फरीदाबाद : एनआईटी विधायक श्री नीरज शर्मा आज दिनांक 08 सितम्ंबर 2023 को एनआईटी विधानसभा के गांव डबुआ के जर्जर तालाब के जीणोद्धार के कार्य शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि एनआईटी विधानसभा के 12 जर्जर पडे तालाबो का जीणोद्धार होना है जिसमें गांव बजरी तालाब नम्बंर-31, गांव बजरी तालाब नम्बंर-30-32, गांव गौछि तालाब नम्बंर-149, गांव डबुआ तालाब नम्बंर-65, गाजीपुर तालाब नम्बंर-31/32, गांव झाडसैतली तालाब नम्बंर-117,163, गांव गौछि तालाब नम्बंर-146,148, गांव नंगला गुजरान तालाब नम्बंर-48 शामिल है। एनआईटी विधानसभा के तालाबो की डीपीआर बनकर काफी समय से लम्बित पडी थी लेकिन कार्य नही हो पा रही था, इस मामले को लेकर विधानसभा सत्र मार्च 2021 में प्रश्न संख्या 346 लगाया था जिसपर सरकार ने जवाब दिया था कि जल्द से जल्द तालाबो का जीणोद्धार का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसी कढी में आज गांव डबुआ के जर्जर तालाब के जीणोद्धार का कार्य शुरू किया गया है जिसका जीणोद्धार लगभग 80 लाख की लागत से किया जाएगा। इसके साथ ही गांव बाजरी के तालाब नम्बंर-31 का भी वर्क आर्डर जारी हो गया है जिसका कार्य लगभग 29 लाख 50 हजार की लगत से होगा। इस मौके पर एसडीओ अमित चौधरी, दीन दयाल नंबरदार, करमचंद शर्मा, पंकज शर्मा,अशोक त्यागी, मुकेश त्यागी, पुष्पेंद्र त्यागी, बिजेंद्र त्यागी, बिजेंद्र, नंदकिशोर त्यागी शुभम टेंट हाउस आदि गड़मान्य साथी उपस्थित रहे।
0 comments: