Tuesday 12 December 2017

नगर निगम भवन व सड़क समिति की चेयरमैन नियुक्त ममता चौधरी


फरीदाबाद: 13 दिसम्बर I दस माह के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार महापौर सुमन बाला ने नगर निगम की बकाया 14 समितियों को गठन कर दिया निगम एक्ट के अनुसार संविदा समिति सहित कुल 15 समितियां बनाई जाती हैं विद संविदा समिति का गठन महापौर ने 14 फरवरी को ही कर दिया था मगर बकाया 14 समितियों का गठन पिछले 10 माह से लटकया हुआ था नवगठित कमेटियों में से प्रभावी कमेटियों के चेयरमैन केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर समर्थक पार्षद को बनाया गया है सिर्फ एक प्रभावी समिति के चेयरमैन बडखल की विधायक सीमा त्रिखा के समर्थक पार्षद जसवंत सिंह को बनाया गया है

पार्षद जितेंद्र यादव और अजय बैसला महेंद्र सरपंच सहित निर्दलीय दीपक चौधरी को इन समितियों में हम स्थान मिला है पार्षद महिला ममता चौधरी ,गीता रक्षवाल , सुमन भारती, को भी तीन अलग-अलग समितियों का  चेयरपर्सन बनाया गया है भाजपा प्रत्याशी महेश गोयल को हराकर चुनाव जीते निर्दलीय पार्षद दीपक चौधरी को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर खेल से संबंधित होने का फायदा मिला और उन्हें बल्लभगढ़ जोन में तोड़फोड़ समिति का चेयरमैन बनाया गया है 

ये बनी समितियां:

भवन व सड़क समिति अध्यक्ष बानने पर ममता चौधरी अध्यक्ष ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर  और विधायक सीमा त्रिखा ,मेयर सुमन बाला,जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा और सिनिएर डिप्टी मेयर देवेंदर चौधरी का धन्यवाद किया ममता चौधरी ने बताया की में इस पद की गरिमा बनाए रखते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर शहर एव निगम के हित में काम करुगी  I 



भवन व सड़क समिति:  ममता चौधरी अध्यक्ष ,जयवीर खटाना उपाध्यक्ष ,विकास भारद्वाज, जितेंद्र भडाना  ,नरेश नंबरदार सदस्य व मुख्य अभियंता सचिव I

प्रशासनिक समिति : मनोज नासवा अध्यक्ष, छत्रपाल उपाध्यक्ष, मनवीर भडाना , प्रियंका चौधरी, जितेंद्र भड़ाना सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारी सचिव I  

समाज कल्याण समिति :वीर सिंह नैन अध्यक्ष, नरेश नंबरदार उपाध्यक्ष ,दीपक चौधरी, दीपक यादव, सुभाष आहूजा सदस्य I  

सतकर्ता समिति : जितेंद्र यादव अध्यक्ष, हेमा चौधरी उपाध्यक्ष ,और सदस्य सपना डागर, कुलबीर तेवतिया ,दीपक चौधरी, और सचिव रहेंगे मुख्य अभियंता I  
  
Share This News

0 comments: