फरीदाबाद 20 मई। सीपीसी क्रिकेट क्लब एवं यूथ-11 के बीच राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में एक मैत्री मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में सीपीसी क्रिकेट क्लब ने यूथ-11 को 8 विकेटो से पराजित किया।
यूथ-11 के कप्तान डा. सौरभ शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरो में 139 रनो का लक्ष्य सीपीसी क्रिकेट क्लब के समक्ष रखा। यूथ-11 की और से विजय बैसला ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया पंरतु वह अपनी टीम को अधिक स्कोर नहीं दे पाये ओर पूरी टीम 139 रनो पर ही सिमट कर रह गयी।
आभास चंदीला, शैलेश अवस्थी सहित अन्य बेहतर खिलाडी कुछ ज्यादा समय तक पिच पर नहीं टिक पाये जिससे यूथ-11 का स्कोर आगे नहीं बढ़ पाया। सीपीसी किक्रे ट क्लब की और से मनोज खत्री, दीपक पांडे, पंकज सिंह व नरेन्द्र शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और अपने अपने ओवरो में विकेट उखाडने के साथ साथ रनो को भी रोके रखा। जिससे सीपीसी क्रिकेट टीम मजबूती की ओर बढी और इसी वजह से उन्होंने विजयश्री प्राप्त की।
सीपीसी की और से ओपनर बल्लेबाज गौरव चौधरी व किशोर शर्मा ने अच्छी शुरूआत की ओर अपनी टीम को ओपनिंग अच्छी दी पंरतु गौरव चौधरी ज्यादा समय तक पिच पर नहीं टिक पाये और वह जल्द ही पैवेलियन लौट आये परंतु किशोर शर्मा ने नाबाद 55 रनो की पारी खेलते हुए अंत तक अपनी टीम को मजबूती प्रदान की और टीम ने 139 रनो का लक्ष्य मात्र 16 ओवरो में ही पूरा कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार किशोर शर्मा को दिया गया।
0 comments: