Monday 21 May 2018

आधुनिक भारत के जनक थे स्व. राजीव गांधी : ललित नागर


फरीदाबाद : 21 मई । पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री राजीव गंाधी की 27वीं पुण्यतिथि पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ओल्ड फरीदाबाद स्थित राजीव गांाी चौक पर उनकी प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर भावभीनी ाृद्धांजली अर्पित की और राजीव गांाी अमर रहे के नारे लगाये। इस अवसर पर तिगांव विाानसभा क्षेा के विाायक ललित नागर, पूर्वमंाी पं. शिवचरा लाल शर्मा, कांग्रेस अल्पसंयक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अब्दुल गफार कुरैशी, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगगा विशेष रूप से मौजूद थे। इस अवसर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गंाधी को श्रृद्धांजली अर्पित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि देश में तकनीकी क्रांति लाने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को जाता है, जिन्होने देश में कप्युटर को लाकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी को नई गति और दिशा प्रदान की। यदि उन्हे आधुनिक भारत का जनक कहें तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी। 

श्री नागर ने कहा कि सबसे कम उम्र में विश्व के सबसे बडे लोकतात्रिंक देश के प्रधानमंत्री बनने का गौरव पाने वाले राजीव गांधी का व्यक्तित्व सज्जनता, मित्रता और प्रगतिशीलता का प्रतीक था और राजनैतिक क्षितिज में उनका उदय अप्रत्याशित तो अवश्य था, परन्तु इतने बडे देश के प्रधानमंत्रित्व का भार अपने युवा कंधो पर लेते ही राजीव गांधी जी ने साहसिक कदम उठाकर और ज्वलंत समस्याओं के प्रति अपना स्पष्ट दृष्टिकोण अपनाकर अपनी छवि एक सशक्त, कुशल, विवेकशील और गतिशील राजनेता के रूप मे प्रतिष्टित की। उन्होने शिक्षा, उद्योग, टेक्नोलोजी और पंचायती राज जैसी देश को आधुनिक दिशा देने वाले क्षेत्रो में सराहनीय योगदान दिया। 

इस अवसर पर स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्वमंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी जी ने अपने प्रधानमंत्रित्व काल के दौरान कई देशो की यात्रा करके उनके साथ राजनयिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध स्थापित किये। राजीव गांधी जी ने अंतरराष्ट्रीय मसलो पर अपनी स्पष्ट और बेबाक नीति कारण भारत को विश्व स्तर पर एक साानजनक स्थान दिलाया इसलिए आज हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर सुनील चेयरमैन, महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सीमा जैन, कांग्रेसी नेत्री श्रीमती भटनागर, बाबूलाल रवि, रामजीलाल, शंकर नंबरदार, मुकुटपाल चौधरी, मनोज नागर, अनिल बैंसला, कमल चंदीला, गंगाराम नेताजी, अमित बैंसला, सुनील छोकर, सुनील ठाकुर सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
Share This News

0 comments: