Wednesday 11 October 2017

विधायक सीमा त्रिखा पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में मेयर सुमन बाला और बीजेपी कार्यकर्ताओ ने आप पार्टी नेता धर्मवीर भडाना का पुतला फूंका और जोरदार प्रदर्शन किया ।


फरीदाबाद:11 अक्टूबर (National24news) हाल ही में बड़खल की विधायिका सीमा त्रिखा के ऊपर आप पार्टी नेता धर्मबीर भड़ाना द्वारा अभद्र टिपण्णी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है जिसके चलते आज बीजेपी कार्यकर्ताओ ने मेयर सुमन बाला के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया और आप नेता का पुतला फूँका। इस मौके पर भारी संख्या में महिलाये और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे. मेयर सुमन बाला ने कहा की जो व्यक्ति औरत की इज्जत करना नहीं जानता उसे राजनीती करने का कोई हक़ नहीं है.    

 बडखल विधानसभा की महिला विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा को अपशब्द बोलने वाले आप नेता धर्मबीर भड़ाना का बी.के. चौक पर पुतला फूंककर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपना रोष तो प्रकट कर दिया परंतु सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक मर्यादा का उल्लंघन करने वाले धर्मबीर भड़ाना जैसे स्वयंभू नेताओं को जनता माफ करती रहेगी। गौरतलब है कि एन.एच.-2 में हाईकोर्ट के आदेश के बाद खोखा कालोनी को हटाने के लिए प्रशासन ने ऐलान किया था। ऐसे में अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए गुजरे जमाने के कुछ नेता भी सामने आकर हो-हल्ला करने लगे। सभी ने सत्तापक्ष के नेताओं पर निशाना भी साधा व उन्हें राजनैतिक शैली में बुरा भला भी कहा परंतु इन सबके बीच अब तक विभिन्न पार्टियों का लबादा उतारकर अब आप पार्टी का मुखौटा पहनने वाले धर्मबीर भड़ाना ने महिला विधायक पर टिप्पणी करते हुए मर्यादा की सारी सीमायें लांघ दी। उन्होंने यहां तक कह दिया कि महिला विधायक हाथों में चूडिय़ां पहनकर सुहागरात मनाती घूम रही है, उसे कालोनी उजडऩे की कोई चिंता नहीं है। 

अब सवाल यह उठता है कि क्या एक महिला के प्रति ऐसी घटिया भाषा का प्रयोग करना चाहिए। क्या धर्मबीर जैसे नेता जिसे केजरीवाल ने फरीदाबाद के बडखल क्षेत्र की कमान सौंप रखी है, ऐसे नेताओं को अपनी पार्टी में रखना चाहिए। धर्मबीर भड़ाना को ऐसी घटिया भाषा का इस्तेमाल करते वक्त इतना ही याद नहीं रहा कि वो जिसके बारे में बोल रहे है, उसी को बहन बनाकर राखी बंधवा चुके है। क्या हमारे समाज में बहन-बेटियों के लिए ऐसी भाषा बोलने वालों को नेता बनाया जा सकता है. धर्मबीर शायद यह भूल गए कि नेता बनने के लिए पार्टियां बदलना ही सब कुछ नहीं होता, भाषा शैली भी राजनैतिक होनी चाहिए। महिला विधायक के प्रति अपशब्द बोलकर उन्होंने जो संकेत दिए है, उससे साबित हो गया कि उनमें क्षेत्र में नेतृत्व देने के गुण नहीं है और जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ नहीं करती।


 सुमन बाला - मेयर  फरीदाबाद   नाराज़ बीजेपी कार्यकर्ताओ ने अभद्र टिपण्णी के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है कार्यकर्ताओ ने मेयर सुमन बाला के नेतृत्व में आप नेता धर्मबीर भड़ाना का पुतला फूँका और कहा की जिन्हे महिलाओ का सम्मान करना नहीं आता उन्हें राजनीती करने का भी कोई हक़ नहीं। क्योंकि जहाँ नारी का सम्मान नहीं होता वहां कुछ नहीं होता। उन्होंने कहा की वह उक्त नेता की अभद्र टिपण्णी को अपने मुँह से बोलकर अपनी जुबां गन्दी नहीं करना चाहती। 

इस मौके पर महापौर सुमन बाला, जसवंत सिंह, मनोज नासवा, सतीश चंदीला, पूर्व पार्षद ललित गोसाई, बहादुर सिंह सब्बरवाल, कमल खत्री, देव सिंह गोसांई, ओमप्रकाश गौड, पंडित सुरेंद्र शर्मा, अमित आहुजा, जोगेंद्र चावला, हरेंद्र भड़ाना, प्रवीन भाखड़ी, विनोद भड़ाना अनंगपुर, सुनील भड़ाना टैम्पू भईया, अंजू भड़ाना, कमलेश भाटिया, अनीता शर्मा, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, सरला विरमानी, बिशम्बर भाटिया, आनंदकांत भाटिया, दलजीत भाटिया, संदीप कौर, संजय महेंदु, कर्मबीर बैंसला, गगन रिंकू, मनीष भाटिया, मन्नू, मंजीत सिंह, बिज्जू खालसा, रवि कुमार, अमित अरोड़ा, मुकेश चौधरी, अफजल अंसारी, रामफल, राधेश्याम शर्मा, जयभगवान शर्मा, पूनम आहुजा, कुसुम महाजन, इंदुबाला शर्मा, जया गोयल, पूजा वर्मा, प्रियंका कक्कड़, राजन मुथरेजा, राजकुमार वोहरा, हरदयाल मदान, जगमोहन, रमन जेटली सहित अनेकों महिलाओं एवं लोग मौजूद थे।  

Share This News

0 comments: