Sunday 24 June 2018

भारतीय पंचनद सेना ने श्री सांई बाबा मंदिर मैं बच्चों का ड्राइंग कंपटीशन का किया आयोजन


फरीदाबाद 24 जून।  भारतीय पंचनद सेना फरीदाबाद पंजाबी सभा एवं श्री सांई फु लवारी ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से  श्री सांई बाबा मंदिर तिगांव रोड में 3 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चों का कलर कंपटीशन एवं ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया।   इस मौेके पर भारतीय पंचनद सेना फरीदाबाद पंजाबी सभा के सरपरस्त विनोद कांत वासुदेव, चेयरमैन प्रेम दीवान, जिलाअध्यक्ष टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान), महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी,बढखल अध्यक्ष सतनाम सिंह मंगल, कोषाध्यक्ष तेजिन्द्र सिंह छाबडा, सचिव सर्बजीत सिंह रिक्की, सचिन दीवान, राजीव चौधरी,  गुरूप्रीत सिंह बेेदी आदि उपस्थित रहे। 

इस मौके पर भारतीय पंचनद सेना फरीदाबाद पंजाबी सभा के सरपरस्त विनोद कांत वासुदेव, चेयरमैन प्रेम दीवान, जिला प्रधान टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान), महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी ने संयुक्त रूप से बच्चो को प्रौत्साहित किया और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता का समय समय पर आयोजन होना चाहिए ताकि बच्चो में छुपी हुई प्रतिभा बाहर आ सके और उन्हें उसी प्रकार से ढाला जा सके।

इस विकास चौधरी, नेहा चौधरी ने भी बैठक को सम्बोधित करे हुए बताया कि श्री सांंई फुलवारी ग्रुप द्वारा एकादशी पर्व उत्सव के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें शुभांगी शर्मा, आशिम नय्यर, पूनम लखनपाल, रीना कपिल, राजू कपूर, प्रेमलता व सौरभ एवं विभूति सहित मोनिका गायक ने भजन संध्या में रंग जमाया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से विकास चौधरी, नेहा चौधरी,  मनोज अग्रवाल, दिलिप कारला और सिमरन, राजेश भूतरा और मुस्कान, अरूण कथूरिया और अंजु कथूरिया, मयंक और तमन्ना, नेहा आनंद और तरून,  नरेश, भट नागर, मीनाक्षी  और अश्वनी, पलक, अविनाश और मोनिका, कमल और नीरज व दीपक बागी आदि उपस्थित थे। 

प्रतियोगिता के अंत में सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 50 से अधिक बच्चो ने हिस्सा लिया।


Share This News

0 comments: