Sunday 7 January 2024

मानव रचना 17वॉ कॉर्पोरेट टूर्नामेंट का मैच होंडा मोटरसाइकिल और टीसीएस ने जीता मैच



फ़रीदाबाद: पहला मैच होंडा मोटरसाइकिल और एसीई के बीच खेला गया। एसीई टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। होंडा मोटरसाइकिल ने 20 ओवर में 257/5 रन बनाए। होंडा मोटरसाइकिल टीम की ओर से रमन ने 22 गेंदों में नाबाद 57 रन (6 चौके, 4 छक्के), अमित भारद्वाज ने 16 गेंदों में 43 रन (2 चौके, 5 छक्के), रजत जोशी ने 20 गेंदों में 39 रन (5) बनाये। चार, 2 छक्के) और सुनील कुमार ने क्रमशः 19 गेंदों में 37 रन (1 चौका, 4 छक्के) बनाए।

एसीई टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्री संतवीर (4-0-35-3), मोनू शर्मा (4-0-40-2) अपनी टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए
जवाब में एसीई की टीम 20 ओवर में 253/4 रन ही बना सकी और मैच 4 रन से हार गई। एसीई टीम के लिए श्री संतवीर ने शानदार पारी खेली, उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों में नाबाद 111 रन (6 चौके, 11 छक्के), दीपक दहिया ने 42 गेंदों में 82 रन (2 चौके, 9 छक्के), राजेश मेहता ने 13 रन बनाए। यशवीर ने अपनी टीम के लिए क्रमश: 10 गेंद (1 चौका, 1 छक्का), 8 गेंद में 11 रन (1 छक्का) बनाए।

होंडा मोटरसाइकिल बॉलिंग के लिए अजीत त्यागी (4-0-49-2), अमित यादव (4-0-32-1), प्रवीण शर्मा (1-0-10-1)।

होंडा मोटरसाइकिल टीम के श्री रमन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 22 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एमआरआईआईआरएस के खेल निदेशक श्री सरकार तलवार द्वारा दिया गया।

दूसरा मैच टीसीएस और मीडिया XI के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन एमआरआईआईआरएस के खेल निदेशक श्री सरकार तलवार ने किया। टीसीएस के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीसीएस ने 20 ओवर में 303/6 रन बनाए। टीसीएस टीम के लिए श्री आशीष ने मात्र 28 गेंदों में नाबाद 98 रन (1 चौका, 14 छक्का), राहुल कालरा ने 25 गेंदों में 74 रन (4 चौके, 9 छक्के) विशाल.डी ने 23 गेंदों में 54 रन (4 चौके) बनाए , 5 छक्के) और मनीष देशवाल ने अपनी टीम के लिए क्रमशः 25 गेंदों में 47 रन (4 चौके, 3 छक्के) बनाए।

मीडिया XI टीम के सफल गेंदबाज श्री शिवांक (4-0-37-2), संजय सैनी (4-0-55-2) जादूगर (2-0-35-1) रहे।

जवाब में मीडिया-इलेवन की टीम 20 ओवर में 301/9 रन ही बना सकी और मैच 2 रन से हार गई। मीडिया-XI टीम की ओर से श्री शिवांक ने 32 गेंदों में 109 रन (5 चौके, 14 छक्के), नितिन तंवर ने 18 गेंदों में 38 रन (2 चौके, 4 छक्के), जादूगर ने 23 गेंदों में 36 रन (4 छक्के) और हेमन्त ने 36 रन बनाये। क्रमशः 11 गेंदों में 33 रन (1 चौका, 4 छक्का) बनाये।

टीसीएस बॉलिंग के लिए श्री मनीष आर्य (4-0-44-4), मनीष देसवाल (4-0-49-3), सौम्या सिंह (2-0-38-1) रितेश नैय्यर (2-0-24-1) ) अपनी टीम के लिए

टीसीएस टीम के श्री आशीष को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए 28 गेंदों में नाबाद 98 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री अनुज चौहान, खेल अधिकारी, एमआरआईआईआरएस द्वारा दिया गया।
Share This News

0 comments: