Monday 30 March 2020

पशुओ को अब नही रहना पड़ेगा भूखा : करण बंगा


फरीदाबाद, 30  मार्च। कोरोना वायरस महामारी की वजह से जो गरीब लोग अपने-अपने घरों की तरफ पैदल चले जा रहे हैं, उनकी मदद करना इंसानियत के नाते नेक कार्य है। इन गरीब लोगों में से कोई झांसी, गोंडा, कानपुर, फिरोजाबाद, फैजाबाद व भरतपुर आदि अलग-अलग स्थानों के लिए गरीब मजदूर अपने घरों की ओर जा रहे हैं। उन्हें पिछले दो दिनों से अपने समाजसेवी करण बंगा और उनके साथी के साथ मिलकर मथुरा रोड पर जाकर उनको खाने-पीने का सामान जैसे खाना, बिस्किट, ब्रेड और पानी वितरित किया तथा प्रभु से प्रार्थना की उन्हें उनके गंतव्य स्थानों तक सुरक्षित पहुंचाए। और गौ माता को ब्रेड और केले भी खिलाए व् मानवता के इस कार्य में अतुल , गौरव रामपाल ,दीपक सिंह , विक्रमजीत , जोगिन्दर  आदि विशेष भूमिका निभा रहे हैं।

करण बंगा ने बताया कि आरडब्ल्यूए पार्ट-2 डी द्वारा सोसाइटी के बच्चों द्वारा कोरोना वायरस और इसके तहत बच्चों को घर बैठे ही पेंटिंग बनाकर पेंटिंग द्वारा संदेश देना और अपने घरों के दरवाजे पर टांगने का लक्ष्य बनाया गया है, जिससे लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को बच्चों द्वारा संदेश पहुंचाया जा सके और हम अपने समाज को बचाने के लिए सहयोग कर सकें। मोबाइल फोन पर एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सबको जोड़ के उसमें बच्चों द्वारा बनाई गई तस्वीरों की फोटो मंगाते हैं और उनको प्रोत्साहित करते हैं जिससे बच्चे भी जागरूक हो और समाज में भी जागरूकता लाने का उनमें जज्बा आए और हम घर बैठे भी अपने परिवार, समाज, प्रदेश व देश के लिए जागरूकता लाने का प्रयास कर सकते हैं।
Share This News

0 comments: