Thursday 30 August 2018

धर्म क्षेत्रों का भ्रमण करने से होता है पुण्य लाभ - लखन सिंगला


फरीदाबाद,31 अगस्त। जो लोग धर्म क्षेत्रों का भ्रमण करते हैं उन पर परमात्मा की सीधी कृपा रहती है इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक धर्म क्षेत्रों का भ्रमण करना चाहिए। यह बात वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने ओल्ड फरीदाबाद से बुजुर्गों की धार्मिक यात्रा को रवाना करते हुए कही। यह धार्मिक यात्रा सालासर बालाजी, श्री खाटू श्याम और पुष्कर मंदिर भी जाएगी। जहां तीर्थयात्रियों के लिए चाय व नाश्ते की व्यवस्था भी निशुल्क की गई है।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व पार्षद लखन कुमार सिंगला ने आज ओल्ड फरीदाबाद से बुजुर्ग धार्मिक यात्रियों से भरी बस को रवाना किया। उन्होंने झंडी दिखाने से पहले बुजुर्गों के बीच कहा कि जो लोग अपने जीवन में धार्मिक यात्राओं पर जाते हैं, परमात्मा उन पर बहुत प्रसन्न रहते हैं और उनके घर में धन धान्य की कोई कमी नहीं रहती। ऐसे धार्मिक व्यक्तियों के घर में सुख शांति समृद्धि और स्वास्थ्य का स्थाई वास रहता है। उन्होंने कहा कि माताएं हमारे समाज को संभालती है लेकिन समय व सुरक्षा के अभाव में वह बाहर घुमने नहीं जा पाती है। जिसको लेकर लखन सिंगला ने माताओं को तीर्थ स्थानों पर घुमाने का निर्णय लिया, ताकि वह घुमने के साथ सुरक्षा भी महसुस कर सके। इस अवसर पर मास्टर आर के यादव, चौधरी बलजीत, रामफूल सिंह, चौधरी रघुबीर, मामचंद, रोशन लाल राणा, गंगाराम महता, कांग्रेस युवा नेता नितिन सिंगला, पं दिनेश, बाबू लाल पांचाल,महिपाल पांचाल, रविंद्र राणा, डब्बू, शिव शंकर, अनिल सिंगला, बीना चौधरी, कृष्णा यादव, सुनीता चौधरी, ममता मिश्रा व अन्य मौजूद रहे।

Share This News

0 comments: