Thursday 7 September 2017

पार्षद मनोज नासवा ने अधिकारियो पर लगाया प्रशन चिन्ह ??????


फरीदाबाद : 8 सितंबर (National24news) नगर निगम सदन की तीसरी बैठक में 75 के करीब मुद्दों पर चर्चा हुई और पार्षद मनोज नासवा ने बताया की नगर निगम सदन में पिछली बार भी जल सरक्षण का मुद्दा रखा था लेकिन उसके पर अभीतक कोई कारवाही नहीं की गई और नगर निगम कमिश्नर समीरपाल सरो ने हमें अस्वाशन देते हुए बताया की जहा जहा जरूत पड़ेगी वहा पर हर्वास्तिंग यूनिट लगाये जायेगे और पार्षद मनोज नासवा ने  नगर निगम सदन में सफाई के मुद्दे पर जोर देते हुए बताया की अधिकारियो ने अपनी सीमाए बांध रखी है इस बात की दुहाई देते रहेते है की हमारे वार्ड मैं ये शेत्र मैं नहीं आता है और ये दूसरे शेत्र 

मैं आता है  इसके लिए ऍफ़ सी आई गोदाम सड़क एवं डबुआ डिस्पोजल से आ रहे गंद्गे पानी के बारे मैं बताया जिसका समाधान करने के लिए कोई भी अधिकारी तेयार नहीं है मनोज नासवा ने नगर निगम की सदन मैं उन्होंने ने जोर दार ढंग से एक कमेटी बनाने का आग्रह किया ताकि सीमओं को तोड़ कर जमीनी रूप से काम हो सके और शहर मैं फेले गोबर की समस्या उठाते हुए बताया कि सभी डेरी संचालको को शहर से बाहर जमीन उपलब्द करवाई जाए और सफाई वयवस्था को दुरस्त किया जाए निगम के पास आ रही संसाधनों एवं उपकरणों की कमी को दूर किया जाए I 

कमिश्नर समीरपाल सरो ने 100 दिन के अन्दर अन्दर शहर को सुंदर एवं स्वव्च बनाने के लिए समय लिया और नगर निगम महापोर सुमन बाला एव कमिश्नर समीरपाल सरो ने मानते हुए अधिकारियो को इसकेू कार्यवाही
करने के आदेश दिए I




Share This News

0 comments: