फरीदाबाद 31 मई। गर्मियों का मौसम शुरु होते ही बल्लभगढ़ क्षेत्र की दर्जनों कालोनियों में पेयजल संकट गहराने लगा है। हालात इतने खराब हो गए है कि बल्लभगढ़ के आदर्श नगर में 24 फुट रोड पर गली नंबर 1 से 20 में पिछले पांच दिनों से पानी किल्लत के चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है और वह प्रतिदिन निजी टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर हो रहे है। पानी की किल्लत को लेकर आज बल्लभगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने मटका फोड़ प्रदर्शन करके अपना विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और निगम प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और जो सरकार जनता को शुद्ध पानी भी न दे सके, ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लोग पानी, बिजली, सीवरेज व सडक़ों जैसी बुनियादी सुविधाओं की मार झेल रहे है, जबकि भाजपा के जनप्रतिनिधि कागजों में विकास की बड़ी-बड़ी बातें करके लोगों को गुमराह करने में लगे है। श्री राजपूत ने कहा कि निगम अधिकारियों की पानी माफियाओं से सीधी-सीधे सांठगांठ है,
जिसके चलते अधिकारी स्वयं पेयजल आपूर्ति बाधित कराते है, ताकि वहां निजी टैंकर पानी आपूर्ति करें और लोगों से रुपए वसूलते और उन रुपयों में निगम अधिकारियों का कमीशन तय होता है। चुन्नू राजपूत ने निगम अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उपरोक्त क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुचारु नहीं हुई तो युवा कांग्रेस व कालोनीवासी मिलकर निगम मुख्यालय का घेराव करके सरकार की ईट से ईट बजाने का काम करेंगे। इस मौके पर बल्लभगढ़ युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रबिन्द्र भड़ाना,महासचिव ओमपाल ठाकुर ,मोनू ठाकुर ,नरेंद्र कुमार, सूरज कौली उर्फ सीएम ,मुकेश सक्सेना, कार्तिक शर्मा लोकेश भाटी ,प्रदीप चौहान ,रणबीर सिंह ,दिनेश चौधरी, रिजवान खान, सुनील कुमार सहित दर्जनों युवा मौजूद थे ।
0 comments: