Monday 12 February 2018

सृष्टि बचाओ ने साँझा चूल्हा- साँझा परिवार को किया सम्मानित


फरीदाबाद 12 फरवरी :  सृष्टि बचाओ ट्रस्ट ने आज अपने साँझा चूल्हा साँझा परिवार सम्मान समारोह मे उन परिवारों को सम्मानित किया जो परिवार अपने दादा दादी , माता पिता भैया भाभी सभी एक छत के नीचे एक ही रसोई पर निर्भर है । ऐसे  21 परिवारों को सृष्टि बचाओ के व्दारा बड़े गर्व से सम्मानित किया । समारोह का प्रारम्भ राधा कृष्ण की सांस्कृतिक झांकी के साथ किया । समारोह मे आये सभी सम्मानित समाजसेवी, भाई बहिनों ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया एवम समारोह की भूरी भूरी प्रशंशा की ।

विशिष्ट अतिथि श्री मुनेश पंडित जी ने अपने विचारों मैं कहा कि इस भौतिकवादी युग मे हर परिवार छोटी छोटी बात पर बिखराब की ओर है । सृष्टि बचाओ ने एक नई पहल की है इस सम्मान समारोह के व्दारा परिवार के बिखराब को रोकने के लिए ।उन्होंने आह्वान किया कि वह टूटे हुए परिवार अपने माता पिता के साथ आकर उनका सहारा बने ।

विशिष्ट अतिथि श्री तेजपाल उपाध्याय जी ने सृष्टि बचाओ के साँझा चूल्हा साँझा परिवार सम्मान समारोह की सराहना की और सृष्टि बचाओ को इस अभियान मैं पूरा समर्थन देने की प्रतिज्ञा दोहराई ।

संस्थापक संतोष शर्मा ने इस सम्मान समारोह करने के कारणों पर प्रकाश डाला एवम सामाजिक जागरूकता अभियान के लिए हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लिया ।

इस सम्मान समारोह मंच से सामाजिक बुराइयों  नशा , गंदगी , बेटी बेटा सम्मान , पॉलीथिन से मुक्ति , पेड़ पौधे लगाओ - पेड़ पौधे बचाओ , पर्यावरण आदि से सृष्टि को बचाने के लिए सभी से आह्वान किया ।

इस सम्मान समारोह मे  विशिष्ट अतिथि श्री गिरीश शर्मा जी , श्री कवींद्र चौधरी जी, श्रीमती अनुराधा जी ने सम्मान समारोह मे अपने अपने विचार रखे ।

इस सम्मान समारोह मे श्री उमेश कुंडू जी, श्री जगविजय जी , श्री भुवनेश्वर जी ,श्री राजू बेदी जी , बिजेंद्र गोला जी , श्री नरेश मेहंदीरत्ता जी , श्री अवधेश ओझा जी, श्री सत्य प्रकाश कौशिक जी ,श्री सुरेंद्र शर्मा जी , श्री मति आशा शर्मा , श्री अवतार सिंह(बिट्टू) जी , श्री अभिषेक गोस्वामी जी , देव चौधरी जी ,जितेंद्र अघाना जी ,एवम भगवान दास , तुलसीराम , टेकचंद,कंचन ,पूर्णिमा, अलका, पिंकी, गुड्डी शर्मा ,राधे योगाचार्य, , अवदेश शर्मा ,महेश शर्मा ,करन,गौरव कपूर , पंकज अग्रवाल,कार्तिक राजपूत, रामनिवास वर्मा , सुनील,कैलाश आदि सृष्टि बचाओ के सदस्य मौजूद थे
Share This News

0 comments: