फरीदाबाद 28 फरवरी । केंद्रीय लोकनिर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) में अपर डिवीजन क्लर्क के रुप में कार्यरत कंवरलाल नागर (खलीफा) आज अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए। उनका एन.एच.-4 स्थित विभाग के कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। 60 वर्षीय कंवरलाल नागर ने 38 वर्षाे तक विभाग की सेवा की और उनकी फस्र्ट ज्वाईनिंग अमृतसर में रही, जहां उन्होंने दो साल काम किया, उसके बाद 5 साल दिल्ली में कार्य किया और उसके उपरांत फरीदाबाद में तैनात रहे। कंवरलाल नागर की देखरेख में सीपडब्ल्यूडी ने 80-80 करोड़ के दो प्रोजेक्ट तथा एक 55 करोड़ व 20 करोड़ के प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरे किए।
उनके विदाई समारोह में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर व केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता रामजी प्रसाद ने शामिल होकर सेवानिवृत्त होने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि कंवरलाल ने सदैव ईमानदारी पूर्वक अपना कार्य किया और अपने सहयोगियों को भी ईमानदारी के रास्ते पर चलने के प्रति प्रेरित किया। ललित नागर ने कहा कि कंवरलाल ने समाजसेवा में भी अपना अह्म स्थान बनाते हुए तिगांव में पंच के रुप में कार्य किया और लोगों की सेवा में समर्पित रहे और जब-जब कोई भी व्यक्ति सहायता के लिए उनके दरवाजे पर आया, तब-तब उन्होंने अपने सामथ्र्य अनुसार उनकी मदद की। उन्होंने कहा कि कंवरलाल जैसे व्यक्ति समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है और ऐसे लोगों से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस मौके पर कंवरलाल नागर ने सभी आगुंतकों का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने सदैव सीपीडब्ल्यूडी को अपना दूसरा परिवार माना और उन्होंने सदैव ईमानदारी से कार्य करते हुए अपने दायित्व को निभाया। आज अपने इस परिवार को छोड़ते हुए उन्हें दुख महसूस हो रहा है परंतु उन्हें खुशी इस बात की है कि 38 वर्षाे तक कार्य करने के उपरांत आज उन्हें विभाग द्वारा जो सम्मानपूर्वक विदाई देकर आदर सत्कार दिया है, उनके लिए वह ताउम्र अपने सहयोगियों के आभारी रहेंगे। इस अवसर पर शील चंदर प्रभाकर, दिनेश कुमार सिंह, राजबीर नागर, करतार नागर, दीप कुमार, जयभगवान प्रधान, निर्मल सिंह भाटी, विक्रम सिंह सरपंच सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
0 comments: