Saturday 14 July 2018

ग्रीन फरीदाबाद की ओर बढ़ते रोटरी क्लब आस्था एवं जीवा पब्लिक स्कूल के कदम


फरीदाबाद, 15 जुलाई। फरीदाबाद के रोटरी क्लब आस्था, जीवा आयुर्वेद एवं जीवा इंट्रैक्ट क्लब के सिमिलित  प्रयास से ‘आस्था वन प्रोजेक्ट’ का उद्ïघाटन सैक्टर 11 के पास किया गया। जहाँ रोटरी क्लब के सदस्यों, जीवा के छात्रों एवं अध्यापकों ने वृक्षारोपण में भाग लिया। इसके साथ-साथ जीवा संस्था के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान तथा उपाध्यक्षा श्रीमती चन्द्रलता चौहान ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। वृक्षारोपण के लिए सभी वृक्षों के औषधिय गुणों के विषय में वन विभाग से विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य  अतिथि रहे :- डी0 जी0 रोटेरियन विनय भाटिया, एवं श्री अमन गोयल यूथ बी0 जे0 पी0 लीडर, रोटरी क्लब आस्था अध्यक्ष श्री राहुल जैन, प्रोजेक्ट मैनेजर मधु सूदन, सेक्रेट्री - देव बजाज, कोषाध्यक्ष - अविकल आर्या। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों ने 200 औषधिय गुणों से भरपूर वृक्ष लगाने में अपना योगदान दिया।  


जीवा स्कूल के छात्रों ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से योगदान दिया। बच्चों नेइस कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं कहा कि इस प्रकार के समाज कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए। इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों एवं समाज में वृक्षों के लाभ के प्रति चेतना जागृत होती है, क्योंकि आज के समय में दिन प्रतिदिन प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है एवं वातावरण में खतरनाक रूप से परिवर्तन हो रहा है जो आने वाली पीढ़ी के लिए खतरनाक है तथा प्रदूषण का स्तर कम होगा। इन सबका कारण वनों की कमी है। ऐसे कार्यक्रमों से शहर में वृक्षों की संया बढ़ेगी। समाज में सभी लोग भी वृक्षों की आवश्यकता एवं अनिवार्यता को समझेंगे व अधिक से अधिक पेड़ लगाएँगे। 

Share This News

0 comments: