Monday, 9 October 2017

पहला रविंदर फागना सन्डे कॉर्पोरेट टी 20 क्रिकेट लीग मैच मैं पंकज सिंह ,हर्ष जाखड और विवेक को मैन ऑफ़ दा मैच


फरीदाबाद:9 अक्टूबर (National24news)पहला रविंदर फागना सन्डे कॉर्पोरेट टी 20 क्रिकेट लीग का मैच स्थित रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेला गया ,रविंदर फागना क्रिकेट लीग के पहला मैच स्पार्टन क्रिकेट क्लब फरीदाबाद ने हौंडा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया और स्पार्टन क्रिकेट क्लब फरीदाबाद ने हौंडा क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया I इस मैच का उद्घाटन भाजपा नगला मंडल अध्यक्ष कविंदर चौधरी और खुशबु मसाले के डायरेक्टर नरेश शर्मा ने किया 

यह मैच 20 -20 ओवर का था ,  हौंडा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया और हौंडा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कपिल बैंसला ने 62 गेंदों पर 72 रन और अमित शर्मा ने 26 रन I फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए पंकज सिंह ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए और प्रदीप ने 1 विकेट लिया 
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्रेंड्स क्रिकेट टीम की टीम ने 17 ओवर मैं 3  विकेट खोकर 154  रन बना कर जीत हासिल की I फ्रेंड्स क्रिकेट टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए उदित मोहन ने 43 रन नाबाद बनाए और विकास गोसाई ने 23 रन ,पंकज चौधरी ने 43 रन का योगदान दिया I हौंडा क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए प्रदीप और गौतम भाटिया ,अश्वनी ने 1 -1 विकेट लिया I पंकज सिंह और कपिल बैंसला को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I
दूसरे मैच मैं वशिस्ट विध्यासदन क्रिकेट क्लब और स्पार्टन क्रिकेट क्लब दिल्ली के बीच खेला गया और वशिस्ट विध्यासदन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहेले बल्लेबाजी की और बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 4 विकेट खोकर 193 रन बनाए और गोल्डी ने 121 नाबाद रन बनाए और कपिल ने 34 रन बनाए और स्पार्टन क्रिकेट क्लब दिल्ली ने गेंदबाजी करते हुए अज्जी ने 2 विकेट,ज़ैद और सुमार ने 1 – 1 विकेट लिए इस लक्ष्य का पिचा करते हुए स्पार्टन क्रिकेट क्लब दिल्ली ने 20 ओवर मैं 9 विकेट पर 133 रन बना कर हार सामना करना पड़ा सुमार ने 41 रन और हब्बिब ने 19 रन ही बनाए वशिस्ट विध्यासदन क्रिकेट क्लब की और गेंदबाजी करते हुए ललित ने 3 विकेट और हर्ष जाखड ने 5 विकेट लिए और हर्ष जाखड और सुमार को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I
तीसरा मैच स्पार्टन क्रिकेट क्लब और ओक्स्य माउंट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया और ओक्स्य माउंट क्रिकेट क्लब ने स्पार्टन क्रिकेट क्लब को 77 रन से हराया I ओक्स्य माउंट क्रिकेट क्लब ने 15 ओवर मैं 4 विकेट पर 148 रन बनाए और ओक्स्य माउंट क्रिकेट क्लब की और से बल्लेबाजी करते हुए सुबुत्रो दास ने 37 रन बनाए और आमिर खान ने 31 रन बनाए,स्पार्टन क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए विवेक ने 2 विकेट और राम और चाणक्य ने 1- 1 विकेट लिए 
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पार्टन क्रिकेट क्लब 12 ओवर 71 रन बना कर टीम आल आउट हो गई विवेक ने 12 रन ,पंकज ने 9 रन बनाए ओक्स्य माउंट क्रिकेट क्लब ने गेंदबाजी करते हुए दीपक ने 3 विकेट ,आमिर खान और दीपेश ने 2 – 2 विकेट लिए ,जस्सी और हिमांशु ने 1 – 1 विकेट लिए I विवेक और आमिर खान को  मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I

Share This News

0 comments: