Saturday 21 July 2018

आशा वर्कर की मांगे पूरी होने पर एक दुसरे को मिठाई खिलाते हुए


फरीदाबाद 21 जुलाई । लबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश भर में आशा वर्कर का प्रदर्शन आज समाप्त हुआ,लेकिन आशा वर्करों ने चेतावनी दी की अपनी मांगों को लेकर  सरकार से उनकी लड़ाई अभी जारी रहेगी।  पुरे प्रदेश में पिछले लम्बे समय से अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रही आशा वर्करो ने आज अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी की जबतक उनकी मांगे नहीं मानी जायेगी तबतक उनकी सरकार से लड़ाई जारी रहेंगी। वहीँ दूसरी और कई मांगो में से सरकार द्वारा कुछ मांगे माने जाने के बाद सरकार द्वारा नोटिफिकेशन मिलने के बाद आशा वर्करों में खुशी का माहौल दिखाई दिया और इस मौके पर आशा वर्करों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया। आशा वर्करों ने इसका श्रेय सरकार की नही बल्कि प्रदेशभर की आशा वर्करो के  संघर्ष को देते हुए कहा की अभी सरकार ने उनकी मांगे पूरी नहीं की है उनकी लड़ाई अभी लम्बी है ,मुख्य माँग अभी बाकी है जिसके लिए आने वाले समय मे प्रदेशभर की आशा वर्कर दोबारा से संघर्ष करेंगी वहीँ आशा वर्कर्स ने कहा जीत अभी अधूरी है ।

इस मोके पर जिला प्रधान हेमलता  , जिला सचिव सुधा ,रेनू रावत ,अनीता ,नीलम जोशी ,पूजा गुप्ता ,साहिनप्रवीन ,रेखा शर्मा ,उमा , सीमा ,सीटू के प्रधान निरंतर पराशर ,लाल बाबु और विजय झा ,धर्मवीर उपस्थित थे  
 । 
Share This News

0 comments: