Thursday 7 June 2018

विधायक नगेंदर भडाना और पार्षदों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से की खास मुलाक़ात


फरीदाबाद : 8 जून I एन॰आई॰टी॰86  विधान सभा के विधायक नगेंदर भडाना के साथ 6 पार्षद  जिनमे ललिता यादव , सुरेंद्र अग्रवाल जी, वीर सिंह नैन , महेन्द्र सरपंच , जयवीर खटाना , श्री मनवीरभड़ाना, व पूर्व पार्षद  श्री धर्मवीर खटाना जी व समाज के गणमान्य व्यक्ति धर्मेंदर तेवतिया जी,सुरेश भाटी जी, पारसनाथ व्यास जी, ऐड्वकट अजय जी, अमन यादव जी,  हरियाणा  के माननीय  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के चंडीगढ़ आवास पर मुलाक़ात कि और उनका एन॰आई॰टी॰ 86  में हो रहे विकास कार्य के लिये उनका आभार जताया   

साथ ही साथ  हमने माननीय मुख्यमंत्री जी से एन॰आई॰टी॰86   में और विकास  कराने के लिये   ग्रांट  माँगीं  जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने तुरंत 15 करोड़ कि मंज़ूर कर दिये जिसके लिये  हम सारी एन॰आई॰टी॰86 के लोगों कि तरफ़ से  माननीय मुख्य मंत्री जी का तहें दिल से धन्यवाद करते हे 

साथ ही साथ  हमने माननीय मुख्यमंत्री जी समक्ष एरफ़ोर्स 100 मीटर मामले को रखा उन्होंने सरकार से इन मकानो की रेजिस्टरी भी करा रखी है यह लोग पिछले 30 सालों से यहीं रह रहे है लोगों ने अपनी गाँव की ज़मीन बेच कर यहाँ अपना आशियाना बनाया है  इस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहाँ की मै माननीय न्यालय का सम्मान  हूँ भारतीय जनता पार्टी ग़रीबों और समाज के सभी  वर्गों कि सरकार है और उन्होंने अस्वसन दिया है  की किसी साथ  भी ग़लत नही होने दिया जायेगा 

हरियाणा के इतिहास में पहली बार एक आशावादी मुख्यमंत्री आया है जो 90 विधानसभाओ में एक समान विकास कार्य करा रहे है                           

हरियाणा में माननीय मुख्यमंत्री जी और देश में मोदी जी और अमित शाह जी के नेतृत्व में देश बदल रहा है  

आप सभी से प्रार्थना है की अब काम इतनी बड़ी तादाँत में शुरू हो चुके है व भविष्य में ओर बड़ेंगे आप सभी इन पर नज़र रखे हमारा सहयोग कीजिए 
आप अपने प्यार रूपी आशीर्वाद को ऐसे ही  बनाऐ रखना
Share This News

0 comments: