Tuesday 28 April 2020

विधायक नीरज शर्मा ने कोरोना महामारी आपदा के बीच काम कर रहे कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों को च्यवनप्राश, खाद्य सामग्री, सेनेटाइजर, मास्क जैसी चीजें डीसीपी अर्पित जैन को सौंपी


फरीदाबाद, 28 अप्रैल। एनआईटी-86 विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा, उनके बड़े भाई एवं नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर पं.मुकेश शर्मा, समाजसेवी मुनेश शर्मा तथा टीम पंडि़त के सदस्यों ने आज सारन थाना परिसर में एनआईटी के डीसीपी अर्पित जैन को पुलिस कर्मचारी (कोरोना वॉरियर्स)के लिए च्यवनप्राश, मास्क, सैनेटाईजर व बिस्कुटों के पैकेट भेंट किए है। इस मौके पर एसीपी बडख़ल सुखबीर सिंह, एसीपी एनआईटी गजेन्द्र सिंह मौजूद थे।

उपस्थित पुलिस कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि आज इस महामारी में कोरोना वॉरियर्स (पुलिस कर्मचारी) जी-जान से लगे हुए है। इन्हीं की बदौलत आज प्रदेश की जनता अपने घरों में पूरी तरह से सुरक्षित है। पुलिस कर्मचारियों में रोगों से लडऩे की क्षमता के लिए टीम पंडि़त के सदस्यों की सलाह पर  एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पांचों थानों व इनके अन्तर्गत पडऩे वाली चौकियों में  तैनात पुलिस कर्मचारियों के लिए च्यवनप्राश, मास्क, सैनेटाईजर व बिस्कुटों के पैकेट भेंट किए गए है, ताकि वह इस महामारी से बच सकें।

डीसीपी एनआईटी अर्पित जैन ने कहा कि विधायक नीरज शर्मा व उनके टीम द्वारा भेंट किए गए सभी पैकेटों को क्षेत्र के पुलिस कर्मचारियों तक एक से दो दिन के अंदर पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में पुलिस का प्रत्येक जवान अपनी व अपने परिवार की परवाह किए गए दिन-रात ड्यूटी पर डटा हुआ है। उन्होंने प्रत्येक नागरिक से सोशल डिस्टेसिंग रखने तथा मास्क लगने की अपील की है। इसी से बचाव संभव है।
नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर पं. मुकेश शर्मा ने कहा कि टीम पंडि़त का हमेशा प्रयास रहा है कि वह सुख-दुख में एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के साथ खड़ा  है। 

शर्मा ने कहा कि यह सभी सामान थाना सारन, थाना डबुआ, थाना सैक्टर-58, थाना धौज, थाना मुजेसर के अलावा पर्वतीय कालेानी चौकी, संजय कालोनी चौकी, पाली चौकी, सिकरोना चौकी, सैक्टर-55 चौकी के पुलिस कर्मचारियो को दिया जाएगा। इस मौके पर राधे-राधे बाबूजी, नव प्रयास सेवा संगठन के अध्यक्ष सुनील यादव, महेेश सैनी, रितेश अरोड़ा, मिशन जागृति से प्रवेश मलिक, रवि चौहान, संजय शर्मा, आदेश यादव, श्रीनिवास, राममेहर, राकेश देशवाल सहित टीम पंडि़त के सदस्य मौजूद थे।
Share This News

0 comments: