Tuesday 24 October 2017

चैंपियन ऑफ चैंपियन दोबारा बनना लक्ष्य : शूटर जीतू रॉय


नई दिल्ली :24 अक्तूबर। डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्डकप फाइनल में चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब दोबारा हासिल करना मेरा लक्ष्य है। इसके लिए मैं दो महीने से कड़ा अभ्यास कर रहा हूं। यह कहना है चैंपियन ऑफ चैंपियन रहे शूटर जीतू रॉय का। रविवार को डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित प्रैस वार्ता के दौरान उन्होने अपनी बात कही। इस प्रैस वार्ता की अध्यक्षता एनआरएआई के प्रेजीडेंट रानिंदर सिंह ने की। इस प्रैस वार्ता में भारतीय टीम में शमिल दसों शूटर मौजूद थे।

रानिंदर ने बताया कि इस वर्ल्डकप फाइनल की भारत की ओर से पूरी तैयािरयां है। इसमें दुनिया 45 अाईएसएसएफ से रजिस्टर्ड फैडरेशन से 162 शूटर हिस्सा लेने आ रहे हैं। 23 अक्टूबर को सभी डेलीगेट्स यहां पहुंच जाएंगे। और 24 अक्टूबर से प्रतियोगिता की शुरूआत कर दी जाएगी। हिना सिद्धू ने कहा कि यह एक प्रकार से मिनी ओलंपिक है। इसलिए इसके लिए मैने काफी तैयािरयां की हैं। जीतू के साथ मैं इसमें मिक्स ईवेंट में हिस्सा लूंगी। यह हमारी आगे की तैयारियों के लिए भी जरूरी हैं। इस दौरान जनरल सेकेट्ररी राजीव भाटिया, शूटर अमनप्रित सिंह, पूजा घाटकर, रवि कुमार, अंकुर मित्तल, शपथ भारद्वाज, संग्राम दहिया, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे। 
Share This News

0 comments: