Sunday, 19 November 2017

वशिष्ट विद्या सदन ने ओक्स्यमाउंट xl को 45 रन से हराया


फरीदाबाद 19 नवम्बर।  - दूसरी रविंदर फागना टी 20 सन्डे क्रिकेट लीग का फाइनल मैच स्थित रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली मैदान पर खेला गया ,रविंदर फागना क्रिकेट लीग के फाइनल मैच वशिष्ट विद्या सदन और ओक्स्यमाउंट xl के बीच खेला गया इस मैच का उद्घाटन पार्षद मनोज नासवा ने किया और देवेंदर भडाना भी उपस्थित थे रविंद्र फागन स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना ने बताया कि यह मैच 20 -20 ओवर का था ओक्स्यमाउंट xl टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया ,वशिष्ट विद्या सदन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 171  रन बनाए । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए गोल्डी ने 51 रन बनाए और आजम खान ने 86 रन बनाए I  ओक्स्यमाउंट xl ने गेंदबाजी करते हुए ललित  दीपांश ने 2 विकेट और अमित शर्मा ने 1 विकेट लिए I इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ओक्स्यमाउंट xl की टीम ने 20 ओवर 7  विकेट पर 126 बनाकर हार का सामना करना पड़ा टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए क्षितिज कुमार 48 रन और हिमांशु चोधरी ने 19 रन बनाए ,वशिष्ट विद्या सदन की और से गेंदबाजी करते हुए निर्माण अत्री 2 विकेट और दिवेश खन्ना 3 विकेट लिए और कपिल राजपूत ,दीपक शर्मा ,ललित वशिष्ट ने 1 - 1 विकेट लिए I आजम खान को मैन ऑफ़ दा मैच दिया I बेस्ट बैट्समैन गोल्डी को दिया गया और बेस्ट ललित वशिष्ट को बेस्ट बोलिंग दिया गया बेस्ट फील्डिंग रमण दीप शुक्ला ,मैन ऑफ़ सीरीज निर्माण अत्री को दिया गया 
इस मोके पर गोपाल शर्मा ,प्रेम कपूर ,राजू शेओरण उपस्थित थे 

Share This News

0 comments: