Tuesday 2 January 2018

सचिन चौधरी की दोहरे शतक से लखानी अरमान क्रिकेट क्लब जीती


फरीदाबाद 2 जनवरी। द क्रिकेटर्स एरीना मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के तीसरा मैच में लखानी अरमान क्रिकेट क्लब और अरावली क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । अरावली क्रिकेट अकादमी ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 37.1 ओवर में 10 विकेट पर 112  रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए सचिन ने 38 गेंदों पर 25 रन ,शिधार्थ प्रताप ने 38 रन बनाए I लखानी अरमान क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए  साहिल संधू की घातक गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट ली ,कन्हैया जी  ने 7.1 ओवर में 25 रन देकर 3  विकेट लिए ,उदय कुंडू और अंकित सिंह ने 1 - 1 विकेट लिए 

लखानी अरमान  क्रिकेट क्लब पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  66.5 ओवर में 9 विकेट पर 471  रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आकाश अंतिल ने 81 गेंदों पर 80 रन बनाए ,घातक बल्लेबाजी करते हुए सचिन चौधरी ने 117 रन पर 210 रन दोहरा शतक बनाया ,शुभम भाटी ने 53 रन दक्ष कालरा ने 61 रन बनाए । अरावली क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए पवन शर्मा ने 15.5 ओवर में 97 रन देकर 4 विकेट लिए ओम कार ,सचिन और सावन कुमार ने 1 - 1 विकेट लिए ।

लखानी अरमान  क्रिकेट क्लब ने अरावली क्रिकेट अकादमी को 359 रन की लीड दी  

दूसरी पारी में पहले अरावली क्रिकेट अकादमी ने 23.4 ओवर 10 विकेट पर 58  रन बनाए और लखानी अरमान  क्रिकेट क्लब ने अरावली क्रिकेट अकादमी को 301 रन और एक पारी से हराया , अरावली क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सावन कुमार ने 16 रन ,शिधार्थ और पवन ने 5 - 5 रन बनाए ,सौरभ ने 6 रन बनाए । लखानी अरमान  क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित सिंह ने 7.4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए ,उदय कुंडू ने 5 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए ,साहिल संधू ने 8 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए ली । लखानी अरमान  क्रिकेट क्लब के खिलाडी सचिन चौधरी को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Share This News

0 comments: