Tuesday 24 October 2017

हरियाणा रणजी टीम में अरूण चपराना और राहुल डागर का चयन


फरीदाबाद 24 अक्तूबर। हरियाणा रणजी टीम में फरीदाबाद के क्रिकेटर अरूण चपराना और राहुल डागर का चयन किया गया है। इन दोनो ऑलराउंडर खिलाड़ियों को झारखंड के खिलाफ रांची में आज से शुरू होने वाले रणजी के मैच में हरियाणा टीम में जगह दी गई है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन एग्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने दोनो क्रिकेटरों को चयन की बधाई देने के साथ बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं। 
इंडिया ए टीम के कोच विजय यादव ने बताया कि इन दोनो क्रिकेटरों ने बीते साल भी हरियाणा के लिए बेहतर प्रदर्शन किया। राहुल अंडर-23 टीम के कप्तान थे। तो चपराना ने वन-डे और टी-20 में कमाल का प्रदर्शन किया। रणजी में बेहतर टैंपरामेंट की जरूरत होती है। इसलिए दोनो को अच्छा खेल दिखाना होगा। तभी वह आगे बढ़ सकेंगे। गौरतलब है कि अरूण चपराना विजय यादव के ही शिष्य हैं। वह एक मीडियम पेसर के साथ एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं। जबकि राहुल डागर एक बल्लेबाज के साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। विजय यादव ने बताया कि फरीदाबाद के मोहित शर्मा और राहुल तेवतिया  पहले ही टीम में शामिल हैं। इन तीनों की टयूनिंग अगर बेहतर बैठी तो हरियाणा नॉकआउट में जरूर पहुंचेगा। उन्होने बताया कि कई मौकों पर इन तीनों ने अपनी टयूनिंग साबित भी की है। इसलिए इनसे हरियाणा टीम के बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाई ा सकती है। 
Share This News

0 comments: