Thursday 2 November 2017

भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का जन-जन में प्रचार करें कार्यकर्ता : दिवेश कुमार


फरीदाबाद, 2 नवम्बर I जिले में कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए युवा कांग्रेस ने ‘एक बूथ-10 यूथ’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विधानसभाओं के एक बूथ पर 10 युवा कांग्रेसियों की ड्यूटियां लगाई जाएगी, जिससे कांग्रेस पार्टी को आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में मजबूती मिल सके। इसी कार्यक्रम के तहत आज बल्लभगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत के कार्यालय पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई। मीटिंग में मुख्य रुप से युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के प्रभारी दिवेश कुमार व युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव नलिन हुड्डा मौजूद थे। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिवेश कुमार ने कहा कि युवा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कांग्रेस का युवा संगठन एक मजबूत संगठन है और हाईकमान के आदेश पर एक बूथ-10 यूथ कार्यक्रम जिलेभर में चलाया जा रहा है,

 जिससे पार्टी को मजबूती मिल सके और आगामी चुनावों में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को मजबूत किया जा सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह एकजुट होकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का जन-जन में प्रचार प्रसार करें, जिससे कि कांग्रेस का मिशन-2019 पूरा हो सके। मीटिंग में युवा कांग्रेस बल्लभगढ़ अध्यक्ष चुन्नू राजपूत ने कहा कि युवा कांग्रेस ने ‘एक बूथ-10 यूथ’ कार्यक्रम को कारगर करने के लिए युवा कार्यकर्ता पूरी तरह से तत्पर है और बल्लभगढ़ में इस कार्यक्रम को बूथ स्तर पर मजबूती से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को लेकर खासे उत्साहित है और चुनावों से पूर्व इस कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर पर मजबूत होंगी। इस मौके पर रविन्द्र भड़ाना, मुकेश सक्सेना, प्रताप चौधरी, दुष्यंत कुमार, राजेंद्र सिंह, मोनू ठाकुर, महेंद्र भडाना, रणवीर सिंह, गुलशन दिनेश चौधरी, वीर राजपूत, आकाश माहौर सहित अनेकों युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Share This News

0 comments: