्रिकेट गुरुकुल ने रविन्द्र फागना क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता


फरीदाबाद 6 जनवरी : पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी में चल रही अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रावल क्रिकेट अकादमी और दा क्रिकेट गुरुकुल के बीच खेला गया और इस फाइनल मैच मैं समापन पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया, जिला क्रिकेट  एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव, रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना,कविंदर फागना ,रावल इंटरनेशनल स्कूल प्रिंसिपल सी वी सिंह पार्षद मनोज नासवा, लैंसेट के डायरेक्टर नरेश शर्मा देवेंद्र भड़ाना पूर्व रणजी प्लेयर धर्मेंद्र फागणा कोच सुनील चौधरी कल्प वृक्ष के प्रधान कवीन्द्र  चौधरी उपस्तिथ थे 


रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना ने बताया कि यह फाइनल मैच 20 - 20 ओवर का खेला गया । 
रावल क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया द क्रिकेट गुरुकुल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 6 विकेट पर 158 रन बनाए टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए

गौरव प्रताप ने 52 गेंदों पर 63 रन ,ओजस झाम ने 32 रन , घनश्याम उपाध्याय ने 19 रन बनाए । रावल क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित गेरा ने 3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए , आकाशदीप भाकर ने 2 विकेट , दीपक भड़ाना ने 1  विकट । रावण क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 10 विकेट पर 106 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रणाम ढाका ने 34 रन, रोहित शर्मा ने 40 रन बनाएं । द क्रिकेट गुरुकुल की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपेश शर्मा ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट ली , अजय यादव और उदय कुंडू ने 2 -2 विकेट ली ,जितेंद्र पाह ने 1 विकेट ली 

मैन ऑफ द मैच दीपेश शर्मा को दिया गया 
रावल क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी को
मैन ऑफ द सीरीज प्रणव ढाका
बेस्ट बॉलर दीपक भड़ाना 
बेस्ट बैट्समैन एम के एम होडल के खिलाड़ी विक्रांत चौधरी को दिया गया है 
इस टूर्नामेंट में 9 खिलाड़ियों ने शतक बनाए हैं 7 खिलाड़ियों ने पांच - पांच विकेट ली हैं और एक प्लेयर में हैट्रिक भी लिए है  और इन सभी खिलाडियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया
Share This News

0 comments: