फरीदाबाद:17 नवम्बर। इनेलो के छात्र संगठन इनसो के युवा नेता मोहित मांदकौल ने भाजपा सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार में युवाओं का जमकर शोषण किया जा रहा है और चुनावों से पूर्व प्रदेश में छात्र संघ के चुनावों की बात करने वाली भाजपा शासन के तीन वर्ष बीतने के बावजूद अपने इस वायदे को पूरा नहीं कर पाई है, जबकि पिछले काफी समय से इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर निरंतर धरने-प्रदर्शन के साथ-साथ सरकार के समक्ष इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाते आ रहे है लेकिन सरकार इस मामले में पूरी तरह से मूकदर्शक बनी हुई है।
यहां जारी एक प्रेस बयान में मोहित मांदकौल ने कहा कि छात्र संघ चुनाव युवाओं को राजनीति में आने का पहला प्लेटफार्म होता है परंतु मौजूदा सरकार इन चुनावों के कतई खिलाफ है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी छात्र संघ के चुनाव बहाल करने की घोषणा की थी परन्तु तीन वर्ष बीत जाने के बाद खट्टर सरकार ने छात्र संघ के चुनाव नहीं करवाए और भाजपा ने लचीला रवैया अपनाते हुए छात्र संघ के चुनाव के लिए डेढ़ वर्ष पहले एक कमेटी का गठन किया था परन्तु कमेटी ने अभी तक अपनी रिपोर्ट भी नहीं सौंपी, इससे साबित होता है कि भाजपा सरकार छात्रसंघ चुनाव के पक्ष में नहीं है। उन्होंने सरकार की सोच पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भाजपा चुनाव न करवाकर छात्रों के राजनैतिक और लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है, जिसे इनसो पार्टी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगी और जब तक हरियाणा सरकार छात्र संघ के चुनावों की घोषणा नहीं करती तब तक इनसो चुप नहीं बैठेगी और सडक़ों पर उतर कर अपना संघर्ष जारी रखेगी।
0 comments: