Friday, 8 March 2019

मानव रचना की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला ने कहा आज की नारी स्वावलंबी है


फरीदाबाद, 8 मार्च 2019:  मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर स्वयं सिद्ध कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके मानव रचना की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाली मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल्स की डायरेक्टर संयोगिता शर्मा, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 की डायरेक्टर प्रिंसिपल ममता वाधवा और मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-46 (गुरुग्राम) की डायरेक्टर प्रिंसिपल धृति मल्होत्रा को सम्मानित किया गया।

इस दौरान सत्या भल्ला ने कहा, आज की महिलाएं स्वावलंबी हैं, वह हर कार्य में आगे हैं।  उन्होंने कहा, महिलाएं अपने जीवन में तीन मुख्य भूमिका निभाती है, जो बेटी, पत्नी और मां के रूप में होता है। जब वो बेटी होती है तो माता-पिता संरक्षक होते हैं, जब बीवी होती है तो पति सब कुछ होता है और जब वह मां बनती है तो उसकी भूमिका अग्रगण्य हो जाती है।

इस कार्यक्रम में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया,एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, एमआरयू के वीसी डॉ आईके भट्ट, डॉ. छवि भार्गव शर्मा समेत सभी डीन, डायरेक्टर्स और गणमान्य लोग मौजूद थे। 
Share This News

0 comments: